यूरोपीय बाजारों के साथ कदमताल करते हुए आज घरेलू बाजारों ने भी जोरदार छलांग लगाई। सेंसेक्स 200 अंकों की बढ़त के साथ 19,000 के पार चला गया। पूरे 1 महीने बाद सेंसेक्स ने 19,000 का स्तर छुआ है। कैपिटल गुड्स, फार्मा और मेटल शेयरों में आई जोरदार खरीदारी के दम पर बाजार ने उछाल मारा है। आलम ये रहा कि बीएसई के सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए हैं।
हालांकि आज फिर दिग्गजों के मुकाबले छोटे और मझौले शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ।
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 176 अंक यानि 1 फीसदी की उछाल के साथ 19,041 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 43 अंक यानि 0.8 फीसदी चढ़कर 5,748 पर बंद हुआ। यूरोप के सभी प्रमुख बाजारों में 1 फीसदी से ज्यादा की उछाल दिखी है।
दिग्गज शेयरों की बात करें तो सन फार्मा, रिलायंस इंफ्रा, सेसा गोवा, आईडीएफसी, केर्न इंडिया, जिंदल स्टील, पीएनबी, ओएनजीसी, एसबीआई, जेपी एसोसिएट्स, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सिप्ला, बीएचईएल, बैंक ऑफ बड़ौदा, एलएंडटी, हिंडाल्को, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील और अंबुजा सीमेंट 5-1.5 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए। हालांकि एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, टाटा पावर, गेल, रैनबैक्सी, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम, आईटीसी और एचयूएल 1.4-0.2 फीसदी टूटकर बंद हुए।
मिडकैप शेयरों में एनबीसीसी, जिंदल सॉ, पेनिनसुला लैंड, डेल्टा कॉर्प और एमटीएनएल सबसे ज्यादा 10.2-8 फीसदी चढ़कर बंद हुए। वहीं महाराष्ट्र सीमलेस, हिंद नेशनल ग्लास, मैक्लॉयड रसेल, जे के सीमेंट और रुचि सोया जैसे मिडकैप शेयर 3.8-2.25 फीसदी लुढ़ककर बंद हुए।
स्मॉलकैप शेयरों में जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स, मैंगलोर केमिकल, रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रा, टीआरएफ और सिक्वेंट साइंटिफिक सबसे ज्यादा 20-19 फीसदी उछलकर बंद हुए। हालांकि सुराणा इंडस्ट्रीज, पॉलिटेक्स इंडिया, अंजानेया लाइफ, रुशिल डेकोर और क्रोमैटिक इंडिया सबसे ज्यादा 6.7-5 फीसदी टूटकर बंद हुए।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
RP Shares tryst with excellence in customer relations began in 2009. Today, RP Shares has emerged as one of the most respected Stock-Broking and Wealth Management group in India. With its unique retail-focused stock trading business model, RP Financials is committed to providing "Real Value for Money" to all its clients.
