Tuesday, April 30, 2013

सेंसेक्स 102 अंक चढ़ा, 5925 पर बंद निफ्टी :


टीआरसी मामले में एफआईआई को राहत मिलने और एचयूएल में जोरदार तेजी आने से बाजार 0.5 फीसदी चढ़े। सेंसेक्स 102 अंक चढ़कर 19489 और निफ्टी 21 अंक चढ़कर 5925 पर बंद हुए।

हालांकि, छोटे-मझौले शेयरों पर बिकवाली का दबाव दिखा। बीएसई स्मॉलकैप में 0.3 फीसदी की गिरावट आई। निफ्टी मिडकैप लाल निशान में बंद हुआ।

बाजार की चाल

बाजार के लिए आज का दिन भारी उतार-चढ़ाव भरा रहा। मजबूत अंतर्राष्ट्रीय संकेत और यूनिलीवर द्वारा एचयूएल में हिस्सा बढ़ाए जाने की खबर से बाजार करीब 1 फीसदी तेजी के साथ खुले।

खुलते ही बाजारों ने ऊपरी का रुख किया। सेंसेक्स 230 अंक से ज्यादा चढ़ा और निफ्टी 5960 के ऊपर पहुंच गया। मिडकैप शेयरों में भी मजबूती का रुझान नजर आया।

हालांकि, कारोबार के पहले घंटे में ही मुनाफावसूली के दबाव में बाजार ऊपरी स्तरों से फिसले। साथ ही, कोयला घोटाले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकार को फटकार लगाए जाने के बाद बाजार का मूड खराब हुआ।

कोयला ब्लॉक आवंटन पर सीबीआई डायरेक्टर के हलफनामे पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले में सरकार ने उनका भरोसा तोड़ा है। कोयला घोटाले की रिपोर्ट को लीक करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

राजनीतिक गरमी बढ़ने का असर बाजारों पर भी दिखा। दिन के ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स 300 अंक टूटा और निफ्टी 5900 के नीचे फिसल गया। मिडकैप शेयर 1 फीसदी से ज्यादा लुढ़के।

यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरुआत भी घरेलू बाजारों का मूड नहीं सुधार पाई। दोपहर 2 बजे तक बाजार में मायूसी छाई रही। हालांकि, टीआरसी पर सफाई आने से बाजार निचले स्तरों से संभले।

सरकार ने फाइनेंस बिल से टैक्स रेसिडेंसी सर्टिफीकेट (टीआरसी) का सब-सेक्शन 5 हटाया है। अब एफआईआई टीआरसी को रेसिडेंसी सबूत के रूप में दिखाकर टैक्स छूट ले सकते हैं।

टीआरसी मामले में एफआईआई को राहत मिलने से बाजार ने रफ्तार पकड़ी। सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा और निफ्टी फिर से 5900 के ऊपर लौटा। मिडकैप शेयर भी संभले।

अंतर्राष्ट्रीय संकेत

एशियाई बाजारों में कॉस्पी, ताइवान इंडेक्स, हैंग सैंग और स्ट्रेट्स टाइम्स 1-0.2 फीसदी मजबूत हुए। निक्केई 0.2 फीसदी गिरा। शंघाई कंपोजिट बंद रहा।

मजबूत शुरुआत के बाद यूरोपीय बाजार फिसले हैं। डीएएक्स में 0.75 फीसदी की तेजी बाकी है। सीएसी 0.2 फीसदी कमजोर है। एफटीएसई लाल निशान में है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 54 के ऊपर पहुंच गया है। रुपया 53.84 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सोमवार को रुपया 54.25 पर बंद हुआ था।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


सस्ते सोने से करेंट अकाउंट घाटा बढ़ेगाः केयर :


सोने के भाव गिरने से सरकार ने राहत ली है, सरकार को उम्मीद है कि इससे करेंट अकाउंट घाटे पर लगाम लगेगी। लेकिन आज आई केयर रेटिंग और एचएसबीसी की रिपोर्ट ऐसा नहीं मानती। दोनों का मानना है कि सस्ते सोने से सोने की मांग और बढ़ेगी और लोग ज्यादा निवेश करेंगे। मतलब करेंट अकाउंट घाटा घटने की बजाए बढ़ने की आशंका ज्यादा हो सकती है।

