तेल कंपनियों ने पेट्रोल सस्ता करने का फैसला किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की जा सकती है।हालांकि सूत्रों का कहना है कि डीजल के दाम में बढ़ोतरी के आसार हैं। 15 या 16 मार्च को डीजल की कीमतों में 40-50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी संभव है।हाल ही में 1 मार्च को तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 1.4 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। 1 मार्च को तेल कंपनियों ने 15 दिन में दूसरी बार पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया था।For more Information Plz log on to www.rpshares.com
आज सोने में गिरावट आई है। घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट पर कारोबार कर रहा है। चांदी में भी गिरावट का रुख है। कॉमैक्स पर सोना 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 1,586.30 डॉलर और चांदी 0.5 फीसदी टूटकर 28.80 डॉलर पर हैं। वहीं फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 29,450 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.5 फीसदी लुढ़ककर 54,500 रुपये के करीब आ गई है।कच्चे तेल में गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड का दाम 109 डॉलर के भी नीचे आ गया है। हालांकि गिरावट के बावजूद नायमैक्स क्रूड 92 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। घरेलू बाजार में भी कच्चा तेल का दाम 5,000 रुपये के ऊपर चल रहा है। दरअसल अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार करीब 26 लाख बैरल बढ़ गया है।इस बीच इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी ने इस साल कच्चे तेल की मांग की रफ्तार में गिरावट आने का अनुमान जताया है। इसी वजह से कच्चा तेल दबाव में आ गया है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 5,030 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। हालांकि नेचुरल गैस 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 200 रुपये के पार पहुंच गया है।बेस मेटल में गिरावट आई है। एमसीएक्स पर मेटल्स में 0.2-0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। कॉपर 0.3 फीसदी लुढ़ककर 426.50 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। एल्यूमिनियम में 0.25 फीसदी, निकेल में 0.3 फीसदी, लेड में 0.4 फीसदी और जिंक में 0.2 फीसदी की कमजोरी आई है।
आज एक वेबसाइट कोबरापोस्ट ने स्टिंग ऑपरेशन कर 3 बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक पर मनी लॉन्डरिंग का आरोप लगाया है।कोबरापोस्ट ने अपने स्टिंग ऑपरेशन में लेन-देन का वीडियो दिखाया है। इस वीडियो में बैंक के अधिकारी काले धन को सफेद करने के तरीके बताते हुए पाए गए हैं। कोबरापोस्ट ने बैंकों पर आईटी एक्ट और फेमा का उल्लंघन का आरोप लगाया है। इस गड़बड़झाले में राजस्थान, हरियाणा, चेन्नई, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के दर्जनों अधिकारियों के शामिल होने का आरोप है। साथ ही पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और कर्नाटक में भी कई अधिकारियों के शामिल होने का आरोप है।कोबरापोस्ट के खुलासे में ये सामने आया है कि बैंक अधिकारियों ने काले धन को सोने और इंश्योरेंस में निवेश करने की सलाह दी है। बिना पैन कार्ड के निवेश करने का भरोसा दिलाया है। काला धन देश से बाहर भेजने का तरीका भी बताया है। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर के जरिए पैसा देश से बाहर भेजने का तरीका बताया है। कोबरापोस्ट ने बैंकों पर काला धन लाने वाले की पहचान छिपाने का आरोप लगाया है।हालांकि कोबरापोस्ट के स्टिंग पर बैंकों ने अपनी-अपनी सफाई दी है। एचडीएफसी बैंक का कहना है कि मीडिया में आई मनी लॉन्ड्रिंग रिपोर्ट पर बैंक चिंतित है। एचडीएफबी बैंक की केवाईसी, एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग पॉलिसी सख्त है और मनी लॉन्ड्रिंग रिपोर्ट की टॉप प्रॉयोरिटी पर जांच कर रहे हैं।आईसीआईसीआई बैंक का कहना है कि आईसीआईसीआई ग्रुप सभी कानूनी और रेगुलेटरी नियमों का पूरी तरह से पालन करता है। साथ ही ग्रुप के सभी कर्मचारियों को केवाईसी नियमों समेत कंपनी के कोड का पालन करने के लिए ट्रेनिंग दी गई है। और नियमों में किसी भी तरह के उल्लघंन पर सख्त कार्रवाई की जाती है। मीडिया में आई खबरों से आईसीआईसीआई बैंक बहुत चिंतित है। आईसीआईसीआई बैंक ने जांच के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी बनाई है जो 2 हफ्ते में अपनी रिपोर्ट देगी।एक्सिस बैंक ने भी मामले पर सफाई दे दी है। एक्सिस बैंक के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग रिपोर्ट की सख्ती से जांच करेंगे। साथ ही बैंक ने कभी भी कॉरपोरेट गवर्नेंस नियमों की अनदेखी नहीं की है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