Tuesday, April 2, 2013
जारी रहेगा भारत में निवेशः नोवार्टिस इंडिया :
कैंसर की दवा ग्लिवेक पर हार से नोवार्टिस बहुत निराश है। मगर बावजूद इसके नोवार्टिस भारत में निवेश करती रहेगी। नोवार्टिस इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर रंजीत साहनी ने सीएनबीसी आवाज़ से खास बातचीत में बताया कि बहुराष्ट्रीय कंपनियां दवाओं पर अपने पेटेंट को बहुत अहम मानती हैं और रिसर्च को सुरक्षा नहीं मिलने से इनोवेशन के खत्म होने की आशंका है।
रंजीत साहनी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के पेटेंट नहीं देने से निराशा हुई है। फिर भी पेटेंट के बावजूद सस्ती दवाएं देने के कई विकल्प मौजूद हैं। लेकिन पेटेंट को खत्म करने का मतलब है इनोवेशन को खत्म करना इसीलिए नई दवाएं बनने के लिए पेटेंट बेहद जरूरी है।
रंजीत साहनी का मानना है कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला निराश करने वाला है। निराशा के बावजूद भारत के साथ 65 साल का रिश्ता कायम रहेगा।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
रंजीत साहनी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के पेटेंट नहीं देने से निराशा हुई है। फिर भी पेटेंट के बावजूद सस्ती दवाएं देने के कई विकल्प मौजूद हैं। लेकिन पेटेंट को खत्म करने का मतलब है इनोवेशन को खत्म करना इसीलिए नई दवाएं बनने के लिए पेटेंट बेहद जरूरी है।
रंजीत साहनी का मानना है कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला निराश करने वाला है। निराशा के बावजूद भारत के साथ 65 साल का रिश्ता कायम रहेगा।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
कमोडिटी बाजार: एग्री में कल क्या करें :
एग्री कमोडिटी में आज का कारोबार खत्म हो गया है। आज चने का भाव उछल गया है। हाजिर बाजारों में भी आज चने में करीब 50 रुपये की तेजी देखी गई है। वहीं एनसीडीईएक्स पर आलू वायदा में 4 फीसदी का ऊपरी सर्किट लग गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेजी की वजह से सोयाबीन में जोरदार तेजी आई है।
एनसीडीईएक्स पर चना करीब 1.5 फीसदी चढ़कर 3,435 रुपये पर बंद हुआ। वहीं सोयाबीन करीब 2.5 फीसदी चढ़कर 3,718 रुपये पर बंद हुआ। सोयातेल भी 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ है। कैस्टर सीड 1 फीसदी की उछाल के साथ 3,570 रुपये पर बंद हुआ। सरसों 1.2 फीसदी की मजबूती के साथ 3,460 रुपये पर बंद हुआ। गेहूं 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 1,390 रुपये पर बंद हुआ।
हालांकि एनसीडीईएक्स पर जौ करीब 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 1,313 रुपये पर बंद हुआ। कपास में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। मक्का करीब 1.5 फीसदी लुढ़ककर 1,280 रुपये के नीचे बंद हुआ।
इस बीच मसालों की बात करें तो एनसीडीईएक्स पर लाल मिर्च 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 6,525 रुपये पर बंद हुई। धनिया में 2 फीसदी की उछाल देखने को मिली है। जीरा 0.25 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 13,060 रुपये पर बंद हुआ। हल्दी करीब 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 6,650 रुपये के ऊपर बंद हुई।
हल्दी एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 6700, स्टॉपलॉस - 6640 और लक्ष्य - 6840
यूरो जोन में बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है और इस कारण बेस मेटल्स पर दबाव बढ़ गया है। एमसीएक्स पर एल्यूमिनियम का भाव 103 रुपये के नीचे फिसल गया है। निकेल में भी 900 रुपये का सपोर्ट टूट गया है। कॉपर 0.25 फीसदी लुढ़क गया है। वहीं जिंक करीब 1.5 फीसदी और लेड 0.75 फीसदी टूट गया है।
