Monday, April 1, 2013

कमोडिटी बाजार: एग्री में कल क्या करें :


एग्री कमोडिटी में आज का कारोबार खत्म हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरावट की वजह से से घरेलू बाजार में भी सोयाबीन दबाव में आया। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन मामूली बढ़त पर बंद हुआ है। इसके साथ ही सोया तेल और सरसों में भी गिरावट का रुख दिनभर बना रहा। सोया तेल 0.5 फीसदी और सरसों 0.75 फीसदी गिरे। एमसीएक्स पर सीपीओ में भी 1 फीसदी की गिरावट आई।

हालांकि चना वायदा में आज जोरदार तेजी आई है। एनसीडीईएक्स पर चना 1.5 फीसदी चढ़ा। पिछले दिनों की जोरदार गिरावट के बाद चीनी वायदा में भी निचले स्तरों पर खरीदारी देखने को मिली। एनसीडीईएक्स पर चीनी 0.75 फीसदी मजबूत हुई।  हाजिर बाजार में भी चीनी का भाव बढ़ गया है।

साथ ही नए मार्केट सीजन के पहले दिन गेहूं वायदा में कारोबार के शुरुआत से ही दबाव बना रहा। एनसीडीईएक्स पर गेहूं 1.5 फीसदी टूटा। एनसीडीईएक्स पर कॉटन का नया वायदा लॉन्च हुआ है, जिसमें डायरेक्ट डिलिवरी की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा एनसीडीईएक्स पर आलू वायदा की भी शुरूआत हुई।

मसालों में एमसीएक्स पर इलायची में हल्की कमजोरी आई। एनसीडीईएक्स पर हल्दी करीब 3 फीसदी उछली। जीरे पर दबाव दिखा। लाल मिर्च में भी सुस्ती रही। हालांकि, काली मिर्च में 1 फीसदी की गिरावट आई।


धनिया एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): खरीदें - 6880-6900, स्टॉपलॉस - 6800, लक्ष्य - - 7050

आरएमसीड एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 3440-3450, स्टॉपलॉस - 3490, लक्ष्य - 3380

चना: निवेश शॉर्ट से निकलकर बाइयिंग पोजिशन बनाएं

लाल मिर्च: शॉर्ट में रह सकते हैं

शाम के सत्र के लिए नॉन-एग्री में रणनीति

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में गिरावट जारी है। कॉमैक्स पर कच्चे तेल का भाव 97 डॉलर के नीचे आ गया है। वहीं, एमसीएक्स पर कच्चा तेल 2 फीसदी से ज्यादा टूटा है। ब्रेंट क्रूड में भी गिरावट का ही रुझान है। पिछले हफ्ते लगातार 5 कारोबारी सत्रों में कच्चे तेल में तेजी देखी थी। यही वजह है कि कच्चे तेल में मुनाफावसूली का दबाव है।

कच्चे तेल के साथ साथ नैचुरल गैस में जोरदार गिरावट पर कारोबार हो रहा है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 1.75 फीसदी टूटकर 220 रुपये के नीचे आ गई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी नैचुरल गैस में 1 फीसदी की गिरावट है।

सोने में मजबूती नजर आ रही है। लेकिन, कॉमैक्स पर सोना 1600 डॉलर के नीचे ही बना हुआ है। एमसीएक्स पर सोने का भाव 29500 रुपये के नीचे ही है। हालांकि, चांदी की शुरुआती गिरावट में कमी आई है। कॉमैक्स पर चांदी का भाव 28 डॉलर के ऊपर आ गया है। एमसीएक्स पर चांदी 53000 रुपये के नीचे कारोबार कर रही है।

कच्चे तेल में जोरदार गिरावट आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर भी दिख रहा है। 2 परसेंट की जोरदार गिरावट आ चुकी है क्रूड में। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी भाव 96 डॉलर के पास बना हुआ है।

बेस मेटल्स में भी उठा-पटक जारी है। कॉपर समेत सारे मेटल्स में गिरावट ही दिख रही है। हालांकि गिरावट पहले से थोड़ी कम जरूर हुई है। लेकिन अब भी सभी मेटल्स लाल निशान में बने हुए हैं। अमेरिका में कंस्ट्रक्शन स्पेडिंग के आंकड़े जारी होने वाले हैं। इसका असर खास करके बेस मेटल की कीमतों पर देखने को मिल सकता है।