केयर रेटिंग के एमडी डी डी डोगरा का कहना है कि सस्ते सोने से इसकी मांग कम नहीं होगी और भाव गिरते ही लोग ज्यादा खरीद करेंगे।

केयर रेटिंग और एचएसबीसी को भी करेंट अकाउंट घाटा कम होने पर संदेह है। जानकारों के मुताबिक सस्ते सोने से इसकी डिमांड बढ़ेगी। हफ्तेभर में सोने का अंतर्राष्ट्रीय भाव करीब 10 फीसदी ऊपर चला गया है और हफ्तेभर में घरेलू भाव करीब 7 फीसदी बढ़े हैं। इससे सोने की बिक्री में 30-45 फीसदी उछाल के संकेत हैं। एचएसबीसी के मुताबिक इससे भारत में सोने पर निवेश बढ़ेगा।

अप्रैल में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 26 फीसदी गिरा है। बढ़ते करेंट अकाउंट घाटे की वजह सोने का भारी आयात है और दिसंबर 2012 में भारत का इंपोर्ट 12 फीसदी घटाहै लेकिन अब सोने के गिरते दाम मुश्किल बढ़ाएंगे क्योंकि इसकी मांग ज्यादा होने से सोने का आयात बढ़ेगा और सस्ते सोने से करेंट अकाउंट घाटे की समस्या हल नहीं होगी।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


टीवीएस मोटर को 33 करोड़ रुपये का घाटा :


वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में टीवीएस मोटर को 33 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में टीवीएस मोटर को 41.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। चौथी तिमाही में टीवीएस मोटर को 91.6 करोड़ रुपये का अतिरिक्त घाटा हुआ है।

हालांकि वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में टीवीएस मोटर का राजस्व 7 फीसदी बढ़कर 1,748 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में टीवीएस मोटर का राजस्व 1,633.4 करोड़ रुपये रहा था।

टीवीएस मोटर का कहना है कि साल 2013 की पहली छमाही में नया स्कूटर लॉन्च किया जाएगा। साल 2013 की दूसरी छमाही में नई मोटरसाइकिल लॉन्च की जाएगी। वित्त वर्ष 2014 में कारोबारी ग्रोथ सपाट रहने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में कारोबारी लागत स्थिर रही है।

टीवीएस मोटर के मुताबिक टीवीएस फिनीक्स की बिक्री अच्छी रही है। मोटरसाइकिलों के दाम बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। कंपनी की सभी सेगमेंट में दाम बढ़ोतरी की योजना है। इस साल कमोडिटी के दाम में स्थिरता देखने को मिल सकती है। वित्त वर्ष 2014 में नई स्कूटर के लॉन्च से बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


डाबर इंडिया के मुनाफे में 17% की बढ़ोतरी :


वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में डाबर इंडिया का मुनाफा 17 फीसदी बढ़कर 200 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में डाबर इंडिया का मुनाफा 171 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में डाबर इंडिया की आय 12.4 फीसदी बढ़कर 1,543 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में डाबर इंडिया की आय 1,373 करोड़ रुपये रही थी।

साल दर साल आधार पर चौथी तिमाही में डाबर इंडिया का एबिटडा 224 करोड़ रुपये से बढ़कर 260 करोड़ रुपये हो गया है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में डाबर इंडिया का एबिटडा मार्जिन 16.3 फीसदी से बढ़कर 17 फीसदी रही।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


कोयला घोटाले के झटके से 5900 के नीचे निफ्टी :

कोयला घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकार को कड़ी फटकार लगाए जाने के बाद बाजार लाल निशान में फिसल गए हैं। दोपहर 1 बजे, सेंसेक्स 40 अंक गिरकर 19347 और निफ्टी 29 अंक गिरकर 5875 के स्तर पर हैं।

रियल्टी, ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स, पीएसयू, बैंक, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पावर शेयर 2-1 फीसदी टूटे हैं। मेटल शेयर 0.5 फीसदी गिरे हैं।