एमसीएक्स पर सोना 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 29,500 रुपये के नीचे ही कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.3 फीसदी टूटकर 52,540 रुपये पर आ गई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल भी 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 5,280 रुपये के नीचे आ गया है। नेचुरल गैस में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट आई है।
कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 411, स्टॉपलॉस - 413 और लक्ष्य - 405
लेड एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 116, स्टॉपलॉस - 117 और लक्ष्य - 113
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
एनसीडीईएक्स पर चना करीब 1.5 फीसदी चढ़कर 3,435 रुपये पर बंद हुआ। वहीं सोयाबीन करीब 2.5 फीसदी चढ़कर 3,718 रुपये पर बंद हुआ। सोयातेल भी 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ है। कैस्टर सीड 1 फीसदी की उछाल के साथ 3,570 रुपये पर बंद हुआ। सरसों 1.2 फीसदी की मजबूती के साथ 3,460 रुपये पर बंद हुआ। गेहूं 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 1,390 रुपये पर बंद हुआ।
हालांकि एनसीडीईएक्स पर जौ करीब 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 1,313 रुपये पर बंद हुआ। कपास में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। मक्का करीब 1.5 फीसदी लुढ़ककर 1,280 रुपये के नीचे बंद हुआ।
इस बीच मसालों की बात करें तो एनसीडीईएक्स पर लाल मिर्च 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 6,525 रुपये पर बंद हुई। धनिया में 2 फीसदी की उछाल देखने को मिली है। जीरा 0.25 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 13,060 रुपये पर बंद हुआ। हल्दी करीब 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 6,650 रुपये के ऊपर बंद हुई।
हल्दी एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 6700, स्टॉपलॉस - 6640 और लक्ष्य - 6840
यूरो जोन में बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है और इस कारण बेस मेटल्स पर दबाव बढ़ गया है। एमसीएक्स पर एल्यूमिनियम का भाव 103 रुपये के नीचे फिसल गया है। निकेल में भी 900 रुपये का सपोर्ट टूट गया है। कॉपर 0.25 फीसदी लुढ़क गया है। वहीं जिंक करीब 1.5 फीसदी और लेड 0.75 फीसदी टूट गया है।
एमसीएक्स पर सोना 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 29,500 रुपये के नीचे ही कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.3 फीसदी टूटकर 52,540 रुपये पर आ गई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल भी 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 5,280 रुपये के नीचे आ गया है। नेचुरल गैस में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट आई है।
कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 411, स्टॉपलॉस - 413 और लक्ष्य - 405
लेड एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 116, स्टॉपलॉस - 117 और लक्ष्य - 113
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
बॉम्बे हाईकोर्ट से यूबी ग्रुप को हाथ लगी निराशा :
बॉम्बे हाईकोर्ट से यूबी ग्रुप को निराशा हाथ लगी है। यूबी होल्डिंग्स ने बैंकों को शेयर बेचने से रोकने के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दी थी। हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि बैंक गिरवी रखे शेयर बेच सकते हैं।
दरअसल यूबी ग्रुप ने किंगफिशर के कर्ज के बदले बैंकों के पास यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर गिरवी हैं। किंगफिशर के कर्ज के बदले मैंगलोर केमिकल्स के शेयर भी गिरवी थे।
एसबीआई ने अदालत को बताया कि मैंगलोर केमिकल्स के गिरवी रखे सारे शेयर बेच दिए हैं। बैंकों ने यूनाइटेड स्पिरिट्स के 2.85 लाख शेयर आज औसतन 1,856 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे हैं।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
