Tuesday, April 23, 2013

सुस्ती पर बंद बाजार, मिडकैप शेयर गिरे :

देश के करंट अकाउंट घाटे पर चिंता और संसद में गतिरोध बने रहने का दबाव बाजारों पर दिखा। सेंसेक्स 9 अंक चढ़कर 19179 और निफ्टी 2.5 अंक चढ़कर 5837 पर बंद हुए।

मिडकैप शेयरों में गिरावट दिखी और निफ्टी मिडकैप 0.5 फीसदी की कमजोरी पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान मिडकैप शेयर 1 फीसदी तक टूटे थे। स्मॉलकैप शेयरों में हल्की बढ़त दिखी।

कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर 1 फीसदी से ज्यादा टूटे। रियल्टी, बैंक, पीएसयू और मेटल शेयर 0.7-0.2 फीसदी गिरे। एफएमसीजी और पावर शेयर सुस्ती पर बंद हुए।

हेल्थकेयर, आईटी, ऑयल एंड गैस और तकनीकी शेयरों में 0.7-0.4 फीसदी की तेजी आई। ऑटो शेयरों में हल्की बढ़त रही।

बाजार की चाल

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से साफ संकेत न मिलने की वजह से घरेलू बाजार हल्की बढ़त पर खुले। हालांकि, शुरुआती कारोबार में बाजार पर बिकवाली का दबाव बढ़ा और बाजार लाल निशान में फिसल गए।

वित्त वर्ष 2014 में भी करंट अकाउंट घाटा ऊंचे स्तर पर बने रहने की आशंका से बाजार में गिरावट बढ़ी। साथ ही, संसद में गतिरोध जारी रहने से भी बाजार का मूड खराब हुआ।

सेंसेक्स 125 अंक से ज्यादा टूटा और निफ्टी 5800 के अहम स्तर से नीचे लुढ़क गया। मिडकैप शेयरों पर भी बिकवाली का दबाव बढ़ा और निफ्टी मिडकैप 1 फीसदी टूट गया।

सरकार का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2014 में देश की जीडीपी दर 6.4 फीसदी रहेगी। इंडस्ट्री की ग्रोथ 4.9 फीसदी और सर्विस सेक्टर की ग्रोथ 7.7 फीसदी रह सकती है। वहीं, करंट अकाउंट घाटा 4.7 फीसदी के स्तर पर रह सकता है।

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित हो गई। कोयला आवंटन को लेकर सीबीआई की रिपोर्ट और 2जी मामले में जेपीसी की रिपोर्ट के आधार पर बीजेपी प्रधानमंत्री और कानून मंत्री का इस्तीफा मांग रही है।

यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरुआत से घरेलू बाजारों को थोड़ा सहारा मिलता दिखा। लेकिन, डीएएक्स के फिसलने से घरेलू बाजार पर फिर से बिकवाली का दबाव बढ़ा। सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा गिरा।

दोपहर 1:15 बजे, सेंसेक्स 78 अंक गिरकर 19092 और निफ्टी 27 अंक गिरकर 5807 के स्तर पर हैं। मिडकैप शेयर 1 फीसदी टूटे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में 0.25 फीसदी की मजबूती है।

कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में अच्छी रिकवरी नजर आई। यूरोपीय बाजारों में मजबूती बढ़ने का घरेलू बाजारों को भी फायदा मिला। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में लौटे।

अंतर्राष्ट्रीय संकेत

एशियाई बाजारों में शंघाई कंपोजिट 2.5 फीसदी टूटा। हैंग सैंग, स्ट्रेट्स टाइम्स, ताइवान इंडेक्स और निक्केई में 1-0.25 फीसदी की गिरावट आई। चीन का अप्रैल एचएसबीसी मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई 51.6 से घटकर 50.5 रहा है।

यूरोपीय बाजारों में सीएसी 1 फीसदी चढ़ा है। डीएएक्स 0.5 फीसदी और एफटीएसई 0.75 फीसदी मजबूत हैं। यूरोजोन का अप्रैल मैन्यूफैक्चरिंग, सर्विस और कंपोजिट पीएमआई करीब-करीब स्थिर रहे हैं।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी बढ़ रही है। 54.26 पर खुलने के बाद रुपया 54.36 तक फिसल गया है। सोमवार को रुपया 54.14 पर बंद हुआ था।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com