कोर इंफ्लेशन में गिरावट आने से दरें घटने की उम्मीद बढ़ने की वजह से बाजार 1 फीसदी उछले। सेंसेक्स 209 अंक चढ़कर 19571 और निफ्टी 59 अंक चढ़कर 5911 पर बंद हुए।दिग्गजों के साथ मझौले शेयरों ने भी जबर्दस्त तेजी दिखाई। निफ्टी मिडकैप 1.7 फीसदी चढ़ा। हालांकि, छोटे शेयरों में सुस्ती छाई रही और बीएसई स्मॉलकैप लाल निशान में बंद हुआ।बाजार की चालआज के कारोबार में बाजार में भारी उतार-चढ़ाव नजर आया। एशियाई बाजारों से साफ संकेत न मिलने की वजह से घरेलू बाजार सुस्ती के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में बाजार में खरीदारी बढ़ती दिखी।हालांकि, 3 बड़े निजी बैंकों पर मनी लॉन्डरिंग के गंभीर आरोप लगने के बाद बाजार लड़खड़ा गए। सेंसेक्स करीब 200 अंक टूटा और निफ्टी 5800 के नीचे फिसला। लेकिन, बाजार जल्द अच्छी रिकवरी दिखाई।फरवरी में महंगाई बढ़ने से बाजार पर थोड़ा दबाव दिखा। लेकिन, फरवरी में कोर इंफ्लेशन में हल्की गिरावट आने से उम्मीद बढ़ी है कि आरबीआई दरों में कटौती करेगा। इसकी वजह से बाजार जोश लौटा।सेंसेक्स 190 अंक उछला और निफ्टी 5900 के ऊपर पहुंचा। दिन के निचले स्तरों से बैंक निफ्टी में 4 फीसदी और निफ्टी में 2 फीसदी की रिकवरी आई। मजबूत यूरोपीय संकेतों से भी बाजार में खरीदारी जारी रही।यूरोपीय बाजारों में मजबूती बढ़ने से घरेलू बाजारों में भी तेजी बढ़ी। सेंसेक्स करीब 250 अंक चढ़ा और निफ्टी में करीब 70 अंक की तेजी आई। मिडकैप शेयर भी 1.75 फीसदी तक उछले।अंतर्राष्ट्रीय संकेतएशियाई बाजारों में निक्केई 1 फीसदी से ज्यादा चढ़ा। शंघाई कंपोजिट और हैंग सैंग 0.25 फीसदी मजबूत हुए। हालांकि, ताइवान इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरावट आई।यूरोपीय बाजारों ने मजबूत कारोबार जारी है। सीएसी 0.5 फीसदी और डीएएक्स 0.7 फीसदी चढ़े हैं। एफटीएसई में 0.25 फीसदी तेजी नजर आ रही है।अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया हल्की मजबूती दिखा रहा है। रुपये ने कमजोरी के साथ शुरुआत की थी और 54.35 पर खुला था। फिलहाल रुपया 54.20 पर कारोबार कर रहा है।For more Information Plz log on to www.rpshares.com
देश में कर्मचारियों और मैनेजमेंट के बीच टकराव की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ऑटो कंपनियों में हड़ताल के बाद अब बिड़ला समूह की सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक में भी हड़ताल हो गई है। मुद्दा वही है जिसके बिगड़ने की वजह से मारुति में हिंसा की नौबत आ गई थी, यानी कॉन्ट्रैक्ट लेबर।अल्ट्राटेक सीमेंट की महाराष्ट्र के आवरपुर यूनिट में 26 फरवरी से काम ठप हो गया है। कंपनी के करीब 2,200 कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। पिछले 3 महीने से कर्मचारी सांकेतिक भूख हड़ताल भी कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी ने सीमेंट वेज बोर्ड का उल्लंघन किया है। मैनेजमेंट वेज बोर्ड के मुताबिक सैलरी नहीं बढ़ा रहा और कर्मचारियों को परमानेंट भी नहीं कर रहा है।कंपनी में अभी 2,200 कर्मचारी हैं जिनमें से केवल 350 कर्मचारी ही परमानेंट हैं। 20-25 साल की नौकरी के बाद भी कॉन्ट्रैक्ट लेबर को केवल 210 रुपये रोज दिए जा रहे हैं। दरअसल 2004 में बिड़ला ग्रुप ने लार्सन एंड टूब्रो से आवरपुर प्लांट खरीदा था। तब कंपनी में 850 परमानेंट कर्मचारी थे जिनकी संख्या अब घटकर केवल 350 रह गई है।सीमेंट वेज बोर्ड के मुताबिक सीमेंट कंपनी में परमानेंट कर्मचारी ही होने चाहिए। यूनियन का कहना है कि कम से कम 500 और कर्मचारी परमानेंट किए जाने चाहिए और साथ ही कॉन्ट्रैक्ट लेबर की सैलरी बढ़े। लेकिन इस मामले में मैनेजमेंट कुछ भी करने को तैयार नहीं है। यूनियन का ये भी आरोप है कि रीजन लेबर कमिश्नर भी मैनेजमेंट का पक्ष ले रहा है।महाराष्ट्र के इस प्लांट की क्षमता करीब 36 लाख टन सालाना है। और कंपनी 350 करोड़ रुपये सालाना मुनाफा कमाती है। लेकिन हड़ताल के कारण कंपनी को अब भारी नुकसान हो सकता है। सीएनबीसी आवाज़ ने कंपनी के मैनेजमेंट से भी बात करने की कोशिश की लेकिन कंपनी की ओर से कोई बात करने को उपलब्ध नहीं था।For more Information Plz log on to www.rpshares.com
