Thursday, April 11, 2013

वित्त मंत्रालय की रेटिंग एजेंसियों के साथ मुलाकात :

वित्त मंत्रालय के अधिकारी भारत की ग्रोथ स्टोरी बेचने में जुटे हुए हैं। अगले 1 महीने में सरकार 3 बड़ी रेटिंग एजेंसी- फिच, एसएंडपी और मूडीज के साथ बैठक करने वाली है, जहां साबित किया जाएगा कि भारत की रेटिंग क्यों सुधरनी चाहिए।

वहीं, रेटिंग घटने से सरकार की मुश्किलें बढ़ेंगी। रेटिंग डाउनग्रेड होने से सरकारी उधारी पर ज्यादा ब्याज देना पड़ेगा। साथ ही, डाउनग्रेड से देश में निवेश का माहौल भी बिगड़ने की आशंका है।

रेटिंग सुधारने के लिए सरकार अपना वित्तीय घाटा 4.8 फीसदी तक कम करने की कोशिश में जुटी है। सब्सिडी में कटौती करके खर्चे कम करने की सरकार की योजना है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


किंगफिशर एयरलाइंस को एएआई से राहत नहीं :

किंगफिशर एयरलाइंस की दोबारा उड़ान भरने की योजना को झटका लग सकता है। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने कंपनी को राहत देने से इनकार किया है।

एएआई सूत्रों के मुताबिक किंगफिशर एयरलाइंस को कैश एंड कैरी आधार पर उड़ानें शुरू करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। कंपनी को पहले बकाया 290 करोड़ रुपये चुकाने होंगे और बैंक गारंटी देनी होगी।

सूत्रों का कहना है कि बकाया चुकाए जाने के बाद एएआई किंगफिशर एयरलाइंस के प्रस्ताव पर विचार करेगा। बकाया को लेकर कंपनी ने एएआई के सवालों के जवाब नहीं दिए हैं।

किंगफिशर एयरलाइंस ने बुधवार को ही डीजीसीए को रिवाइवल प्लान सौंपा था। कंपनी को एएआई से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट नहीं मिला है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


कमोडिटी बाजार: एग्री में आगे क्या करें :

एग्री कमोडिटी में आज का कारोबार खत्म हो चुका है। सोयाबीन में बेहद चौकाने वाली चाल दिखी। पिछले कई दिनों की एकतरफा तेजी दिखाने के बाद सोयाबीन वायदा में भारी गिरावट आई और एनसीडीईएक्स पर 3.5 फीसदी लुढ़का। इसके साथ ही सोया तेल पर भी दबाव बढ़ा और करीब 1 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ। सरसों में हल्की कमजोरी आई। एमसीएक्स पर सीपीओ 1 फीसदी टूटा।

हालांकि चीनी वायदा में जोरदार तेजी आई और एनसीडीईएक्स पर 1.5 फीसदी चढ़कर बंद हुई। गौर करने वाली बात है कि मुंबई में हाजिर बाजार बंद है। साथ ही दिल्ली समेत देश के दूसरे हाजिर बाजारों में चीनी की कीमतों में कोई घटबढ़ देखने को नहीं मिली। चीनी का उत्पादन भी मांग के मुकाबले काफी ज्यादा है। मेंथा तेल में तेजी आई और एमसीएक्स पर 3 फीसदी उछला। वहीं, चने पर शुरुआत से ही दबाव दिखा और एनसीडीईएक्स पर चना 1 फीसदी गिरा।

मसालों में जीरे में सुस्त कारोबार रहा और एनसीडीईएक्स पर करीब 0.5 फीसदी की मजबूती पर बंद हुआ। काली मिर्च सपाट स्तर पर बंद हुई। वहीं, लाल मिर्च में कमजोरी आई। धनिए में 1.25 फीसदी गिरावट दिखी। एमसीएक्स पर इलायची 0.5 फीसदी गिरी।

चना एनसीडीईएक्स (मई वायदा): बेचें - 3600, स्टॉपलॉस - 3650, लक्ष्य - 3530

सोया तेल एनसीडीईएक्स (मई वायदा): बेचें - 705, स्टॉपलॉस - 715, लक्ष्य - 693

जीरा: उछाल पर बेचें

गेहूं: बिकवाली करें

किस पर रहेगी नजर: अमेरिका में ट्रेड डेटा आने वाला है, जिसमें एक्सपोर्ट और इंपोर्ट के आंकडे जारी होंगे। साथ ही, अमेरिका में बेरोजगारी के साप्ताहिक आंकडे भी जारी होने वाले हैं। इन आंकड़ों का करेंसी की चाल पर असर पड़ सकता है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कारोबार के शुरुआत से ही कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। हालांकि गिरावट ज्यादा नहीं है और कारोबारियों को अमेरिकी बाजार खुलने का इंतजार है। कॉमैक्स पर कच्चा तेल का भाव 94.5 डॉलर के स्तर पर है। एमसीएक्स पर कच्चे तेल में सुस्ती दिख रही है।