एचडीएफसी बैंक के मुनाफे में 30% की बढ़ोतरी :

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 30 फीसदी बढ़कर 1,889 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 1,453.1 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में एचडीएफसी बैंक की ब्याज आय 26.7 फीसदी बढ़कर 4,295 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में एचडीएफसी बैंक की ब्याज आय 3,388.3 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में एचडीएफसी बैंक के नेट एनपीए बिना बदलाव के 0.2 फीसदी रहे। चौथी तिमाही में बैंक के ग्रॉस एनपीए 1 फीसदी से मामूली घटकर 0.97 फीसदी रहे। रुपये में एनपीए की बात करें तो चौथी तिमाही में एचडीएफसी बैंक के नेट एनपीए 496 करोड़ रुपये से घटकर 469 करोड़ रुपये रहे। बैंक के ग्रॉस एनपीए 2,432.2 करोड़ रुपये से घटकर 2,334.6 करोड़ रुपये रहे।

तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में एचडीएफसी बैंक ने 405 करोड़ रुपये के मुकाबले 300.5 करोड़ रुपये की प्रोविजनिंग की है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.3 फीसदी से बढ़कर 4.5 फीसदी रहा। चौथी तिमाही में बैंक का कैपिटल एडेक्वेसी रेश्यो 17 फीसदी से घटकर 16.8 फीसदी रहा।

एचडीएफसी बैंक का कहना है कि 31 मार्च 2013 के अंत तक बैंक का कुल डिपॉजिट 2.96 लाख करोड़ रुपये रहा। सालाना आधार पर बैंक की बैलेंसशीट 18.5 फीसदी बढ़कर 4 लाख करोड़ रुपये हो गई है। तिमाही आधार पर 31 मार्च 2013 के अंत तक बैंक का कासा रेश्यो 45.4 फीसदी से बढ़कर 47.4 फीसदी रहा।

एचडीएफसी बैंक के बोर्ड ने 5.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का प्रस्ताव दिया है। 31 मार्च 2013 के अंत तक बैंक का प्रोविजन कवरेज रेश्यो 80 फीसदी रहा। 31 मार्च 2013 के अंत तक बैंक ने कुल एडवांसेज के 0.2 फीसदी लोन की रीस्ट्रक्चरिंग की है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com



पेट्रोल कीमतों के दैनिक समीक्षा के पक्ष में सरकार!

सूत्रों से एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि पेट्रोलियम मंत्रालय चाहता है कि अमेरिका के तर्ज पर सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रोजाना पेट्रोल कीमतों की समीक्षा करे।

सूत्रों के मुताबिक पेट्रोलियम मंत्रालय का मानना है कि पेट्रोल कीमतों की पाक्षिक समीक्षा नाकाफी है। शुरुआत में बीपीसीएल, एचपीसीएल और इंडियन ऑयल हर हफ्ते पेट्रोल कीमतों पर विचार करे।

साथ ही, पेट्रोलियम मंत्रालय चाहता है कि बल्क डीजल की कीमतों की समीक्षा भी ज्यादा बार की जाएगा। मौजूदा मासिक समीक्षा करने से कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव को फायदा कंपनियों और ग्राहकों को नहीं मिल पा रहा है।

अप्रैल में भी सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां डीजल के दाम बढ़ाएंगी। सरकार द्वारा डीजल के आंशिक विनियंत्रण के बाद कंपनियां हर महीने डीजल 50-60 पैसे से महंगा कर रही हैं।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com



जीडीपी ग्रोथ 6.4% रहने का अनुमान :

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति ने वित्त वर्ष 2014 के लिए आर्थिक विकास का अनुमान जारी कर दिया है। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति का मानना है कि वित्त वर्ष 2014 में देश की जीडीपी ग्रोथ 6.4 फीसदी रहेगी।

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति के चेयरमैन सी रंगराजन का कहना है कि वित्त वर्ष 2014 में इंडस्ट्री की ग्रोथ 4.9 फीसदी और सर्विस सेक्टर की ग्रोथ 7.7 फीसदी रह सकती है। वित्त वर्ष 2014 में कृषि क्षेत्र की ग्रोथ 3.5 फीसदी रह सकती है। वित्त वर्ष 2014 में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ 4 फीसदी रहने का अनुमान है।

