Friday, September 6, 2013

सेंसेक्स 290 अंक चढ़ा, 5680 पर बंद निफ्टी





जापान के साथ करेंसी स्वैप तिगुना होने से रुपया 65 तक चढ़ा, जिससे बाजार में जोश आया। सेंसेक्स 290 अंक चढ़कर 19270 और निफ्टी 87 अंक चढ़कर 5680 पर बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 0.6 फीसदी मजबूत हुए।

बाजार की चाल

गुरुवार की तेजी जारी रखते हुए बाजारों ने बढ़त के साथ शुरुआत की। सेंसेक्स 19000 और निफ्टी 5600 के ऊपर खुले। लेकिन, रुपये में कमजोरी आने की वजह से बाजारों पर दबाव बना।

कारोबार के पहले घंटों में बाजार में उतार-चढ़ाव नजर आया। फिर बैंक शेयरों में उछाल आने से बाजार में भी मजबूती बढ़ी। बाजार करीब 1 फीसदी चढ़े। बैंक निफ्टी 10000 के करीब कारोबार करता दिखा।

जापान के साथ करेंसी स्वैप बढ़ाए जाने की खबर से रुपये में रिकवरी आई। रुपया 65.5 के स्तर तक चढ़ा। मजबूत रुपये की वजह से बाजार भी 1.25 फीसदी उछले। मिडकैप शेयर भी मजबूत दिखे।

सरकार द्वारा रुपया-येन करेंसी स्वैप तिगुना करे जाने की पुष्टि किए जाने के बाद बाजारों ने रफ्तार पकड़ी। रुपया 65 के बेहद करीब पहुंचा। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा चढ़ा। निफ्टी 5700 के करीब पहुंचा।

अंतर्राष्ट्रीय संकेत

बढ़त पर खुलने के बाद यूरोपीय बाजारों पर दबाव आया है। डीएएक्स 0.25 फीसदी कमजोर है। एफटीएसई और सीएसी भी फिसले हैं। बाजार की नजर अमेरिका के नौकरियों आंकड़ों पर टिकी है।

एशियाई बाजारों में मजबूत येन की वजह से निक्केई 1.5 फीसदी टूटा। ताइवान इंडेक्स लाल निशान में रहा। शंघाई कंपोजिट करीब 1 फीसदी चढ़ा। हैंग सैंग, कॉस्पी और स्ट्रेट्स टाइम्स में मजबूती आई।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अच्छी रिकवरी दिखा रहा है। कमजोर शुरुआत करने के बाद रुपया 65 के स्तर तक चढ़ गया है। भारत और जापान ने करेंसी स्वैप तिगुना करने का फैसला किया है।



for more Information Plz log on to www.rpshares.com

Robert Kiyosaki


Robert Kiyosaki

If you don’t feel like you’ve been punched in the gut, then you did not hear their truth. #Coaches will give you the truth no one else will.



for more Information Plz log on to www.rpshares.com
for more Information Plz log on to www.rpshares.com

Analysts

 
Analysts have been quick to point out that markets often wobble in the run-up to military interventions but then recover quickly as soon as they start; this was the case in the two Iraq wars. It may well be that a much more limited intervention in Syria (if, as is by no means certain, America's congress approves it) will follow a similar pattern http://econ.st/15ulDbW



for more Information Plz log on to www.rpshares.com

sha to Ashes: #Microsoft's emerging market conundrum



#Nokia has been there since the mid 1990s and the country accounted for 7 percent of its 2012 revenue while the United States (#US) generated just 6 percent

for more Information Plz log on to www.rpshares.com
बाजारों के लिए अगला हफ्ता बेहद अहम


सोमवार को गणेश चतुर्थी की छुट्टी के चलते बाजार बंद रहेंगे। लेकिन, अगला हफ्ता बाजारों के लिए बेहद अहम रहने वाला है। बाजार की नजरें शाम को आने वाले अमेरिका के जॉब रिपोर्ट के आंकड़ों पर है। क्योंकि, इन आंकड़ों से ही क्यूई3 के भविष्य और बाजारों की चाल का फैसला होगा। सिर्फ क्यूई3 में कमी ही नहीं, सीरिया संकट का डर भी बाजारों को सता रहा है।

अमेरिका में अगस्त में 162,000 के मुकाबले 180,000 नई नौकरियां जुड़ने का अनुमान है। वहीं, माना जा रहा है कि बेरोजगारी दर 7.4 फीसदी रह सकती है। नौकरियों के आंकड़ों पर 17-18 सितंबर की एफओएमसी की बैठक में क्यूई3 में कमी का फैसला निर्भर करेगा। 21 मई को फेड ने पहली बार साल अंत तक क्यूई3 में कमी के संकेत दिए थे। क्यूई3 में कमी से भारतीय शेयर बाजारों में एफआईआई का निवेश कम होने की आशंका है।

