Tuesday, September 10, 2013

Market View for 10 September 2013



BSE Sensex - 19270.06 | Major Support 18980 – 18691 – 18166 | Major Resistance - 19293 – 19392 – 19714
NSE Nifty - 5680.40 | Major Support - 5580 – 5480 – 5318 | Major Resistance - 5688 – 5754 – 5869 |

View –
The markets continued to move up closing with big thumbs up after a scary Tuesday when we witnessed a 3.5 to 4% sell off. In the last two weeks from a low of 5118 the Nifty is currently trading at approx 5700 levels – a rally of more than 10% to close as the strongest two weeks in the last many years.
Going forward we have a host of events which will decide the fate of the markets. As we discussed last week the most important event which would be watched closely and which could make the markets unstable is the American War Against Syria. This is an event in which if America wins the support of the rest of the countries could turn out to be an event which could end with a positive outcome. But if the US fails to garner support and goes ahead with the attack on Syria then that could end up into a catastrophe. As we all know the US economy is a War economy – means like in India our economy is agriculture based economy which means if we have good rains then the economy does good as there is money circulation which happens in turn boosting all the sectors of the economy. Same way in the US the economy is a war economy means they have to go to war so that the weapons produced by their huge companies and the weapon related research which happens can be tested out in the field. To ensure that the consumption of weapons happens in plenty they have to go to war. This makes their their economy tick and may be help in coming back in the green. By now they have understood the toxic sides of the currency printing which has been going on for the last one year. And this war on Syria can be a medium for improving the state of the economy cannot be denied.
The second big events are scheduled for next week with the Fed review happening on 17th and RBI policy review happening on 20th. Indian Currency will continue to remain in the limelight. Till the currency continues to soften we will witness the rejoicing. With the kind of moves that we have witnessed in the Rupee anything can happen and if it manages to cool down to 59 levels then expect the markets to hit 6200 – 6300 again. But remember there are a lot of factors which are involved. CAD continues to be a problem and with war on Syria we could have the crude prices going up due to unrest in the Middle East. The other side to this is if the Government shows guts and they go ahead with a steep hike in diesel price then that could soften the CAD for now and also help the currency cool down. A lot of IF’s and BUT’s – which I am afraid don’t help us on deciding anything as a concentre view for the market but surely would give us a guideline if any of the events take place.


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

व्यापार घाटे में कमी, अगस्त में 1090 करोड़ डॉलर




व्यापार घाटे के मोर्चे पर सरकार की तमाम कोशिशें रंग लाता नजर आ रही हैं। इस साल अगस्त में व्यापार घाटा 23.2 फीसदी घटकर 1,090 करोड़ डॉलर रहा। वहीं पिछले साल अगस्त में व्यापार घाटा 1,420 करोड़ डॉलर रहा था। इस साल जून महीने में व्यापार घाटा 1,227 करोड़ डॉलर रहा था। सालाना आधार पर साल 2013 के अप्रैल-अगस्त के दौरान व्यापार घाटा 7,467 करोड़ डॉलर से घटकर 7,337 करोड़ डॉलर रहा।

साल दर साल आधार पर अगस्त में एक्सपोर्ट 13 फीसदी बढ़कर 2,614 करोड़ डॉलर रहा। वहीं सालाना आधार पर अगस्त में इंपोर्ट 0.7 फीसदी घटकर 3,705 करोड़ डॉलर रहा। सालाना आधार पर अगस्त में ऑयल इंपोर्ट 17.9 फीसदी बढ़कर 1,510 करोड़ डॉलर रहा। साल 2013 के अप्रैल-अगस्त के दौरान एक्सपोर्ट 3.9 फीसदी बढ़कर 12,443 करोड़ डॉलर रहा, जबकि इसी दौरान इंपोर्ट 1.7 फीसदी बढ़कर 19,779 करोड़ डॉलर रहा।

महीने दर महीने आधार पर अगस्त में गोल्ड इंपोर्ट 2.20 अरब डॉलर से घटकर 0.65 अरब डॉलर रहा। वाणिज्य सचिव एस आर राव का कहना है कि सोने के इंपोर्ट में कमी आई है और आगे भी सोने के इंपोर्ट में गिरावट जारी रहने का अनुमान है। साथ ही ज्यादातर वस्तुओं के एक्सपोर्ट में सुधार देखने को मिला है।