निजी एयरलाइंस से कदम मिलाते हुए एयर इंडिया भी गर्मियों के सीजन के लिए सस्ती टिकट का ऑफर लाई है। अगर आप मई में एयरइंडिया की फ्लाइट बुक कराते हैं तो ये आपको ट्रेन के एसी टिकट के बराबर ही पड़ेगा।ऑफर के तहत दिल्ली से मुंबई की एयर इंडिया की फ्लाइट 3,981 रुपये, जबकि दिल्ली से लखनऊ की फ्लाइट सिर्फ 2,500 रुपये में मिल रही है। इसी तरह मुंबई से कोलकाता के बीच का टिकट 4,556 रुपये में मिल रहा है। इससे पहले स्पाइस जेट ने जनवरी में जबकि जेट एयरवेज ने फरवरी में सस्ते टिकट की स्कीम शुरू की थी।For more Information Plz log on to www.rpshares.com
फरवरी में महंगाई दर 6.84 फीसदी रही है, जबकि अनुमान 6.5 फीसदी का था। जनवरी में महंगाई दर 6.62 फीसदी रही थी। दिसंबर की महंगाई दर 7.18 फीसदी से बढ़ाकर 7.31 फीसदी किया गया है।For more Information Plz log on to www.rpshares.com
अब आपको 50000 रु से ज्यादा सोने की खरीदारी करने के लिए पैन कार्ड दिखाना जरूरी होगा। बढ़ते सोने के आयात से परेशान सरकार ने ये फैसला लिया है।सरकार ने प्रीवेनशन ऑफ एंटी मनी लॉन्डरिंग एक्ट का संशोधन किया है, जिसके तहत सोने या फिर कीमती पत्थर के डीलरों को केवाईसी नियमों का पालन करना जरूरी होगा।साथ ही, पूछे जाने पर ट्रेडरों को ग्राहक की जानकारी भी देनी होगी। ऐसा नहीं करने पर कम से कम 3 साल की जेल की सजा हो सकती है।जानकारों के मुताबिक सरकार के इस कदम से आयात के साथ सोने के नकद सौदों पर पाबंदी लगेगी, जिससे करंट अकाउंट घाटा की स्थिति सुधरेगी।टाइटन इंडस्ट्रीज के एमडी, भास्कर भट का कहना है कि सरकार को केवाईसी नियमों को लेकर और सफाई देनी चाहिए। सरकार ने सही दिशा में कदम उठाया है।भास्कर भट के मुताबिक ग्राहकों को केवाईसी नियमों का पालन करने के लिए मनाना पड़ेगा। नए नियमों से छोटी अवधि में बिक्री पर असर दिख सकता है।For more Information Plz log on to www.rpshares.com
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट से घरेलू बाजार पर सोने और चांदी में कमजोरी देखने को मिल रही है। कॉमैक्स पर सोने में 0.15 फीसदी और चांदी में 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। नायमैक्स पर कच्चा तेल 0.25 फीसदी फिसलकर 92.30 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है।फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 29,500 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी करीब 0.5 फीसदी लुढ़ककर 54,500 रुपये के ऊपर कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.2 फीसदी फिसलकर 5,030 रुपये पर आ गया है।एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में कमजोरी का रुख है। मेटल 0.15-0.4 फीसदी तक टूट गए हैं। कॉपर 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 426.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्यूमिनियम में 0.15 फीसदी, निकेल में 0.25 फीसदी, लेड में 0.4 फीसदी और जिंक में 0.25 फीसदी की कमजोरी आई है।इस बीच एनसीडीईएक्स पर हल्दी और लाल मिर्च में 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। धनिया और सोयाबीन में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर काली मिर्च में 0.1 फीसदी की मामूली तेजी आई है।For more Information Plz log on to www.rpshares.com
रेलवे के किराए एक बार फिर बढ़ सकते हैं। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने संकेत दिए हैं टिकट बुकिंग और रद्द कराने पर लगने वाले सरचार्ज को बढाया जा सकता है। लोकसभा में रेल बजट पर बहस का जवाब देते हुए रेल मंत्री ने ऐसे संकेत दिए हैं। पवन कुमार बंसल ने एक बार फिर सफाई दी है कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर किराए में बढ़ोतरी करना जरूरी है। बजट में टिकट रद्द करने और आरक्षण शुल्क में हुई बढ़ोतरी को जायज ठहराते हुए पवन बंसल ने कहा कि पहले से ही टिकट बुक कराने वाले दलालों पर अंकुश लगाने के लिए ये बढोतरी जरूरी है। वहीं बहस के दौरान बीजेपी, जेडीयू, शिवसेना, तृणमूल कांग्रेस, एआईएडीएमके ने सदन का बहिष्कार किया। For more Information Plz log on to www.rpshares.com