दो दिन तक तेज गिरावट के बाद शुक्रवार को अमेरिकी बाजार एक बार फिर जोश में दिखे। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन अमेरिकी बाजारों में 1 फीसदी की अच्छी रैली देखने को मिली। डाओ जोंस एक बार फिर 14,000 के अहम लेवल के पार पहुंच गया।
डाओ जोंस 120 अंक यानि 0.9 फीसदी की मजबूती के साथ 14,000.50 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक 30.30 अंक यानि 1 फीसदी की उछाल के साथ 3,162 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स 13 अंक यानि 0.9 फीसदी चढ़कर 1,515.60 के स्तर पर बंद हुआ।
दरअसल फेड रिजर्व अधिकारी के राहत पैकेज लंबे समय तक जारी रहने का भरोसा दिलाने के बाद अमेरिकी निवेशकों में भरोसा बढ़ गया। दरअसल पिछले महीने हुई फेड रिजर्व की अहम बैठक की बातें बुधवार को बाहर आई तो साफ हुआ कि फेड के कुछ अधिकारी राहत पैकेज खत्म करने के पक्ष में हैं। तबसे दुनिया के बाजारों में तेज गिरावट थी। इस का असर था कि पूरे हफ्ते में अमेरिकी बाजारों ने निवेशकों को नुकसान ही पहुंचाया।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