कॉपर (अप्रैल वायदा): बेचें 407, लक्ष्य - 403, स्टॉपलॉस - 409.5

चांदी (मई वायदा): बेचें - 53000, लक्ष्य - 52600, स्टॉपलॉस - 53270

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


इंडियन ऑयल ने पेट्रोल के दाम 85 पैसे घटाए :


इंडियन ऑयल ने पेट्रोल के दाम 85 पैसे प्रति लीटर घटाए हैं। कीमतों में कटौती में वैट शामिल नहीं है। नई कीमतें आधी रात से लागू होंगी। 2 हफ्तों में दूसरी बार पेट्रोल सस्ता हुआ है।

15 मार्च को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। इसके पहले 1 मार्च को ही पेट्रोल की कीमतों में 1.4 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।

इंडियन ऑयल का कहना है कि फिलहाल कंपनी को डीजल पर 6.52 रुपये प्रति लीटर की अंडररिकवरी हो रही है। वहीं, करोसीन पर 30.49 रुपये प्रति लीटर और रसोई गैस के सिलेंडर पर 434.5 रुपये का घाटा हो रहा है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


मार्च में टाटा मोटर्स की बिक्री 17.3% बढ़ी :


फरवरी के मुकाबले मार्च में टाटा मोटर्स की बिक्री 17.3 फीसदी बढ़कर 72712 यूनिट रही है। हालांकि, साल-दर-साल आधार पर कंपनी की बिक्री में 27.3 फीसदी की गिरावट आई है।

महीने-दर-महीने आधार पर टाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 47389 यूनिट से बढ़कर 56813 यूनिट रही। वहीं, कंपनी की एलसीवी बिक्री 36760 यूनिट से बढ़कर 41961 यूनिट रही।

फरवरी के 10629 यूनिट के मुकाबले मार्च में टाटा मोटर्स ने 14852 मीडियम एंड हैवी कमर्शियल व्हीकल्स बेचे। कंपनी की पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 10613 यूनिट से बढ़कर 12347 यूनिट रही।

मार्च में टाटा मोटर्स ने 3552 यूनिट का निर्यात किया, जबकि फरवरी में ये आंकड़ा 3996 यूनिट था। टाटा मोटर्स का कहना है कि मार्च में कंपनी की कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री वित्त वर्ष 2013 में सबसे ज्यादा रही है।

टाटा मोटर्स के मुताबिक मार्च में पिक-अप और स्मॉल कमर्शियल व्हीकल्स सेगमेंट सबसे ज्यादा मासिक बिक्री रिकॉर्ड हुई। मार्च में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 69160 यूनिट रही।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


5700 के ऊपर बंद निफ्टी, स्मॉलकैप 2% उछले :

वित्त वर्ष 2014 के पहले दिन अर्थव्यवस्था में मंदी के संकेतों ने बाजार का मूड बिगाड़ा। सेंसेक्स 30 अंक चढ़कर 18865 और निफ्टी 22 अंक चढ़कर 5704 पर बंद हुए।

छोटे और मझौले शेयरों ने दिग्गजों को पछाड़ दिया। निफ्टी मिडकैप 1.5 फीसदी चढ़ा। वहीं, बीएसई स्मॉलकैप में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई।

रियल्टी शेयर 5 फीसदी से ज्यादा उछले। कैपटिल गुड्स, पावर और हेल्थकेयर शेयरों में 1.7-1 फीसदी की तेजी आई। बैंक, तकनीकी, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पीएसयू और आईटी शेयर 0.6-0.4 फीसदी मजबूत हुए।

अर्थव्यवस्था की रफ्तार सुस्त पड़ने की आशंका से मेटल शेयरों में 1.25 फीसदी की गिरावट आई। मार्च के निराशाजनक बिक्री आंकड़ों की वजह से ऑटो शेयर 0.75 फीसदी कमजोर हुए। एफएमसीजी शेयरों में सुस्ती रही।

बाजार की चाल

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से साफ संकेत न मिलने के बावजूद घरेलू बाजारों ने वित्त वर्ष 2014 की शुरुआत तेजी के साथ की। खुलते ही बाजारों ने ऊपर का रुख किया।

कारोबार के पहले घंटे में ही सेंसेक्स करीब 125 अंक चढ़ा। निफ्टी भी 5700 के अहम स्तर के ऊपर पहुंचा। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार तेजी दिखी।

