Saturday, September 14, 2013

सीरिया पर अमेरिकी हमले का खतरा टला



सीरिया पर अमेरिकी हमले का खतरा फिलहाल टल गया है। सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद रासायनिक हथियारों को अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी को सौंपने को तैयार हैं। सीरिया इस समझौते के दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने को राजी हो गया है। लेकिन वो इस प्रस्ताव पर चलने से पहले चाहता है कि अमेरिका हमले की धमकी देना बंद करे।

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

स्टॉक टॉक: अगले हफ्ते किन शेयरों में होगी कमाई



यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जिनपर दांव लगाकार आनेवाले कारोबारी सत्रों में की जा सकती है शानदार कमाई।


जीएमडीसीः 1 साल के लिए खरीदें लक्ष्य 135 रुपये

स्पार्कः 1 साल के लिए खरीदें लक्ष्य 180 रुपये

बीपीसीएलः खरीदें लक्ष्य 320-325 रुपये

डीएलएफः खरीदें लक्ष्य 170 रुपये

आईसीआईसीआई बैंकः खरीदें लक्ष्य 990-995 रुपये

इंफोसिसः खरीदें लक्ष्य 3200-3250 रुपये

टाटा पावरः खरीदें लक्ष्य 80 रुपये

सिंटेक्स इंडस्ट्रीजः खरीदें लक्ष्य 24 रुपये

डिश टीवीः खरीदें लक्ष्य 50 रुपये

टाटा स्टीलः खरीदें लक्ष्य 434-440 रुपये


डिश टीवीः खरीदें लक्ष्य 47 रुपये स्टॉपलॉस 44.50 रुपये

गोदरेज इंडस्ट्रीजः 293 रुपये स्टॉपलॉस 285 रुपये

वोल्टासः खरीदें लक्ष्य 75.45 रुपये स्टॉपलॉस 71.55 रुपये

टाटा कम्यूनिकेशन्सः खरीदें लक्ष्य 188.45 रुपये स्टॉपलॉस 177.75 रुपये

फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीजः खरीदें लक्ष्य 233 रुपये स्टॉपलॉस 214.50 रुपये

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

वित्त वर्ष 2014 में जीडीपी 5.3% रहेगी!



प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन सी रंगराजन का कहना है कि वित्त वर्ष 2014 में जीडीपी ग्रोथ 5.3 फीसदी रहने का अनुमान है। वहीं वित्त वर्ष 2014 में करेंट अकाउंट घाटा जीडीपी का 3.8 फीसदी रहने का अनुमान है। मार्च 2014 के अंत तक महंगाई दर 5.5 फीसदी रहने का अनुमान है। वहीं वित्त वर्ष 2014 में औसतन डब्ल्यूपीआई महंगाई दर 5 फीसदी से ज्यादा रहने का अनुमान है।

सी रंगराजन के मुताबिक वित्त वर्ष 2014 में कृषि ग्रोथ 4.8 फीसदी रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2014 में व्यापार घाटा 18,500 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2014 में इंपोर्ट 49,470 करोड़ डॉलर, जबकि एक्सपोर्ट 30,970 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2014 में सर्विस सेक्टर की ग्रोथ 6.6 फीसदी रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2014 में इंडस्ट्री ग्रोथ 2.7 फीसदी रहने का अनुमान है।

वित्त वर्ष 2014 में घरेलू सेविंग रेट जीडीपी का 31 फीसदी रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2014 में निवेश की दर जीडीपी का 34.7 फीसदी रहने का अनुमान है। इस साल खरीफ और रबी की अच्छी फसल का अनुमान है। वित्त वर्ष 2014 में चावल और गेहूं का उत्पादन बढ़ने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2014 में अनाज का रिकॉर्ड उत्पादन होने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2014 में ऑयलसीड उत्पादन 3.25 करोड़ टन होने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2014 में कपास का उत्पादन 3.5 करोड़ बेल्स होने का अनुमान है।

