एग्री कमोडिटी में आज का कारोबार खत्म हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरावट की वजह से से घरेलू बाजार में भी सोयाबीन दबाव में आया। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन मामूली बढ़त पर बंद हुआ है। इसके साथ ही सोया तेल और सरसों में भी गिरावट का रुख दिनभर बना रहा। सोया तेल 0.5 फीसदी और सरसों 0.75 फीसदी गिरे। एमसीएक्स पर सीपीओ में भी 1 फीसदी की गिरावट आई।
हालांकि चना वायदा में आज जोरदार तेजी आई है। एनसीडीईएक्स पर चना 1.5 फीसदी चढ़ा। पिछले दिनों की जोरदार गिरावट के बाद चीनी वायदा में भी निचले स्तरों पर खरीदारी देखने को मिली। एनसीडीईएक्स पर चीनी 0.75 फीसदी मजबूत हुई। हाजिर बाजार में भी चीनी का भाव बढ़ गया है।
साथ ही नए मार्केट सीजन के पहले दिन गेहूं वायदा में कारोबार के शुरुआत से ही दबाव बना रहा। एनसीडीईएक्स पर गेहूं 1.5 फीसदी टूटा। एनसीडीईएक्स पर कॉटन का नया वायदा लॉन्च हुआ है, जिसमें डायरेक्ट डिलिवरी की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा एनसीडीईएक्स पर आलू वायदा की भी शुरूआत हुई।
मसालों में एमसीएक्स पर इलायची में हल्की कमजोरी आई। एनसीडीईएक्स पर हल्दी करीब 3 फीसदी उछली। जीरे पर दबाव दिखा। लाल मिर्च में भी सुस्ती रही। हालांकि, काली मिर्च में 1 फीसदी की गिरावट आई।
धनिया एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): खरीदें - 6880-6900, स्टॉपलॉस - 6800, लक्ष्य - - 7050
आरएमसीड एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 3440-3450, स्टॉपलॉस - 3490, लक्ष्य - 3380
चना: निवेश शॉर्ट से निकलकर बाइयिंग पोजिशन बनाएं
लाल मिर्च: शॉर्ट में रह सकते हैं
शाम के सत्र के लिए नॉन-एग्री में रणनीति
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में गिरावट जारी है। कॉमैक्स पर कच्चे तेल का भाव 97 डॉलर के नीचे आ गया है। वहीं, एमसीएक्स पर कच्चा तेल 2 फीसदी से ज्यादा टूटा है। ब्रेंट क्रूड में भी गिरावट का ही रुझान है। पिछले हफ्ते लगातार 5 कारोबारी सत्रों में कच्चे तेल में तेजी देखी थी। यही वजह है कि कच्चे तेल में मुनाफावसूली का दबाव है।
कच्चे तेल के साथ साथ नैचुरल गैस में जोरदार गिरावट पर कारोबार हो रहा है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 1.75 फीसदी टूटकर 220 रुपये के नीचे आ गई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी नैचुरल गैस में 1 फीसदी की गिरावट है।
सोने में मजबूती नजर आ रही है। लेकिन, कॉमैक्स पर सोना 1600 डॉलर के नीचे ही बना हुआ है। एमसीएक्स पर सोने का भाव 29500 रुपये के नीचे ही है। हालांकि, चांदी की शुरुआती गिरावट में कमी आई है। कॉमैक्स पर चांदी का भाव 28 डॉलर के ऊपर आ गया है। एमसीएक्स पर चांदी 53000 रुपये के नीचे कारोबार कर रही है।
कच्चे तेल में जोरदार गिरावट आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर भी दिख रहा है। 2 परसेंट की जोरदार गिरावट आ चुकी है क्रूड में। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी भाव 96 डॉलर के पास बना हुआ है।
बेस मेटल्स में भी उठा-पटक जारी है। कॉपर समेत सारे मेटल्स में गिरावट ही दिख रही है। हालांकि गिरावट पहले से थोड़ी कम जरूर हुई है। लेकिन अब भी सभी मेटल्स लाल निशान में बने हुए हैं। अमेरिका में कंस्ट्रक्शन स्पेडिंग के आंकड़े जारी होने वाले हैं। इसका असर खास करके बेस मेटल की कीमतों पर देखने को मिल सकता है।
कॉपर (अप्रैल वायदा): बेचें 407, लक्ष्य - 403, स्टॉपलॉस - 409.5
चांदी (मई वायदा): बेचें - 53000, लक्ष्य - 52600, स्टॉपलॉस - 53270
For more Information Plz log on to www.rpshares.com











