महंगाई सिर्फ आम लोगों की ही नींद नहीं उड़ा रही है, बल्कि सरकार और आरबीआई का भी सिरदर्द बनी हुई है। अगर महंगाई काबू नहीं हुई तो आरबीआई के लिए ब्याज दरें घटाना मुश्किल हो जाएगा।फरवरी में रिटेल महंगाई 11 फीसदी की रफ्तार से बढ़ है और इसका सबसे बड़ी वजह है खाने-पीने की चीजों के लगातार बढ़ते दाम। आलू-प्याज जैसी सब्जियां जो हर घर की जरूरत हैं उनके दाम साल भर में आसमान पर पहुंच गए हैं।1 साल में आलू दोगुना महंगा हो चुका है और प्याज के भाव 150 फीसदी बढ़ चुके हैं। थाली तक पहुंचने में चीजों के दाम बेहताशा बढ़ जाते हैं। जो आलू बेचकर किसानों को 5 रुपये मिलते हैं, उसी के लिए ग्राहकों को चुकाने पड़ते हैं 10-15 रुपये।For more Information Plz log on to www.rpshares.com
आईसीआईसीआई बैंक ने अपने 18 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। ये सभी कोबरापोस्ट के स्टिंग ऑपरेशन में काले धन के सफेद करने की तरकीब बताते हुए फंसे थे। वहीं, एक्सिस बैंक ने भी 16 आरोपी कर्मचारियों को बैंकिंग के काम से हटाकर प्राशसनिक कार्यों में लगाया है।एचडीएफसी बैंक ने मामले की फॉरेंसिक जांच के लिए ऑडिट एजेंसी डेलॉयट टच को नियुक्त किया है। साथ ही, नियमों के उल्लंघन की जांच के लिए अमरचंद एंड मंगलदास और सुरेश ए श्रॉप एंड कंपनी को भी नियुक्त किया गया है। स्टिंग ऑपरेशन में दिखाए ब्रैंच का स्पेशल ऑडिट कराया जाएगा।कोबरापोस्ट स्टिंग में देश के 3 दिग्गज निजी बैंक - आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक पर काले धन की हेराफेरी में शामिल होने का आरोप है। तीनों बैंकों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।आरबीआई भी स्टिंग का वीडियो देखकर मामले की जांच-पड़ताल कर रहा है। वित्त मंत्रालय भी मामले की जांच में जुट गया है। सरकार ने साफ किया है कि जांच में बैंको के दोषी पाए जाने पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाएगा।आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक पर मनी लॉन्डरिंग के आरोप लगने के बाद दूसरे बैंक भी केवाईसी नियमों को लेकर सतर्क हो गए हैं। सोमवार को सरकारी बैंकों और वित्त मंत्री की बैठक में इस पर चर्चा हो सकती है।For more Information Plz log on to www.rpshares.com
वित्त मंत्रालय ने काले धन की हेराफेरी में शामिल 3 निजी बैंकों की जांच शुरू कर दी है। लेकिन, 2 साल पहले ही एक गोपनीय जांच में सरकार के सामने ये सच्चाई आ गई थी। लेकिन तब इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।2 साल पहले सरकार को पता चला था कि कई निजी बैंक ब्लैक मनी को व्हाइट करने का गोरखधंधा कर रहे हैं। सरकार की जांच में दिल्ली के एक मिडिलमैन अब्दुल मुनाफ खान का पता चला था जो एचडीएफसी बैंक, आईएनजी वैश्य बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक में करोड़ो रुपये जमा कराता था।ये रिपोर्ट 2011 में तैयार हुई थी और इसे वित्त मंत्री, गृह मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, आरबीआई, सीबीआई और ईडी के डायरेक्टरों को भेजा गया था। रिपोर्ट में साफ-साफ कहा गया था कि मुनाफ ने जनवरी से जून 2011 के बीच इन 6 बैंकों में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा करवाए। सीबीआई ने मुनाफ को पकड़ा भी था, लेकिन जांच पूरी नहीं होने के चलते उसे छोड़ दिया गया।For more Information Plz log on to www.rpshares.com