दरअसल यूबी ग्रुप ने किंगफिशर के कर्ज के बदले बैंकों के पास यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर गिरवी हैं। किंगफिशर के कर्ज के बदले मैंगलोर केमिकल्स के शेयर भी गिरवी थे।
एसबीआई ने अदालत को बताया कि मैंगलोर केमिकल्स के गिरवी रखे सारे शेयर बेच दिए हैं। बैंकों ने यूनाइटेड स्पिरिट्स के 2.85 लाख शेयर आज औसतन 1,856 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे हैं।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
आरकॉम का 1200 करोड़ रु का करार, शेयर 14% चढ़ा :
रिलायंस कम्यूनिकेशंस ने रिलायंस जियो के साथ फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क के लिए 1,200 करोड़ रुपये का करार किया है। इस करार के तहत रिलायंस जियो, रिलायंस कम्यूनिकेशंस के 1.20 लाख किलोमीटर फाइबर नेटवर्क का इस्तेमाल करेगी।
रिलायंस जियो, रिलायंस इंडस्ट्रीज की 4जी टेलिकॉम सब्सिडियरी है। ये अनिल अंबानी ग्रुप और मुकेश अंबानी ग्रुप के बीच पहला सबसे बड़ा करार है। रिलायंस जियो, रिलायंस कम्यूनिकेशंस के फाइबर नेटवर्क का इस्तेमाल 4जी सर्विस के लिए करेगी।
करार की खबर आने के बाद एनएसई पर रिलायंस कम्यूनिकेशंस के शेयरों में 14 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
रिलायंस जियो, रिलायंस इंडस्ट्रीज की 4जी टेलिकॉम सब्सिडियरी है। ये अनिल अंबानी ग्रुप और मुकेश अंबानी ग्रुप के बीच पहला सबसे बड़ा करार है। रिलायंस जियो, रिलायंस कम्यूनिकेशंस के फाइबर नेटवर्क का इस्तेमाल 4जी सर्विस के लिए करेगी।
करार की खबर आने के बाद एनएसई पर रिलायंस कम्यूनिकेशंस के शेयरों में 14 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
अक्टूबर-मार्च में चीनी का उत्पादन करीब 2% घटा :
इंडियन शुगर मिल एसोसिएशन (आईएसएमए) का कहना है कि अक्टूबर-मार्च के दौरान चीनी का उत्पादन करीब 2 फीसदी घट गया है। साल दर साल आधार पर देश में अक्टूबर-मार्च के दौरान चीनी का उत्पादन 234.5 लाख टन से घटकर 230.5 लाख टन रहा।
आईएसएमए के मुताबिक सालाना आधार पर अक्टूबर-मार्च के दौरान महाराष्ट्र में चीनी का उत्पादन 4 फीसदी घटकर 77 लाख टन रहा। वहीं इस दौरान कर्नाटक में चीनी का उत्पादन 7 फीसदी घटकर 32.9 लाख टन रहा। आंध्र प्रदेश में चीनी का उत्पादन 7 फीसदी घटकर 9.7 लाख टन रहा। हालांकि अक्टूबर-मार्च के दौरान उत्तर प्रदेश में चीनी का उत्पादन 66.7 लाख टन से बढ़कर 67.5 लाख टन रहा।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
आईएसएमए के मुताबिक सालाना आधार पर अक्टूबर-मार्च के दौरान महाराष्ट्र में चीनी का उत्पादन 4 फीसदी घटकर 77 लाख टन रहा। वहीं इस दौरान कर्नाटक में चीनी का उत्पादन 7 फीसदी घटकर 32.9 लाख टन रहा। आंध्र प्रदेश में चीनी का उत्पादन 7 फीसदी घटकर 9.7 लाख टन रहा। हालांकि अक्टूबर-मार्च के दौरान उत्तर प्रदेश में चीनी का उत्पादन 66.7 लाख टन से बढ़कर 67.5 लाख टन रहा।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
मारुति सुजुकी के बिक्री में 4.7% की गिरावट :
मार्च महीने में मारुति सुजुकी की बिक्री में 4.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इस साल मार्च महीने में मारुति सुजुकी ने 1.20 लाख गाड़ियां बेची हैं। वहीं साल 2012 में मार्च महीने में कंपनी ने 1.26 लाख गाड़ियां बेची थी। हालांकि महीने दर महीने आधार पर मारुति सुजुकी की बिक्री में 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस साल फरवरी महीने में कंपनी ने 1.09 लाख गाड़ियां बेची थी।
महीने दर महीने आधार पर मार्च महीने में मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री 97,955 गाड़ियों से बढ़कर 1.07 लाख गाड़ियों पर पहुंच गई है। साथ ही मार्च में मारुति सुजुकी का निर्यात भी बढ़ गया है। महीने दर महीने आधार पर मार्च में कंपनी का निर्यात 11,612 यूनिट से बढ़कर 12,047 यूनिट रहा।