सी रंगराजन का मानना है कि आर्थिक सुधार को लेकर सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों का असर वित्त वर्ष 2014 में देखने को मिल सकता है। वित्त वर्ष 2013 के मुकाबले वित्त वर्ष 2014 में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर का प्रदर्शन बेहतरीन सकता है। हालांकि यूरोजोन में मंदी और गहराने के आसार हैं। लेकिन भारत में प्रोजेक्ट्स पर तेज रफ्तार से काम शुरू करने से अच्छी ग्रोथ हासिल की जा सकती है।

सी रंगराजन के मुताबिक वित्त वर्ष 2014 में करेंट अकाउंट घाटा, जीडीपी के 4.7 फीसदी यानि 100 अरब डॉलर रहने का अनुमान है। वहीं वित्त वर्ष 2013 में करेंट अकाउंट घाटा 5.1 फीसदी रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2014 के दौरान करेंट अकाउंट घाटे में निर्यात की ग्रोथ 9 फीसदी और आयात की ग्रोथ 8 फीसदी रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2014 में महंगाई दर 6 फीसदी के आसपास रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2014 में खाद्य महंगाई दर 8 फीसदी के आसपास रह सकती है। महंगाई दर में गिरावट के साफ संकेत मिल रहे हैं, लेकिन करेंट अकाउंट घाटे को लेकर चिंता बरकरार है।

साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2014 में व्यापार घाटा 200 अरब डॉलर से बढ़कर 213 अरब डॉलर रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2013 में देश में एफडीआई निवेश 18 अरब डॉलर, जबकि वित्त वर्ष 2014 में 24 अरब डॉलर के एफडीआई निवेश का अनुमान है। सोने, कोयले और कच्चे तेल की ऊंची कीमतें चिंता का विषय है। वित्त वर्ष 2013 में सोने का आयात 6,200 करोड़ डॉलर से घटकर 5,600 करोड़ डॉलर रह सकता है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


गतिरोध के बाद संसद के चलने की उम्मीद खत्म! :

घोटालों को लेकर केंद्र की राजनीति में गरमी काफी बढ़ गई है। इसका नतीजा ये हुआ कि संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित हो गई। मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के हंगामे के बाद संसद के दोनों सदनों को स्थगित करना पड़ा। कोयला आवंटन को लेकर सीबीआई की रिपोर्ट और 2जी मामले में जेपीसी की रिपोर्ट के आधार पर बीजेपी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कानून मंत्री अश्वनी कुमार का इस्तीफा मांग रही है।

हालांकि इस बीच कोयला आवंटन पर स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट लोकसभा में पेश की गई। इसमें साल 2008 तक के सभी कोयला ब्लॉक आवंटन को अवैध बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 1993 से लेकर 2008 तक के सभी कोयला ब्लॉक गलत तरीके से दिए गए हैं। गौरतलब है कि इस अवधि में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए का शासनकाल भी शामिल है। इस रिपोर्ट के बाद दोनों दलों के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं।

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद का कहना है कि कोल-गेट घोटाले में प्रधानमंत्री कार्यालय की भूमिका साफ नजर आ रही है। लिहाजा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस्तीफा देना चाहिए। वहीं सरकार को कानून मंत्री अश्विनी कुमार को बर्खास्त किया जाना चाहिए।

बीजेपी के एक अन्य नेता यशवंत सिन्हा का कहना है कि प्रधानमंत्री कार्यालय को 2जी मामले में पूरी जानकारी थी। 2जी मामले में ए राजा के साथ प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री की भूमिका भी है। लिहाजा वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री बराबर के दोषी हैं।

सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी का कहना है कि हर मुद्दे पर राजनीति करने की जरूरत नहीं है। विपक्ष को एनडीए कार्यकाल में हुए घोटालों पर भी नजर डालनी चाहिए।