वहीं वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा का कहना है कि सोने के इंपोर्ट में गिरावट से ज्वेलरी सेक्टर पर असर नहीं पड़ेगा। एक्सपोर्ट में बड़ा सुधार देखने को मिला है और आउटलुक पॉजिटिव नजर आ रहा है। हालांकि रुपये की गिरावट से एक्सपोर्ट को बहुत फायदा नहीं मिलेगा।



for more Information Plz log on to www.rpshares.com

निफ्टी की 5900 पर दस्तक, सेंसेक्स 725 अंक उछला



दोपहर 03:10 बजे

कारोबारी सत्र के आखिरी आधे घंटे में बाजार में जबर्दस्त तेजी आई है। व्यापार घाटे में आई कमी ने बाजार को झूमने का मौका दे दिया है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 726 अंक यानि 3.8 फीसदी की मजबूती के साथ 19,997 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 219.5 अंक यानि 3.9 फीसदी की उछाल के साथ 5,900 के अहम स्तर पर पहुंच गया है।

दोपहर 02:15 बजे

सुबह से जारी बाजार की तेजी का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। रुपये की रिकवरी और यूरोपीय बाजारों से सहारा लेकर भारतीय बाजार करीब 3.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। कैपिटल गुड्स, ऑटो, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और पावर शेयरों में आई जबर्दस्त खरीदारी से घरेलू बाजारों ने जोरदार तेजी का दम भरा है। दिग्गज शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 662 अंक यानि 3.4 फीसदी की मजबूती के साथ 19,932 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 195 अंक यानि 3.4 फीसदी की बढ़त के साथ 5,875 के स्तर पर पहुंच गया है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान टाटा मोटर्स, जेपी एसोसिएट्स, एलएंडटी, एचडीएफसी, एचयूएल और आईटीसी जैसे दिग्गज शेयरों में 9.6-5.8 फीसदी तक की उछाल देखने को मिल रही है। हालांकि केर्न इंडिया, बीपीसीएल, ल्यूपिन, डॉ रेड्डीज और गेल सबसे ज्यादा 2.5-0.3 फीसदी तक फिसल गए हैं।

मिडकैप शेयरों में जूबिलंट लाइफ, शोभा डेवलपर्स, रेमंड, चेन्नई पेट्रो और बजाज कॉर्प सबसे ज्यादा 9.8-7 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। वहीं स्मॉलकैप शेयरों में पैनिसिया बायोटेक, सिम्प्लेक्स इंफ्रा, टेक्समैको इंफ्रा, ऑलकार्गो और ऑनमोबाइल ग्लोबल सबसे ज्यादा 20-12.5 फीसदी तक उछले हैं।



for more Information Plz log on to www.rpshares.com

"All On The Fed"



Friday’s job creation numbers were disappointing with many of the pundits expecting the number to come in north of 200,000. The reaction to the number was again “doubt” on whether the Fed would move next week on tapering. Add the weekend, “square the book mentality,” and the market was short ahead of the numbers and the “Syrian” unknown and the shorts got squeezed. The momentum, however, did not carry into the overnight market and we find ourselves with a softer tone this morning.

I do not expect the market to position aggressively ahead of the Fed’s meeting. Technically, the market is neutral. The $1,397 level is the target for the bulls and the bears need a break of $1,358. If you need to trade ahead of the Fed, I suggest $1,378 may be an entry point for a “high spec” long trade but expect volatility, as most traders do expect a tapering, albeit very modest, announcement.


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

कमोडिटी बाजारः सोने-चांदी में क्या करें




सोने और चांदी में गिरावट बढ़ गई आई है। घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोना 0.5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 31,350 रुपये के नीचे आ गया है। वहीं दिन में अब तक सोना 31,170 रुपये तक टूट गया था। वहीं चांदी करीब 1.5 फीसदी टूटकर 53,350 रुपये पर आ गई है, जबकि दिन में चांदी 52,860 रुपये तक टूटी थी। दरअसल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरावट के साथ रुपये में रिकवरी से घरेलू बाजार पर सोने और चांदी पर दबाव बढ़ गया है।