एचयूएल में आए जोरदार उछाल की वजह से एफएमसीजी शेयरों में 5 फीसदी की तेजी है। हेल्थकेयर और आईटी शेयरों में हल्की मजबूती है।

निफ्टी शेयरों में जेपी एसोसिएट्स, रिलायंस इंफ्रा, आईडीएफसी, बीपीसीएल, ओएनजीसी, हिंडाल्को, रैनबैक्सी, एलएंडटी, पीएनबी, एमएंडएम, डीएलएफ, एचडीएफसी 4-2.5 फीसदी लुढ़के हैं।

ओपन ऑफर की खबर से एचयूएल 17.25 फीसदी उछला है। आईटीसी, एचसीएल टेक, सन फार्मा, कोल इंडिया, जिंदल स्टील, एनटीपीसी, डॉ रेड्डीज में 2-0.5 फीसदी की तेजी है।

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर का मुनाफा 2 गुना बढ़ा है। हालांकि, कंपनी के एबिटडा मार्जिन में गिरावट आई है। गोदरेज कंज्यूमर 2.5 फीसदी गिरा है।

यूरोपीय बाजारों ने मजबूती के साथ शुरुआत की है। डीएएक्स 1 फीसदी की तेजी दिखा रहा है। सीएसी और एफटीएसई 0.25 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं।

निक्केई के अलावा बाकी एशियाई बाजारों में तेजी का रुझान है।
कॉस्पी, ताइवान इंडेक्स, हैंग सैंग और स्ट्रेट्स टाइम्स 1-0.4 फीसदी मजबूत हैं। निक्केई 0.2 फीसदी गिरा है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये ने शुरुआती मजबूती गंवा दी है। फिलहाल रुपया 54.24 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। रुपया 13 पैसे की बढ़त के साथ 54.12 पर खुला था।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


अमेरिका में बढ़ेंगी आईटी कंपनियों की मुश्किलें :

सूत्रों से एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि वित्त वर्ष 2014 में भारत के लिए एच-1बी वीजा रिजेक्शन रेट 60 फीसदी हो सकता है। वित्त वर्ष 2013 में रिजेक्शन रेट 45 फीसदी था।

सूत्रों में मुताबिक 1 हफ्ते में ही एच-1बी वीजा अर्जियों का पूरे साल का कोटा भर चुका है। अब भारतीय आईटी कंपनियां एच-1बी वीजा के विकल्प तलाश कर रही हैं। ज्यादातर कंपनियों ने अमेरिका में ही भर्तियां करना शुरू कर दिया है।

माना जा रहा है कि इंफोसिस, विप्रो, टीसीएस को भी अमेरिका में ही कैंपस हाइरिंग का सहारा लेना पड़ सकता है। नैस्कॉम का कहना है कि मामले पर भारत सरकार अमेरिकी इमिग्रेशन विभाग से चर्चा करेगी।

नैस्कॉम अमेरिका के प्रस्तावित इमिग्रेशन नियमों में बदलावों पर अपने सुझाव भेजेगा। अमेरिका की सरकार घरेलू प्रोफेशनल्स के हितों को ध्यान में रखते हुए इमिग्रेशन कानून कड़ा करने की तैयारी में है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


कमोडिटी बाजारः कच्चे तेल की चाल सुस्त :

आज यूरो जोन में महंगाई और बेरोजगारी के आंकड़े आने वाले हैं, इस बीच कच्चे तेल की चाल सुस्त हो गई है। अमेरिका के कंज्यूमर स्पेंडिंग में उम्मीद से ज्यादा की बढ़ोतरी से कच्चे तेल में तेजी दिखी थी लेकिन आज इसमें बिकवाली हावी है। हालांकि गिरावट के बावजूद एमसीएक्स पर कच्चे तेल का दाम 5,100 रुपये के ऊपर चल रहा है। नेचुरल गैस भी दबाव में आ गया है। एमसीएक्स पर आज नेचुरल गैस 237 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।