वहीं, 9 सितंबर यानी सोमवार को सीनेट में अमेरिका के सीरिया पर सैन्य कार्रवाई के प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। बुधवार को सीनेट फॉरेन रिलेशनशिप पैनल ने सीरिया पर सीमित सैन्य कार्रवाई के प्रस्ताव पर वोटिंग की जाएगी। अमेरिका के सीरिया पर सैन्य कार्रवाई से कच्चे तेल की कीमतों में उछाल की आशंका है। महंगे कच्चे तेल से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों का घाटा और देश का करंट अकाउंट घाटा बढ़ने की आशंका है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

भारत-जापान के बीच दोगुना होगा करेंसी स्वैप!



रुपये में लगातार तेजी है और ये 66 से नीचे आ गया है। करेंसी के मोर्चे पर सबसे अहम खबर ये है कि भारत और जापान ने करेंसी स्वैप दोगुनी करने का फैसला किया है। इस मामले में कुछ ही देर में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जापान के प्रधानमंत्री से मुलाकात कर रहे हैं।

फिलहाल भारत और जापान के बीच 15 अरब डॉलर का करेंसी स्वैप समझौता है। वहीं सूत्रों का कहना है कि जापान के साथ येन में कारोबार जल्द ही शुरू होने के आसार हैं। माना जा रहा है कि येन में स्वैप से विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने में मदद मिलेगी। भारत और जापान के बीच करेंसी स्वैप का ऐलान आज शाम तक मुमकिन है।

वहीं रुपये की चाल पर ग्रीनबैक्स फॉरेक्स के सुब्रह्मण्यम शर्मा का कहना है कि रघुराम राजन के आने के बाद रुपये में तेजी लौटी है। रुपये की कमजोरी पर लगाम लगी है और रुपया 65 के स्तर तक जा रहा है। आरबीआई की रुपये की गिरावट को रोकने के कोशिशें जारी हैं।

एफसीएनआर डिपॉजिट के जरिए सरकार 10-12 अरब डॉलर जुटाने की योजना बना रही है जिससे करेंट अकाउंट घाटे में कमी आ सकती है। पिछले दिनों एनआरआई एफआईआई जो बिकवाली कर रहे थे उनके बाजार में दोबारा निवेश करने की उम्मीद है।

सुब्रह्मण्यम शर्मा के मुताबिक बाजार इस बात से काफी खुश है कि आरबीआई और सरकार दोनों ही रुपये को संभालने के लिए मजबूत कदन उठा रहे हैं और इससे रुपये में अच्छी तेजी आएगी।

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

रुपये में शानदार रिकवरी से सेंसेक्स 230 अंक चढ़ा




रुपये में जोरदार तेजी आने की वजह से बाजार 1 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं। दोपहर 12:55 बजे, सेंसेक्स 230 अंक चढ़कर 19210 और निफ्टी 69 अंक चढ़कर 5662 के स्तर पर हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 0.5 फीसदी मजबूत हैं।

कैपिटल गुड्स 2 फीसदी उछले हैं। पावर, बैंक, हेल्थकेयर, पीएसयू, तकनीकी, ऑयल एंड गैस, आईटी शेयर 1.5-1 फीसदी चढ़े हैं। मेटल, एफएमसीजी, रियल्टी, ऑटो शेयर 0.5-0.25 फीसदी मजबूत हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर फिसले हैं।

निफ्टी शेयरों में ग्रासिम, आईसीआईसीआई बैंक, सिप्ला, जिंदल स्टील, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, एलएंडटी, एनटीपीसी, एसीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, अंबुजा सीमेंट्स, रैनबैक्सी, एचसीएल टेक 5.5-2 फीसदी उछले हैं।

माना जा रहा है कि जल्द डीजल, केरोसीन और रसोई गैस के दाम बढ़ाए जा सकते हैं। एचपीसीएल, इंडियन ऑयल, बीपीसीएल 2-0.5 फीसदी मजबूत हैं। ओएनजीसी 2.75 फीसदी और ऑयल इंडिया 1.25 फीसदी चढ़े हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्पेक्ट्रम की कीमत 75 फीसदी तक घटाई जा सकती है। टाटा टेलि, भारती एयरटेल, आइडिया सेल्यूलर, रिलायंस कम्यूनिकेशंस 5-1.75 फीसदी उछले हैं।

