Friday, February 22, 2013

कमोडिटी बाजारः कच्चे तेल में क्या करें

गुरुवार की तेज गिरावट के बाद आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में हल्की रिकवरी देखी जा रही है। नायमैक्स पर फिलहाल कच्चा तेल 93 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि घरेलू बाजार में रुपये में मजबूती आने से एमसीएक्स पर कच्चा तेल का भाव 5,100 रुपए के नीचे आ गया है। अमेरिका में भंडार बढ़ने से गुरुवार को कच्चे तेल में जोरदार गिरावट आई थी। अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट के मुताबिक अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार 41 लाख बैरल बढ़ गया है।
इस बीच एमसीएक्स पर सोना 0.4 फीसदी लुढ़ककर 29,630 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.3 फीसदी टूटकर 54,000 रुपये के नीचे आ गई है। एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में 0.5-1.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। कॉपर 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 427 रुपये के नीचे आ गया है। एल्यूमिनियम में 1 फीसदी से ज्यादा, जबकि जिंक में 1 फीसदी की गिरावट आई है। निकेल और लेड में 0.5 फीसदी की कमजोरी दिख रही है।

चीनी में आज गिरावट आई है। एनसीडीईएक्स पर चीनी का मार्च वायदा 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 3,100 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। आईसीई पर रॉ शुगर करीब 1.5 फीसदी गिरकर 18 सेंट के भी नीचे फिसल गया है। बेशक इससे घरेलू बाजार में सस्ती रॉ शुगर का आयात बढ़ सकता है। इसी वजह से चीनी कंपनियों ने सरकार से रॉ शुगर के आयात पर लगने वाली 10 फीसदी ड्यूटी को बढ़ाकर 60 फीसदी करने की मांग की है।

एनसीडीईएक्स पर कालीमिर्च 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 37,750 रुपये पर आ गई है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर कपास 3 फीसदी और कपास खली 1 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


नए बैंकिंग लाइसेंस देने के लिए नियम घोषित:

आरबीआई ने नए बैंकिंग लाइसेंस जारी करने के लिए अंतिम गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। नए नियमों के तहत सभी निजी और सरकारी कंपनियां, कॉरपोरेट ग्रुप और एनबीएफसी बैंक लाइसेंस के लिए आवेदन दे सकती हैं। 1 जुलाई तक बैंकिंग लाइसेंस के लिए अर्जी दी जा सकती है।

नए नियमों के मुताबिक लाइसेंस लेने वाली कंपनी को कम से कम 10 साल का अनुभव होना चाहिए। कंपनियों का ट्रैक रिकॉर्ड साफ होना चाहिए। इसकी जांच के लिए आरबीआई दूसरे रेगुलेटर और एजेंसियों से मदद लेगा।

कंपनियां नॉन-ऑपरेटिव फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी के जरिए बैंक बना पाएंगे। नॉन-ऑपरेटिव फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी ग्रुप के बैंक और बाकी फाइनेंशियल सर्विसेज की होल्डिंग कंपनी रहेगी।

नए बैंकों के पास 5 अरब रुपये का पेड-अप वोटिंग इक्विटी कैपिटल होना अनिवार्य है। नॉन-ऑपरेटिव फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी के पास बैंक के पेड-अप वोटिंग इक्विटी कैपिटल का कम से कम 40 फीसदी हिस्सा होगा, जिसपर 5 साल का लॉन-इन पीरियड होगा। 12 साल में इसे 15 फीसदी तक घटाया जाएगा।

नए बैंकों को कारोबार शुरू करने के 3 सालों में शेयर बाजार पर लिस्ट कराना जरूरी होगा। नॉन-ऑपरेटिव फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी को आरबीआई के पास एनबीएफसी के तौर पर रजिस्टर कराना होगा और आरबीआई इनके लिए अलग से नियम बनाएगा।

आरबीआई ने नए बैंकों में विदेशी निवेश को इजाजत दी है। हालांकि, पहले 5 साल तक नए बैंकों में 49 फीसदी से ज्यादा विदेशी निवेश नहीं हो सकता है। इसके बाद उस समय की नीति के मुताबिक विदेशी निवेश की सीमा तय होगी।

नॉन-ऑपरेटिव फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी के बोर्ड में कम से कम 50 फीसदी स्वतंत्र डायरेक्ट होना जरूरी है। नॉन-ऑपरेटिव फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी प्रमोटर ग्रुप की कंपनियों में निवेश नहीं कर सकती है और ना ही उन्हें कर्ज दे सकती हैं।