हालांकि, कोर इंडस्ट्रीज ग्रोथ और मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई के निराशाजनक आंकड़ों की वजह से बाजारों पर दबाव आया। सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में फिसले।

फरवरी में कोर इंडस्ट्रीज की ग्रोथ -2.5 फीसदी रही है। जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 7.7 फीसदी था। साल-दर-साल आधार पर अप्रैल-फरवरी में कोर इंडस्ट्रीज की ग्रोथ 5.2 फीसदी से घटकर 2.6 फीसदी रही।

वहीं, मार्च एचएसबीसी मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई 54.2 फीसदी से घटकर 52 पर पहुंच गया है, जो 16 महीनों का निचला स्तर है। विदेशी और घरेलू-दोनों बाजारों से नए ऑर्डर में कमी की वजह से मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में धीमापन दिखा है।

लेकिन, बाजार में जल्द खरीदारी लौटी और बाजार निचले स्तरों से संभलते दिखे। लेकिन, कारोबार खत्म होने तक बाजार में शुरुआती मजबूती नहीं लौट पाई।

अंतर्राष्ट्रीय संकेत

एशियाई बाजारों में गिरावट का रुझान रहा। निक्केई 2 फीसदी टूटा। ताइवान इंडेक्स 0.25 फीसदी और कॉस्पी 0.5 फीसदी गिरे। चीन के मार्च मैन्यूफैक्चरिंग आंकड़े बेहतर रहने से शंघाई कंपोजिट में मामूली कमजोरी रही।

ईस्टर की छुट्टियों की वजह से ऑस्ट्रेलिया, हॉन्ग कॉन्ग, यूरोप और अमेरिका के शेयर बाजारों में कारोबार नहीं होगा। करेंसी मार्केट भी बंद है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


डीजल पर तेल कंपनियों का घाटा कम हुआ :

वित्तीय घाटे को कम करने में जुटी सरकार के लिए राहत की खबर है। डीजल पर सरकारी तेल कंपनियों की अंडररिकवरी घट गई है, यानि सरकार पर ऑयल सब्सिडी का बोझ कम हो जाएगा।

1 लीटर डीजल की बिक्री पर बीपीसीएल, एचपीसीएल, इंडियन ऑयल का घाटा 8.64 रुपये से घटकर 6.52 रुपये हो गया है। 23 मार्च को कंपनियों ने डीजल 45 पैसे प्रति लीटर महंगा किया था। इस साल अब तक डीजल के दाम 3 बार बढ़ाए गए हैं।

हालांकि, केरोसीन पर कंपनियों को 30.5 रुपये प्रति लीटर का घाटा हो रहा है। रसोई गैस के हर सिलेंडर पर कंपनियों की अंडररिकवरी 434.5 रुपये है। कंपनियों को रोजाना 349 करोड़ रुपये का घाटा हो रहा है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


गोदरेज प्रॉपर्टीज शुरू करेगी पुणे में प्रोजेक्ट :

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने पुणे में 15 लाख वर्गफीट के हाउसिंग प्रोजेक्ट को डेवलप करने के लिए ज्वाइंट वेंचर किया है। पुणे हाउसिंग प्रोजेक्ट से होने वाले मुनाफे में गोदरेज प्रॉप्रर्टीज को 40 फीसदी हिस्सा मिलेगा। गोदरेज प्रॉपर्टीज का पुणे हाउसिंग प्रोजेक्ट 31 एकड़ में फैला हुआ है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज के एमडी एंड सीईओ पिरोजशा गोदरेज का कहना है कि अहमदाबाद में 2 नए प्रोजेक्ट लॉन्च किए गए हैं। अहमदाबाद में अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट में 150 फ्लैट की बिक्री की गई है। अहमदाबाद प्रोजेक्ट से 3,000 रुपये प्रति वर्गफीट की औसतन कमाई हुई है।

पिरोजशा गोदरेज के मुताबिक पिछले 1 साल के दौरान गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 6 नए रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया है। मुंबई के मालाड रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट से 200 करोड़ रुपये की आय की उम्मीद है। अगले कुछ महीनों में और रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट हाथ आने की उम्मीद है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


सुस्त पड़ने लगी अर्थव्यवस्था की रफ्तार :