दिग्गजों में बैंक ऑफ बड़ौदा, केर्न इंडिया, कोल इंडिया, एचयूएल, हीरो मोटो, टाटा पावर, लुपिन, एमएंडएम, मारुति सुजुकी में करीब 3-1 फीसदी की गिरावट है। कोटक महिंद्रा बैंक, एनएमडीसी, एसबीआई 0.75-0.5 फीसदी कमजोर हैं।

यूरोपीय बाजारों ने खरीदारी के रुझान के साथ शुरुआत की है। डीएएक्स और सीएसी 0.25 फीसदी मजबूत हैं। एफटीएसई में मामूली बढ़त है। बाजार की नजर अमेरिका के नौकरियों आंकड़ों पर टिकी है।

एशियाई बाजारों में येन में मजबूती आने की वजह से निक्केई 1.5 फीसदी टूटा है। ताइवान इंडेक्स लाल निशान में है। शंघाई कंपोजिट करीब 1 फीसदी चढ़ा है। हैंग सैंग, कॉस्पी और स्ट्रेट्स टाइम्स में मजबूती है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अच्छी रिकवरी दिखा रहा है। कमजोर शुरुआत करने के बाद रुपया 65.57 के स्तर तक चढ़ गया है। खबर है कि भारत और जापान ने करेंसी स्वैप दोगुनी करने का फैसला किया है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

डीएलएफ खरीदें, लक्ष्य 155-160 रु




डीएलएफ ने कल 137-138 रुपये का अच्छा उछाल दिया है। अगले 2-3 ट्रेडिंग सेशन के लिहाज से डीएलएफ में खरीदारी कर सकते हैं। डीएलएफ 155-160 रुपये तक ऊपर जा सकता है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

वायदा बाजार की टॉप ट्रेडिंग टिप्स




वायदा बाजार में आपकी ट्रेडिंग को और फायदेमंद बनाने के लिए सीएनबीसी आवाज़ लाया है फ्यूचर एक्सप्रेस। इस खास पेशकश में वायदा बाजार में कमाई के टॉप पिक्स आपको मिलेंगे जिनसे आप कमा सकते हैं मुनाफा।

फॉर्च्यून इक्विटी ब्रोकर के आशीष चतुरमोहता

सिप्ला : खरीदें (2-4 दिन के लिए), स्टॉपलॉस - 420 रुपये, लक्ष्य - 455 रुपये

एलआईसी हाउसिंग : खरीदें (2-4 दिन के लिए), स्टॉपलॉस - 164 रुपये, लक्ष्य - 186 रुपये

एलएंडटी : खरीदें (2-4 दिन के लिए), स्टॉपलॉस - 720 रुपये, लक्ष्य - 780 रुपये

अरबिंदो फार्मा : खरीदें (2-4 दिन के लिए), स्टॉपलॉस - 184 रुपये, लक्ष्य - 210 रुपये


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

जेपी एसोसिएट्स में बढ़त संभव




 जेपी एसोसिएट्स ने 35 रुपये के ऊपर मजबूत उछाल दिखाया है। शेयर ऊपर 40-42 रुपये के स्तर तक जा सकता है, वहां इस रैली का पहला पड़ाव होगा। अगर शेयर इस पहले पड़ाव को भी पार करता है तो 48 रुपये तक के स्तर आएंगे। जबतक शेयर 35 रुपये के ऊपर ट्रेड करता है तबतक 40-42 रुपये के स्तर जल्द आने की उम्मीद कर सकते हैं।

अल्ट्राटेक सीमेंट में ऊपरी तरफ 1580 रुपये के आसपास दोबारा बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है। लेकिन अगर शेयर 1535 रुपये के ऊपरी स्तरों पर साप्ताहिक बंद देता है तो 1625 रुपये तक के स्तर मिल सकते हैं।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

कमोडिटी बाजारः सोने-चांदी की चाल सुस्त

अमेरिका में आज रोजगार के आंकड़े जारी होंगे। भारतीय समयानुसार ये आंकड़े शाम 7 बजे के आसपास आ जाएंगे। पूरी दुनिया के बाजारों को इस आंकड़े का इंतजार है। क्योकि इससे अमेरिका में क्यूई3 का भविष्य तय होगा। अमेरिका में अगर रोजगार की स्थिति सुधरती है, तो वहां राहत पैकेज में कटौती शुरु होनी तय मानी जा रही है। इस महीने 17 और 18 तारीख को फेडरल रिजर्व की अहम बैठक भी होने वाली है।

