RP Shares tryst with excellence in customer relations began in 2009. Today, RP Shares has emerged as one of the most respected Stock-Broking and Wealth Management group in India. With its unique retail-focused stock trading business model, RP Financials is committed to providing "Real Value for Money" to all its clients.
Wednesday, September 11, 2013
बाजार में शानदार रिकवरी, 5900 पर निफ्टी
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के 63 के स्तर तक चढ़ने से बाजार संभले हैं। दोपहर 2:45 बजे, सेंसेक्स 32 अंक गिरकर 19965 और निफ्टी 7 अंक चढ़कर 5904 के स्तर पर हैं। मिडकैप 1.5 फीसदी और स्मॉलकैप 1 फीसदी चढ़े हैं।
मेटल शेयर 3 फीसदी और रियल्टी शेयर 2.5 फीसदी उछले हैं। बैंक, पीएसयू, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर शेयर 1.5-1 फीसदी मजबूत हैं।
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एफएमसीजी शेयर 1 फीसदी गिरे हैं। ऑयल एंड गैस, पावर, ऑटो शेयर 0.4-0.2 फीसदी कमजोर हैं। आईटी और तकनीकी शेयर भी फिसले हैं।
निफ्टी शेयरों में बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी, जेपी एसोसिएट्स, ग्रासिम, बीपीसीएल, टाटा स्टील, हिंडाल्को, डीएलएफ, एनएमडीसी, एक्सिस बैंक, एसबीआई, आईडीएफसी 7-3 फीसदी चढ़े हैं।
सन फार्मा को केपप्रा एक्सआर जेनरिक के लिए अमेरिकी एफडीए से मंजूरी मिली है। सन फार्मा 1.5 फीसदी मजबूत है।
दिग्गजों में पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, केर्न इंडिया, बीएचईएल, सिप्ला, आईटीसी, ओएनजीसी, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, एचयूएल, भारती एयरटेल में 2.75-1 फीसदी की गिरावट है।
केईसी इंटरनेशनल को 1004 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। केईसी इंटरनेशनल में 6 फीसदी की तेजी है।
सद्भाव इंजीनियरिंग को 457 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। सद्भाव इंजीनियरिंग में 4.5 फीसदी की बढ़त है।
इरोस इंटरनेशनल की पेरेंट कंपनी ने अमेरिका में आईपीओ के लिए अर्जी दी है। इरोस इंटरनेशनल 2 फीसदी मजबूत है।
गुरुवार को जीओएम में एमटीएनएल और बीएसएनएल के रिवाइवल पैकेज पर विचार किया जाएगा। एमटीएनएल में 1.5 फीसदी की तेजी है।
सीबीआई ने इंडिया सीमेंट्स समेत 3 सीमेंट कंपनियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। इंडिया सीमेंट्स में कमजोरी है।
for more Information Plz log on to www.rpshares.com
Earlier today #Apple
Earlier today #Apple unveiled two new iPhone handsets: the top-end 5S and a cheaper 5C. This marks a change of strategy for the company which had not launched two distinct types of handset at the same time before http://bbc.in/15OGd79
Follow the links below and tell us what you think of the new models and the reasons behind Apple's new approach.
BBC Capital asks: Is this the end of Apple as we know it? (ex UK)
http://bbc.in/15OGd77
VIDEO: BBC's Richard Taylor tests out the new devices
http://bbc.in/1b2tjt9
VIDEO: Apple unveils iPhone 5S and 5C
http://bbc.in/15OGerN
Apple shares fall 2.3% following launch
http://bbc.in/15OGd7
Follow the links below and tell us what you think of the new models and the reasons behind Apple's new approach.
