Friday, March 1, 2013

कमोडिटी बाजारः कच्चा तेल 1% फिसला:

रुपये में कमजोरी के बावजूद आज घरेलू बाजार में कच्चे तेल में तेज गिरावट आई है। वजह ये है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी कच्चा तेल काफी नीचे आ गया है। ब्रेंट क्रूड 111 डॉलर और कच्चा तेल 92 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है।

गौर करने वाली बात ये है कि पिछले 1 महीने में ब्रेंट क्रूड करीब 3.5 फीसदी और कच्चा तेल करीब 5.5 फीसदी का गोता लगा चुके हैं। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1 फीसदी फिसलकर 5,030 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

सोने और चांदी में भी आज दबाव बना हुआ है। एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग में इस हफ्ते लगातार बिकवाली हावी रही। फरवरी में एसपीडीआई की होल्डिंग में करीब 73 टन की निकासी हुई इस वजह से एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग 1,255 टन के भी नीचे आ गई है।

कॉमैक्स पर सोने में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई है, जबकि चांदी 0.3 फीसदी चढ़ी है। हालांकि एमसीएक्स पर सोना करीब 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 29,550 रुपये पर आ गया है। वहीं चांदी 0.3 फीसदी टूटकर 53,125 रुपये पर आ गई है।

बेस मेटल्स में भी गिरावट आई है। यूरोप की आर्थिक सेहत बिगड़ने की आशंका से बेस मेटल्स पर दबाव बढ़ गया है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर 7,800 डॉलर के नीचे आ गया है। एमसीएक्स पर सभी बेस मेटल्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। कॉपर का भाव 429 रुपये के करीब आ गया है।

चीनी वायदा में आज गिरावट आई है। बजट में चीनी सेक्टर पर कुछ अहम ऐलान होने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं होने पर आज चीनी दबाव में आ गई है। एनसीडीईएक्स पर चीनी का भाव 3,020 रुपये के पास तक आ गया है।


For more Information Plz log on to www.rpshares.com


बाजार में छाई निराशा, मिडकैप 1% चढ़े:

बाजार में जोश एकदम गायब हो गया है और सुस्त कारोबार हो रहा है। दोपहर 12:50 बजे, सेंसेक्स 30 अंक चढ़कर 18892 और निफ्टी 12 अंक चढ़कर 5705 के स्तर पर हैं।

मिडकैप शेयरों में अच्छी तेजी आई है और निफ्टी मिडकैप 1 फीसदी चढ़ा है। छोटे शेयरों में गिरावट नजर आ रही है।

पावर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर 1 फीसदी उछले हैं। ऑटो, कैपिटल गुड्स, मेटल और सरकारी कंपनियों के शेयरों में 0.8-0.4 फीसदी मजबूत हैं।

रियल्टी शेयर 2.5 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं। एफएमसीजी, हेल्थकेयर और तकनीकी शेयर 0.5-0.25 फीसदी गिरे हैं। आईटी, बैंक और ऑयल एंड गैस शेयर सुस्त हैं।

निफ्टी शेयरों में रिलायंस इंफ्रा, टाटा पावर, जेपी एसोसिएट्स, मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड, जिंदल स्टील, एचडीएफसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, अल्ट्राटेक सीमेंट, सिप्ला, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक 4-1.5 फीसदी चढ़े हैं।

14 मार्च को कोल इंडिया अंतरिम डिविडेंड देने पर बैठक करने वाला है। कोल इंडिया के शेयर 1.5 फीसदी मजबूत हैं।

दिग्गजों में डीएलएफ 4.5 फीसदी टूटा है। आईडीएफसी, केर्न इंडिया, आईटीसी, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज, एक्सिस बैंक, बीएचईएल, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, टीसीएस 3.5-1 फीसदी गिरे हैं।

एटीएफ के दाम बढ़ाने के बाद एचपीसीएल 4 फीसदी, बीपीसीएल 4 फीसदी और इंडियन ऑयल 2.5 फीसदी उछले हैं। स्पाइसेज 2.5 फीसदी और जेट एयरवेज 0.25 फीसदी कमजोर हैं।

30 जून तक बैंक ऑफ महाराष्ट्र क्यूआईपी के जरिए 1200 करोड़ रुपये जुटाएगा। बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर दबाव है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


फरवरी में टीवीएस मोटर की बिक्री 4% घटी:

फरवरी में टीवीएस मोटर की बिक्री 1.65 लाख यूनिट रही, जो पिछले साल के मुकाबले 4 फीसदी कम है। पिछले साल फरवरी में कंपनी की बिक्री 1.72 लाख यूनिट रही थी।

साल-दर-साल आधार पर फरवरी में टीवीएस मोटर की 2-व्हीलर बिक्री 1.68 लाख यूनिट से घटकर 1.6 लाख यूनिट रही। वहीं, मोटरसाइकिल बिक्री 63019 यूनिट से बढ़कर 60985 यूनिट रही।

पिछले साल के मुकाबले इस साल फरवरी में टीवीएस मोटर की स्कूटर बिक्री 36693 यूनिट से घटकर 30611 यूनिट रही। कंपनी के निर्यात 17960 यूनिट से बढ़कर 21896 यूनिट रहे।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


एम्फैसिस का मुनाफा 12%, राजस्व 4% घटा:

साल 2012 की चौथी तिमाही में एम्फैसिस का मुनाफा 12 फीसदी घटकर 184 करोड़ रुपये रहा। साल 2012 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 209.3 करोड़ रुपये रहा था।

साल 2012 की चौथी तिमाही में एम्फैसिस का राजस्व 3.8 फीसदी घटकर 1257 करोड़ रुपये रहा। साल 2012 की तीसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व 1306.2 करोड़ रुपये रहा था।

एम्फैसिस का कहना है कि कई छु्ट्टियों और शटडाउन के बावजूद कंपनी का यूटिलाइजेशन में कमी नहीं आई। कंपनी का डायरेक्ट कारोबार बढ़ाने पर फोकस बना हुआ है।

एम्फैसिस के मुताबिक एचपी से मिलने वाले राजस्व में गिरावट जारी रहेगी। एचपी से आने वाले राजस्व में 9 फीसदी की गिरावट में से 2 फीसदी शटडाउन की वजह से आई।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


मारुति सुजुकी की बिक्री में 8% की गिरावट:

पिछले साल के मुकाबले फरवरी में मारुति सुजुकी की बिक्री 7.9 फीसदी घटकर 1.09 लाख यूनिट रही है।

साल-दर-साल आधार पर फरवरी में मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री 9 फीसदी घटकर 97955 यूनिट रही। वहीं, कंपनी के निर्यात 2.8 फीसदी बढ़कर 11612 यूनिट रहे।

पिछले साल के मुकाबले फरवरी में मारुति सुजुकी की पैसेंजर कारों की बिक्री 10.9 फीसदी घटकर 83865 यूनिट रही।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


आरजीईएसएस स्कीम का दायरा 3 साल बढ़ा:

वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बजट में राजीव गांधी इक्विटी सेविंग्स स्कीम (आरजीईएसएस) 3 साल के लिए बढ़ाने का ऐलान किया है। यही नहीं, अब निवेशक म्यूचुअल फंड और इक्विटी दोनों रास्तों के जरिए स्कीम में निवेश कर सकते हैं।

पहले आरजीईएसएस स्कीम में निवेश करने वालों के लिए 10 लाख रुपये की आय की लिमिट थी। लेकिन वित्त मंत्री ने बजट में आरजीईएसएस स्कीम में 2 लाख रुपये की बढ़ोतरी करते हुए अब 12 लाख रुपये तक आय वाले निवेशकों के लिए निवेश की छूट देने का ऐलान किया।

फाइनेंशियल प्लानर अर्णव पंड्या का कहना है कि राजीव गांधी इक्विटी सेविंग स्कीम के दायरे में इक्विटी म्यूचुअल फंड को भी शामिल किया गया है। इससे निवेशकों के पास फंड चुनने के ज्यादा विकल्प होंगे।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


जिन्हें नोटिस मिला, उन्हें माफी नहीं: सीबीईसी:

बजट में सर्विस टैक्स आम माफी योजना का ऐलान किया गया है। योजना के तहत 2007 से दिसंबर 2012 तक जिनका सर्विस टैक्स बाकी है वो बिना किसी जुर्माने के टैक्स जमा कर सकते हैं। लेकिन, जिनको वसूली का नोटिस मिल चुका है उन्हें इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा।

सीबीईसी की चेयरपर्सन प्रवीण महाजन ने कहा है कि 17 लाख रजिस्टर्ड सर्विस टैक्स पेयर में से केवल 7 लाख ही टैक्स भरते हैं। 
स्कीम के तहत दिसंबर 2013 तक बकाया सर्विस टैक्स 50 फीसदी देना होगा और जून 2014 तक बाकी रकम देनी होगी।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


मजबूती पर बंद बाजार, 5700 के ऊपर निफ्टी:

टीआरसी को लेकर सरकार की ओर से सफाई आने से बाजार का मूड सुधरा। सेंसेक्स 50 अंक चढ़कर 18911 और निफ्टी 25 अंक चढ़कर 5718 पर बंद हुए।

दिग्गजों से ज्यादा मझौले शेयरों में तेजी आई। निफ्टी मिडकैप 1.5 फीसदी चढ़ा। हालांकि, बीएसई स्मॉलकैप में 0.2 फीसदी की कमजोरी रही।