सीरिया संकट टलने की उम्मीद से कच्चे तेल में गिरावट आई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 1 फीसदी फिसलकर 7,000 रुपये के नीचे आ गया है। दरअसल रूस ने साफ तौर पर कह दिया है कि सीरिया के रासायनिक हथियारों को अंतर्राष्ट्रीय निगरानी में लाया जाएगा, इसे अमेरिका ने समझौते की दिशा में एक अच्छा संकेत करार दिया है। हालांकि एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 1 फीसदी की मजबूती के साथ 234 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स में भी बिकवाली हावी है। कॉपर 0.5 फीसदी गिरकर 471 रुपये पर आ गया है। एल्युमिनियम में भी 0.5 फीसदी, लेड में 0.75 फीसदी, निकेल में 1 फीसदी और जिंक में करीब 0.5 फीसदी की कमजोरी आई है।

एनसीडीईएक्स पर हल्दी के अप्रैल वायदा का लॉन्च टल गया है। आज एनसीडीईएक्स पर हल्दी का अप्रैल वायदा लॉन्च होना था। लेकिन एक्सचेंज ने बगैर कोई कारण बताए लॉन्च को टाल दिया है। इस बीच एनसीडीईएक्स पर हल्दी का सितंबर वायदा 0.7 फीसदी की उछाल के साथ 4,980 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

वहीं रुपये में रिकवरी के साथ खाने के तेलों में गिरावट जारी है। एमसीएक्स पर क्रूड पाम तेल करीब 1.5 फीसदी फिसलकर 537 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनसीडीईएक्स पर सोया तेल 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 690 रुपये के नीचे आ गया है।

रुपये में मजबूती बढ़ने की वजह से सोयाबीन में दबाव बढ़ गया है। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन करीब 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 3,425 रुपये पर आ गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरावट का असर घरेलू बाजार में सोयाबीन पर पड़ रहा है।

मोतीलाल ओसवाल कमोडिटीज की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 31500, स्टॉपलॉस - 31700 और लक्ष्य - 31200/31100

चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 53500-53600, स्टॉपलॉस - 54300 और लक्ष्य - 52400

कच्चा तेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 7045-7070, स्टॉपलॉस - 7110 और लक्ष्य - 6950

नैचुरल गैस एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : खरीदें - 231-232, स्टॉपलॉस - 228 और लक्ष्य - 238

कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : बेचें - 472-473, स्टॉपलॉस - 481 और लक्ष्य - 460/458

निकेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : खरीदें - 885-886, स्टॉपलॉस - 880 और लक्ष्य - 892/894

लेड एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : खरीदें - 136.5, स्टॉपलॉस - 135.5 और लक्ष्य - 138

जिंक एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : खरीदें - 119.5, स्टॉपलॉस - 118.5 और लक्ष्य - 121

हेम सिक्योरिटीज की निवेश सलाह

हल्दी एनसीडीईएक्स (सितंबर वायदा) : खरीदें - 4900, स्टॉपलॉस - 4800 और लक्ष्य - 5010

रेलिगेयर सिक्टोरिटीज की निवेश सलाह

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 3435, स्टॉपलॉस - 3468 और लक्ष्य - 3380


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

ओएनजीसी में मुनाफा वसूलें:




 ओएनजीसी में ऊपरी स्तर आने पर मुनाफावसूली करनी चाहिए। छोटी अवधि में शेयर 310-320 रुपये तक जा सकता है। अगर शेयर 320 रुपये के ऊपर बने रहता है तो 355 रुपये तक भी जा सकता है।

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

सेसा गोवा में निवेश बरकरार रखें



सेसा गोवा में 170-160 रुपये पर मजबूत सपोर्ट मिल सकता है। आने वाले दिनों में शेयर कंसोलिडेट कर सकता है और उसके बाद फिर से उछाल दिखाएगा। फिलहाल निवेशकों को स्टॉपलॉस के साथ शेयर में बने रहना चाहिए। सेसा गोवा में जरूर अच्छा मुनाफा मिल सकता है। 


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

क्यों 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर है टाटा मोटर्स!


टाटा मोटर्स के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखी जा रही है। बीएसई पर टाटा मोटर्स का शेयर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंचने में कामयाब हो गया है। टाटा मोटर्स का शेयर 9.5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 348.40 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा पिछले 2 हफ्ते में टाटा मोटर्स के शेयरों में 20 फीसदी की उछाल देखने को मिल रही है।

दरअसल अगस्त में टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी जैगुआर-लैंड रोवर के बिक्री के आंकड़े शानदार आए हैं। साल दर साल आधार पर अगस्त में जैगुआर-लैंड रोवर की बिक्री 28 फीसदी बढ़कर 27,852 यूनिट रही। सालाना आधार पर अगस्त में जैगुआर की बिक्री 92 फीसदी बढ़कर 5,405 यूनिट रही। वहीं अगस्त में लैंड रोवर की बिक्री 18 फीसदी बढ़कर 22,447 यूनिट रही। सालाना आधार पर साल 2013 के जनवरी-अगस्त के दौरान जैगुआर-लैंड रोवर की कुल बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 6.69 लाख यूनिट रही है।

साथ ही टाटा मोटर्स ने डीआरबी-हाईकॉम के साथ करार किया है। इस करार के तहत टाटा मोटर्स मलेशिया में कमर्शियल व्हीकल बेचेगी। टाटा मोटर्स की नए एल्युमिनियम मॉडल पर 150 करोड़ पाउंड का निवेश करने की योजना है। जैगुआर-लैंड रोवर की साल 2015 तक प्रीमियम स्पोर्ट्स कार लाने की योजना है।

हाल ही में ब्रोकरेज हाउस बार्कलेज ने टाटा मोटर्स की रेटिंग अंडरवेट से बढ़ाकर ओवरवेट कर दी है। साथ ही टाटा मोटर्स के शेयरों का लक्ष्य 265 रुपये से 39 फीसदी बढ़ाकर 368 रुपये कर दिया है। वहीं एक अन्य ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने टाटा मोटर्स को ऑटो सेक्टर का टॉप पिक चुनकर 380 रुपये का लक्ष्य दिया है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

घरेलू बाजार 2.5% मजबूत, यूरोपीय बाजार 1% तक चढ़े,,


दोपहर 12:40 बजे

रुपये की रिकवरी का साथ मिलने से उछले घरेलू बाजारों को अब यूरोपीय बाजारों से भी सहारा मिल गया है। यूरोपीय बाजारों में 0.5-1 फीसदी तक की मजबूती देखने को मिल रही है। वहीं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 1.5 फीसदी की उछाल के साथ 62.35 के आसपास नजर आ रहा है।

यूरोपीय बाजारों की बात करें तो ब्रिटेन का एफटीएसई इंडेक्स 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 6,570 पर पहुंच गया है। फ्रांस का सीएसी 40 इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 4,070 पर पहुंच गया है। जर्मनी का डीएएक्स इंडेक्स करीब 1 फीसदी की उछाल के साथ 8,350 के ऊपर पहुंच गया है।

कैपिटल गुड्स, ऑटो, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में आई जोरदार खरीदारी से भारतीय बाजारों में तेजी का सिलसिला बरकरार है। हालांकि ऑयल एंड गैस शेयरों पर बिकवाली का दबाव दिख रहा है। दिग्गज शेयरों के अलावा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 493 अंक यानि 2.5 फीसदी की मजबूती के साथ 19,763 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 149 अंक यानि 2.6 फीसदी की उछाल के साथ 5,830 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान टाटा मोटर्स, एलएंडटी, एचडीएफसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, एचयूएल और आईटीसी जैसे दिग्गज शेयरों में सबसे ज्यादा 8-4.1 फीसदी की उछाल आई है। हालांकि केर्न इंडिया, बीपीसीएल, डॉ रेड्डीज, ल्यूपिन और गेल जैसे दिग्गज शेयरों में 2-0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

मिडकैप शेयरों में चेन्नई पेट्रो, जूबिलंट लाइफ, रेमंड, एल्स्टॉम इंडिया और बजाज कॉर्प सबसे ज्यादा 11.4-7 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। वहीं स्मॉलकैप शेयरों में पैनिसिया बायोटेक, सिम्प्लेक्स इंफ्रा, टेक्समैको इंफ्रा, ऑलकार्गो और ऑनमोबाइल ग्लोबल सबसे ज्यादा 20-11 फीसदी तक उछले हैं।