BBC Capital asks: Is this the end of Apple as we know it? (ex UK)
http://bbc.in/15OGd77
VIDEO: BBC's Richard Taylor tests out the new devices
http://bbc.in/1b2tjt9
VIDEO: Apple unveils iPhone 5S and 5C
http://bbc.in/15OGerN
Apple shares fall 2.3% following launch
http://bbc.in/15OGd7
इस साल 15-20% बढ़ेगा कारोबारः
फार्मा इंडस्ट्री में 15-20 फीसदी की ग्रोथ देखी जा रही है। जेनरिक ड्रग्स के ऊपर फार्मा इंडस्ट्री का फोकस रहेगा। इस साल कंपनी को भी कारोबार में 15-20 फीसदी की बढ़त की उम्मीद है।
2013 मे अब तक कंपनी 103 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट कर चुकी है और कंपनी के साल के बाकी बचे महीनों में भी एक्सपोर्ट में काफी अच्छी बढ़त रहने की उम्मीद है।
कंपनी के ऊपर 209 करोड़ रुपये का कर्ज है। कंपनी की गैर शेयरधारकों को 5 लाख रुपये के शेयर जारी करने की योजना है। पिछले 4 साल में आय में 21 फीसदी और मुनाफे में 16 फीसदी की बढ़त देखी गई है।
कंपनी की अमेरिका में रिटेल फार्मेसी कारोबार को बेचने की योजना है। अमेरिका में कंपनी के 3 स्टोर थे जिसमें से 2 स्टोर कंपनी बेच चुकी है और 1 स्टोर को बेचने की योजना है।
नाटको फार्मा घरेलू बाजार में कैंसर की दवा बनाने वाली बड़ी कंपनी है। नाटको फार्मा का मार्केट कैप 19,000 करोड़ रुपये का है और प्रोमोटरों की कंपनी में 56.63 फीसदी हिस्सेदारी है।
for more Information Plz log on to www.rpshares.com
टाटा मोटर्स बने रहें, लक्ष्य 365 रु
टाटा मोटर्स के लिए 320-325 रुपये के आसपास बहुत बड़ा रेसिस्टेंस था। जिसे पिछले 2 सालों से पार करने की कोशिश टाटा मोटर्स का शेयर कर रहा था। लेकिन इस हफ्ते शेयर रेसिस्टेंस लेवल को पार करने में कामयाब रहा है और अगर शेयर 2 हफ्तों तक इन ऊपरी स्तरों पर बने रहता है तो 365 रुपये तक के स्तर आने वाले दिनों में दिख सकते हैं। टाटा मोटर्स में 330 रुपये के नीचे का स्टॉपलॉस लगाकर बने रहें।
for more Information Plz log on to www.rpshares.com
जेपी पावर होल्ड करें
जेपी पावर में 14.40 रुपये का स्टॉपलॉस लगाकर बने रहें। मुमकिन है कि शेयर ऊपर में 20 रुपये के स्तरों तक जा सकता हैं।
for more Information Plz log on to www.rpshares.com
बाजार में कमजोरी बढ़ी, जेपी एसोसिएट्स उछला
रुपये में मजबूती लौटने के बावजूद बाजारों में गिरावट बढ़ रही है। दोपहर 1:05 बजे, सेंसेक्स 189 अंक गिरकर 19808 और निफ्टी 59 अंक गिरकर 5837 के स्तर पर हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 0.5 फीसदी मजबूत हैं।
एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस, पावर, बैंक शेयर 1.5-1 फीसदी टूटे हैं। ऑटो, पीएसयू, तकनीकी शेयर 0.75-0.25 फीसदी गिरे हैं। आईटी शेयरों पर भी दबाव है।
मेटल शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। रियल्टी, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर शेयर 0.5-0.25 फीसदी मजबूत हैं।
निफ्टी शेयरों में पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, एचयूएल, अंबुजा सीमेंट्स, केर्न इंडिया, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, बीएचईएल 3.5-1 फीसदी गिरे हैं।
जेपी एसोसिएट्स के गुजरात यूनिट के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट के साथ सौदा हो गया है। जेपी एसोसिएट्स 6 फीसदी तक चढ़ा है। अल्ट्राटेक सीमेंट 0.75 फीसदी मजबूत है।