मारुति सुजुकी के मैनेजिंग एक्जिक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) मयंक पारीख का कहना है कि महीने दर महीने के आंकड़ों पर नजर डालें तो बिक्री में सुधार देखने को मिला है। साथ ही मार्च महीने में मारुति सुजुकी ने बाजार हिस्सेदारी में 3.5 फीसदी की बढ़त बना ली है। मारुति सुजुकी की कुल बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 43 फीसदी हो गई है।
मयंक पारीख के मुताबिक थोक बिक्री के मुकाबले रिटेल बिक्री बेहतर रही है। हालांकि मार्च के मुकाबले अप्रैल में बिक्री कम रह सकती है। नई अर्टिगा के चलते एसयूवी की बिक्री बढ़ाने में मदद मिली है। महीने दर महीने आधार पर मार्च में यूटिलिटी गाड़ियों की बिक्री 5,957 यूनिट से बढ़कर 6,500 यूनिट रही। कार बाजार में बुरा दौर खत्म होने के कगार पर है और जल्द ही सुधार की गुंजाइश है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
महीने दर महीने आधार पर मार्च महीने में मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री 97,955 गाड़ियों से बढ़कर 1.07 लाख गाड़ियों पर पहुंच गई है। साथ ही मार्च में मारुति सुजुकी का निर्यात भी बढ़ गया है। महीने दर महीने आधार पर मार्च में कंपनी का निर्यात 11,612 यूनिट से बढ़कर 12,047 यूनिट रहा।
मारुति सुजुकी के मैनेजिंग एक्जिक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) मयंक पारीख का कहना है कि महीने दर महीने के आंकड़ों पर नजर डालें तो बिक्री में सुधार देखने को मिला है। साथ ही मार्च महीने में मारुति सुजुकी ने बाजार हिस्सेदारी में 3.5 फीसदी की बढ़त बना ली है। मारुति सुजुकी की कुल बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 43 फीसदी हो गई है।
मयंक पारीख के मुताबिक थोक बिक्री के मुकाबले रिटेल बिक्री बेहतर रही है। हालांकि मार्च के मुकाबले अप्रैल में बिक्री कम रह सकती है। नई अर्टिगा के चलते एसयूवी की बिक्री बढ़ाने में मदद मिली है। महीने दर महीने आधार पर मार्च में यूटिलिटी गाड़ियों की बिक्री 5,957 यूनिट से बढ़कर 6,500 यूनिट रही। कार बाजार में बुरा दौर खत्म होने के कगार पर है और जल्द ही सुधार की गुंजाइश है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
कमोडिटी बाजारः बेस मेटल्स में गिरावट जारी :
कमोडिटी बाजार में बेस मेटल्स में आज भी गिरावट जारी है। मांग घटने से बेस मेटल्स में गिरावट देखी जा रही है। एमसीएक्स पर सारे मेटल्स दबाव में कारोबार कर रहे हैं। दरअसल आज एलएमई पर कॉपर का भाव 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 7500 डॉलर के नीचे आ गया है। वहीं एल्युमीनियम का भाव 1,900 डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे आ गया है।
दरअसल चीन में मांग घटने की आशंका जताई जा रही है। अमेरिका के खराब आंकड़ों से भी बेस मेटल्स में बिकवाली आई है। दूसरी ओर भारत में ऑटो कंपनियों की बिक्री घटने से भी दबाव बढ़ गया है। इस साल दुनिया में कॉपर का स्टॉक करीब 80 फीसदी तक बढ़ चुका है।
एमसीएक्स पर कॉपर 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 406.50 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एल्यूमिनियम में 0.8 फीसदी, निकेल में 1 फीसदी, लेड में 0.5 फीसदी से ज्यादा और जिंक में 0.5 फीसदी की कमजोरी आई है।
कच्चे तेल में भी दबाव देखा जा रहा है और बिकवाली हावी है। घरेलू बाजार में कच्चा तेल 5270 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं नायमैक्स पर ये 97 डॉलर के नीचे बना हुआ है। घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भाव 0.5 फीसदी तक टूटा चुका है। लेकिन गिरावट के बावजूद आईसीई पर ब्रेंट क्रूड 110 डॉलर के ऊपर चल रहा है।
आज अमेरिका और यूरो जोन के कई अहम आंकड़े आने वाले हैं। इसे देखते हुए क्रूड पर नजरें बनी रहेंगी और अगर आंकड़ें खराब आते हैं तो कच्चे तेल में और बिकवाली देखी जा सकती है। नेचुरल गैस में कल की तरह आज भी दबाव बना हुआ है और ये 220 रुपए के नीचे कारोबार कर रहा है।