नए बैंकों को कम से कम 25 फीसदी शाखाएं ग्रामीण इलाकों में शुरू करनी होंगी, जहां अब तक बैंकिंग सेवाएं नहीं पहुंची हैं। नए बैंकों पर भी मौजूदा प्राइऑरिटी सेक्टर लेंडिंग के नियम लागू होंगे। पेड-अप वोटिंग इक्विटी कैपिटल को 10 अरब रुपये से ज्यादा करने के लिए आरबीआई से पहले इजाजत लेनी होगी।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


बजट से पहले क्या खरीदें, राजेन शाह की पिक्स:

अब बाजार को बजट का इंतजार है और बजट में होने वाले ऐलानों से किन शेयरों में तेजी आएगी जहां अभी खरीदारी करना फायदेमंद होगा। एंजेल ब्रोकिंग के सीआईओ राजेन शाह से जानते हैं कि बजट से पहले क्या खरीदना चाहिए।

शिवा टेक्सयार्नः

शिवा टेक्सयार्न दक्षिण भारत की कोयंबटूर की कंपनी है। ये कंपनी टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़ी है और इसका बड़े पैमाने पर कारोबार निर्यात से जुड़ा है। बजट में एक्सपोर्टरों के लिए कुछ रियायतों का ऐलान हो सकता है जिसका फायदा इस कंपनी को मिल सकता है। कॉटन और यार्न मैन्यूफक्चरों के लिए पिछला कुछ समय अच्छा साबित हुआ है। कंपनी के पास 80 विंडमिल हैं जिनसे कंपनी 30 मेगावॉट बिजली का उत्पादन करती है। पिछले 9 महीने में कंपनी की आय में 20 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। कंपनी का ईपीएस फिलहाल 10 रुपये है जो वित्त वर्ष 2014 में बढ़कर 15 रुपये तक आ सकता है। कंपनी का मार्केट कैप 64 करोड़ रुपये है। 18 महीने में शेयर 50 रुपये तक जा सकता है और 18 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

सीसीएल प्रोडक्ट्सः

ये कंपनी कॉफी बीन्स आयात करती है और अपने प्लांट में कॉफी को रिफाइन करती है। इसके बाद तैयार कॉफी का निर्यात करती है। बजट में एक्सपोर्टरों को मिलनी वाली सुविधाओं का इस कंपनी को भी फयदा हो सकता है। सीसीएल प्रोडक्ट्स के 3 प्लांट आंध्र प्रदेश, स्विटजरलैंड और वियतनाम में हैं। पिछले 9 महीने में कंपनी की आय में 32 फीसदी की ग्रोथ और मुनाफे में 67 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा चुकी है। पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 50 फीसदी की दर से बढ़ा था। वियतनाम प्लांट के चालू होने से कंपनी की आय में इसका हिस्सा दिखने लगा है। सीसीएल प्रोडक्ट्स का ईपीएस 38-40 रुपये और अगले साल ईपीएस बढ़कर 45 रुपये हो सकता है। 18 महीने में सीसीएल प्रोडक्ट्स का शेयर 500 रुपये तक जा सकता है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


नए बैंकिंग लाइसेंस: किसको होगा फायदा:

नए बैंकिंग लाइसेंस की अंतिम गाइडलाइंस जारी होने के बाद अटकलें शुरू हो गई हैं कि आरबीआई कितने लाइसेंस जारी करेगा और किसे लाइसेंस मिलेगा।

नए बैंक लाइसेंस के लिए श्रीराम ट्रांसपोर्ट, एलआईसी हाउसिंग, इंडियाबुल्स फाइनेंशियल, एलएंडटी फाइनेंस, टाटा कैपिटल, श्रेई इंफ्रा, एडेलवाइज, रिलायंस कैपिटल, एमएंडएम फाइनेंस, आईएफसीआई, बजाज फिनसर्व, एबी नूवो, रेलिगेयर मुख्य दावेदार हैं।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com




सुस्ती पर बंद बाजार, हफ्ते में 1% तक गिरे:


अच्छे यूरोपीय संकेत और मजबूत रुपये के बावजूद बाजार से जोश गायब रहा। सेंसेक्स 8 अंक गिरकर 19317 और निफ्टी 2 अंक गिरकर 5850 पर बंद हुए। छोटे और मझौले शेयरों में हल्की मजबूती आई।

रियल्टी, तकनीकी और आईटी शेयर करीब 1.5-1 फीसदी चढ़े। हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में 0.75-0.25 फीसदी की तेजी आई। बैंक और कैपिटल गुड्स शेयर में हल्की बढ़त आई।

एफएमसीजी शेयर 1.5 फीसदी टूटे। ऑटो, मेटल और सरकारी कंपनियों के शेयरों में 0.5-0.25 फीसदी की गिरावट आई। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर भी कमजोर हुए।