सूत्रों के मुताबिक वित्त वर्ष 2015 से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को मासिक 90 पैसे प्रति लीटर डीजल महंगा करने की छूट मिल सकती है। बीपीसीएल, इंडियन ऑयल, एचपीसीएल 2-1 फीसदी चढ़े हैं।
पीएनबी, हिंडाल्को, टाटा स्टील, एनएमडीसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, मारुति सुजुकी, ग्रासिम, सेसा गोवा, लुपिन, एलएंडटी, हीरो मोटोकॉर्प 3-1 फीसदी मजबूत हैं।
यूरोपीय बाजारों में मिला-जुला रुझान है। डीएएक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त है। एफटीएसई और सीएसी लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे हैं।
एशियाई बाजारों में निक्केई और ताइवान इंडेक्स सुस्त हैं। शंघाई कंपोजिट में हल्की बढ़त है। कॉस्पी 0.5 फीसदी मजबूत है।
हैंग सैंग और स्ट्रेट्स टाइम्स 0.6-0.3 फीसदी गिरे हैं।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती लौटी है। शुरुआती कारोबार में रुपया फिसला था। फिलहाल रुपया 63.7 के स्तर पर है। मंगलवार को रुपया 63.85 पर बंद हुआ था।
for more Information Plz log on to www.rpshares.com
दबाव में बाजार, मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर चढ़े
शुरुआती कारोबार में थोड़ी रिकवरी दिखाने के बाद बाजारों पर फिर से बिकवाली का दबाव लौटा है। सुबह 11:20 बजे, सेंसेक्स 100 अंक गिरकर 19897 और निफ्टी 31 अंक गिरकर 5865 के स्तर पर हैं। मिडकैप शेयर 1 फीसदी और स्मॉलकैप शेयर 0.5 फीसदी चढ़े हैं।
एफएमसीजी शेयर 1.5 फीसदी टूटे हैं। ऑयल एंड गैस, पावर, बैंक, पीएसयू शेयर 0.75-0.5 फीसदी गिरे हैं। ऑटो शेयरों में हल्की कमजोरी नजर आ रही है।
कैपिटल गुड्स शेयर 1.5 फीसदी चढ़े हैं। रियल्टी, मेटल, आईटी, तकनीकी, हेल्थकेयर शेयर 1-0.3 फीसदी मजबूत हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में हल्की बढ़त है।
ओएनजीसी विदेश, ऑयल इंडिया, इंडियन ऑयल मलेशिया पेट्रोनास के वेनेजुएला प्रोजेक्ट में 11 फीसदी हिस्सा खरीदने पर विचार कर रहे हैं। ओएनजीसी 3 फीसदी टूटा है। ऑयल इंडिया 1 फीसदी और इंडियन ऑयल 1.25 फीसदी मजबूत है।
पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, एचयूएल, कोटक महिंद्रा बैंक, जेपी एसोसिएट्स, एनटीपीसी, आईटीसी, केर्न इंडिया, एशियन पेंट्स, बीएचईएल, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया 2.75-1 फीसदी गिरे हैं।
रिलायंस जियो ने कलकत्ता म्युनिसिपिल कॉर्पोरेशन के साथ 4जी रोलआउट के लिए करार किया। रिलायंस इंडस्ट्रीज में हल्की गिरावट है।
आयकर विभाग ने एनएमडीसी को 1630 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। एनएमडीसी में मामूली बढ़त दिख रही है।
टीसीएस को स्कैन्डइनवियन एयरलाइंस से 5 साल के लिए बड़ा ऑर्डर मिला है। टीसीएस में 1 फीसदी की तेजी है।
एचसीएल टेक को यूके की कंपनी एंग्लो अमेरिकन से बड़ा ऑर्डर मिला है। एचसीएल टेक 1.5 फीसदी चढ़ा है।
मारुति सुजुकी, हिंडाल्को, एलएंडटी, लुपिन, पीएनबी, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील, बैंक ऑफ बड़ौदा, बीपीसीएल में 3-1.5 फीसदी की मजबूती है।
वॉकहार्ट ने अमेरिका की एवनिर फार्मा के साथ पेटेंट सैटलमेंट किया है। वॉकहार्ट में 8 फीसदी का उछाल है।
for more Information Plz log on to www.rpshares.com
नहीं होगा डीजल 5 रुपये महंगा: सूत्र
पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों से एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि रुपये में मजबूती लौटने के बाद डीजल की कीमतों में 5 रुपये की एकमुश्त बढ़ोतरी नहीं होगी। हालांकि, डीजल के दाम 3-4 रुपये प्रति लीटर बढ़ सकते हैं। राजनीतिक दबाव की वजह से सरकार डीजल 5 रुपये महंगा करने से कतरा रही है।
सूत्रों के मुताबिक वित्त वर्ष 2015 से पेट्रोलियम मंत्रालय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को मासिक 90 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से डीजल महंगा करने की इजाजत देने के विचार में है। फिलहाल बीपीसीएल, एचपीसीएल, इंडियन ऑयल हर महीने डीजल के दाम 50 पैसे बढ़ा सकते हैं।
डीजल ही नहीं, पेट्रोलियम मंत्रालय केरोसीन और रसोई गैस की कीमतें बढ़ाने के पक्ष में है। रसोई गैस के दाम 25-50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाने का प्रस्ताव है। वहीं, केरोसीन 1-2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की पेशकश है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की अंडररिकवरी के बारे में जानकारी दी है।
for more Information Plz log on to www.rpshares.com
कमोडिटी बाजारः कच्चे तेल में 0.7% की उछाल
डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी से घरेलू बाजार में कच्चे तेल में तेजी आई है। हालांकि अभी भी कच्चा तेल 7,000 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं नायमैक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी फिसलकर 107 डॉलर के आसपास नजर आ रहा है।
सीरिया संकट टलने की उम्मीद से कच्चे तेल में नरमी आई है। इस बीच ओपेक ने भी साफ कर दिया है कि लीबिया का उत्पादन घटने के बावजूद बाजार में कच्चे तेल की पर्याप्त सप्लाई है। एमसीएक्स नैचुरल गैस में भी तेजी का रुख है। नैचुरल गैस 1 फीसदी की मजबूती के साथ 231 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
कमजोर रुपये से घरेलू बाजार में सोने और चांदी में भी तेजी का रुख है। एमसीएक्स पर सोना 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 30,980 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी करीब 1 फीसदी की उछाल के साथ 52,700 रुपये के करीब पहुंच गई है।
बेस मेटल में भी तेजी आई है। चीन के अच्छे आंकड़ों और रुपये में कमजोरी से घरेलू बाजार में सारे मेटल्स बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। एमसीएक्स पर कॉपर 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 470.60 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम में 0.6 फीसदी, निकेल में 1.3 फीसदी, लेड में 1 फीसदी और जिंक में 0.8 फीसदी की तेजी आई है।
ज्यादा पैदावार के बावजूद ग्वार में एक बार फिर से तेजी आई है। 1 महीने से भी कम वक्त में ग्वार सीड का भाव करीब 95 फीसदी तक उछल गया है। अगस्त के शुरुआत में वायदा में ग्वार सीड 4,000 रुपये के नीचे था, जो अब बढ़कर 8,000 रुपये के पास पहुंच गया है।
खरीदारी पर एफएमसी की ओर से मार्जिन लगाने के बावजूद पिछले 1 महीने से ग्वार में एकतरफा तेजी दिख रही है। अगले महीने से नए सीजन की शुरुआत हो जाएगी।
एंजेल कमोडिटीज की निवेश सलाह
सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 31100-31150, स्टॉपलॉस - 31300 और लक्ष्य - 30800
चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 52900-53000, स्टॉपलॉस - 53500 और लक्ष्य - 52200
कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : बेचें - 473-474, स्टॉपलॉस - 477 और लक्ष्य - 467
कच्चा तेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 6900-6910, स्टॉपलॉस - 6970 और लक्ष्य - 6800
कोटक कमोडिटीज के धर्मश भाटिया ने ग्वार सीड में 8,000-8,500 रुपये का लक्ष्य दिया है
for more Information Plz log on to www.rpshares.com
खत्म हो चुका है रुपये का बुरा दौरः
लगातार 4 दिन की तेजी के बाद निवेशकों का भरोसा बाजार पर लौटा है। वैश्विक संकेत भी सुधरते नजर आ रहे हैं और घरेलू मोर्चे पर भी कुछ अच्छी खबरें सुनने को मिली हैं। बाजार में और कितनी तेजी की उम्मीद बाकी है, और ऐसे बाजार में निवेश की कहां गुंजाइश है, इस पर जानकारों ने अपनी राय दी है।
बाजार को जिस भरोसे की जरूरत थी उसे रघुराम राजन की बात से काफी सपोर्ट मिला है। रघुराम राजन के आरबीआई गवर्नर बनने के बाद उनके पहले भाषण से बाजार का भरोसा लौटा है।
रुपये का सबसे खराब समय खत्म हो चुका है। रुपया गिरने से एक्सपोर्ट बढ़ता है और इंपोर्ट घटता है। हाल के दिनों रुपये में काफी गिरावट आई और इसके चलते व्यापार घाटे के सितंबर और अक्टूबर के आंकड़े में भी सुधार दिखेगा। हालांकि फॉरेन ट्रैवल्स कम हो जाते हैं। आरबीआई रुपये को फंडामेंटल तौर पर मजबूती दे सकता है।आरबीआई अगर 10 अरब डॉलर के फॉरेन रिजर्व का इस्तेमाल करे तो रुपये में और मजबूती आ सकती है। पिछले कुछ दिनों में इंडेक्स बॉन्ड फंड में खरीदारी हुई है। बाजार की हाल की तेजी ज्यादातर ईटीएफ की ओर से खरीदारी के चलते देखी गई है। रघुराम राजन के आने से बैंकिंग शेयर को मजबूती मिली है। भारतीय बाजारों में ईटीएफ, इंडेक्स और इमर्जिंग मार्केट फंड्स का पैसा आ रहा है।
एफसीएनआर में स्वैप की कॉस्ट आरबीआई उठाएगी और एमएनसी को स्टॉक खरीदने की अनुमति दी गई है। हाल में सरकार और आरबीआई की तरफ से कई सारे कदम उठाए गए हैं जिससे सेंटीमेंट बदल गया है। बाजार अब अच्छे फंडामेंटल की तरफ बढ़ रहा है।
अगर सीरिया में बात बिगड़ती है तो इससे वैश्विक बाजारों को थोड़ा फर्क पड़ेगा। हालांकि इससे भारतीय बाजारों पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है। बाजार में अभी खरीदारी के अच्छे मौके हैं। आईटी स्टॉक बहुत अच्छे लग रहे हैं और बैकिंग स्टॉक में तेजी रहेगी। बैंकिंग शेयरों में एचडीएफसी बैंक में खरीदारी कर सकते हैं। निवेशक इक्विटी में पैसा लगा सकते हैं। निवेशक अल्ट्राटेक सीमेंट और हीरो मोटोकॉर्प में निवेश कर सकते हैं।
रुपये की हाल की कमजोरी को देखते हुए आईटी, फार्मा शेयरों में अब भी निवेश का मौका है। कैपिटल गुड्स सेक्टर में ऐसी कंपनियों में निवेश करें जिसमें ज्यादा कर्ज ना हो और राजस्व में अच्छी बढ़ोतरी हो रही हो। पावर ग्रिड और टाटा स्टील में भी खरीदारी की जानी चाहिए।
for more Information Plz log on to www.rpshares.com
दिग्गज शेयरों पर एफआईआई ब्रोकरों की राय
आज के कारोबार के लिए दिग्गज शेयरों पर ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह।
बीएचईएल
मॉर्गन स्टैनली ने बीएचईएल पर अंडरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए 100 रुपये का लक्ष्य दिया है।
टाटा मोटर्स
गोल्डमैन सैक्स ने टाटा मोटर्स पर खरीद की राय बरकरार रखते हुए 366 रुपये का लक्ष्य तय किया है।
टीवीएस मोटर्स
बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने टीवीएस मोटर्स पर अंडरपरफॉर्मर रेटिंग कायम रखते हुए 32 रुपये का लक्ष्य तय किया है।