बाजार की चाल

डीटीएए में बदलावों पर वित्त मंत्री द्वारा सफाई दिए जाने से बाजार मजबूती के साथ खुले। निफ्टी 5700 के ऊपर खुला। खुलते ही सेंसेक्स में करीब 70 फीसदी की तेजी आई।

हालांकि, कारोबार के पहले आधे घंटे में बाजार में उतार-चढ़ाव दिखा। इसके बाद बाजार संभलते नजर आए। मिडकैप शेयर 1 फीसदी चढ़े। छोटे शेयरों में हल्की तेजी दिखी।

दोपहर तक बाजार में जोश एकदम गायब हो गया और सुस्ती छा गई। हालांकि, मिडकैप शेयरों में तेजी जारी रही। बाजार की नजर सरकार द्वारा टीआरसी को लेकर जारी किए जाने वाली सफाई पर थी।

वित्त मंत्रालय ने कहा है कि डीटीएए के फायदों के लिए टीआरसी मान्य होगा। डीटीएए का सर्कुलर 789 मान्य रहेगा और मॉरिशस के रास्ते आने वाले एफआईआई को आयकर विभाग परेशान नहीं करेगा।

वित्त मंत्रालय के बयान के बाद बाजार में मजबूती लौटी और सेंसेक्स 125 अंक से ज्यादा चढ़ गया। मिडकैप 2 फीसदी उछले। लेकिन, कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में ऊपरी स्तरों पर दबाव दिखा।

अंतर्राष्ट्रीय संकेत

एशियाई बाजारों में खराब मैन्यूफैक्चरिंग आंकड़ों की वजह से शंघाई कंपोजिट 0.25 फीसदी कमजोर हुआ। हैंग सैंग 0.5 फीसदी से ज्यादा गिरा।ताइवान इंडेक्स 0.8 फीसदी और निक्केई 0.4 फीसदी मजबूत हुए।

कमजोर आर्थिक आंकड़ों की वजह से यूरोपीय बाजारों में गिरावट आई है। सीएसी 1 फीसदी टूटा है। डीएएक्स 0.7 फीसदी और एफटीएस 0.3 फीसदी कमजोर हैं। इसके अलावा अमेरिका में खर्चो में होने वाली भारी कटौती को लेकर बाजार चिंतित हैं।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी बढ़ रही है। रुपया 54.8 के स्तर तक टूट गया है। 54.64 पर खुलने के बाद रुपया 54.42 तक चढ़ा था। गुरुवार को रुपया 54.37 के स्तर पर बंद हुआ था।


For more Information Plz log on to www.rpshares.com




तेल कंपनियों ने बढ़ाए पेट्रोल के दाम 1.4 रु प्रति लीटर:


तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने पेट्रोल के दाम में 1.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। तेल कंपनियों के पेट्रोल में की गई बढ़ोतरी आज से लागू होगी। इससे पहले पिछली बार तेल कंपनियों ने 16 फरवरी को पेट्रोल के दाम में 1.50 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।

इंडियन ऑयल के डायरेक्ट फाइनेंस पी के गोयल कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और रुपये में आई गिरावट के चलते पेट्रोल के दाम बढ़ाने का फैसला किया गया है। आज की गई बढ़ोतरी के बावजूद अभी पेट्रोल पर प्रति लीटर 5 पैसे का घाटा होगा। 15 मार्च को पेट्रोल की कीमतों को लेकर समीक्षा की जाएगी। 

तेल कंपनियों ने 15 दिन में दूसरी बार पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड के दाम 128 डॉलर प्रति डॉलर से बढ़कर 131 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए हैं।

इस बढ़ोतरी के बाद अब मुंबई में पेट्रोल की कीमत 75.89 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 77.65 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। दिल्ली में 69.06 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 70.74 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। कोलकाता में 76.59 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 78.34 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। चेन्नई में 72.17 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 73.95 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com



रुपये में भारी गिरावट, 55 के करीब बंद:

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 53 पैसे गिरकर 54.90 पर बंद हुआ है। गुरुवार को रुपया 54.37 के स्तर पर पहुंचा था।

रुपये ने कमजोरी के साथ शुरुआत की थी और 54.64 पर खुला था। हालांकि, टीआरसी पर सरकार द्वारा सफाई देने के बाद रुपया 54.42 तक संभला था। लेकिन, यूरो में गिरावट आने की वजह से रुपये पर दबाव आया।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


टाटा मोटर्स की बिक्री में 0.5% की बढ़ोतरी:

महीने दर महीने आधार पर फरवरी महीने में टाटा मोटर्स की बिक्री में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस साल फरवरी में टाटा मोटर्स ने 61,998 गाड़ियां बेची हैं। वहीं जनवरी में कंपनी ने 61,660 गाड़ियां बेची थी।