सोने और चांदी में आज बेहद सुस्त कारोबार हो रहा है। हालांकि एमसीएक्स पर अप्रैल और जून वायदा में करीब 600 रुपये का भारी अंतर है। इस हफ्ते अप्रैल वायदा की एक्सपायरी है। सोने का जून वायदा 30,000 रुपये के ऊपर ही कारोबार कर रहा है, जबकि सच्चाई ये है कि पिछले करीब 1.5 महीने से बाजार में सोने का दाम 30,000 रुपये के नीचे रहा है।
एग्री कमोडिटी में सोयाबीन वायदा में उछाल देखा जा रहा है। एनसीडीईएक्स पर भाव 1.5 फीसदी तक चढ़ चुका है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेजी से सोयाबीन को सहारा मिला है। सोया तेल में भी तेजी आई है। एनसीडीईएक्स पर सोया तेल वायदा करीब 1 फीसदी तक उछल गया है। सीबॉट पर सोयाबीन 14 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है।
सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : बेचें 30058 स्टॉपलॉस 30120 लक्ष्य 29900
चांदी एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें 52850 स्टॉपलॉस 53100 लक्ष्य 52400
क्रूडः एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें 5248 स्टॉपलॉस 5199 लक्ष्य 5350
कॉपरः एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें 408 स्टॉपलॉस 410 लक्ष्य 404-402
जिंकः एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें 103 स्टॉपलॉस 103.80 लक्ष्य 101.50
लेडः एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें 115 स्टॉपलॉस 116 लक्ष्य 113
निकेलः एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें 910 स्टॉपलॉस 918 लक्ष्य 895
सोयाबीनः एनसीडीईएक्स (मई वायदा) खरीदें - 3648 स्टॉपलॉस - 3620
और लक्ष्य - 3720
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
दरअसल चीन में मांग घटने की आशंका जताई जा रही है। अमेरिका के खराब आंकड़ों से भी बेस मेटल्स में बिकवाली आई है। दूसरी ओर भारत में ऑटो कंपनियों की बिक्री घटने से भी दबाव बढ़ गया है। इस साल दुनिया में कॉपर का स्टॉक करीब 80 फीसदी तक बढ़ चुका है।
एमसीएक्स पर कॉपर 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 406.50 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एल्यूमिनियम में 0.8 फीसदी, निकेल में 1 फीसदी, लेड में 0.5 फीसदी से ज्यादा और जिंक में 0.5 फीसदी की कमजोरी आई है।
कच्चे तेल में भी दबाव देखा जा रहा है और बिकवाली हावी है। घरेलू बाजार में कच्चा तेल 5270 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं नायमैक्स पर ये 97 डॉलर के नीचे बना हुआ है। घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भाव 0.5 फीसदी तक टूटा चुका है। लेकिन गिरावट के बावजूद आईसीई पर ब्रेंट क्रूड 110 डॉलर के ऊपर चल रहा है।
आज अमेरिका और यूरो जोन के कई अहम आंकड़े आने वाले हैं। इसे देखते हुए क्रूड पर नजरें बनी रहेंगी और अगर आंकड़ें खराब आते हैं तो कच्चे तेल में और बिकवाली देखी जा सकती है। नेचुरल गैस में कल की तरह आज भी दबाव बना हुआ है और ये 220 रुपए के नीचे कारोबार कर रहा है।
सोने और चांदी में आज बेहद सुस्त कारोबार हो रहा है। हालांकि एमसीएक्स पर अप्रैल और जून वायदा में करीब 600 रुपये का भारी अंतर है। इस हफ्ते अप्रैल वायदा की एक्सपायरी है। सोने का जून वायदा 30,000 रुपये के ऊपर ही कारोबार कर रहा है, जबकि सच्चाई ये है कि पिछले करीब 1.5 महीने से बाजार में सोने का दाम 30,000 रुपये के नीचे रहा है।
एग्री कमोडिटी में सोयाबीन वायदा में उछाल देखा जा रहा है। एनसीडीईएक्स पर भाव 1.5 फीसदी तक चढ़ चुका है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेजी से सोयाबीन को सहारा मिला है। सोया तेल में भी तेजी आई है। एनसीडीईएक्स पर सोया तेल वायदा करीब 1 फीसदी तक उछल गया है। सीबॉट पर सोयाबीन 14 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है।
सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : बेचें 30058 स्टॉपलॉस 30120 लक्ष्य 29900
