कमजोर अंतर्राष्ट्रीय संकेतों की वजह से लगातार छठे दिन बाजार में गिरावट आई। सेंसेक्स 55 अंक गिरकर 18737 और निफ्टी 11 अंक गिरकर 5648 पर बंद हुए।मिडकैप शेयरों की पिटाई भी नहीं थमी। हालांकि, आज स्मॉलकैप शेयर ज्यादा टूटे। निफ्टी मिडकैप 0.25 फीसदी गिरा। बीएसई स्मॉलकैप में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई।
बाजार की चाल
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से साफ संकेत न मिलने की वजह से घरेलू बाजारों की शुरुआत मिली-जुली रही। खुलते ही बाजारों ने ऊपर का रुख किया। लेकिन, बाजार में मजबूती ज्यादादेर नहीं टिकी और बाजार फिसले।
एशियाई बाजारों में गिरावट बढ़ने का दबाव घरेलू बाजारों पर दिखा। सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में कारोबार करते दिखे। मिडकैप शेयर 1 फीसदी टूटे।
सकारात्मक संकेतों के अभाव में दोपहर तक बाजार सीमित दायरे में घूमते नजर आए। यूरोपीय बाजारों के गिरावट पर खुलने से घरेलू बाजारों का मूड खराब हुआ।
दोपहर 2 बजे के बाद बाजार में अच्छी रिकवरी आई और सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में लौटे। हालांकि, आखिरी कारोबार में बाजार पर फिर से बिकवाली का दबाव आया।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
कमोडिटी वायदा बाजार को मजबूती देने वाला एफसीआरए संशोधन बिल फिर से लटक गया है। संसद के इस सत्र में भी एफसीआरए बिल पास नहीं हो सका। आज लोकसभा अगले 1 महीने तक के लिए स्थगित हो गया है।एफसीआरए बिल के पास होने से कमोडिटी वायदा बाजार के रेगुलेटर एफएमसी को सेबी जैसे अधिकार मिल सकते थे। अब एफसीआरए बिल दोबारा 1 महीने के बाद संसद का सत्र शुरू होने के बाद ही पास होने की उम्मीद है।
एफसीआरए बिल के पास होने से घरेलू कमोडिटी बाजार में ऑप्शन और इंडेक्स ट्रेडिंग जैसे दूसरे प्रोडक्ट को भी शुरू किया जा सकेगा।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
बढ़ती महंगाई से आपको बड़ी राहत मिलने वाली हैं। देश की सभी बड़ी कंपनियों ने मॉनसून तक एफएमसीजी प्रोडक्ट के दाम नहीं बढ़ाने का फैसला किया है।कच्चे माल की कीमतों में 20 फीसदी की गिरावट आने की वजह से एफएमसीजी कंपनियों को राहत मिली है। पिछले 3 महीने में नारियल, पॉम, सरसों के तेल के दाम 20 फीसदी घटे हैं।
मैरिको ने साफ किया है कि दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे। वहीं, ज्योति लैब का कहना है कि कंपनी बिक्री घटी है, जिसकी वजह से मॉनसून से पहले कीमतें नहीं बढ़ाई जाएंगी।
इमामी के मुताबिक कंपनी ने फरवरी में ही उत्पादों के दाम बढ़ाए थे। कीमतों में और बढ़ोतरी करने का इमामी का फिलहाल इरादा नहीं है। कैल्विनकेयर का कहना है कि कीमतें बढ़ाने के लिए मांग बढ़ना जरूरी है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
सूत्रों से एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि केर्न इंडिया ने पेट्रोलियम मंत्रालय को राजस्थान में 1.8-2.3 अरब डॉलर का निवेश करने का भरोसा दिलाया है।सूत्रों के मुताबिक केर्न इंडिया राजस्थान में 600-900 तेल कुएं खोदने के लिए 1.2-1.8 अरब डॉलर खर्च करेगी। पाइपलाइन और प्रोसेसिंग टर्मिनल में 25 करोड़ डॉलर का निवेश किया जाएगा। वहीं, इंफ्रास्ट्रक्चर पर 15 करोड़ डॉलर खर्च किए जाएंगे।
राजस्थान के लिए केर्न इंडिया ने महत्वाकांक्षी योजना बनाई है। कंपनी ने खुदाई के लिए 100 संभावित जगहें ढूंढी हैं और 3 साल में 100 कुएं खोदे जाएंगे। वित्त वर्ष 2014 में केर्न इंडिया उत्पादन 25 फीसदी बढ़ाना चाहती है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
यूरोपीय बाजारों के गिरावट पर खुलने से घरेलू बाजारों का मूड खराब हुआ था। लेकिन, बाजारों में रिकवरी आई है और बाजार हरे निशान में लौटे हैं।दोपहर 2:35 बजे, सेंसेक्स 9 अंक चढ़कर 18802 और निफ्टी 14 अंक चढ़कर 5672 के स्तर पर हैं। मिडकैप शेयर सुस्त हैं। स्मॉलकैप शेयरों में 1 फीसदी की गिरावट है।
पावर, बैंक, कैपिटल गुड्स और मेटल शेयर 0.6-0.4 फीसदी मजबूत हैं। ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में हल्की बढ़त है।
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में 1.5 फीसदी की गिरावट है। आईटी, तकनीकी और रियल्टी शेयर 0.5 फीसदी कमजोर हैं। ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर और सरकारी कंपनियों के शेयर 0.25 फीसदी फिसले हैं।