सोने में आज भी गिरावट जारी है। घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना दबाव में कारोबार कर रहा है। दरअसल सोने में तेजी के लिए कोई बड़ी वजह दिखाई नहीं दे रही है। वहीं गोल्ड फंडों में बिकवाली हावी है। इस महीने गोल्ड ईटीएफ की होल्डिंग में करीब 355 टन की भारी गिरावट दर्ज हुई है। वहीं दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग गिरकर 1080 टन के पास आ गई है। आज से फेडरल रिजर्व की बैठक शुरू होने जा रही है। साथ ही इस हफ्ते के अंत में यूरोपीय सेंट्रल बैंक का ब्याज दरों पर फैसला आएगा।

सोने और चांदी के लिए ये बेहद अहम हफ्ता है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 27,000 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 45,000 रुपये के नीचे आ गई है।

बेस मेटल्स में भी गिरावट बढ़ गई है। कॉपर लाल निशान में आ गया है। लेड और निकेल में दबाव दिख रहा है। वहीं एल्युमीनियम में बेहद सुस्त कारोबार हो रहा है। आज अप्रैल वायदा की एक्सपायरी भी है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 388 रुपये पर आ गया है। एल्यूमिनियम में 0.2 फीसदी, निकेल में 0.3 फीसदी, लेड में 0.5 फीसदी और जिंक में 0.15 फीसदी की गिरावट आई है।

सोयाबीन में सोमवार की तेज गिरावट के बाद आज रिकवरी हुई है। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन में करीब 2 फीसदी तक की उछाल आई है। दरअसल ग्लोबल मर्केट में भी सोयाबीन मजबूत हुआ है और इसी का असर घरेलू बाजार में भी पड़ा है। हालांकि आज से सोयाबीन वायदा में खरीदारी पर 10 फीसदी का स्पेशल कैश मार्जिन भी देना पड़ रहा है।

सोयाबीन के साथ सरसों में भी करीब 1 फीसदी की तेजी आई है। वहीं सोमवार को कारोबार के आखिरी घंटों में चने में तेज गिरावट आई थी। इस साल मॉनसून अच्छा रहने का अनुमान है। अगले महीने से कई इलाकों में दूसरी दलहन फसलों की बुआई भी शुरू हो जाएगी। ऐसे में आज एनसीडीईएक्स पर चना 0.5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहा है।

सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 26900, स्टॉपलॉस - 26750 और लक्ष्य - 27200

कच्चा तेल एमसीएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 5080, स्टॉपलॉस - 5030 और लक्ष्य - 5145

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 3850, स्टॉपलॉस - 3820 और लक्ष्य - 3920

सोयातेल एनसीडीईएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 697, स्टॉपलॉस - 694 और लक्ष्य - 705

सरसों एनसीडीईएक्स (जून वायदा) : बेचें - 3530, स्टॉपलॉस - 3550 और लक्ष्य - 3480

चना एनसीडीईएक्स (जून वायदा) : बेचें - 3510, स्टॉपलॉस - 3530 और लक्ष्य - 3450

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


गोदरेज कंज्यूमर का मुनाफा 2 गुना बढ़ा :

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का मुनाफा 2 गुना बढ़कर 334 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का मुनाफा 168 करोड़ रुपये रहा था। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने 2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की बिक्री 29.4 फीसदी बढ़कर 1,715 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की बिक्री 1,325 करोड़ रुपये रही थी।

साल दर साल आधार पर चौथी तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का एबिटडा 250 करोड़ रुपये से बढ़कर 275 करोड़ रुपये रहा। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का एबिटडा मार्जिन 18.9 फीसदी से घटकर 16 फीसदी रहा। चौथी तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को 129 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय, जबकि 5 करोड़ रुपये का फॉरेक्स घाटा हुआ है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


कोयला घोटाले में लगी सरकार को फटकार :

सुप्रीम कोर्ट ने कोयला घोटाले के मामले में सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि सरकार ने उसके भरोसे को तोड़ा है। कोयला मामले पर हलफनामे की बातें चिंताजनक हैं। साथ ही कोयला घोटाले की रिपोर्ट को लीक करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि जानकारी लीक करने से जांच प्रक्रिया बाधित हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से सवाल करते कहा है कि सरकार ने कोर्ट को अंधेरे में क्यों रखा? सीबीआई से सरकार का प्रभाव हटना चाहिए।