नैचुरल गैस में गिरावट बढ़ गई है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस का भाव करीब 1 फीसदी तक टूट चुका है। हालांकि, अभी भी भाव 220 रुपये के ऊपर ही है। हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नैचुरल गैस में 0.5 फीसदी की तेजी है।

सोने की चाल भी बेहद सुस्त है। कॉमैक्स पर सोना करीब 1560 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है। हालांकि, घरेलू बाजार में सोने पर दबाव बना हुआ है। सोना 29200 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। सरी ओर चांदी में सोने के मुकाबले ज्यादा गिरावट आई है। एमसीएक्स पर चांदी 0.5 फीसदी टूटी है। वहीं, कॉमैक्स पर चांदी 27.5 डॉलर के स्तर पर है।

एमसीएक्स पर कॉपर में 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। कॉपर का भाव 410 रुपये के नीचे चला गया है। वहीं, एल्यूमीनियम में 1 फीसदी परसेंट की गिरावट आई है। सबसे ज्यादा गिरावट जिंक मे आई है और जिंक करीब 1.5 फीसदी टूटा है। साथ ही, लेड और निकेल पर भी बिकवाली हावी है।

कॉपर: बेचें - 412, स्टॉपलॉस - 414, लक्ष्य - 408

कच्चा तेल: बेचें - 5160, स्टॉपलॉस - 5190, लक्ष्य - 5100

सोना: खरीदें - 29080, स्टॉपलॉस - 28950, लक्ष्य - 29300

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


सेंसेक्स 128 अंक चढ़ा, 5594 पर बंद निफ्टी :

मजबूत अंतर्राष्ट्रीय संकेतों के दम पर लगातार दूसरे दिन बाजार में जोश नजर आया। सेंसेक्स 128 अंक चढ़कर 18542 और निफ्टी 35 अंक चढ़कर 5594 पर बंद हुए।

हालांकि, मिडकैप शेयरों से खरीदारी गायब रही। निफ्टी मिडकैप सपाट में बंद हुआ। छोटे शेयरों ने तेजी दिखाई और बीएसई स्मॉलकैप 0.6 फीसदी चढ़ा।

रियल्टी और आईटी शेयर 2 फीसदी से ज्यादा उछले। बैंक, तकनीकी, कैपिटल गुड्स, हेल्थेकयर और ऑटो शेयर 1.5-1 फीसदी मजबूत हुए। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एफएमसीजी शेयरों में 0.35 फीसदी की तेजी आई।

पावर और मेटल शेयर 0.75 फीसदी टूटे। ऑयल एंड गैस शेयरों में 0.5 फीसदी की गिरावट आई। सरकारी कंपनियों के शेयरों में सुस्त कारोबार नजर आया।

बाजार की चाल

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मजबूती के संकेत मिलने की वजह से घरेलू बाजारों ने 1 फीसदी की तेजी के साथ शुरुआत की। निफ्टी 5600 के ऊपर खुला और सेंसेक्स ने 140 अंक की तेजी दिखाई।

हालांकि, जोरदार तेजी के बाद जल्द ही बाजार में मजबूती कम हुई। लेकिन, सेंसेक्स-निफ्टी 0.5 फीसदी की बढ़त पर कारोबार करते नजर आए। मिडकैप शेयरों में सुस्ती दिखी।

दोपहर तक अच्छी तेजी दिखाने के बाद बाजारों पर अचानक बिकवाली का दबाव आया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में फिसले। मिडकैप शेयरों में गिरावट बढ़कर 0.75 फीसदी की हुई।

मजबूत यूरोपीय संकेतों के दम पर बाजारों में फिर से तेजी लौटी। सेंसेक्स करीब 200 अंक चढ़ा और निफ्टी फिर से 5600 के ऊपर पहुंचा। कारोबार के आखिर तक बाजार में उतार-चढ़ाव नजर आया।

क्या चढ़ा, क्या गिरा

मार्च में टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी जैगुआर-लैंडरोवर की बिक्री 16 फीसदी बढ़ी है। टाटा मोटर्स 4 फीसदी चढ़ा।

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही के नतीजे आने से पहले इंफोसिस 3.5 फीसदी मजबूत हुआ। अनुमान है कि कंपनी के राजस्व में 3.3 फीसदी की बढ़ोतरी होने का अनुमान है।