सी रंगराजन का मानना है कि फॉरेक्स स्थिरता और डब्ल्यूपीआई महंगाई दर में कमी से आरबीआई पॉलिसी दरें घटा सकता है। खाने-पीने की ऊंची महंगाई दर के चलते रिटेल महंगाई और डब्ल्यूपीआई महंगाई में अंतर बढ़ा है। सरकार को एफडीआई नियमों में ढील देने की जरूरत है। वित्त वर्ष 2014 में एफडीआई इनफ्लो 2170 करोड़ डॉलर और एफआईआई इनफ्लो 270 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान है। फॉरेक्स मार्केट में स्थिरता लौट रही है। सरकार ने और कदम उठाए तो इनफ्लो 1000-1500 करोड़ डॉलर जा सकता है।

सरकार को पब्लिक सेक्टर में निवेश बढ़ाने का सुझाव दिया है। सरकार के उठाए गए कदमों का असर साल के अंत तक दिखेगा। वित्त वर्ष 2014 में इंपोर्ट बिल 1800 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2014 में सोना-चांदी का इंपोर्ट 4,000 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान है। सोने के इंपोर्ट में इस साल और कमी आने की उम्मीद है। इस साल एसयूयूटीआई के शेयरों को बेचने पर विचार किया जा सकता है।

सी रंगराजन ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ग्रोथ में दिक्कत आ सकती है। ऑयल, गैस उत्पादन शेयरिंग फॉर्मूले पर जल्द फैसला होगा। इंडस्ट्रियल सेक्टर में सुधार के संकेत दिखाई दे रहे हैं। अक्टूबर-मार्च में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ग्रोथ बढ़ने का अनुमान है। ऑटो इंडस्ट्री उत्पादन में कमी के दौर से बाहर आ रही है।

कोटक महिंद्रा बैंक के चीफ इकोनॉमिस्ट इंद्रनील पान का कहना है कि अर्थव्यवस्था में 6.3 फीसदी की ग्रोथ को हासिल कर पाना संभव नहीं है इसलिए ग्रोथ का अनुमान घटाया गया है। वित्त वर्ष 2014 के लिए जीडीपी ग्रोथ 4.5 फीसदी से 5.3 फीसदी के बीच रह सकती है।

अगर डीजल के दाम बढ़ाए जाते हैं तो महंगाई में बढ़ोतरी हो सकती है। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद का महंगाई कम रहने का अनुमान वास्तविक नहीं लगता है। इस बार मानसून अच्छा रहने से कृषि सेक्टर की ग्रोथ अच्छी रह सकती है जिससे खाद्य उत्पादों के दाम नीचे आ सकते हैं और डब्ल्यूपीआई महंगाई दर में थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है।

अगर फेड की तरफ से क्यूई3 कम होने की घोषणा होती है तो डॉलर रुपये में अतर बढ़ सकता है और रुपये में गिरावट बढ़ सकती है। डॉलर के मुकाबले रुपया 67-68 के दायरे में रह सकता है। हालांकि अगर फेड हर महीने सिर्फ 5-10 अरब डॉलर की कटौती करते हैं तो बाजार पर शायद ज्यादा असर ना पड़े लेकिन अगर इससे ज्यादा लिक्विडिटी कम होती है तो बाजार अस्थिर हो सकता है और रुपये में भी गिरावट बढ़ सकती है।

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

रुपये को सहारा देने के लिए सेबी का नया कदम




विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सीधे अब बाजार से सरकारी सिक्योरिटीज खरीद सकेंगे। रुपये को सहारा देने और एफआईआई निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है।

मार्केट रेगुलेटर सेबी ने डेट केटैगरी में विदेशी निवेशकों के लिए नियमों को आसान कर दिया है। इसके पहले तक सेबी सिक्योरिटीज में निवेश के लिए नीलामी का तरीका अपनाता था।

नए नियमों के बाद एफआईआई निवेशकों के लिए गिल्ट्स में निवेश न सिर्फ सस्ता होगा बल्कि डॉलर के इनफ्लो में भी तेजी आएगी। फिलहाल गिल्ट में विदेशी निवेशक 25 अरब डॉलर तक निवेश कर सकते हैं।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