for more Information Plz log on to www.rpshares.com
स्टॉक टॉक: कम जोखिम के साथ कमाइए बेहतर रिटर्न
बाजार ने फिर छलांग लगाई और लगातार चौथे दिन बाजार अच्छी बढ़त पर बंद हुआ। जबसे रघुराम राजन रिजर्व बैंक के गवर्नर बने हैं, तब से सेंटिमेंट तो सुधरा ही है और यही वजह है कि बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। तो बाजार में ये बाउंसबैक जारी रहेगा और इस तेजी में आपको क्या स्ट्रैटेजी बनानी चाहिए।
बाजार में तेजी का सिलसिला आगे भी बरकरार रहेगा। निफ्टी और 200-250 अंकों का उछाल दिखाने की क्षमता रखता है। लेकिन निवेशकों को इन स्तरों पर नई खरीद से सतर्क रहना पड़ेगा और जहां मुनाफा मिल रहा है, वहां मुनाफावसूली करना मुनासिब होगा। क्योंकि घरेलू मोर्चे पर अब भी चिंताएं बरकरार है।
एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंकों में जो 20-25 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है, वहां मुनाफावसूली आना संभव है। छोटी बैंकों में सुधार आने में समय लगेगा। ब्याज दरों में जल्द कटौती होने की उम्मीद नहीं है और एनपीए का डर अब भी बना रहेगा। सरकार काफी कर्जे लेती रहेगी इसलिए बैंको की सारी मुसीबतें दूर नहीं हुई है। लिहाजा निवेशकों को बैंकों को बाउंसबैक के तौर पर ही खरीदारी करनी चाहिए।
मौजूदा बाजार में चुनिंदा आईटी शेयरों में खरीदारी का अच्छा मौका है। केपीआईटी कमिंस, माइंडट्री, टेक महिंद्रा में गिरावट पर अच्छी खरीदारी हो सकती है। इसके अलावा एमएंडएम, एमएंडएम फाइनेंशियल में भी दांव लगाया जा सकता है।
कि सीरीया संकट, यूएस फेड और बिगड़ते कॉर्पोरेट अर्निंग के हालातों के चलते बाजार में कमजोरी देखने को मिली थी। लेकिन अब सीरीया पर हमले का संकट टलते दिख रहा है जिसकी वजह से क्रूड ब्रेंट में नरमी दिखेगी और रुपये में मजबूती आएगी। नकारात्मकता खत्म होने पर बाजार में 100-150 अंको का उछाल आ सकता है।
रुपये की कमजोरी के चलते आईटी, फार्मा शेयर काफी चल चुके हैं। लेकिन अब भी ये सेक्टर गिरावट पर अच्छे लगते हैं। अगर लंबी अवधि का नजरिया है तो निवेशक चुनिंदा आईटी, एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में खरीदारी कर सकते हैं। वहीं 2-3 साल के नजरिए से एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक में भी निवेश किया जा सकता है। मिडकैप शेयरों में यूनाइटेड फॉस्फोरस, डीबी कॉर्प, जागरण प्रकाश जैसे चुनिंदा शेयरों में पैसा लगा सकते हैं।
for more Information Plz log on to www.rpshares.com
कच्चा तेल 107 डॉलर के नीचे, सोने में सुस्ती
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी का रुख बरकरार है। वहीं सोने में निचले स्तरों से अब थोड़ी बहुत खरीदारी नजर आ रही है।
फिलहाल नायमैक्स पर कच्चा तेल करीब 0.5 फीसदी फिसलकर 107 डॉलर के आसपास नजर आ रहा है। ब्रेंट क्रूड 0.2 फीसदी फिसलकर 111.3 डॉलर पर आ गया है। मंगलवार को घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर कच्चा तेल 3 फीसदी फिसलकर 6,850 रुपये के नीचे बंद हुआ।
मंगलवार की तेज गिरावट के बाद आज कॉमैक्स पर सोना सपाट होकर 1,365 डॉलर के आसपास नजर आ रहा है। कॉमैक्स पर चांदी 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 23.1 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रही है। मंगलवार को घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोना 2.4 फीसदी गिरकर 30,780 रुपये पर बंद हुआ। चांदी 3.3 फीसदी टूटकर 52,350 रुपये के नीचे बंद हुई।