डीएलएफ, लुपिन, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, रैनबैक्सी, सिप्ला, एलएंडटी, जेपी एसोसिएट्स जैसे दिग्गजों में 5-1.75 फीसदी का उछाल आया।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा 3जी रोमिंग करार के तहत नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगाए जाने से भारती एयरटेल 2.75 फीसदी टूटा। हालांकि, आइडिया सेल्यूलर में 2.75 फीसदी चढ़ा।

टाटा स्टील ने टाटा मेटालिक्स और टाटा मेटालिक्स कुबोटा पाइप्स का खुद में विलय करने की योजना बनाई है। टाटा स्टील 2.5 फीसदी लुढ़का। टाटा मेटालिक्स 1.5 फीसदी गिरा।

नासिक के बाद अब एमएंडएम के इगतपुरी इंजन प्लांट में हड़ताल की वजह से उत्पादन बंद पड़ गया है। एमएंडएम में 0.5 फीसदी की कमजोरी आई।

दिग्गजों में एनटीपीसी, एचडीएफसी, बजाज ऑटो, आईडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, रिलायंस इंफ्रा, टाटा पावर, कोल इंडिया, हीरो मोटो, पावर ग्रिड 2-1 फीसदी गिरे।

किंगफिशर एयरलाइंस ने डीजीसीए को रिवाइवल प्लान सौंपा है। किंगफिशर एयरलाइंस के शेयर 4.5 फीसदी उछले।

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज को कुल 630 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल हुए हैं। स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज 6 फीसदी चढ़ा।

क्रॉम्प्टन ग्रीव्स ने एलईडी लाइट्स के लिए अमेरिकी कंपनी ब्रिजलक्स के साथ लाइसेंसिंग करार किया है। क्रॉम्प्टन ग्रीव्स 1 फीसदी मजबूत हुआ।

जेट एयरवेज और एतिहाद के बीच सौदा अगस्त तक टल गया है। जेट एयरवेज के शेयर 3.25 फीसदी टूटे।

केयर रेटिंग ने एवरॉन एजुकेशन की रेटिंग बीबी- से घटाकर डी कर दी है। एवरॉन एजुकेशन 6.5 फीसदी लुढ़का।

अंतर्राष्ट्रीय संकेत

एशियाई बाजारों में निक्केई 2 फीसदी उछला। ताइवान इंडेक्स, कॉस्पी, स्ट्रेट्स टाइम्स 1.5-0.5 फीसदी मजबूत हुए। हैंग सैंग में 0.3 फीसदी की तेजी आई। हालांकि, शंघाई कंपोजिट गिरा।

यूरोपीय बाजारों में मजबूती का रुझान जारी है। सीएसी और डीएएक्स 0.5 फीसदी चढ़े हैं। एफटीएसई में 0.3 फीसदी की तेजी है। फ्रांस में मार्च सीपीआई में 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


क्रॉम्प्टन ग्रीव्स का अमेरिकी कंपनी के साथ करार :

क्रॉम्प्टन ग्रीव्स ने एलईडी लाइट्स के लिए अमेरिकी कंपनी ब्रिजलक्स के साथ लाइसेंसिंग करार किया है। ब्रिजलक्स क्रॉम्प्टन ग्रीव्स को एलईडी लाइट्स बनाने के लिए तकनीकी सहायता करेगा। क्रॉम्प्टन ग्रीव्स के शेयरों में 1.25 फीसदी तक की तेजी है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


होंडा ने लॉन्च की पहली डीजल कार- अमेज :

एंट्री डीजल सेडान सेगमेंट में धमाल मचने वाला है क्योंकि होंडा ने आज अपनी पहली डीजल कार अमेज लॉन्च कर दी है। दिल्ली में होंडा अमेज के पेट्रोल वर्जन की कीमत 5 लाख रुपये से शुरू होती है। जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होगी।

माइलेज के मामले में होंडा अमेज देश की सभी डीजल कारों में सबसे ज्यादा यानि करीब 26 किलोमीटर का माइलेज देती है। डीजल अमेज में 1.5 लीटर का इंजन है जो 100पीएस पावर जेनरेट करता है।

वहीं अमेज के पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का इंजन है जो 87पीएस पावर देता है। अमेज को ब्रियो के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है लेकिन बूट स्पेस 200 लीटर मिलता है। इस कार का सीधा मुकाबला मारुति स्विफ्ट डिजायर, शेवरले सेल और टोयोटा एटियोस से है।