आधी रात से पेट्रोल करीब 2 रुपये महंगा




महंगाई से परेशान आम आदमी की मुसीबत और बढ़ गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 1.63 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। वैट शामिल नहीं है। वैट जोड़ने के बाद पेट्रोल करीब 2 रुपये प्रति लीटर महंगा होगा। नई कीमत आधी रात से लागू होगी।

अब दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल के लिए 74.10 रुपये के बजाय 76.06 रुपये चुकाने पड़ेंगे। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 81.57 रुपये से बढ़कर 83.63 रुपये होगी। कोलकता में पेट्रोल की नई कीमत 83.62 रुपये और चेन्नई में 79.55 रुपये होगी।

इंडियन ऑयल का कहना है कि फिलहाल डीजल की बिक्री पर कंपनी को 14.50 रुपये प्रति लीटर का घाटा हो रहा है। वित्त वर्ष 2014 में सब्सिडी पर ईंधन बेचने से कंपनी को कुल 82000 करोड़ रुपये का घाटा होने की संभावना है।

इंडियन ऑयल के मुताबिक रुपये में आई कमजोरी और कच्चे तेल के दाम बढ़ने की वजह से पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। अगर अगले 15 दिन तक रुपये में रिकवरी जारी रही, तो पेट्रोल सस्ता किया जा सकता है।

ऑयल एक्सपर्ट नरेंद्र तनेजा के मुताबिक डीजल की अंडररिकवरी की भरपाई करने के लिए कंपनियों ने पेट्रोल के दाम बढ़ाए हैं। चुनावों को देखते हुए सरकार डीजल महंगा करने से कतरा रही है। लेकिन, जल्द सरकार को डीजल और रसोई गैस की कीमतें बढ़ानी पड़ेंगी।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

हफ्ते भर में सोना 8% गिरा, चांदी 50000 रु के नीचे





सोने और चांदी में तेज गिरावट आई है। शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना करीब 1.5 फीसदी गिरकर 29,500 रुपये के पास बंद हुआ। वहीं चांदी भी 1,000 रुपये से ज्यादा की गिरावट के साथ 50,000 रुपये के नीचे बंद हुई।

दरअसल अमेरिका में क्यूई3 वापस होने की उम्मीद से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेज गिरावट देखी गई। कॉमैक्स पर सोना 1,330 डॉलर के भी नीचे तक फिसल गया है। इसी गिरावट का असर घरेलू बाजारों पर पड़ा है। इस हफ्ते सोने में करीब 8 फीसदी और चांदी में करीब 10 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

अमेरिकी बाजार 0.5% की बढ़त पर बंद




हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन भी अमेरिकी बाजारों में तेजी जारी रही। ब्लूचिप शेयरों वाला इंडेक्स डाओ जोंस 0.5 फीसदी चढ़ा। वहीं नैस्डैक भी हरे निशान के साथ बंद हुआ।

शुक्रवार को डाओ जोंस 75.4 अंक यानि 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 15,376 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक 6.2 अंक यानि 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 3,722.2 पर बंद हुआ। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स 4.5 अंक यानि 0.3 फीसदी चढ़कर 1,688 पर बंद हुआ।

आर्थिक आंकड़ों की बात करें तो सितंबर के लिए कंज्यूमर सेंटिमेंट इंडेक्स 76.8 पर पहुंच गया है। इकोनॉमिस्ट को अनुमान 82 का था। इसके अलावा अगस्त में रिटेल बिक्री 0.2 फीसदी बढ़ी है जबकि अनुमान 0.4 फीसदी का था।

डाओ के लिए पिछला हफ्ता इस साल का सबसे अच्छा हफ्ता साबित हुआ। पिछले हफ्ते डाओ जोंस ने 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई। अब निवेशकों की नजरें अगले हफ्ते होने वाली फेड की बैठक पर है। जहां क्यूई3 को वापस लेने पर फैसला होगा। इकोनॉमिस्ट के बीच एक पोल के मुताबिक फेड बॉन्ड खरीद में 10 अरब डॉलर की कटौती कर सकता है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com