for more Information Plz log on to www.rpshares.com
आज के कारोबार के लिए ट्रेडिंग टिप्स
सेसा गोवा (1-2 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 200 रुपये, स्टॉपलॉस 180 रुपये
सीमेंस (1-2 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 505 रुपये, स्टॉपलॉस 460 रुपये
टाइटन इंडस्ट्रीज (1-2 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 255 रुपये, स्टॉपलॉस 232 रुपये
एसीसी (1-2 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 1048 रुपये, स्टॉपलॉस 1004 रुपये
एलएंडटी (1-2 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 830 रुपये, स्टॉपलॉस 798 रुपये
आईटीसी (5-7 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 355 रुपये, स्टॉपलॉस 330 रुपये
गोदरेज कंज्यूमर (5-7 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 920 रुपये, स्टॉपलॉस 819 रुपये
एक्शेलिया काले (2 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 667 रुपये, स्टॉपलॉस 615 रुपये
हिंडाल्को (2 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 117 रुपये, स्टॉपलॉस 106 रुपये
for more Information Plz log on to www.rpshares.com
रुपये की सपाट शुरुआत, 63.85 पर खुला
रुपये की शुरुआत सपाट होकर हुई है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की गिरावट के साथ 63.85 के स्तर पर खुला है। हालांकि शुरुआती कारोबार में ही डॉलर के मुकाबले रुपया 63.73 तक मजबूत होने में कामयाब हुआ है। वहीं मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 63.84 के स्तर पर बंद हुआ था।
for more Information Plz log on to www.rpshares.com
सीरिया पर फौरन नहीं होगा हमलाः बराक ओबामा,
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि सीरिया पर फौरन हमला नहीं होगा। सीरिया संकट पर देश को संबोधित करते हुए बराक ओबामा ने कहा कि सीरिया पर अमेरिका जमीनी हमला नहीं करेगा। लेकिन रूस और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चल रही बातचीत को कुछ वक्त देंगे। अगर सीरिया नहीं माना तो कार्रवाई करेंगे।
लिहाजा सीरिया पर फौरन अमेरिकी हमले के आसार टल गए हैं। साथ ही सीरिया अपने रासायनिक हथियारों को अंतर्राष्ट्रीय नियंत्रण में देने को तैयार हो गया है।
अब मुमकिन है कि अमेरिका सीरिया पर हमला नहीं करे। क्योंकि रूस ने जब ऐसा प्रस्ताव रखा था तो अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसका स्वागत किया था। अमेरिकी कांग्रेस ने सीरिया पर हमले के प्रस्ताव पर वोटिंग को टाल दिया था। चीन, फ्रांस और जर्मनी ने भी प्रस्ताव पर सहमति जताई थी।
for more Information Plz log on to www.rpshares.com
सेंसेक्स 100 अंक लुढ़का, निफ्टी 5850 के करीब
एशियाई बाजारों में बिकवाली और मुनाफावसूली के दबाव से घरेलू बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस और पीएसयू शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हो रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 107 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 19,889 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 37 अंक यानि 0.6 फीसदी टूटकर 5,859 के स्तर पर आ गया है।
for more Information Plz log on to www.rpshares.com
Subscribe to:
Comments (Atom)