दरअसल अमेरिका में नॉन फार्म पेरोल डेटा आने से पहले दुनिया भर के कमोडिटी बाजार की चाल सुस्त हो गई है। घरेलू बाजार में सोना भी दबाव में आ गया है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 32,050 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी करीब 1 फीसदी टूटकर 54,250 रुपये के नीचे आ गई है।

कच्चे तेल में भी आज बेहद सुस्त कारोबार हो रहा है। अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार में कमी से नायमैक्स पर कच्चा तेल बेशक 108 डॉलर के ऊपर टिका हुआ है, लेकिन घरेलू बाजार में इसकी चाल बेहद सुस्त है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 0.5 फीसदी फिसलकर 7,170 रुपये पर आ गया है। हालांकि नैचुरल गैस में तेज गिरावट आई है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस करीब 1.5 फीसदी गिरकर 236 रुपये पर आ गया है।

बेस मेटल में भी आज दबाव बना हुआ है। कॉपर 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 481.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम में 0.6 फीसदी, लेड में 0.4 फीसदी, निकेल में 0.2 फीसदी और जिंक में 0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

अक्टूबर से कॉटन की नई फसल की आवक शुरु हो जाएगी। इससे पहले कॉटन की कीमतों में गिरावट आई है। इस हफ्ते के दौरान एमसीएक्स पर कॉटन के दाम में करीब 4 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। गौर करने वाली बात ये है कि इस साल दुनिया में कपास की पैदावार में कमी का अनुमान है और घरेलू स्तर पर भी इसकी पैदावार घट सकती है। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉटन 0.5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 21,560 रुपये पर आ गया है।

एसएमसी कॉमट्रेड की निवेश सलाह

कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : बेचें - 485, स्टॉपलॉस - 489 और लक्ष्य - 478

लेड एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 143, स्टॉपलॉस - 145 और लक्ष्य - 138

सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 32300, स्टॉपलॉस - 32400 और लक्ष्य - 32000

नैचुरल गैस एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 239, स्टॉपलॉस - 242 और लक्ष्य - 235


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

75% तक घटाई जाएगी स्पेक्ट्रम की कीमतः सूत्र





स्पेक्ट्रम प्राइसिंग पर आज ट्राई की बैठक होने वाली है। सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक स्पेक्ट्रम की कीमत 75 फीसदी तक घटाई जा सकती है। ट्राई की बैठक में स्पेक्ट्रम की कीमत घटाने पर विचार किया जा सकता है।

सूत्रों का कहना है कि 800 मेगाहर्ट्ज और 900 मेगाहर्ट्ज के स्पेक्ट्रम की कीमत 75 फीसदी तक घटाई जा सकती है। 800 मेगाहर्ट्ज और 900 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की कीमत साल 2008 के 3जी प्राइस से कम हो सकती है।

सूत्रों के मुताबिक ट्राई की तरफ से स्पेक्ट्रम यूटिलाइजेशन चार्ज में भी भारी कटौती की सिफारिश की जा सकती है। साथ ही स्पेक्ट्रम ट्रेडिंग और शेयरिंग की भी सिफारिश की जा सकती है।



for more Information Plz log on to www.rpshares.com

कैसी है देश के बैंकिंग सेक्टर की सेहत!,

आज बैंकिंग शेयरों पर दबाव है लेकिन पिछले 2 दिन इस सेक्टर के लिए काफी शानदार रहे हैं। आरबीआई के नए गवर्नर रघुराम राजन के ऐलानों ने बैंकिंग शेयरों में जान फूंकने का काम किया है। हालांकि इस बीच मूडीज ने 11 बैंकों की सब डेट रेटिंग घटाई है जिससे सेंटिमेंट थोड़ा खराब भी हुआ है। इसके पहले भी लिक्विडिटी की दिक्कत और बढ़ते एनपीए से बैंक जूझ रहे थे लेकिन रघुराम राजन के फैसलों से शेयरों में रिलीफ रैली देखने को मिली।

मूडीज ने 11 भारतीय बैंकों को डाउनग्रेड कर दिया है। इनमें एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, आईडीबीआई बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, एक्सिस बैंक, सिंडिकेट बैंक और यूनियन बैंक शामिल हैं।

मूडीज ने बढ़ते कर्ज के चलते 11 भारतीय बैंकों की सब-डेट रेटिंग घटाई है। बेल-इन रिस्क बढ़ने की आशंका से बैंकों की सबॉर्डिनेट डेट रेटिंग घटाई है। साथ ही एनएसईएल में बैंकों का करीब 3,000 करोड़ रुपये का एक्सपोजर है। एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक का एनएसईएल में सबसे ज्यादा एक्सपोजर है।