बाजार की चाल

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से साफ संकेत न मिलने से घरेलू बाजार सुस्ती पर खुले। कारोबार के शुरुआती घंटे में बाजार में उतार-चढ़ाव दिखा। सुबह 10 के करीब बाजार में गिरावट बढ़ती नजर आई। लेकिन, बाजार जल्द संभले।

दोपहर तक बाजार सीमित दायरे में घूमते नजर आए। सेंसेक्स-निफ्टी गुरुवार के ही स्तरों पर कारोबार करते दिखे। हालांकि, मिडकैप शेयरों में खरीदारी का रुझान रहा। छोटे शेयर में सुस्ती छाई रही।

बाजार में जोश गायब है और बाजार में बेहद सुस्त कारोबार होता नजर आ रहा है। सुबह 11:05 बजे, सेंसेक्स 2 अंक चढ़कर 19327 और निफ्टी 2 अंक गिरकर 5851 के स्तर पर हैं। हालांकि, मिडकैप शेयरों में 0.25 फीसदी की मजबूती है।

यूरोपीय बाजारों में जोरदार तेजी की वजह से घरेलू बाजारों में खरीदारी बढ़ी। सेंसेक्स करीब 80 अंक चढ़ा और निफ्टी 5875 के करीब पहुंचा। लेकिन, कारोबार के आखिर में बाजार फिर से फिसले।


For more Information Plz log on to www.rpshares.com

5500 तक टूटेगा निफ्टी, फिर इन शेयरों पर करें भरोसा:

एसटूएनालिटिक्स डॉट कॉम के सुदर्शन सुखानी का कहना है कि बाजार में सीमित दायरे में नजर नहीं आ रहा है। बाजार के 5980 के स्तर को तोड़ने के बाद बाजार में कमजोरी हावी होने के पूरे संकेत हैं। बाजार 5,500-5,600 तक टूटने के आसार हैं। बजट से पहले बाजार में आने वाली तेजी में खरीदारी की रणनीति अपनाएं।

छोटी अवधि के लिए खरीदारी और लंबी अवधि के लिए बिकवाली की रणनीति अपनाएं। निफ्टी में 5700-5800 के स्तर पर सपोर्ट मिल सकता है। निफ्टी में 6,000 के स्तर पर शॉर्ट पोजिशन बनाई जा सकती है।

सुदर्शन सुखानी के मुताबिक बाजार के मौजूदा दौर में ऑयल एंड गैस की चाल मजबूत रहने वाली है। लिहाजा ऑयल एंड गैस सेक्टर में रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, बीपीसीएल और गेल में खरीदारी करने का अच्छा मौका है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चार्ट बेहतरीन दिख रहे हैं इसीलिए शेयर में हर गिरावट पर खरीदारी करें और शेयर में बिकवाली की ना सोचें। इसके अलावा टेलिकॉम शेयरों में भी तेजी देखने को मिलेगी। हालांकि टेलिकॉम शेयरों में रिलायंस कम्यूनिकेशंस का प्रदर्शन कमजोर रह सकता है, लेकिन भारती एयरटेल और आइडिया सेल्यूलर में खरीदी की जा सकती है।

सुदर्शन सुखानी का मानना है कि बैंक शेयरों के सबसे ज्यादा टूटने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक से दूर रहना ही बेहतर होगा। वहीं मेटल शेयरों पर भी दबाव दिख रहा है। लिहाजा मेटल शेयरों में तेजी आने पर टाटा स्टील, स्टरलाइट और हिंडाल्को जैसे बेचकर निकल जाने की सलाह है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


बजट के पहले वित्त मंत्री के सामने नई चुनौती:

बजट के ऐन पहले वित्त मंत्री पी चिदंबरम के सामने एक नई चुनौती आ गई है। सेंट्रल एक्साइज अधिकारियों ने 25 फरवरी से एक हफ्ते के लिए हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। एक्साइज विभाग ने ये भी कहा है कि अगर उनकी मांग सरकार ने पूरी नहीं कि तो वो बजट संबंधी कोई भी निर्देश लागू करने में वो सहयोग नहीं देंगे।

सेंट्रल एक्साइज के अधिकारी इन दिनों खासे नाराज हैं। कामकाज के माहौल और प्रोमोशन न मिलने के विरोध में उन्होंने 25 फरवरी से हफ्ते भर की हड़ताल में जाने की चेतावनी दी है। यही नहीं उन्होंने धमकी दी है कि बजट में एक्साइज से जुडे़ किसी भी ऐलान पर वो अमल नहीं होने देंगे। एक्साइज कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें इंस्पेक्टर लेवल के बाद पूरे करियर में सिर्फ एक बार ही प्रोमोशन दिया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि उनका वेतन तो डिप्टी कमिश्नर रैंक का है लेकिन प्रोमोशन नहीं मिल रहे हैं। यही नहीं उनके मुताबिक वित्त मंत्री के भरोसे के बावजूद कोई एक्शन नहीं हुआ है।