चांदी एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें 52850 स्टॉपलॉस 53100 लक्ष्य 52400
क्रूडः एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें 5248 स्टॉपलॉस 5199 लक्ष्य 5350
कॉपरः एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें 408 स्टॉपलॉस 410 लक्ष्य 404-402
जिंकः एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें 103 स्टॉपलॉस 103.80 लक्ष्य 101.50
लेडः एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें 115 स्टॉपलॉस 116 लक्ष्य 113
निकेलः एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें 910 स्टॉपलॉस 918 लक्ष्य 895
सोयाबीनः एनसीडीईएक्स (मई वायदा) खरीदें - 3648 स्टॉपलॉस - 3620
और लक्ष्य - 3720
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
मार्च में बजाज ऑटो की बिक्री 10.4% घटी :
मार्च महीने में बजाज ऑटो की बिक्री में 10.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इस साल मार्च महीने में बजाज ऑटो ने 3.01 लाख गाड़ियां बेची हैं। वहीं साल 2012 के मार्च महीने में कंपनी ने 3.36 लाख गाड़ियां बेची थी। इस साल फरवरी महीने में बजाज ऑटो ने 3.32 लाख गाड़ियां बेची थी।
मार्च में बजाज ऑटो की मोटरसाइकिल बिक्री भी घट गई है। साल दर साल आधार पर मार्च में बजाज ऑटो ने 2.67 लाख मोटरसाइकिलें बेची हैं, जबकि पिछले साल इसी दौरान कंपनी ने 3 लाख मोटरसाइकिलें बेची थी। इस साल फरवरी में बजाज ऑटो ने 2.91 लाख मोटरसाइकिलें बेची थी।
बजाज ऑटो के निर्यात में भी गिरावट देखने को मिली है। सालाना आधार पर बजाज ऑटो का निर्यात 1.07 लाख यूनिट से घटकर 1.01 लाख यूनिट रहा। वहीं इस साल फरवरी महीने में बजाज ऑटो ने 1.35 लाख गाड़ियों का निर्यात किया था।
बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज का कहना है कि बाजार काफी चुनौती भरा हुआ है। साल दर साल आधार पर मोटरसाइकिल की बिक्री में 11 फीसदी की गिरावट आई है। साल 2013 की दूसरी तिमाही में ग्रोथ 0 फीसदी से लेकर -5 फीसदी पर सिकुड़ सकती है। श्रीलंका और बांग्लादेश जैसे बाजार में दिक्कतें बरकरार हैं।
बाजार हिस्सेदारी पर राजीव बजाज ने बताया कि मोटरसाइकिल सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प की हिस्सेदारी पर होंडा ने कब्जा जमाया है। हालांकि बजाज ऑटो ने होंडा के हाथों अपनी बाजार हिस्सेदारी नहीं गंवाई है।
राजीव बजाज के मुताबिक घटते निर्यात के कारण महीने दर महीने आधार पर 3-व्हीलर गाड़ियों की बिक्री में गिरावट आई है। अभी भी बजाज ऑटो को श्रीलंका में 3-व्हीलर गाड़ियों के 8,000 यूनिट प्रति महीने के निर्यात करने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2014 में 50 लाख गाड़ियों की बिक्री को छूने की कोशिश की जाएगी। वित्त वर्ष 2013 कई मोर्चों पर कठिनाइयों के दौर से गुजरा है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
मार्च में बजाज ऑटो की मोटरसाइकिल बिक्री भी घट गई है। साल दर साल आधार पर मार्च में बजाज ऑटो ने 2.67 लाख मोटरसाइकिलें बेची हैं, जबकि पिछले साल इसी दौरान कंपनी ने 3 लाख मोटरसाइकिलें बेची थी। इस साल फरवरी में बजाज ऑटो ने 2.91 लाख मोटरसाइकिलें बेची थी।
बजाज ऑटो के निर्यात में भी गिरावट देखने को मिली है। सालाना आधार पर बजाज ऑटो का निर्यात 1.07 लाख यूनिट से घटकर 1.01 लाख यूनिट रहा। वहीं इस साल फरवरी महीने में बजाज ऑटो ने 1.35 लाख गाड़ियों का निर्यात किया था।
बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज का कहना है कि बाजार काफी चुनौती भरा हुआ है। साल दर साल आधार पर मोटरसाइकिल की बिक्री में 11 फीसदी की गिरावट आई है। साल 2013 की दूसरी तिमाही में ग्रोथ 0 फीसदी से लेकर -5 फीसदी पर सिकुड़ सकती है। श्रीलंका और बांग्लादेश जैसे बाजार में दिक्कतें बरकरार हैं।
बाजार हिस्सेदारी पर राजीव बजाज ने बताया कि मोटरसाइकिल सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प की हिस्सेदारी पर होंडा ने कब्जा जमाया है। हालांकि बजाज ऑटो ने होंडा के हाथों अपनी बाजार हिस्सेदारी नहीं गंवाई है।