हालांकि इस गतिरोध के बाद ससंद के चल पाने को लेकर आशंका पैदा हो गई है। ऐसे में इस गतिरोध के कारण फाइनेंस बिल, इंश्योरेंस बिल, जमीन अधिग्रहण बिल, खाद्य सुरक्षा कानून, पीएफआरडीए बिल और एफसीआरए बिल के एक बार फिर अटकने के आसार पैदा हो गए हैं।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


सिटीबैंक का 1 अरब डॉलर का आईटी ठेका: सूत्र :

सूत्रों से एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि सिटीबैंक 1 अरब डॉलर का आईटी ठेका जारी कर सकता है। ठेका ग्लोबल ऑपरेशंस के लिए एप्प डेवेलपमेंट, एनालिटिक्स, मोबिलिटी से जुड़ा हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक ठेके में ऑनसाइट-ऑफसाइट रेश्यो 90:10 होगा। यानि, ठेके के तहत 90 फीसदी कर्मचारियों का ऑनसाइट जरूरी होगा।

माना जा रहा है कि सिटीबैंक के ठेके के लिए टीसीएस, कॉग्निजेंट, आईबीएम, इंफोसिस, विप्रो, कैपजेमिनी ने बोलियां लगाई हैं। इस सौदे को जुलाई-अगस्त 2014 पूरा करना होगा।

सिटीबैंक का ये ठेका पहला ठेका होगा, जिसमें 90 फीसदी ऑनसाइट की शर्त होगी। बीएफएसआई ठेकों में ज्यादा तक ऑनसाइट-ऑफसाइट रेश्यो 50:50 का होता है। खबर पर अब तक सिटीबैंक की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


कमोडिटी बाजारः कच्चा तेल 0.3% फिसला :

कच्चे तेल में आज गिरावट का रुझान है। घरेलू बाजार में कच्चा तेल करीब 0.5 फीसदी फिसल गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी चीन के खराब मैन्यूफैक्चरिंग आंकड़ों और डॉलर की मजबूती की वजह से कच्चे तेल में गिरावट पर ही कारोबार हो रहा है। ब्रेंट क्रूड एक बार फिर 100 डॉलर के नीचे फिसल गया है।

नायमैक्स पर क्रूड 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 88.6 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी फिसलकर 4,820 रुपये पर आ गया है। इस बीच नैचुरल गैस में सुस्ती है और ये निगेटिव जोन में ही कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 231 रुपये के नीचे आ गया है।

सोने में तेजी गायब हो गई है। रुपये में कमजोरी और खराब आर्थिक आंकड़ों का सहारा भी सोने को नहीं मिल रहा है। घरेलू बाजार में सोने में काफी सुस्त कारोबार हो रहा है। चांदी की चाल भी डगमगा गई है। एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 26,370 रुपये पर कारोबार कर रहा है, वहीं चांदी 1 फीसदी टूटकर 43,220 रुपये पर आ गई है। कॉमैक्स पर सोने में 0.2 फीसदी की बढ़त है, तो चांदी 1.5 फीसदी लुढ़क गई है।

बेस मेटल्स में भी गिरावट पर ही कारोबार हो रहा है। चीन के खराब मैन्यूफैक्चरिंग आंकड़े आने के बाद लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर 7000 डॉलर के नीचे लुढ़क चुका है। वहीं घरेलू बाजार में भी कॉपर में 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी दिख रही है। अमेरिका में घरों की बिक्री के आंकड़े निराशाजनक रहने से भी बेस मेटल्स की मांग को लेकर चिंता बढ़ गई है।

एमसीएक्स पर कॉपर 1.1 फीसदी लुढ़ककर 371 रुपये के नीचे आ गया है। एल्यूमिनियम में 0.4 फीसदी, निकेल में 0.5 फीसदी, लेड में 0.7 फीसदी और जिंक में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

सोयाबीन में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 4,000 रुपये के करीब पहुंच गया है। हालांकि सीबॉट पर सोयाबीन में दबाव देखने को मिल रहा है। साथ ही मौसम में सुधार की वजह से सोयाबीन की सप्लाई बढ़ने की उम्मीद है।

सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : बेचें - 26470-26490, स्टॉपलॉस - 26650 और लक्ष्य - 26100

चांदी एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : बेचें - 44350, स्टॉपलॉस - 44800 और लक्ष्य - 43500

कच्चा तेल एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें - 4830-4835, स्टॉपलॉस - 4860 और लक्ष्य - 4790

कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 373, स्टॉपलॉस - 375.5 और लक्ष्य - 368

सोयातेल एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 701, स्टॉपलॉस - 694 और लक्ष्य - 715

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


पीएफः पैसे निकालना, ट्रांसफर करना ऑनलाइन :

अब आपको पीएफ निकालने के लिए दिनभर लाइन लगाने के अलावा इधर-उधर चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। जल्द ही कर्मचारी पीएफ खाते को ट्रांसफर या फिर पीएफ खाते में से पैसे निकालने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

इम्प्लॉयज प्रोविडेंट फंड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ईपीएफओ ने सेंट्रल क्लियरेंस हाउस बनाया है, जो 1 जुलाई से काम करना शुरू कर देगा। इससे नौकरी बदलने पर लोग आसानी से अपना पीएफ ट्रांसफर कर सकेंगे।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


कोल पूलिंग से नहीं पड़ेगा फर्कः एनटीपीसी :

सरकार कोल प्राइस पूलिंग पर कोई फैसला नहीं ले पाई है लेकिन 2 प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाई गई है। दरअसल कोयले की बढ़ी कीमत को लेकर मतभेद सामने आ रहे हैं। लिहाजा 2009 से पहले बने पावर प्लांट को तय कीमत पर कोयला मिलेगा। इसके अलावा 2009 के बाद बने पावर प्लांट को बाजार भाव पर इंपोर्टेड कोयला मिलेगा। वहीं यूएमपीपी को कोयला देने के लिए सीसीआई में फैसला होगा।

एनटीपीसी के सीएमडी अरूप रॉयचौधरी का कहना है कि कोल पूलिंग के अंतर्गत कंपनी का कोई प्रोजेक्ट नहीं है। लिहाजा कोल प्राइस पूलिंग से एनटीपीसी के कारोबार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। एनटीपीसी के लिए औसतन पूल प्राइस की लागत 2.9 रुपये प्रति यूनिट पर है। एनटीपीसी पिछले 4 साल से स्वतंत्र रूप से कोयले का आयात कर रही है। फिलहाल कुल जरूरत का करीब 10 फीसदी कोयला आयात किया जा रहा है।

अरूप रॉयचौधरी के मुताबिक कोयले की क्वालिटी के विवाद के चलते कोल इंडिया के साथ भुगतान में देरी हो रही है। सरकार को कोल इंडिया और एनटीपीसी के विवाद में कोई दखल नहीं देना चाहिए। साथ ही सरकार को भी कोल इंडिया और एनटीपीसी विवाद को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है।

अरूप रॉयचौधरी ने बताया कि राज्य बिजली बोर्डों की माली हालत खराब है लेकिन भुगतान को लेकर कोई दिक्कत नहीं दिख रही है। ईंधन को लेकर चिंता जरूर है, पर अन्य विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। ईंधन की कमी के कारण सभी गैस आधारित प्रोजेक्ट पर काम रोकने की योजना है। एनटीपीसी ने 9,000 मेगावॉट क्षमता की बिजली उत्पादन पर काम शुरू कर दिया है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


भारती एयरटेल-रिलायंस जियो में करार :

इंटरनेशनल डेटा कनेक्टिविटी के लिए भारती एयरटेल और रिलायंस जियो में करार हुआ है। रिलायंस जियो रिलायंस इंडस्ट्रीज की 4जी टेलिकॉम सब्सिडियरी कंपनी है।

भारती एयरटेल का कहना है कि कंपनी रिलायंस जियो को अपने आईटूआई सबमरीन केबल पर डेटा कपैसटी देगी। भारती एयरटेल के आईटूआई केबल के जरिए रिलायंस जियो एशिया-पसिफिक में सेवाएं मुहैया करा पाएगी।

इसके पहले रिलायंस जियो रिलायंस कम्यूनिकेशंस के साथ फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क के लिए 1200 करोड़ रुपये का करार कर चुकी है। इस करार के तहत रिलायंस जियो रिलायंस कम्यूनिकेशंस के 1.20 लाख किमी नेटवर्क का इस्तेमाल करेगी।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति :

घरेलू बाजार में सोने की चाल जरूर मजबूत हुई, लेकिन चांदी में गिरावट हावी हो गई है। कॉपर की चाल भी बेहद सुस्त है। कॉमैक्स पर सोने में करीब 0.5 फीसदी की मजबूती आई है, वहीं चांदी 0.5 फीसदी से ज्यादा टूट गई है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। नायमैक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 88.6 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 26,420 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। हालांकि एमसीएक्स पर चांदी 0.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 43,420 रुपये के नीचे आ गई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.2 फीसदी फिसलकर 4,825 रुपये पर आ गया है।

एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में 0.8-0.5 फीसदी की गिरावट आई है। कॉपर 0.8 फीसदी लुढ़ककर 372 रुपये के नीचे आ गया है। एल्यूमिनियम, निकेल, लेड और जिंक में 0.5 फीसदी तक की कमजोरी आई है।

इस बीच एनसीडीईएक्स पर कपास और कपास खली में 0.5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन 1 फीसदी चढ़कर 3,900 रुपये के करीब पहुंच गया है।

एल्यूमिनियम एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 100.80, स्टॉपलॉस - 99.50 और लक्ष्य - 102.80

निकेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 820, स्टॉपलॉस - 805 और लक्ष्य - 840

कैस्टर सीड एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 3390, स्टॉपलॉस - 3360 और लक्ष्य - 3440

जीरा एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 13040, स्टॉपलॉस - 12925 और लक्ष्य - 13200

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


जेएसडब्ल्यू स्टील, कल्याणी स्टील को झटका :

सुप्रीम कोर्ट ने जेएसडब्ल्यू स्टील और कल्याणी स्टील को झटका दिया है। कोर्ट ने कंपनियों के कर्नाटक में माइनिंग लीज को रद्द करने का फैसला बरकरार रखा है।

जेएसडब्ल्यू स्टील और कल्याणी स्टील ने सुप्रीम कोर्ट में कर्नाटक माइनिंग लीज को रद्द करने के फैसले पर पुर्नविचार करने की अर्जी दाखिल की थी। कोर्ट ने कंपनियों की अर्जी नामंजूर कर दी है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


केर्न इंडिया: मुनाफा 23.4% घटा, आय 2% बढ़ी :

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में केर्न इंडिया का मुनाफा 23.4 फीसदी घटकर 2563 करोड़ रुपये रहा। पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3344.8 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2186.3 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में केर्न इंडिया की आय 2 फीसदी बढ़कर 4363 करोड़ रुपये रही। पिछली तिमाही में कंपनी की आय 4277.6 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय 3651.3 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च में केर्न इंडिया की अन्य आय 182 करोड़ रुपये से बढ़कर 222 करोड़ रुपये रही। वहीं, कंपनी को 235.7 करोड़ रुपये के फॉरेक्स मुनाफे के मुकाबले 2.8 करोड़ रुपये का फॉरेक्स घाटा हुआ है। असफल खोजों पर कंपनी का खर्च 27.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 365.7 करोड़ रुपये रहा।

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च में केर्न इंडिया का एबिडटा 3258.5 करोड़ रुपये से घटकर 2892.4 करोड़ रुपये रहा। वहीं, कंपनी का एबिटडा मार्जि 76.2 फीसदी से घटकर 66 फीसदी रहा। कंपनी का डॉलर राजस्व 80.6 करोड़ डॉलर रहा। केर्न इंडिया ने 6.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


सेबी ने रद्द किया सहारा प्राइम सिटी का आईपीओ :

सेबी ने सहारा प्राइम सिटी के आईपीओ को रद्द कर दिया है। कंपनी इस पब्लिक इश्यू से 3,450 करोड़ रुपये जुटाना चाहती थी।

सहारा प्राइम सिटी ने करीब 3.5 साल पहले यानि सितंबर 2009 में आईपीओ की अर्जी दी थी। कंपनी के मर्चेंट बैंकरों से सेबी ने कई सवालों के जवाब मांगे थे, मगर वो इन सवालों के जवाब नहीं दे पाए।

सहारा ग्रुप की ये कंपनी रियल एस्टेट के कारोबार में है और इसने लखनऊ, ग्रेटर नोएडा सहित कई शहरों में टाउनशिप बनाए हैं।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com