Thursday, February 14, 2013

टाटा मोटर्स के मुनाफे में 52.2% की गिरावट

वित्त वर्ष 2013 की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा 52.2 फीसदी घटकर 1,627 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2012 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा 3,406 करोड़ रुपये रहा था।

हालांकि वित्त वर्ष 2013 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टाटा मोटर्स की आय 6.2 फीसदी बढ़कर 48,089 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2012 की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स की आय 45,260 करोड़ रुपये रही थी।

साल दर साल आधार पर तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का एबिटडा 6,827.2 करोड़ रुपये से घटकर 5,657 करोड़ रुपये रहा। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का ऑपरेटिंग मार्जिन 15 फीसदी से घटकर 12.3 फीसदी रहा। तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स को 173.5 करोड़ रुपये का फॉरेक्स घाटा हुआ है। तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स को स्टैंडअलोन 458.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) का मुनाफा 39.3 करोड़ पाउंड से घटकर 29.6 करोड़ पाउंट रहा। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में जेएलआर का राजस्व 3.74 अरब पाउंड से बढ़कर 3.8 अरब पाउंड रहा।

टाटा मोटर्स का कहना है कि आर्थिक मंदी का माहौल बरकरार है। कंपनी की कमर्शियल व्हीकल की बाजार हिस्सेदारी 52 फीसदी हो गई है। आर्थिक सुस्ती के चलते टाटा मोटर्स के निर्यात पर दबाव दिखा है। तीसरी तिमाही में श्रीलंका और बांग्लादेश में प्रदर्शन उम्मीद से खराब रहा। आने वाले दिनों में कच्चे माल के दाम कम होने की उम्मीद है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment