Friday, March 15, 2013

पेट्रोल 2 रुपया प्रति लीटर सस्ता हुआ

तेल कंपनियों ने पेट्रोल सस्ता करने का फैसला किया है। पेट्रोल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है।

हाल ही में 1 मार्च को तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 1.4 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। 1 मार्च को तेल कंपनियों ने 15 दिन में दूसरी बार पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया था।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


सेंसेक्स 143 अंक टूटा, 5873 पर बंद निफ्टी:

तीन निजी बैंकों पर मनी लॉन्डरिंग के आरोपों के बाद पूरे बैंकिंग सेक्टर पर सख्ती बढ़ने की आशंका से बाजार घबराए। सेंसेक्स 143 अंक गिरकर 19427 और निफ्टी 36 अंक गिरकर 5873 पर बंद हुए।

दिग्गजों के साथ-साथ छोटे और मझौले की भी जमकर पिटाई हुई। निफ्टी मिडकैप 1 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप 0.8 फीसदी टूटे।

रियल्टी शेयर 3 फीसदी लुढ़के। बैंक शेयर 1.5 फीसदी और ऑयल एंड गैस शेयर 1.25 फीसदी टूटे। कैपिटल गुड्स, ऑटो, मेटल, पीएसयू और पावर शेयरों में 0.8-0.4 फीसदी की गिरावट आई।

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर 2.5 फीसदी उछले। एफएमसीजी शेयरों में 0.25 फीसदी की मजबूती आई। आईटी शेयर हल्की बढ़त पर बंद हुए। तकनीकी और हेल्थकेयर शेयर सुस्त रहे।

बाजार की चाल

मजबूत अंतर्राष्ट्रीय संकेतों के बावजूद बाजार सुस्ती पर खुले। हालांकि, शुरुआती कारोबार में बाजार में अच्छी बढ़त आई। सेंसेक्स 100 से ज्यादा चढ़ा और निफ्टी 5950 के करीब पहुंचा।

लेकिन, गोल्डमैन सैक्स द्वारा बैंक सेक्टर को लेकर चिंता जताए जाने के बाद बाजार का मूड खराब हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में फिसले। बैंक शेयरों में 1 फीसदी की गिरावट आई।

गोल्डमैन सैक्स का कहना है मनी लॉन्डरिंग के आरोपों के बाद केवाईसी नियमों पर आरबीआई का रवैया सख्त होगा, जिसका असर बैंकों के विस्तार पर पड़ेगा।

इसके बाद बाजार लगातार फिसलते चले गए। मनी लॉन्डरिंग के आरोपों की वित्त मंत्रालय द्वारा जांच किए जाने की खबर से बैंक शेयर 2 फीसदी लुढ़के। बैंक शेयरों के अलावा रियल्टी शेयरों में भी भारी गिरावट आई।

एशियाई बाजारों के मजबूती गंवाने से घरेलू बाजारों पर दबाव बढ़ा। सेंसेक्स 180 अंक टूटा और निफ्टी 5860 के स्तर तक लुढ़का। दिन के ऊपरी स्तरों से बैंक निफ्टी में भी 2 फीसदी की गिरावट आई।

यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरुआत से घरेलू बाजार निचले स्तरों से संभलते दिखे। हालांकि, यूरोपीय बाजारों के फिसलने से घरेलू बाजारों में फिर बिकवाली बढ़ी। दिन के निचले स्तरों के करीब बाजार बंद हुए।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


नाल्को ओएफएस से 515 करोड़ रु की कमाई:

नाल्को का ऑफर फॉर सेल भी कामयाब रहा है। कंपनी के 12.88 करोड़ शेयरों के ऑफर के जवाब में 13.21 करोड़ शेयरों के लिए अर्जी आई हैं।

अगर सरकार पूरी अर्जी स्वीकार कर लेती है तो उसे कम से कम 515 करोड़ रुपये की कमाई होगी। नाल्को के ओएफएस के लिए सरकार ने 40 रुपये का फ्लोर प्राइस तय किया था, जो भाव बाजार से 10 फीसदी कम था।

ओएफएस में सरकार की नाल्को में 5 फीसदी हिस्सा बेची है। इसके अलावा ओएफएस में तय शेयरों से ज्यादा की बोलियां मिलने पर सरकार के पास 5 फीसदी तक अतिरिक्त शेयर बेचने का विकल्प भी है।

वित्तीय घाटे को कम करने में जुटी सरकार को विनिवेश में काफी सफलता मिली है। इसके पहले आरसीएफ, ऑयल इंडिया, एनएमडीसी, एनटीपीसी के ओएफएस भी पूरे सबस्क्राइब हुए थे।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


सेबी ने सुब्रत रॉय की गिरफ्तारी की अर्जी दी:

सेबी ने सुप्रीम कोर्ट में सुब्रत रॉय सहारा की गिरफ्तारी की अर्जी दी है। डिबेंचर मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश न मानने के लिए सेबी ने अर्जी दी है। सेबी की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट अप्रैल में सुनवाई करेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने सहारा की दो कंपनियों सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन और सहारा हाउसिंग इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन को निवेशकों से जुटाए गए 24000 करोड़ रुपये लौटाने को कहा है।

सहारा द्वारा पैसे न चुकाए जाने पर सेबी ने सहारा ग्रुप के बड़े अधिकारियों के साथ ग्रुप कंपनियों के बैंक खाते सील किए हैं। सहारा ने सुब्रत रॉय सहारा की निजी संपत्ति और बैंक खातों को जब्त करने के सेबी के फैसले को चुनौती दी है।

सहारा की इलाहबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में अर्जी पर सुनवाई आज होने वाली है। खाते जब्त मामले पर सोमवार को कलकत्ता हाई कोर्ट में भी सुनवाई होगी।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com



मनी लॉन्डरिंग मामले में बैंकों पर कसेगा शिकंजा:

मनी लॉन्डरिंग मामले में जल्द ही सरकार शिकंजा कस सकती है। कल कोबरा पोस्ट की स्टिंग सामने आने के बाद वित्त मंत्रालय भी हरकत में आ गया है। कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्री सचिन पायलट ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वित्त मंत्री ने जांच शुरू कर दी है।

सचिन पायलट ने बताया कि जांच में बैंको के दोषी पाए जाने पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाएगा। कोबरा पोस्ट की स्टिंग में देश के तीन दिग्गज प्राइवेट सेक्टर बैंकों आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक पर काले धन की हेराफेरी में शामिल होने का आरोप है।

हालांकि आरबीआई इस मामले में फिलहाल छानबीन कर रहा है। आरबीआई के डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल के मुताबिक आरबीआई की बैंकों से बातचीत जारी है।

उधर इनकम टैक्स विभाग ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है। वित्त मंत्री ने भी इस मामले में दो बैंकों के सीएमडी से बात की, और बैंकों ने उनसे मनी लॉन्ड्रिंग की खबरों का खंडन किया है।

विपक्ष का मानना है कि सरकार का इस मामले को बहुत गंभीरता से जांच करानी चाहिए। और अगर बैंक इसमें दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com



Live Market Updates: Nifty below 5900; ICICI Bank crashes 4%, HDFC Bank falls 1%:

BSE Sensex fell over a ton following profit booking in private banking and aoto stocks in the afternoon trade. The Sensex lost 142.39 points to trade at 19428.05 while Nifty slipped 34.25 points at 5874.70, breaking key psychological level 5900.

Banking stocks which have been dragging since morning extended losses as investors grew worried on the money laundering controversy. 

Among the banking stocks, ICICI Bank fell 4.1 percent while both HDFC Bank and Axis Bank lost around 1.5 percent each. Both BSE Bankex and realty were down more than 2 percent each.

Commercial vehicle major Tata Motors dropped nearly 2.6 percent on profit booking. However,  Citi has recommended a buy on the stock. Citi expects Jaguar sales at 63000 units in financial year 2013-14, with an upside potential if the new 'F' type model and its variants are successful.

In the realty space, DLF (down 3.2 percent), IndiaBulls Real Estate (down 3.6 percent), HDIL (down 2.4 percent) were the major losers.

Technology continues to find investor favours with IT majors Infosys, TCS and Wipro were marginally up around 1 percent each.

Major gainers on the Sensex were HUL, Cipla, Hindalco and HDFC.

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


Is Coal India justified in selling more coal to power cos?

State-owned Coal India (CIL) has increased its supplies to power companies in the April-Jan period. Traditionally, it supplies 70 percent of its produce to power utilities and the remaining is for consumers from other sectors.

Of the 29 metric tonnes of incremental coal produce, power companies got only 2 MT instead of 8.7 MT which was sold to power companies.

Between the April-January period in FY13, CIL's production increased six per cent and off-take grew eight per cent. But supply to power utilities jumped 11 per cent. "The extra coal for power was made available partly by increasing the sector's allocation from the incremental off-take of 29 million tonnes (mt) and partly though liquidation of stocks," states a Business Standard report

Will this re-jig impact CIL financially?
Yes, it will. Consider this: CIL sells coal to power companies at 30 percent lower price than what it sells to other sectors. The coal producer’s realisation from non-power companies is around Rs 1,450 a tonne, compared to Rs 1,150 a tonne from power consumers. The difference of Rs 300 each tonne will further lead to Rs 200 crore dent according to the report.

Acording to CNBC-TV18, CIL has already signed fuel supply pacts with power companies for their upcoming projects . "Coal India Ltd has signed 56 fuel supply agreements (FSAs) with the power plants as on March 2," minister of state for coal Pratik Prakashbapu Patil had said in a written reply to Lok Sabha.

Meanwhile, CIL has created a war-chest of Rs 35,000 crore for acquisition of coal assets abroad to be spent till 2017, of which Rs 2,490.94 crore will be invested in new projects and another Rs7,039.38 crore in non-mining sector projects.

CIL has issued a notice on February 27 inviting proposal from investment bankers, owners/representatives for acquisition of coal assets abroad.

The company has announced an interim dividend of Rs 9.70 in FY13

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


7 सर्किल में बंद होगी एयरटेल की 3जी सेवा!:

टेलिकॉम विभाग 7 सर्किल में 3जी सेवा देने के लिए भारती एयरटेल को नोटिस जारी करने जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक भारती एयरटेल को 15 दिन में हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश ईस्ट, कोलकता, गुजरात, केरल, मध्यप्रदेश सर्किल में अपनी 3जी सेवा बंद करनी होगी।

इसके अलावा भारती एयरटेल को 350 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना भी चुकाना पड़ सकता है। 7 सर्किल में बिना इजाजत 3जी सेवा देने के लिए कंपनी पर जुर्माना लगाया जा सकता है।

सूत्रों के मुताबिक वोडाफोन और आइडिया सेल्यूलर को भी नोटिस जारी होंगे। भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने 3जी रोमिंग देने के लिए करार किया था। लेकिन, 3जी रोमिंग करार को अवैध करार दिया जा चुका है।

भारती एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया ने चुनिंदा सर्किल में स्पेक्ट्रम जीता था। आपस में करार से कंपनियां दूसरे सर्किल में भी 3जी सेवाएं दे रही हैं। एयरटेल 13, वोडाफोन 9, आइडिया 11 सर्किल में ही 3जी सेवा दे सकेंगे।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


एक्साइज, टैक्स में कटौती नहीं: वित्तमंत्री:

वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने उन लोगों को बहुत निराश किया है जो एक्साइज और टैक्स दरों में कुछ रोलबैक की उम्मीद कर रहे थे।

वित्त मंत्री ने कल संसद में कहा कि अब तक जितनी भी एक्साइज या टैक्स बढ़ोतरी की गई है, वो सोच-समझकर की गई है और इसमें कटौती नहीं की जाएगी। वित्त मंत्री ने बजट का जवाब देते हुए ये बात कही। कल लोकसभा में बजट पास हो गया।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


1 अप्रैल से मर्सिडीज कारें 1-20% तक महंगी:

कार खरीदने वालों के लिए अहम खबर। डिस्काउंट से भरे बाजार में सस्ते कार का मौका सिर्फ अप्रैल तक है, क्योंकि अप्रैल में गाड़ियां महंगी होने जा रही है।

अगर आप कार खरीदना चाहते हैं तो 1 अप्रैल से पहले खरीद लीजिए। क्योंकि 1 अप्रैल से कारें महंगी हो जाएंगी। मर्सिडीज बेंज ने ऐलान कर दिया है कि उसकी गाड़ियां करीब 20 फीसदी तक महंगी हो जाएगी। कंपनी 1 अप्रैल से देश में बनी गाड़ियों की कीमत में 1 से 4 फीसदी तक बढ़ोतरी करेगी। जबकि सीबीयू कारों की कीमत 20 फीसदी तक बढ़ जाएगी।

इसके अलावा होंडा कार ने भी एलान कर दिया है कि उसकी कारें अगले महीने से 2 फीसदी तक महंगी हो जाएगी। कीमत बढ़ाने की पीछे सभी कंपनियों का कहना है कि इनपुट कॉस्ट, माल-भाड़ा और इस बजट में एक्साइज ड्यूटी और इंपोर्ट ड्यूटी में बढ़ोतरी की बजट से ये कदम उन्हें उठाने पड़ रहे हैं।

ड्यूटी में बढ़ोतरी की वजह से महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स को पहले ही अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ानी पड़ गई है। जबकि मारुति सुजुकी, ह्युंदई और टोयोटा भी अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने के लिए विचार कर रही हैं।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति:

कच्चे तेल में मजबूती नजर आ रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल में 0.3 फीसदी की तेजी है और भाव 5050 रुपये के करीब है। नायमैक्स पर सोना 0.25 फीसदी चढ़कर 93.25 डॉलर के स्तर पर है।

सोने में सुस्त कारोबार हो रहा है। एमसीएक्स पर सोना मामूली गिरावट के साथ 29350 रुपये के नीचे है। कॉमैक्स पर सोना 1590 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

चांदी बढ़त दिखा रही है। एमसीएक्स पर चांदी हल्की तेजी के साथ 54369 रुपये के स्तर पर है। कॉमैक्स पर चांदी 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 29 डॉलर के करीब है।

बेस मेटल्स में मजबूती है। एमसीएक्स पर जिंक, कॉपर, एल्यूमिनियम, निकेल 0.4-0.2 फीसदी तेज हैं। एलएमई में कॉपर 0.5 फीसदी चढ़ा है।

एग्री कमोडिटीज में एमसीएक्स पर मेंथा ऑयल 0.5 फीसदी टूटा है। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन, धनिया और कपास में 1.5-1 फीसदी की तेजी है। वहीं, लाल मिर्च और जौ वायदा में गिरावट है।

सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 29420, स्टॉपलॉस - 29480, लक्ष्य - 29280

कच्चा तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 5050, स्टॉपलॉस - 5070, लक्ष्य - 5000

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): खरीदें - 3450, स्टॉपलॉस - 3420, लक्ष्य - 3510

काली मिर्च एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 36100, स्टॉपलॉस - 36410, लक्ष्य - 35500

For more Information Plz log on to www.rpshares.com