हालांकि ये माना जा रहा है कि रुपये की गिरावट रुकने से बैंक शेयरों में शानदार उछाल देखने को मिला ही है। साथ ही आरबीआई के नए गवर्नर रघुराम राजन ने बैंकों को रुपये में ट्रेडिंग और हेजिंग की छूट दे दी है जिसका असर भी बैंक शेयरों पर नजर आया। इसके अलावा एसएलआर घटाने की दिशा में कदम उठाने का वादा किया और नई शाखाएं खोलने की आजादी दी है।

रघुराम राजन ने नए बैंकिंग लाइसेंस की समय सीमा तय कर दी है। मोबाइल पेमेंट को बढ़ावा देने का वादा किया है। एनपीए की वसूली में सख्ती और इंटरेस्ट रेट फ्यूचर्स शुरू करने की योजना बनाई है। वहीं विदेश में चल रही रुपये/डॉलर की ट्रेडिंग को देश में लाने की कोशिश की जाएगी।

ऐसे में क्या अब बैंकिंग सेक्टर की सेहत सुधरने वाली है इस पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएमडी एस एस मूंदड़ा का कहना है कि मूडीज की तरफ से घटाई गई रेटिंग चिंता की बात नहीं है। लेकिन फॉरेक्स स्वैप विंडो खोलने से छोटी अवधि में डॉलर इंफ्लो जरूर बढ़ेगा। फॉरेक्स स्वैप विंडो करेंसी मार्केट और इकोनॉमी के लिए बेहतर साबित होगा।

एस एस मूंदड़ा के मुताबिक फॉरेक्स स्वैप विंडो खोलने से बैंकिंग सेक्टर में 10-12 अरब डॉलर आ सकते हैं। वहीं फॉरेक्स स्वैप विंडो खोलने से बैंक ऑफ बड़ौदा में 50-70 करोड़ डॉलर तक आ सकते हैं।



for more Information Plz log on to www.rpshares.com

आर्थिक चुनौतियों के बावजूद चढ़ेंगे बाजारः




बाजार में काफी दिनों की गिरावट के बाद रिकवरी आती दिख रही है। बाजार को घरेलू निवेशकों और एफआईआई की खरीदारी का सहारा मिलता दिख रहा है। बाजार के जानकारों का मानना है कि बाजार में कुछ और समय तक दबाव रह सकता है लेकिन उसके बाद स्थिति काफी बेहतर हो जाएगी।

घरेलू अर्थव्यवस्था की चुनौतियां छोटी अवधि में जारी रहने की संभावना है। इकोनॉमी में चुनौतियों के बावजूद बाजार में मौजूदा स्तरों से तेजी आने की उम्मीद है। आगे चलकर बाजार का प्रदर्शन काफी अच्छा रहने की उम्मीद है। इस उम्मीद के चलते अच्छे फंडामेंटल वाली कंपनियों में मौजूदा स्तर पर निवेश कर सकते हैं।

सीरिया संकेट से बहुत ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। अमेरिका में क्यू्ई3 में कमी के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में एफआईआई का निवेश जारी रहने की उम्मीद है। जापान की तरफ से बॉन्ड खरीदारी जारी रहेगी जिससे स्थिति में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा।

अगले 3-6 महीने में बाजार में स्थिरता आने का अनुमान है। इस समय भी सबसे अच्छा निवेश इक्विटी में ही लगता है। अगर निवेश करना है तो रियल एस्टेट में निवेश कर सकते हैं। निवेशकों को थोड़ा संयम रखकर निवेश करने की रणनीति अपनानी चाहिए।

अगर निवेशक 6 महीने से 12 महीने के लिए निवेश करना चाहते हैं तो डेट में निवेश करना काफी बढ़िया विकल्प हो सकता है। सरकारी सिक्योरिटीज में 10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है। 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से शेयर बाजार में निवेश करना बेहतर विकल्प है।



for more Information Plz log on to www.rpshares.com

सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा, आईसीआईसीआई बैंक 5% मजबूत,


सुबह 11:30 बजे

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच अब घरेलू बाजारों में अच्छी बढ़त नजर आ रही है। फार्मा, कैपिटल गुड्स, टेक्नोलॉजी, बैंक, आईटी और पावर शेयरों में खरीदारी आने से बाजार हरे निशान में है। हालांकि ऑटो, ऑयल एंड गैस, मेटल, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, रियल्टी और पीएसयू शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव भी बना हुआ है। दिग्गजों के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में ज्यादा खरीदारी का रुख है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 150 अंक यानि 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ 19,130 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 37.5 अंक की बढ़त के साथ 5,630 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक, सिप्ला, विप्रो, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और एलएंडटी जैसे दिग्गज शेयरों में 5-2 फीसदी तक की उछाल देखने को मिली है। हालांकि कोल इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा पावर, एचयूएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज शेयरों में 3.8-1.9 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है।

