अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में गिरावट देखने को मिल रही है। कॉमैक्स पर सोना 1330 डॉलर के नीचे है। चांदी में भी कमजोरी आई है और ये 22 डॉलर के नीचे आ गई है। हालांकि कच्चे तेल में दबाव में कारोबार हो रहा है। नायमैक्स पर कच्चा तेल 108.5 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में 0.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी आई है।
फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 30,100 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.1 फीसदी की मामूली की तेजी के साथ 50,540 रुपये पर कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी की उछाल के साथ 6,960 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस भी करीब 0.5 फीसदी बढ़कर 234 रुपये के करीब पहुंच गया है।
एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में 0.5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल रही है। कॉपर 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 462 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम में 0.5 फीसदी, निकेल में 0.4 फीसदी, लेड में 0.6 फीसदी और जिंक में 0.7 फीसदी की तेजी आई है।
एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन करीब 2 फीसदी की उछाल के साथ 3,520 रुपये पर पहुंच गया है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर धनिया करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 5,800 रुपये के नीचे आ गया है।
पैराडाइम कमोडिटी की निवेश सलाह
निकेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : खरीदें - 860, स्टॉपलॉस - 845 और लक्ष्य - 890
जिंक एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : खरीदें - 116, स्टॉपलॉस - 114 और लक्ष्य - 119
इंडियानिवेश कमोडिटीज की निवेश सलाह
धनिया एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा) : खरीदें - 5760, स्टॉपलॉस - 5700 और लक्ष्य - 5860
for more Information Plz log on to www.rpshares.com