for more Information Plz log on to www.rpshares.com

सेंसेक्स में 500 अंकों की उछाल, निफ्टी 5850 के करीब


सुबह 11:15 बजे

बाजार में जबर्दस्त तेजी का माहौल बना हुआ है। सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा उछल गया है, निफ्टी 5850 के बेहद करीब पहुंच गया है। दरअसल रुपये में रिकवरी ने बाजार का मूड ठीक कर दिया है। वहीं ऑटो, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी, बैंक, पावर और टेक्नोलॉजी शेयरों में आई खरीदारी ने बाजार को उड़ान भरने में मदद की है। दिग्गज शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 533 अंक यानि 2.8 फीसदी की मजबूती के साथ 19,803 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 164.5 अंक यानि 2.9 फीसदी की उछाल के साथ 5,845 के स्तर पर पहुंच गया है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान टाटा मोटर्स, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल और आईटीसी जैसे दिग्गज शेयरों में सबसे ज्यादा 8.2-4 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि बीएचईएल, बीपीसीएल, केर्न इंडिया, डॉ रेड्डीज लैब और ल्यूपिन जैसे दिग्गज शेयरों में 1-0.4 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है।

मिडकैप शेयरों में जूबिलंट लाइफ, बजाज कॉर्प, चेन्नई पेट्रो, ओबेरॉय रियल्टी और एससीआई सबसे ज्यादा 9.5-5.2 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में सिम्प्लेक्स इंफ्रा, ऑनमोबाइल ग्लोबल, ऑलकार्गो, टेक्समैको इंफ्रा और पैनिसिया बायोटेक सबसे ज्यादा 20-9.3 फीसदी तक उछले हैं।



for more Information Plz log on to www.rpshares.com

जेपी पावर 17.5 रु तक जाएगा:



 बाजार की तेजी के साथ मिडकैप शेयरों में भी उछाल दिख रहा है। जेपी पावर और जेपी एसोसिएट्स में मौजूदा स्तरों से उछाल आ सकता है। जेपी पावर ऊपर में 17.5 रुपये तक का स्तर छू सकता है। वहीं जेपी एसोसिएट्स का शेयर 44-45 रुपये तक जा सकता है।      


for more Information Plz log on to www.rpshares.com
मौजूदा बाजार में किन शेयरों में होगी कमाई,


बाजार में 2 अहम वैश्विक मुद्दों पर चिंताएं बरकरार हैं। अमेरिका के सीरिया पर हमले की आशंका से कच्चे तेल के दाम बढ़ने की संभावनाएं हैं और फेड बैठक में क्यूई3 में कमी सितंबर से शुरु होती है तो बाजार से भारी मात्रा में एफआईआई का निवेश निकल सकता है।

देश में घरेलू मोर्चे पर भी कुछ चिंताएं हैं जैसे अप्रैल से जुलाई के दौरान 4 महीने में वित्तीय घाटा 3 लाख 40,000 करोड़ रुपये का हो गया है जो पिछले पूरे साल के 5 लाख 40,000 करोड़ रुपये के वित्तीय घाटे के 62 फीसदी से भी ज्यादा है। इसके चलते टैक्स कलेक्शन पर नजरें बनी रहेंगी कि किस तरह ये घाटे को कम कर पाने में मददगार साबित होगा।

रुपये की कमजोरी से आरबीआई के पास विकल्प काफी कम हैं और इस बार पॉलिसी में कड़े कदम लेने होंगे जिसका ग्रोथ पर नकारात्मक असर होगा।

मौजूदा बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों पर घाटा काफी बढ़ गया है जिसके चलते पेट्रोल, डीजल की कीमतें बढ़ानी पडेंगी। अगर पेट्रोल, डीजल की कीमतें बढ़ती हैं तो बाजार की तेजी और बढ़ सकती है।

बाजार के मौजूदा माहौल में कई ऐसे शेयर हैं जहां निवेश के जरिए अच्छे कमाई हो सकती है। इस बार अच्छे मानसून के चलते ग्रामीण मांग बढ़ेगी और इसके चलते 2 व्हीलर शेयरों मेंहीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो के शेयर में निवेश किया जा सकता है।