दरअसल कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने कोयला घोटाले पर सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट को देखा था, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को इसे सरकार को दिखाने से मना किया था। वहीं ना केवल कानून मंत्री बल्कि कोयला मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय के अफसरों ने भी सीबीआई की रिपोर्ट देखी। खुद सीबीआई डायरेक्टर ने सुप्रीम कोर्ट को दिए हलफनामे में ये बात कही है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com




आयकर के छापे से बालाजी टेलिफिल्म्स 5% टूटा :

मुंबई में आयकर विभाग ने बालाजी टेलिफिल्म्स के दफ्तरों पर छापे मारे हैं। आयकर विभाग टैक्स चोरी के मामले की जांच कर रहा है। खबर है कि आयकर विभाग ने बालाजी टेलिफिल्म्स की प्रोमोटर एकता कपूर के अलावा उनके परिवार के अन्य सदस्य फिल्म कलाकार जितेंद्र और तुषार कपूर के घरों पर भी छापा मारा है।

एकता कपूर, उनके पिता जितेंद्र के घर और बालाजी टेलीफिल्म्स के दफ्तर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि बालाजी टेलीफिल्म्स पर छापे की कार्रवाई उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर हो रही है। बालाजी के दफ्तर पर टैक्स चोरी और खातों में गड़बड़ियों का आरोप है। छापे की शुरुआत सुबह 9 बजे से हुई।

आयकर विभाग के छापेमारी की खबर ने बालाजी टेलिफिल्म्स के शेयरों पर भी दबाव बनाने का काम किया है। एनएसई पर बालाजी टेलिफिल्म्स के शेयर 5 फीसदी तक टूटकर 43.20 रुपये पर आ गए हैं।

हालांकि आयकर विभाग ने छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज शाम तक छापेमारी की कार्रवाई पूरी होने के आसार हैं। सूत्रों का कहना है कि एकता कपूर के जूहू निवास, बालाजी टेलीफिल्म्स के ऑफिस और स्टूडियो के अलावा एकता कपूर और उनके भाई तुषार कपूर के लिंक रोड स्थित निजी दफ्तर पर भी छापा मारा गया है। कुल 8 जगहों पर छापे की कार्रवाई चल रही है। छापे की कार्रवाई बड़े पैमाने पर चल रही है और इस टीम में करीब 100 लोग शामिल हैं।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


भारती इंफ्राटेल के मुनाफे में 13% की बढ़ोतरी :

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में भारती इंफ्राटेल का मुनाफा करीब 13 फीसदी बढ़कर 287 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2013 की तीसरी तिमाही में भारती इंफ्राटेल का मुनाफा 254.1 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में भारती इंफ्राटेल का राजस्व 64.3 फीसदी बढ़कर 2,673 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2013 की तीसरी तिमाही में भारती इंफ्राटेल का राजस्व 1,626.4 करोड़ रुपये रहा था।

तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में भारती इंफ्राटेल का एबिटडा 981.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,005 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में भारती इंफ्राटेल का एबिटडा मार्जिन 37.37 फीसदी से मामूली बढ़कर 37.6 फीसदी रहा। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में भारती इंफ्राटेल की अन्य आय 57 करोड़ रुपये से बढ़कर 137 करोड़ रुपये रही।

भारती इंफ्राटेल का कहना है कि बेहतर कारोबारी ढांचे के चलते नतीजे बेहतर आए हैं। हालांकि रेगुलेटरी अनिश्चितताओं की वजह से वित्त वर्ष 2013 काफी चुनौतीपूर्ण बीता है। वित्त वर्ष 2013 की हर तिमाही में डेटा ट्रैफिक में 25 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


एचयूएल में 22.5% हिस्सा बढ़ाएगी यूनिलीवर :

हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) की पैरेंट कंपनी यूनिलीवर की एचयूएल में हिस्सा बढ़ाने की योजना है। यूनिलीवर ने एचयूएल में 22.5 फीसदी हिस्सा बढ़ाने के लिए 600 रुपये प्रति शेयर का ऑफर दिया है। इस ऑफर से यूनिलीवर की एचयूएल में हिस्सेदारी 54.48 फीसदी से बढ़कर 75 फीसदी हो जाएगी।