मिडकैप शेयरों में इंजीनियर्स इंडिया, जेट एयरवेज, गीतांजलि जेम्स, शिपिंग कॉर्प और श्नाइडर इलेक्ट्रिक सबसे ज्यादा 10.3-5.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। वहीं स्मॉलकैप शेयरों में एडुकॉम्प सॉल्यूशंस, यूबी होल्डिंग्स, वीनस रेमेडीज, बीजीआर एनर्जी और ओरिएंट रीफ्रैक्टी सबसे ज्यादा 10-8.3 फीसदी तक उछले हैं।



for more Information Plz log on to www.rpshares.com

Market View for 06 September 2013



BSE Sensex
18979.76
Major Support
18857 – 18847 – 18567
Major Resistance
19117 – 19297 – 19392

NSE Nifty
5592.95
Major Support
5554 – 5552 – 5448
Major Resistance
5625 – 5705 – 5754

View –

The markets opened with a gap up opening and continued to trade flat during the day. Beaten down stocks witnessed buying and a bounce back in the stocks. At current levels the markets are vulnerable to slightest of negative news. At all high levels from here the indices may face resistance. Individual stocks may hog the limelight. It is the last day of the week and the next week is a truncated week with holiday on Monday.

As of levels watch support @ 18857 for the Sensex and 5554 for the Nifty. On the higher side the markets would rally only if they manage to open flat and cross the highs made yesterday. Watch this resistance coming in @ 19117 for the Sensex and 5625 for the Nifty.

Investors should hold a scrip specific view. Traders should start the day with Trading Assist and later move on to Intraday Action Viewer and later the Option strategy.

Steps to read ‘MARKET VIEW’ on any mobile phone with a working internet connection –
1. Open the internet browser on your mobile phone.
2. Save this link as a bookmark - www.rpshares.com
3. Click on the link and you can read the Market View in your hand.

Happy Investing & Happy Educating!

जानिए कौन से शेयर रहेंगे आज खबरों में





शेयरों पर दांव लगाना बेहद चुनौतीपूर्ण और जोखिम भरा होता है। इसमें इस बात को लेकर संशय की स्थिति बनी रहती है कि लगाया गया दांव सटीक बैठेगा या नहीं। लेकिन शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।

लार्सन एंड टूब्रो

एलएंडटी रियल्टी की अपने 11.5 लाख वर्गफुट के मॉल, 4 लाख वर्गफुट की ऑफिस बिल्डिंग और अपने अंडर कंस्ट्रक्शन हयात रीजेन्सी होटल को बेचने पर विचार कर रही है। इन तीनों ऐसेट को बेचने के जरिए कंपनी को 1200-1400 करोड़ रुपये की वैल्यू मिले का भरोसा है।

एल्डर फार्मा, सनोफी इंडिया

सनोफी इंडिया, एल्डर फार्मा के घरेलू फार्मूलेशन कारोबार को 2400 करोड़ रुपये में खरीद सकती है। इस डील की घोषणा जल्द हो सकती है। एल्डर फार्मा के ऊपर 1300 करोड़ रुपये का कर्ज है।

आरसीएफ

आरसीएफ, गेल, कोल इंडिया और एफसीआईएल का कंसोर्टियम उड़ीसा के तलचर प्लांट के रिवाइवल के लिए 8000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

हैक्सावेयर टेक्नोलॉजी

क्राइस कैपिटल ने डाली लिमिटेड के जरिए कंपनी के 45.5 लाख शेयर 126 .5 रुपये के भाव पर बेचे हैं।

गुजरात पीपावाव

स्विस फाइनेंस कॉर्पोरेशन (मॉरीशस) ने कंपनी के 27 लाख शेयर 44 रुपये के भाव पर खरीदे हैं।

फोर्टिस हेल्थकेयर

कंपनी ने प्रिफरेंशियल इश्यू के जरिए स्टैंडर्रड चार्टर्ड पीई (मॉरीशस) को 37.4 लाख शेयर एलॉट किए हैं। ये शेयर 99.09 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी किए गए हैं।