एफएमसीजी सेक्टर में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और आईटीसी में मध्यम अवधि के नजरिए से निवेश किया जा सकता है। सरकार ने पिछले 4-5 महीने में कई इंफ्रा प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है जिसके चलते कैपिटल गुड्स सेक्टर में एलएंडटी, केएसबी पंप्स औरक्रॉम्पटन ग्रीव्ज में खरीदारी की जा सकती है।
पावर सेक्टर के लिए भी सरकार ने हाल में कई ऐलान किए हैं जिसका फायदा एनटीपीसी को मिल सकता है जिसमें निवेश किया जा सकता है। आईटी सेक्टर में इंफोसिस, विप्रो, माइंडट्री और पर्सिस्टेंट सिस्टम में खरीदारी करनी चाहिए।

बैंकिंग सेक्टर में सरकारी बैंकों में एनपीए की दिक्कतें अभी भी बनी रहेंगी जिसके चलते निजी बैंकों मे खरीदारी की जा सकती है। प्राइवेट बैंकों में लार्जकैप में एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में निवेश करें और मिडकैप में आईएनजी वैश्य बैंक में खरीदारी करनी चाहिए।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

आइडिया खरीदें, स्टॉपलॉस 150 रु,



जब बाजार गिर रहा उस वक्त भी आइडिया सेल्युलर आउटपरफॉर्म कर रहा था। आइडिया सेल्युलर ने लगातार इंडेक्स को आउटपरफॉर्म किया है। आइडिया सेल्युलर में 150 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाकर नई खरीद की रणनीति बनाई जा सकती है। आइडिया सेल्युलर का शेयर दोबारा 175 रुपये तक के स्तर दिखा सकता है। भारती एयरटेल में भी मौजूदा स्तरों से कुछ उछाल आ सकता है। टेलीकॉम शेयरों में जरूर लॉन्ग पोजिशन बनाई जा सकती है।  


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति,




अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी पर दबाव दिख रहा है। कॉमैक्स पर सोने का दाम 1380 डॉलर और चांदी 23.5 डॉलर के नीचे आ गए हैं। नायमैक्स पर कच्चा तेल 108.5 डॉलर के नीचे फिसल गया है और इसमें 1 फीसदी से ज्यादा की तेज गिरावट आई है। वहीं ब्रेंट क्रूड भी दबाव में कारोबार कर रहा है। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में करीब 1.5 फीसदी की मजबूती आई है।

एमसीएक्स पर सोना करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 31,260 रुपये पर आ गया है। वहीं चांदी 1.7 फीसदी गिरकर 53,200 रुपये के नीचे आ गई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.25 फीसदी फिसलकर 6,800 रुपये के नीचे आ गया है। हालांकि नैचुरल गैस 0.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 233 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में भी गिरावट का माहौल है। कॉपर 0.9 फीसदी लुढ़ककर 470 रुपये के नीचे आ गया है। एल्युमिनियम में 0.7 फीसदी, निकेल में 1.2 फीसदी, लेड में 0.8 फीसदी और जिंक में 0.6 फीसदी की कमजोरी आई है।

एनसीडीईएक्स पर कपास खली 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1,750 रुपये के नीचे आ गया है। वहीं सरसों 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 3,470 रुपये के नीचे आ गया है।

इंडिया इंफोलाइन की निवेश सलाह

लेड एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 138, स्टॉपलॉस - 140 और लक्ष्य - 135

जिंक एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 120.5, स्टॉपलॉस - 122.5 और लक्ष्य - 117.5

इंडियानिवेश कमोडिटीज की निवेश सलाह

कपास खली एनसीडीईएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 1770, स्टॉपलॉस - 1800 और लक्ष्य - 1720

सरसों एनसीडीईएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 3530, स्टॉपलॉस - 3560 और लक्ष्य - 3470


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

एचडीएफसी में बने रहें,


 एचडीएफसी का शेयर 720 रुपये के ऊपरी स्तरों पर टिकने में कामयाब हुआ है और अब दोबारा उसी दायरें में चला गया है जहां पहले ट्रेड कर रहा था। शेयर को अब निचले तरफ 720 रुपये पर सपोर्ट मिलता दिखाई देगा। अब इसकी रेंज 720 रुपये से दोबारा 900 रुपये बननी चाहिए। एचडीएफसी में और उछाल की गुंजाइश है। मौजूदा निवेशक शेयर में बने रहें और नए निवेशक भी 800 रुपये के नीचे का स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी कर सकते हैं।    