निफ्टी शेयरों में आईडीएफसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, अंबुजा सीमेंट्स, बजाज ऑटो, जिंदल स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा पावर, रिलायंस इंफ्रा, हीरो मोटो, हिंडाल्को 5.5-2.5 फीसदी चढ़े हैं।
एचयूएल ने सभी साबुन और डिटरजेंट की कीमतें 5-10 फीसदी बढ़ाई हैं। एचयूएल के शेयरों में सपाट कारोबार हो रहा है।
डीएलएफ, रैनबैक्सी, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, बीपीसीएल, टीसीएस, एसबीआई, टाटा स्टील 2.5-0.5 फीसदी गिरे हैं।
यूरोपीय बाजारों में कमजोरी का रुझान है। सीएसी और डीएएक्स करीब 0.5 फीसदी गिरे हुए हैं। एफटीएसई लाल निशान में है।
एशियाई बाजारों में निक्केई 2.5 फीसदी लुढ़का है। हैंग सैंग 0.5 फीसदी गिरा है। ताइवान इंडेक्स, स्ट्रेट्स टाइम्स और कॉस्पी में कमजोरी है। हालांकि, शंघाई कंपोजिट हरे निशान में है।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी आई है। रुपया 54.36 पर कारोबार कर रहा है। गुरुवार को रुपया 54.28 पर बंद हुआ था।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

किंगफिशर एयरलाइंस के चेयरमैन विजय माल्या ने गुरुवार को देर रात पायलटों और इंजीनियरों से मुलाकात कर जल्द सैलरी देने का भरोसा दिया है। साथ ही विजय माल्या ने पायलटों और इंजीनियरों से मिलकर डीजीसीए को जल्द रिवाइवल प्लान सौंपने का भरोसा दिया है।विजय माल्या ने अपने कर्मचारियों को भरोसा देते हुए कहा कि डियाजियो सौदे से मिलने वाली रकम से सैलरी दी जाएगी। सैलरी देने को लेकर वित्त मंत्रालय और कंपनी मामले के मंत्रालय को चिट्ठी लिखी गई है। संबंधित मंत्रालयों को जल्द सैलरी दिए जाने का भरोसा दिया है।विजय माल्या के मुताबिक रिवाइवल प्लान तैयार है और जल्द ही डीजीसीए को सौंपा जाएगा। अगले हफ्ते में डीजीसीए को रिवाइवल प्लान सौंप दिया जाएगा।हालांकि सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक विजय माल्या ने कर्मचारियों को सैलरी देने को लेकर किसी निश्चित तारीख को लेकर कुछ नहीं कहा। साथ ही कितने महीनों की सैलरी देने पर भी कोई जानकारी नहीं दी।जून 2012 से किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारियों को सैलरी का भुगतान नहीं किया गया है। सूत्रों का कहना है कि कर्मचारियों के साथ बैठक में विजय माल्या ने नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट को लेकर कोई बात नहीं कही। दरअसल किंगफिशर एयरलाइंस को डीजीसीए से रिवाइवल प्लान मंजूर कराने के लिए एनओसी जरूरी है।For more Information Plz log on to www.rpshares.com
कमजोर एशियाई संकेतों से घरेलू बाजारों पर भी दबाव बना हुआ है। दोपहर 12:45 बजे, सेंसेक्स 66 अंक गिरकर 18727 और निफ्टी 8 अंक गिरकर 5651 के स्तर पर हैं। छोटे और मझौले शेयर 1-0.75 फीसदी गिरे हैं।कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर 2 फीसदी टूटे हैं। ऑयल एंड गैस, रियल्टी, पीएसयू, आईटी, तकनीकी शेयर 1-0.75 फीसदी गिरे हैं। हेल्थकेयर और मेटल शेयरों में कमजोरी है।पावर और बैंक शेयर 0.2 फीसदी मजबूत हैं। कैपिटल गुड्स, ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में सुस्त कारोबार हो रहा है।निफ्टी शेयरों में रैनबैक्सी, डीएलएफ, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, बीपीसीएल, टाटा स्टील, एसबीआई, टीसीएस, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक 3-1 फीसदी टूटे हैं।लगातार दूसरे दिन टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट दिख रही है। टाटा मोटर्स 1.5 फीसदी कमजोर है।कर्नाटक हाई कोर्ट ने विप्रो के डीमर्जर योजना को मंजूरी दी है। फिलहाल शेयर 0.25 फीसदी कमजोर है।ऑस्ट्रेलियाई कंपनी ईकोटेक ने यूनाइटेड फॉस्फेरस की सब्सिडियरी के साथ करार किया है। खबर के बाद यूनाइटेड फॉस्फेरस के शेयर 1.5 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं।For more Information Plz log on to www.rpshares.com
कपास वायदा में गिरावट आई है। एनसीडीईएक्स और एमसीएक्स पर कपास गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। दरअसल बाजार की नजर कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) की ओर टिकी हुई है।सरकार ने सीसीआई को कपास का स्टॉक बेचने को कहा है, लेकिन अभी तक सीआईआई की ओर से इस बारे में कोई संकेत नहीं मिल सका है। इस वजह से धागा और कपड़ा मिलों ने हाजिर बाजारों में भी अपनी खरीदारी कम कर दी है।एनसीडीईएक्स पर कपास का अप्रैल वायदा 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 950 रुपये के नीचे आ गया है। वहीं एमसीएक्स पर कपास का भाव 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 18,620 रुपये प्रति बेल पर आ गया है।For more Information Plz log on to www.rpshares.com