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

: बाजार के बुरे हाल में कैसे करें कमाई





निफ्टी 5600-5650 पर जाकर दोबारा थोड़ी बहुत मुनाफावसूली दिखाएगा। ज्यादातर बैंकिंग शेयर बाजार की इस तेजी के भागीदार रहे हैं। बैंकिंग शेयर इतने पिट चुके थे कि अब इनमें दोबारा मजबूती आने के लिए कुछ सकारात्मक संकेत मिलने जरूरी थे।

नए आरबीआई गवर्नर और उनके बयान के चलते बैंकिंग में उछाल देखने को मिला है। साथ ही रुपये में इतनी कमजोरी के बाद अब कुछ स्थिरता आ रही है। मौजूदा स्तर पर बाजार काफी आकर्षक लग रहे हैं और अब बाजार में एफआईआई की भी खरीदारी दोबारा लौट सकती है। बाजार को 5400-5450 के स्तरों पर सपोर्ट मिलता दिख रहा है।

 प्राइवेट सेक्टर बैंकों में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। लेकिन फिर भी प्राइवेट सेक्टर बैंकों पर भरोसा बढ़ सकता है। क्योंकि पीएसयू बैंको के मुकाबले प्राइवेट सेक्टर बैंकों में एनपीए को लेकर चिंताएं कम है। इसलिए प्राइवेट सेक्टर बैंकों में जरूर खरीदारी की जा सकती है।

दूसरी ओर पीएसयू बैंकों को देखें तो यहां पर पिछले 2-3 तिमाही से एनपीए के जो आंकड़े आ रहे हैं। लेकिन वैल्यूएशन के लिहाज से देखें तो काफी ऐसे पीएसयू बैंक है जो बुक वैल्यू से डिस्काउंट पर मिल रहे हैं।

अगर पीएसयू बैंको के लिए कुछ ऐलान किए जाते है तो तेजी देखने को मिलेगी। चुनिंदा पीएसयू बैंको में भी गिरावट पर खरीद की रणनीति बनाई जा सकती है। पीएसयू बैंको में एसबीआई काफी बढ़िया शेयर है। लंबी अवधि के निवेशकों को एसबीआई में मौजूदा निवेश बनाए रखना चाहिए और गिरावट पर मिलने पर और खरीदारी करनी चाहिए। एसबीआई में टेक्निकल रुप से उछाल दिख सकता है। छोटी अवधि में शेयर 1700-1800 रुपये के स्तर तक जा सकता है। इन स्तरों पर ट्रेडर्स थोड़ी मुनाफावसूली कर सकते हैं।

के सुब्रह्मण्यम का कहना है कि पिछले प्रदर्शन के आधार पर आईटी सेक्टर में दांव लगाया जा सकता है। रुपये की कमजोरी और यूएस से सकारात्मक खबरों के चलते आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिली है। हालांकि अभी थोड़ी मुनाफावसूली हो रही है। लेकिन आने वाले दिनों में आईटी और फार्मा सेक्टर लीडिंग काउंटर रहेंगे और इन दोनों सेक्टर में निवेश रखना फायदेमंद होगा।

सेसा गोवा ने काफी बढ़त दिखाई है और अब थोड़ी कमजोरी आ सकती है। लिहाजा छोटी अवधि के निवेशक सेसा गोवा से निकल जाएं और अन्य शेयरों में पैसा लगाएं। लेकिन अगर लंबा नजरिया है तो निवेशक 150-155 रुपये के आसपास दोबारा खरीदारी कर सकते हैं।    

 निवेशकों को टॉरेंट फार्मा और एमएंडएम फाइनेंशियल जैसे टॉप पिक्स में साल भर के लिए निवेश करना चाहिए। टॉरेंट फार्मा में 330 रुपये का लक्ष्य और 235 रुपये स्टॉपलॉस रखना चाहिए। वहीं एमएंडएम फाइनेंशियल 525 रुपये का लक्ष्य और 395 रुपये स्टॉपलॉस रखना होगा।
   

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

सोने में सुस्ती, कच्चा तेल 108.5 डॉलर के करीब



अमेरिका में अच्छे आर्थिक आंकड़ों के बाद सोना 2 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि कच्चा तेल सुस्ती के बावजूद 108 डॉलर के पार बना हुआ है।

फिलहाल कॉमैक्स पर सोना सुस्ती के साथ 1,373.5 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं कॉमैक्स पर चांदी 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 23.3 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गई है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त आई है।

नायमैक्स पर कच्चा तेल सपाट होकर 108.3 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड भी सपाट ही है, और ये 115.2 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बना हुआ है।



for more Information Plz log on to www.rpshares.com

फिर बढ़ेंगे डीजल के दाम, पड़ेगी महंगाई की मार!