सूत्रों से एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि वित्त मंत्रालय कोल इंडिया की 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 20000 करोड़ रुपये जुटाने के विचार में है। विनिवेश के बाद सरकार की कोल इंडिया में 80 फीसदी हिस्सेदारी बचेगी।सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने ऑफर फॉर सेल के जरिए कोल इंडिया का हिस्सा बेचने का प्रस्ताव रखा है। कोल इंडिया के विनिवेश के लिए सीसीईए को नोट भेजा जा चुका है, जिसका जवाब 1 अप्रैल तक देना है।माना जा रहा है कि ईजीओएम कोल इंडिया के ओएफएस के फ्लोर प्राइस और विनिवेश के चरणों पर फैसला लेगा।कुल विनिवेश का 10 फीसदी हिस्सा कंपनी कर्मचारियों के लिए अलग रखा जा सकता है।For more Information Plz log on to www.rpshares.com
जानकारों के मुताबिक अगले हफ्ते इन शेयरों में दांव लगाकर मुनाफा कमाया जा सकता है।मारुति सुजुकी : 1 साल के लिए खरीदें, लक्ष्य - 2200 रुपयेएलएंडटी : 1 साल के लिए खरीदें, लक्ष्य - 1900 रुपयेविप्रो फ्यूचर्स : बेचें, लक्ष्य - 427/430 रुपये, स्टॉपलॉस - 447 रुपयेबाटा इंडिया : बेचें, लक्ष्य - 730 रुपये, स्टॉपलॉस - 771 रुपयेइंडसइंड बैंक : बेचें, लक्ष्य - 410/385 रुपये, स्टॉपलॉस - 450 रुपयेरिलायंस कैपिटल : बेचें, लक्ष्य - 360/335 रुपये, स्टॉपलॉस - 400 रुपयेटीसीएस : खरीदें, लक्ष्य - 1,590/1,600 रुपये, स्टॉपलॉस - 1,565 रुपयेबजाज ऑटो : बेचें, लक्ष्य - 1,850/1,835 रुपये, स्टॉपलॉस - 1,880 रुपयेचंबल फर्टिलाइजर : खरीदें, लक्ष्य - 58 रुपये, स्टॉपलॉस - 54.50 रुपयेसिटी केबल : खरीदें, लक्ष्य - 24.20 रुपये, स्टॉपलॉस - 23.40 रुपयेईआईडी पैरी : खरीदें, लक्ष्य - 170 रुपये, स्टॉपलॉस - 164.60 रुपयेमैकलॉयड रसेल : खरीदें, लक्ष्य - 354 रुपये, स्टॉपलॉस - 345 रुपयेज्युबिलियंट फूडवर्क्स : खरीदें, लक्ष्य - 1290 रुपये, स्टॉपलॉस - 1230 रुपयेकर्नाटक बैंक : खरीदें, लक्ष्य - 148 रुपये, स्टॉपलॉस - 140 रुपयेमैकलॉयड रसेल फ्यूचर्स : बेचें, लक्ष्य - 340 रुपये, स्टॉपलॉस - 355 रुपयेटाइटन इंडस्ट्रीज फ्यूचर्स : बेचें, लक्ष्य - 222 रुपये, स्टॉपलॉस - 237 रुपयेटाइटन इंडस्ट्रीज : खरीदें, लक्ष्य - 235 रुपये, स्टॉपलॉस - 224 रुपयेकर्नाटक बैंक : खरीदें, लक्ष्य - 149 रुपये, स्टॉपलॉस - 141 रुपयेएलआईसी हाउसिंग फाइनेंस : खरीदें, लक्ष्य - 252 रुपये, स्टॉपलॉस - 241 रुपयेसन टीवी : खरीदें, लक्ष्य - 460 रुपये, स्टॉपलॉस - 445 रुपयेFor more Information Plz log on to www.rpshares.com