ग्रोथ के मोर्चे पर सरकार को करारा झटका लगा है। फरवरी में कोर इंडस्ट्रीज की ग्रोथ -2.5 फीसदी रही है। जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 7.7 फीसदी था। साल-दर-साल आधार पर अप्रैल-फरवरी में कोर इंडस्ट्रीज की ग्रोथ 5.2 फीसदी से घटकर 2.6 फीसदी रही।

कोर इंडस्ट्रीज की रफ्तार पूरी अर्थव्यवस्था की नब्ज है। अगर ये धीमी पड़ गई है, तो इसे अर्थव्यवस्था मंदी आने के संकेत माना जा सकता है। कोर इंडस्ट्रीज में कोयला, कच्चा तेल, नैचुरल गैस, पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स, फर्टिलाइजर, स्टील, सीमेंट और बिजली शामिल होती हैं।

कोर इंडस्ट्रीज के ग्रोथ आंकड़ों का इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (आईआईपी) में करीब 40 फीसदी हिस्सा होता है। ऐसे में कोर इंडस्ट्रीज ग्रोथ के निगेटिव होने का मतलब है कि आईआईपी के आंकड़े भी निराशाजनक रह सकते हैं।

इतना ही नहीं मार्च में भी हालात सुधरते नहीं दिख रहे हैं। मार्च एचएसबीसी मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई 54.2 फीसदी से घटकर 52 पर पहुंच गया है, जो 16 महीनों का निचला स्तर है। विदेशी और घरेलू-दोनों बाजारों से नए ऑर्डर में कमी की वजह से मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में धीमापन दिखा है।

एचएसबीसी पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) करीब 450 कंपनियों से मिले आंकड़ों के आधार पर तैयार किया जाता है। हालांकि, एचएसबीसी के मुताबिक इंडस्ट्री के लिए राहत की बात है कि मार्च में कच्चे माल की महंगाई दर में थोड़ी कमी दिखी है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


वित्त वर्ष 2014 में 6.1-6.7% की ग्रोथ: वित्त मंत्री :

वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने एक बार फिर कहा कि भारत 10 फीसदी जीडीपी ग्रोथ हासिल करने में सक्षम है। लेकिन, वित्त वर्ष 2014 में जीडीपी ग्रोथ 6.1-6.7 फीसदी ही रहेगी।

पी चिदंबरम के मुताबिक वैश्विक मंदी का असर देश में आने वाले विदेशी निवेश पर पड़ा है। मौजूदा हालात में सरकार के लिए महंगाई दर और वित्तीय घाटे को काबू करना सबसे ज्यादा जरूरी है।

फिलहाल वित्त मंत्री जापान के दौर पर है और देश की इकोनॉमी पर भरोसा कायम रख रहे हैं। वित्त मंत्री को पूरी उम्मीद है सप्लाई की दिक्कतें दूर कर मॉनिटरी पॉलिसी से महंगाई पर काबू पाया जा सकता है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


मार्च में महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 10.6% बढ़ी :

साल दर साल आधार पर इस साल मार्च महीने में महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 10.6 फीसदी बढ़कर 51,904 यूनिट रही है। वहीं साल 2012 में मार्च महीने के दौरान कंपनी ने 46,919 गाड़ियां बेची थी।

सालाना आधार पर मार्च में महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बिक्री 44,260 यूनिट से बढ़कर 49,225 यूनिट रही है। सालाना आधार पर मार्च में एमएंडएम का निर्यात 2,659 यूनिट से मामूली बढ़कर 2,679 यूनिट रहा।

सालाना आधार पर मार्च में महिंद्रा एंड महिंद्रा के पैसेंजर कार की बिक्री 13 फीसदी बढ़कर 25,847 यूनिट रही। वहीं मार्च महीने में कंपनी की सालाना आधार पर कमर्शियल व्हीकल बिक्री 17 फीसदी बढ़कर 17,212 यूनिट रही।

महिंद्रा एंड महिंद्रा का कहना है कि महंगे ईंधन की वजह से बिक्री पर दबाव देखने को मिला है। मार्च में भी 3-व्हीलर सेगमेंट की बिक्री घटी है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


मार्च में टीवीएस मोटर की बिक्री 8.2% घटी :