हालांकि फरवरी में टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 11.3 फीसदी बढ़कर 47,389 यूनिट रही है। इस जनवरी महीने में टाटा मोटर्स ने 42,571 कमर्शियल व्हीकल बेचे थे।

टाटा मोटर्स ने 36,760 लाइट कमर्शियल व्हीकल बेचे हैं। फरवरी में टाटा मोटर्स की मीडियम एंड हैवी कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 22 फीसदी बढ़कर 10,629 यूनिट रही। जनवरी में कंपनी ने 8,722 मीडियम एंड हैवी कमर्शियल व्हीकल बेचे थे। 

फरवरी में टाटा मोटर्स का निर्यात 3 फीसदी बढ़कर 3,996 यूनिट रहा। जनवरी में टाटा मोटर्स ने 3,880 गाड़ियों  का निर्यात किया था। फरवरी में टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 10,613 यूनिट रही।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


Asian Stocks Rise as Nikkei 225 Gains on BOJ Optimism:

Asian stocks rose, with the regional benchmark index heading for its biggest weekly advance in two months. Japanese shares rallied after a drop in consumer prices stoked speculation the Bank of Japan will add to monetary easing to beat deflation.
Mitsubishi Estate Co. (8802) jumped 6.1 percent, pacing gains among Japanese developers. Sony Corp., the maker of Bravia televisions and PlayStation game consoles, rose 3.9 percent after selling a building in Tokyo for 111.1 billion yen ($1.2 billion). Golden Agri-Resources Ltd. dropped 3.1 percent in Singapore after the world’s second-largest palm-oil producer reported fourth-quarter profit declined 93 percent.

he MSCI Asia Pacific Index added 0.1 percent to 135.22 as of 6:12 p.m. in Tokyo, reversing losses of as much as as 0.4 percent. About four shares fell for every three that rose on the gauge. The measure yesterday capped a four-month advance, the longest winning streak since September 2009, amid signs of economic recovery in the U.S. and Chinese and on bets Japanese Prime Minister Shinzo Abe will step up efforts to boost the world’s third-largest economy.
“Deflation is so entrenched and that’s why expectations are high for the BOJ,” said Isao Kubo, Tokyo-based equity strategist at Nissay Asset Management Corp., which oversees about $54 billion. “They have to make bold moves to revive the economy if they really want to see inflation.”
The MSCI Asia Pacific Index (MXAP) is heading for a 1.2 percent advance this week, set for its biggest weekly gain since Jan. 4, as better-than-expected U.S. home sales and durable goods orders added to signs the world’s biggest economy is recovering, overshadowing concern a divided Italian parliament may reignite Europe’s debt crisis.
Japan Deflation
Shares on Asian benchmark index traded at 14.9 times estimated earnings compared with 13.7 for the Standard & Poor’s 500 Index and 12.4 for the Stoxx Europe 600, according to data compiled by Bloomberg.
Japan’s benchmark Nikkei 225 Stock Average gained 0.4 percent. The nation’s consumer prices fell for a third month in January as deflation lingers, stoking speculation the BOJ will add to stimulus measures.
Taiwan’s Taiex Index climbed 0.8 percent, while India’s S&P BSE Sensex index added 0.3 percent. Australia’s S&P/ASX 200 Index fell 0.4 percent. Hong Kong’s Hang Seng Index dropped 0.6 percent. The Shanghai Composite Index lost 0.3 percent. South Korean markets were closed for a holiday.
China’s manufacturing growth unexpectedly slowed in February, a signal the nation’s economic recovery may be losing steam, according to two separate reports.
China Manufacturing
The official Purchasing Managers’ Index was 50.1 in February, the weakest in five months and down from 50.4 in January, a report from the National Bureau of Statistics and China Federation of Logistics and Purchasing showed today in Beijing. A separate gauge from HSBC Holdings Plc and Markit Economics dropped to a four-month low of 50.4 from 52.3. Readings above 50 indicate expansion.
Futures on the S&P 500 were little changed. U.S. stocks erased gains in the final minutes of trading yesterday as investors prepared for rebalancing of benchmark indexes and the Senate voted to keep $85 billion of spending cuts in place.
Japanese developers gained on speculation Haruhiko Kuroda, who was nominated to be the next Bank of Japan (8301) governor, will boost stimulus. Mitsubishi Estate climbed 6.1 percent to 2,450 yen. Mitsui Fudosan Co. (8801), Japan’s second-largest developer by market value, rose 3.2 percent to 2,434 yen. Sumitomo Realty & Development Co., gained 5.9 percent to 3,320 yen.

For more Information Plz log on to www.rpshares.com