एक बार फिर डीजल, केरोसीन और रसोई गैस महंगे हो सकते है। सीएनबीसी आवाज़ ने आपको 2 दिन पहले ही बताया था कि डीजल 3-5 रुपये प्रति लीटर, केरोसीन 2 रुपये प्रति लीटर और रसोई गैस के दाम 50 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ाए जा सकते हैं।

माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अमेरिका से भारत लौटने पर ये फैसला लिया जाएगा। दरअसल कमोजर रुपये और कच्चे तेल के भाव बढ़ने से इंपोर्ट महंगा हो गया है, जिसके कारण सरकार को पेट्रोल, डीजल पर भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

वहीं पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने साफ संकेत दिए हैं कि उनका इरादा दाम बढ़ाने का नहीं था, लेकिन आगे कुछ भी हो सकता है।



for more Information Plz log on to www.rpshares.com

अब पीएफ बैलेंस की मिलेगी सटीक जानकारी




देश के 5 करोड़ कर्मचारी अब अपने प्रोविडेंट फंड का बैलेंस कभी भी जान सकेंगे। रिटायरमेंट फंड मैनेजर ईपीएफओ आज से ऑनलाइन सर्विस शुरू कर रहा है।

अभी तक कर्मचारी ईपीएफओ की वेबसाइट पर बैलेंस के लिए अर्जी देते थे, इसके बाद उनको खाते की रकम बताने वाला एसएमएस मिलता था। बैलेंस की जानकारी भी पिछले वित्त वर्ष तक की ही मिल पाती थी। लेकिन अब नए सिस्टम में पिछले महीने तक का पीएफ बैलेंस वेबसाइट पर ही देखा जा सकेगा। इसके साथ ही ईपीएफओ अब पीएफ बैलेंस की पर्ची देना बंद कर रहा है। अगर कोई कंपनी इस पर्ची को मांगेगी तभी दिया जाएगा।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

बाजार में हल्की गिरावट, फार्मा शेयरों में मजबूती,





रुपये में आई गिरावट से घरेलू बाजारों पर दबाव बन रहा है। हालांकि आईटी, टेक्नोलॉजी, फार्मा और कैपिटल गुड्स शेयरों में आई खरीदारी ने भारतीय बाजारों के दबाव को कम करने में मदद की है। रियल्टी, मेटल, ऑयल एंड गैस और बैंक शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है। दिग्गज शेयरों के साथ मिडकैप शेयर भी टूटे हैं, लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 26 अंक की मामूली गिरावट के साथ 18,954 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18 अंक गिरकर 5,574 के स्तर पर आ गया है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान सेसा गोवा, बीपीसीएल, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी, कोल इंडिया और एसबीआई जैसे दिग्गज शेयरों में 3.8-1.8 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि रैनबैक्सी, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज, विप्रो, इंफोसिस और सिप्ला जैसे दिग्गज शेयरों में 3.1-1.3 फीसदी तक की तेजी नजर आ रही है।

मिडकैप शेयरों में पिपावाव डिफेंस, इंडियन इंफोटेक, इंडिया सीमेंट, डीबी रियल्टी और स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर सबसे ज्यादा 4.9-2.6 फीसदी तक लुढ़क गए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में बीजीआर एनर्जी, अजमेरा रियल्टी, कजारिया सिरामिक्स, यूबी होल्डिंग्स और हिताची होम सबसे ज्यादा 10.8-5 फीसदी तक उछले हैं।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो गुरुवार को अमेरिकी बाजार तेजी की हैट्रिक देखने को मिली। हालांकि डाओ जोंस सपाट होकर 14,937.5 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक कम्पोजिट इंडेक्स 0.3 फीसदी की मजबूती के बाद 3,658.8 पर बंद होने में कामयाब रहा। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 1,655 पर बंद हुआ।

इस बीच अमेरिका में क्यूई3 वापस होने की आशंका से एशियाई बाजारों में सुस्ती का नजारा है। फिलहाल जापान का बाजार निक्केई 182 अंक यानि 1.3 फीसदी लुढ़ककर 13,882 के स्तर पर आ गया है। हालांकि हैंग सेंग 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 22,650 के ऊपर पहुंच गया है। लेकिन एसजीएक्स निफ्टी 16 अंक यानि 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 5,585 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है, जबकि कोरियाई बाजार के इंडेक्स कोस्पी में 0.4 फीसदी की बढ़त आई है। ताइवान इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है, जबकि शंघाई कम्पोजिट 0.3 फीसदी चढ़ा है।



for more Information Plz log on to www.rpshares.com