माना जा रहा है कि यूनिलीवर की तरफ से ओपन ऑफर में एचयूएल के 48.70 करोड़ शेयरों में खरीदारी की जाएगी। एचयूएल की हिस्सेदारी के लिए यूनिलीवर का ओपन ऑफर जून में आ सकता है।

यूनिलीवर की तरफ से एचयूएल में हिस्सा बढ़ाने के लिए 29,220 करोड़ रुपये की रकम खर्च की जाएगी। यूनिलीवर का एचयूएल के लिए ओपन ऑफर शेयर के मौजूदा भाव से 20.6 फीसदी प्रीमियम पर है। निफ्टी में एचयूएल का मौजूदा वेटेज 2.69 फीसदी है। एचयूएल के लिए यूनिलीवर के ओपन ऑफर का एकमात्र सलाहकार एचएसबीसी होगा।

यूनिलीवर के सीईओ का कहना है कि भारत में लंबी अवधि के लिए ग्रोथ के बेहतरीन मौके हैं। यूनिलीवर का उभरते हुए बाजारों में निवेश बढ़ाने की रणनीति पर जोर रहेगा।

फिलहाल एचयूएल में प्रोमोटरों की 52.48 फीसदी, एफआईआई की 22.11 फीसदी, घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) की 8.06 फीसदी और अन्य की 17.35 फीसदी हिस्सेदारी है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति :

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सुस्ती और रुपये की मजबूत चाल ने घरेलू बाजार में सोने पर दबाव बनाने का काम किया है। फिलहाल कॉमैक्स पर सोने में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। हालांकि चांदी 0.5 फीसदी चढ़कर 24.3 डॉलर के स्तर पर पहुंच गई है। नायमैक्स पर कच्चे तेल में सुस्ती दिख रही है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर 0.5 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 27,075 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी भी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 45,160 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.2 फीसदी फिसलकर 5,115 रुपये के नीचे आ गया है।

बेस मेटल्स में कॉपर को छोड़कर सभी मेटल टूट गए हैं। एमसीएक्स पर कॉपर 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 390 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि एल्यूमिनियम, निकेल, लेड और जिंक में 0.1 फीसदी की गिरावट आई है।

इस बीच एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन करीब 2 फीसदी की उछाल के साथ 3,950 रुपये के करीब पहुंच गया है। हल्दी भी करीब 1.5 फीसदी मजबूत हुई है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर जौ में करीब 0.5 फीसदी और कपास में मामूली गिरावट दिख रही है।


कॉपर एमसीएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 387, स्टॉपलॉस - 383 और लक्ष्य - 393

नेचुरल गैस एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें - 239, स्टॉपलॉस - 242 और लक्ष्य - 233

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 3875, स्टॉपलॉस - 3840 और लक्ष्य - 3930

चना एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 3375, स्टॉपलॉस - 3335 और लक्ष्य - 3430

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


1.5 रु प्रति लीटर सस्ता हो सकता है पेट्रोल :

आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों पर आपको नजर रखनी चाहिए क्योंकि एक बार फिर पेट्रोल के दाम में राहत मिल सकती है। 1 मई को पेट्रोल 1.5 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो सकता है।

सूत्रों का कहना है कि तेल कंपनियां अगर चाहें तो 2 रुपये प्रति लीटर तक दाम घटा सकती हैं। हालांकि तेल कंपनियां पूरा फायदा ग्राहकों को पास नहीं करेंगी। ऐसे में फिलहाल 1.5 रुपये तक कटौती की उम्मीद की जा सकती है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने के बाद तेल कंपनियों ने ये फैसला लिया है। डीजल की बात करें तो इसके दाम में 50 पैसे की बढ़ोतरी इस बार होगी या नहीं इस पर रुख अभी साफ नहीं है।

डीजल के दाम हर महीने बढ़ाने की वजह से कंपनियों का घाटा 9.5 रुपये प्रति लीटर से घटकर 4 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com