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

टिकाऊ नहीं मौजूदा तेजी, आगे हैं अभी कई चुनौतियां

बाजार में 1 हफ्ते पहले चारों तरफ से खराब खबरें आ रही थीं लेकिन अचानक 4 दिन में सबकुछ बदल गया है। बाजार ऊपर जा रहे हैं और डॉलर के मुकाबले रुपये में भी तेजी आ रही है। बाजार की मौजूदा तेजी टिकेगी या गिरावट आने का खतरा अभी भी मंडरा रहा है इस को लेकर निवेशकों के मन में सवाल हैं। ऐसे माहौल में आने वाले दिनों में कैसी रहेगी बाजार की चाल .

 बाजार में अचानक आई तेजी ज्यादा समय तक टिकने की उम्मीद नहीं हैं। अभी भी बाजार में कई मुद्दों के चलते अस्थिरता आ सकती है। सीरिया पर हमले का डर, क्यूई3 में कमी का डर और रुपये में फिर से गिरावट आने की आशंका के चलते बाजार पर ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता है।

आने वाले दिनों में बाजार के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं। अर्थव्यवस्था में ऊंचे करेंट अकाउंट घाटे और बैलेंस ऑफ पेमेंट की चिंताएं बरकरार रहेंगी। वहीं 4 राज्यों में आने वाले चुनावों और फेड की बैठक का बाजार पर बड़ा असर होगा।

 हालांकि आरबीआई के गवर्नर के बदलने के बाद पॉलिसी के मोर्चे पर थोड़ा आशावादी रवैया बनता दिख रहा है। रघुराम राजन की पहली पॉलिसी से बाजार को बड़ी उम्मीदें हैं लेकिन उनके पास भी विकल्प काफी कम हैं। बाजार को पॉलिसी से निराशा होने की ज्यादा संभावना है।

टेलीकॉम सेक्टर में नए स्पेक्ट्रम और नई पॉलिसी के चलते फिर से निवेश का मौका बन सकता है। टेलीकॉम सेक्टर के लिए नए कदम उठाए जा रहे हैं और इसमें 100 फीसदी एफडीआई की सिफारिशें लागू हो जाती हैं तो इसका भी काफी सकारात्मक असर पड़ सकता है। इसके चलते टेलीकॉम सेक्टर का सुनहरा दौर फिर से शुरु हो सकता है।


जब तक अर्थव्यवस्था में सुधार नहीं होता तब तक ऑटो सेक्टर में 4 व्हीलर सेगमेंट में सुधार की उम्मीद नहीं है। इनको अच्छे मानसून का फायदा भी नहीं मिल पाएगा। लेकिन 2 व्हीलर में कंज्यूमर मांग ज्यादा होगी जिसका फायदा देखा जा सकता है। 2 व्हीलर कंपनियों में बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प में निवेश किया जा सकता है।

पावर सेक्टर की दिक्कतों को दूर होने में अभी थोड़ा और समय लगेगा। सरकार कोशिशें कर रही हैं जिससे आंशिक रुप से बेहतर रुझान देखे जा सकते हैं लेकिन अभी इस सेक्टर को पूरी तरह समस्याओं से उबरने में वक्त लगेगा


 मौजूदा माहौल में कई शेयर आकर्षक वैल्यूएशन पर मिल रहे हैं जिसके चलते चुनिंदा स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में खरीदारी का बेहतरीन मौका है। छोटी से मध्यम अवधि में इनमें अच्छा रिटर्न मिल सकता है। लार्जकैप में टेलीकॉम और निजी बैंकों में खरीदारी की जा सकती है। वहीं एफएमसीजी कंपनियों में चुनिंदा शेयरों के वैल्यूएशन अभी भी आकर्षक लग रहे हैं। जब अर्थव्यवस्था में रिकवरी आएगी तो सबसे पहले फायदा इन्हीं कंपनियों को मिलेगा।

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

जानिए कौन से शेयर रहेंगे आज खबरों में



शेयरों पर दांव लगाना बेहद चुनौतीपूर्ण और जोखिम भरा होता है। इसमें इस बात को लेकर संशय की स्थिति बनी रहती है कि लगाया गया दांव सटीक बैठेगा या नहीं। लेकिन शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।