श्रीलंका की सरकार ने ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल के तेल डिपो के कुछ हिस्से को जब्त कर लिया है। श्रीलंका के मुताबिक आईओसी इस डिपो का इस्तेमाल नहीं कर रहा है, इसलिए उन्होंने अपने इस्तेमाल के लिए इसे ले लिया है। श्रीलंका के विदेश मंत्री ने भी साफ किया कि इसका तमिल मुद्दे पर श्रीलंका के खिलाफ भारत के वोट देने का कोई संबंध नहीं है।आईओसी ने भी कहा कि ये श्रीलंका की सरकार की ओर से एक कमर्शियल कदम है, और इसे संयुक्त राष्ट्र में हुए वोट से न जोड़ा जाए।For more Information Plz log on to www.rpshares.com
डिश टीवी 4 अप्रैल से पैक की कीमत में 10 फीसदी की बढ़ोतरी करने वाला है। खबर से डिश टीवी के शेयर 2 फीसदी चढ़े हैं।फिलहाल डिश टीवी के दक्षिण भारत के लिए बेसिक पैक की कीमत 155 रुपये प्रति महीना है। वहीं, बाकी राज्यों के बेसिक पैक की कीमत 200 रुपये प्रति महीना है।डिजिटाइजेशन के फेज 2 को पूरा करने के लिए 31 मार्च अंतिम तारीख है। इसको देखते हुए डिश टीवी के पास कीमतें बढ़ाने का अच्छा मौका है।For more Information Plz log on to www.rpshares.com
घरेलू बाजार में सोने और चांदी में तेजी गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 29,770 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी करीब 0.5 फीसदी टूटकर 54,850 रुपये के नीचे आ गई है।हालांकि एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.2 फीसदी की उछाल के साथ 5,060 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में सुस्ती का माहौल है। कॉपर सपाट होकर 416 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल, लेड और जिंक में 0.15-0.3 फीसदी की गिरावट आई है।इस बीच एनसीडीईएक्स पर हल्दी 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 6,750 रुपये पर आ गई है। धनिया 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 6,750 रुपये के नीचे आ गया है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर सरसों 0.5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 3,470 रुपये पर कारोबार कर रहा है।सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 29730, स्टॉपलॉस - 29680 और लक्ष्य - 29840चांदी एमसीएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 54700, स्टॉपलॉस - 54500 और लक्ष्य - 55200क्रूड पाम ऑयल एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 453.50, स्टॉपलॉस - 451 और लक्ष्य - 458कैस्टर सीड एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3590, स्टॉपलॉस - 3558 और लक्ष्य - 3645For more Information Plz log on to www.rpshares.com
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पेट्रोलियम मंत्रालय ने डीजल के दाम 40-50 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाने का मन बना लिया है।दरअसल मद्रास हाईकोर्ट ने ट्रांसपोर्ट कंपनियों को बाजार भाव पर थोक डीजल बिक्री पर रोक लगाई है। सूत्रों का कहना है कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने बाजार भाव पर थोक डीजल बिक्री के फैसले पर लगाई गई रोक के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में अपील की है। लिहाजा मद्रास हाईकोर्ट में आज होने वाली सुनवाई के बाद पेट्रोलियम मंत्रालय डीजल के दाम बढ़ाने पर अंतिम फैसला करने वाला है।For more Information Plz log on to www.rpshares.com
संसद में ऊर्जा मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के एनएचपीसी के मामले में नए खुलासे का असर आज कंपनी के शेयर पर देखने को मिल रहा है। बीएसई पर एनएचपीसी के शेयरों में करीब 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। अब तक एनएचपीसी का शेयर 19.55 रुपये का निचला स्तर बना चुका है।ऊर्जा मंत्री ने संसद को दी जानकारी में बताया कि एनएचपीसी के खिलाफ भ्रष्टाचार के 19 मामले सामने आए हैं। एनएचपीसी के खिलाफ साल 2010, 2011 और 2012 के दौरान ये सभी मामले सामने आए हैं।For more Information Plz log on to www.rpshares.com