राजीव बजाज के मुताबिक घटते निर्यात के कारण महीने दर महीने आधार पर 3-व्हीलर गाड़ियों की बिक्री में गिरावट आई है। अभी भी बजाज ऑटो को श्रीलंका में 3-व्हीलर गाड़ियों के 8,000 यूनिट प्रति महीने के निर्यात करने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2014 में 50 लाख गाड़ियों की बिक्री को छूने की कोशिश की जाएगी। वित्त वर्ष 2013 कई मोर्चों पर कठिनाइयों के दौर से गुजरा है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति :
अंतर्राष्ट्रीय बाजार की सुस्ती के कारण घरेलू बाजार में भी सोना दबाव में दिख रहा है। कॉमैक्स पर सोने में करीब 0.1 फीसदी और चांदी में 0.2 फीसदी की मजबूती दिख रही है। नायमैक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी फिसलकर 96.7 डॉलर पर आ गया है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में 0.15 फीसदी की कमजोरी आई है।
फिलहाल एमसीएक्स पर सोना पूरी तरह सपाट होकर 29,500 रुपये के नीचे ही कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी भी सपाट होकर 52,700 रुपये पर आ गई है। हालांकि एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.2 फीसदी फिसलकर 5,275 रुपये पर आ गया है। एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में 0.8-0.3 फीसदी की गिरावट आई है। कॉपर 0.3 फीसदी लुढ़ककर 407 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।
इस बीच एनसीडीईएक्स पर लाल मिर्च 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 6,370 रुपये पर आ गई है। साथ ही कपास और काली मिर्च में 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर धनिया 1.5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 7,000 रुपये के पार हो गया है।
सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : बेचें - 30080, स्टॉपलॉस - 30165 और लक्ष्य - 29900
चांदी एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें - 53500, स्टॉपलॉस - 53800 और लक्ष्य - 52500
चना एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 3420, स्टॉपलॉस - 3385 और लक्ष्य - 3475
कैस्टर सीड एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 3640, स्टॉपलॉस - 3615 और लक्ष्य - 3690
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
फिलहाल एमसीएक्स पर सोना पूरी तरह सपाट होकर 29,500 रुपये के नीचे ही कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी भी सपाट होकर 52,700 रुपये पर आ गई है। हालांकि एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.2 फीसदी फिसलकर 5,275 रुपये पर आ गया है। एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में 0.8-0.3 फीसदी की गिरावट आई है। कॉपर 0.3 फीसदी लुढ़ककर 407 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।
इस बीच एनसीडीईएक्स पर लाल मिर्च 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 6,370 रुपये पर आ गई है। साथ ही कपास और काली मिर्च में 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर धनिया 1.5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 7,000 रुपये के पार हो गया है।
सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : बेचें - 30080, स्टॉपलॉस - 30165 और लक्ष्य - 29900
चांदी एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें - 53500, स्टॉपलॉस - 53800 और लक्ष्य - 52500
चना एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 3420, स्टॉपलॉस - 3385 और लक्ष्य - 3475
कैस्टर सीड एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 3640, स्टॉपलॉस - 3615 और लक्ष्य - 3690
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
Subscribe to:
Comments (Atom)