होंडा सिएल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ज्ञानेश्वर सेन का कहना है कि होंडा अमेज के बाजार में आने से पेट्रोल, डीजल गाड़ियों में ग्राहकों के पास अब कई विकल्प होंगे। होंडा अमेज को डीजल सेगमेंट में अच्छे रिस्पॉन्स की उम्मीद है।

होंडा अमेज में कई बेहतरीन फीचर्स हैं। होंडा अमेज इंटीरियर काफी स्टाइलिश हैं और कार में स्पेस भी ज्यादा दिया गया है। इस कार के मेंटनेंस में भी काफी कम लागत लगेगी।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


फीकी पड़ रही है सोने की चमक :

अब तक जो सोना शानदार रिटर्न देकर निवेशकों को लगातार अपनी ओर खींच रहा था, उसकी चमक फीकी पड़ रही है। जानकार तो कह रहे हैं कि अगले साल तक सोना 25,000 रुपये तक लुढ़क सकता है।

रिटर्न के लिहाज से सबसे भरोसमंद कमोडिटी पर चौतरफा दबाव बढ़ रहा है। दबाव की कई वजह हैं। पहली अमेरिकी राहत पैकेज में कटौती को लेकर बाजार में चर्चा फिर से गर्म है। बड़े निवेशकों की बिकवाली से दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड फंड एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग 3 साल के निचले स्तर पर आ गई है।

सोने में गिरावट की तीसरी वजह है। इस साल सोने के भाव 10 फीसदी गिर जाएंगे। इसके अलावा साइप्रस अब फंड जुटाने के लिए अपने रिजर्व से 10 टन सोना बेचेगा।

निवेशकों को डर है कि संकट में फंसे यूरोजोन के दूसरे देश भी इसी रास्ते पर आ सकते हैं। जानकारों का मानना है कि अगर ऐसा होता है, तो सोने में तेज गिरावट आएगी। दरअसल सोने पर दबाव लगातार बन रहा है। और 2 महीने के अंदर दूसरी बार सोने पर अनुमान घटा दिया है।

इस साल के अंत तक ग्लोबल मार्केट में सोना 1450 डॉलर और अगले साल तक ये 1270 डॉलर तक भी फिसल सकता है। जानकारों का मानना है कि ऐसे में घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतें लुढ़क सकती हैं।

पिछले कई वर्षों के दौरान सोने की कीमतों को बढ़ाने में दुनिया के सेंट्रल बैंकों का बड़ा हाथ था। अबतक सिर्फ निवेशकों की बिकवाली से ही सोने में गिरावट आई है। साइप्रस ने जिस मकसद के लिए सोना बेचने का फैसला लिया है इसके लिए दूसरे देश भी सोने का भंडार हल्का कर सकते हैं। बेशक ऐसे में सोने में गिरावट आनी तय है। 

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


3जी रोमिंग में भारती एयरटेल को बड़ा झटका :

3जी रोमिंग मामले में भारती एयरटेल को सुप्रीम कोर्ट ने झटका दिया है। कोर्ट ने 3जी रोमिंग करारों के जरिए नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगाई है।

मामले की अगली सुनवाई 9 मई को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने वोडाफोन और आइडिया सेल्यूलर को भी मामले में पार्टी बनने की अर्जी मंजूर की है। बीएसएनएल भी पार्टी बनना चाहता है।

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को कहा है। 3जी रोमिंग मामले पर कोर्ट ने 9 मई तक सरकार और रिलायंस कम्यूनिकेशंस से जवाब मांगा है।

दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को भारती एयरटेल ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। हाई कोर्ट ने टेलिकॉम विभाग के पक्ष में फैसला देते हुए कंपनी को 3जी सेवाएं बंद करने का आदेश दिया था।

टेलिकॉम विभाग ने भारती एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया सेल्यूलर के 3जी इंट्रा सर्किल रोमिंग करारों को अवैध घोषित करते हुए कंपनियों को 3जी रोमिंग सेवा बंद करने का निर्देश दिया था।

इसके अलावा टेलिकॉम विभाग ने भारती एयरटेल पर 350 करोड़ रुपये, आइडिया सेल्यूलर पर 300 करोड़ रुपये और वोडाफोन पर 550 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


इंफोसिस का मुनाफा 3.4% घटने का अनुमान :

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 3.4 फीसदी घटकर 2289.7 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2369 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2013 की जनवरी-मार्च तिमाही में इंफोसिस का राजस्व 3.3 फीसदी बढ़कर 10764.7 करोड़ रुपये रह सकता है। पिछली तिमाही में कंपनी का राजस्व 10424 करोड़ रुपये रहा था।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com