इंद्रप्रस्थ गैस

कंपनी ने सीएनजी के दाम 3.70-4.20 प्रति किलो तक रुपये बढ़ाए।

हीरो मोटोकॉर्प

कंपनी के गुड़गांव प्लांट के कर्माचारियों ने फिर हड़ताल पर जाने की धमकी दी। कर्मचारी साथी कर्मचारियों के निकाले जाने से नाराज हैं। हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले हफ्ते यूनियन के 9 कर्मचारियों को निकाल दिया था।

हीरो मोटोकॉर्प के ग्लोबल इनोवेशन रिसर्च एंड डिजाइन सेंटर पर काम शुरु हुआ। इसपर कंपनी ने 450 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

टाटा मोटर्स

कंपनी ने मलेशिया में कमर्शियल व्हीकल बेचने के लिए डीआरबी-हायकॉम के साथ करार किया।

वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज

आरबीआई ने कहा है कि वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी वैल्यू इंडस्ट्रीज ने बैंक बनने की अर्जी वापस ले ली है। जबकि वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत का कहना है कि उन्होंने बैंक बनने की अर्जी वापस नहीं ली है। वो इस मामले पर आरबीआई से सफाई मांग रहे हैं।

जेएसपीएल

कंपनी का शेयर बायबैक 16 सितंबर को शुरु होगा और मार्च 15 को खत्म होगा।

आईओसी, ओएनजीसी, पेट्रोनेट एलएनजी

आईओसी, ओएनजीसी विदेश लिमिटेड और पेट्रोनेट एलेनजी का कंसोर्टियम रूस की नैचुरल गैस उत्पादक ओएओ नेवाटेक के 20 अरब डॉलर के यमल एलएनजी प्रोजेक्ट में 9-10 फीसदी हिस्सा खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है।

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

रुपये में 86 पैसे की मजबूती, 64.38 पर खुला




हफ्ते के पहले कारोबारी दिन रुपये की शुरुआत जोरदार उछाल के साथ हुई है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 86 पैसे की मजबूती के साथ 64.38 पर खुला है। इस तरह रुपये ने 26 अगस्त 2013 के बाद अपना उच्चतम स्तर छुआ है। वहीं पिछले हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपया 65.24 के स्तर पर बंद हुआ था।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

बाजार में जोरदार उछाल, निफ्टी 5800 के पार,



अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से अच्छे संकेत और रुपये की मजबूती ने घरेलू बाजार को सहारा दिया है। साथ ही बैंक, कैपिटल गुड्स और रियल्टी शेयरों में खरीदारी से भारतीय बाजारों में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 404 अंक यानि 2.1 फीसदी की उछाल के साथ 19,674 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 121 अंक यानि 2.1 फीसदी की मजबूती के साथ 5,801 के स्तर पर पहुंच गया है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

सीरिया पर अमेरिकी हमले के आसार घटे,





सीरिया पर तुरंत अमेरिकी हमले के आसार घट गए हैं। रूस ने सीरिया से रासायनिक हथियार को अंतर्राष्ट्रीय निगरानी पर लाने को कहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि ये समझौते की दिशा में अच्छा संकेत है।

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा पर सीरिया पर सैन्य कार्रवाई से पहले युनाइटेड नेशन की रिपोर्ट का इंतजार करने का दबाव आ गया है। वहीं अमेरिकी सीनेट में सीरिया पर सैन्य कार्रवाई पर वोटिंग टल गई है। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने सीरिया से रासायनिक हथियार लेकर नष्ट करने का भरोसा जताया है। इसके चलते सीरिया संकट टलने के संकेत नजर आ रहे हैं।सीरिया पर सैन्य कार्रवाई केवल अस्थाई रुप से टली है। हाल की घटनाएं ऑयल मार्केटिंगद कंपनियों के लिए केवल अस्थाई रुप से राहत की खबर है।

आने वाले दिनों में कच्चे तेल पर और दबाव देखे जाने की संभावना है और कच्चे तेल में उठापठक जारी रहने की आशंका है। कच्चा तेल 103-118 डॉलर प्रति बैरल के दायरे में रह सकता है। सीरिया और अमेरिका में हाल की घटनाओं के चलते देश के करेंट अकाउंट घाटे पर दबाव कम होगा।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com