पिछले साल के मुकाबले मार्च में टीवीएस मोटर की बिक्री 8.2 फीसदी घटकर 1.67 लाख यूनिट रही। वहीं, मार्च में कंपनी ने 1.62 लाख 2-व्हीलर्स बेचे, जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 1.8 लाख यूनिट था।

टीवीएस मोटर की मोटरसाइकिल बिक्री में 6.3 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले साल के 65994 यूनिट के मुकाबले इस साल मार्च में कंपनी ने 61808 मोटरसाइकिल बेचीं।

मार्च में टीवीएस मोटर की स्कूटर की बिक्री 25.7 फीसदी घटकर 29261 यूनिट रही। जबकि पिछले साल मार्च में कंपनी ने 39395 स्कूटर बेचे थे।

हालांकि, टीवीएस मोटर की 3-व्हीलर की बिक्री बढ़ी है। पिछले साल के 2253 यूनिट के मुकाबले इस साल मार्च में कंपनी ने 5076 यूनिट बेचीं। साल-दर-साल आधार पर टीवीएस मोटर के निर्यात 20690 यूनिट से बढ़कर 23342 यूनिट रहे। 

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


कोर एजुकेशन 26% उछला, कल से लगेगा सर्किट :

कोर एजुकेशन के शेयरों में 26 फीसदी की तेजी आई है। मंगलवार से शेयर में 10 फीसदी का सर्किट फिल्टर लगने वाला है।

एनएसई और बीएसई ने शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव पर रोक लगाने के लिए ये फैसला किया है। कोर एजुकेशन के अलावा एस्सार ऑयल, सुजलॉन और एडुकॉम्प में भी 10 फीसदी का सर्किट लगेगा।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


कमोडिटी बाजारः कच्चा तेल 5300 रु के करीब :

कच्चे तेल में आज गिरावट आई है। एमसीएक्स पर कच्चे तेल का भाव 1.8 फीसदी तक लुढ़क गया है। पिछले हफ्ते 5,400 रुपये पर क्लोजिंग के बाद कच्चे तेल का दाम 5,300 रुपये पर आ गया है। यानि कच्चे तेल में 100 रुपये की भारी भरकम गिरावट आई है।

दरअसल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है। नायमैक्स पर क्रूड का दाम 97 डॉलर के नीचे आ चुका है साथ ही ब्रेंट क्रूड पर भी दबाव बना हुआ है। पिछली तिमाही में कच्चे तेल ने बेहद शानदार रिटर्न दिया है। वहीं नेचुरल गैस में भी आज तेज गिरावट आई है। एमसीएक्स पर नेचुरल गैस एक बार फिर 220 रुपये के नीचे आ गया है।

बेस मेटल्स में भी आज तेज गिरावट आई है। एमसीएक्स पर कॉपर का भाव 406 रुपये तक लुढ़क गया है। दूसरे मेटल्स में भी गिरावट का रुख है। चीन में मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 11 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि उम्मीद से ये काफी कम है। साथ ही आज लंदन मेटल एक्सचेंज पर कारोबार ठप है।

घरेलू बाजार में सोने में आज हल्की बढ़त देखी जा रही है। वहीं कॉमैक्स पर बेहद सुस्त कारोबार हो रहा है। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी में गिरावट आई है, लेकिन एमसीएक्स पर चांदी मजबूती के साथ 53,000 रुपये के स्तर पर बनी हुई है।

गेहूं की नए मार्केटिंग सीजन की आज से शुरुआत हो रही है और इसके वायदा में आज तेज गिरावट आई है। एनसीडीईएक्स पर गेहूं 1 फीसदी टूट चुका है। आज सोयाबीन में भारी उठापटक हो रहा है। शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी, फिर गिरावट आई और अब एक बार फिर ये तेजी दिखा रहा है। दरअसल अमेरिका में भंडार बढ़ने से सोयाबीन पर दबाव देखने को मिल रहा है। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन का भाव 3,620 रुपये पर आ गया है।

कच्चा तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 5330, स्टॉपलॉस - 5370 और लक्ष्य - 5240

कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 410, स्टॉपलॉस - 414 और लक्ष्य - 404

सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : बेचें - 30070, स्टॉपलॉस - 30250 और लक्ष्य - 29870

गेहूं एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 1385, स्टॉपलॉस - 1403 और लक्ष्य - 1360

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3640, स्टॉपलॉस - 3600 और लक्ष्य - 3690

For more Information Plz log on to www.rpshares.com