यदि सेंट्रल एक्साइज के अधिकारी हड़ताल पर जाते हैं तो सरकार को राजस्व का नुकसान होगा। साथ ही बजट में टैक्स संबंधी जारी नए निर्देश लागू करवाने में भारी मुश्किले आ सकती हैं।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


मार्च तक 4 सरकारी कंपनियों का विनिवेश

नाल्को, एमएमटीसी, आरसीएफ और सेल में इस कारोबारी साल तक विनिवेश तय है। वित्त मंत्री ने लोकसभा में लिखित जबाव में जानकारी दी कि मार्च तक इन चारों कंपनियों में सरकार अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच देगी।

सेल के विनिवेश से सरकार को करीब 3500 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। सरकार की सेल में करीब 10.75 फीसदी हिस्सा बेचने की योजना है।

मौजूदा कारोबारी साल में सरकार ने 30000 करोड़ रुपये के विनिवेश का लक्ष्य रखा है। अभी तक सरकार विनिवेश से 21500 करोड़ रुपये जुटा चुकी है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


कमोडिटी बाजारः दबाव में सोना-चांदी

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में रिकवरी के बावजूद घरेलू बाजार में दबाव कायम है। दरअसल आज डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है जिसके चलते सोने में दबाव दिख रहा है। इसी तरह से चांदी में भी घरेलू बाजार में दबाव देखा जा रहा है। गुरुवार को कॉमैक्स पर सोने का भाव पिछले 7 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया था।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना करीब 0.1 फीसदी चढ़कर 29,760 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.1 फीसदी की मजबूती के साथ 54,160 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है।

गुरुवार की तेज गिरावट के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में निचले स्तरों से खरीददारी आई है। लेकिन घरेलू बाजार में मजबूत रुपये का दबाव कच्चे तेल पर बना हुआ है। गुरुवार को अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट आई थी जिसके मुताबिक अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार 41 लाख बैरल बढ़ गया है, जबकि मात्र 20 लाख बैरल बढ़ने की उम्मीद थी।

फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.2 फीसदी फिसलकर 5,090 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेचुरल गैस में भी गिरावट आई है। एमसीएक्स पर नेचुरल गैस 1 फीसदी लुढ़ककर 177 रुपये के नीचे आ गया है। बेस मेटल में गुरुवार की तेज गिरावट के बाद आज निचले स्तरों से खरीदारी आई है। बेस मेटल में 0.3-1.2 फीसदी की मजबूती आई है। कॉपर 0.5 फीसदी चढ़कर 431 रुपये के पार पहुंच गया है।

आज सोया कॉम्प्लेक्स में जोरदार तेजी आई है। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन और सोया तेल करीब 1 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोयाबीन और सोया तेल में बढ़त पर कारोबार हो रहा है। गौर करने वाली बात ये है कि यूएसडीए की रिपोर्ट में सोयाबीन की पैदावार में 13 फीसदी की बढ़त होने की उम्मीद जताई गई है, इसके बावजूद ये तेजी आई है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


Wall Street to rebound on HP results after two-day drop:

U.S. stock index futures rose on Friday, indicating the S&P 500 would rebound after two days of losses, boosted by better-than-expected earnings from Hewlett-Packard and positive economic data from Europe.

The S&P 500 has dropped 1.9 percent over the past two sessions, its worst two-day drop since early November, putting the benchmark index on pace for its first weekly decline of the year. The retreat was triggered by minutes from the Federal Reserve's January meeting released earlier in the week which suggested stimulus measures may end earlier than thought.

Still, the index is up more than 5 percent for the year and has held the 1,500 support level.

"When you get a move like that, you are bound to see a pause and the Fed minutes is a good enough reason to at least reassess," said Michael Marrale, head of research, sales and trading at ITG in New York.

"But if, in fact, things do heat up a bit (in the economy), ultimately we are going to see rates go higher and ultimately, that will take money out of bonds and into equities, which is a major backstop for equities."

Hewlett-Packard Co climbed 5.1 percent to $17.97 in premarket trading after the top PC maker's quarterly revenue and forecasts beat analysts' expectations as it continued to cut costs under CEO Meg Whitman's turnaround plan.

The German Ifo business climate indicator for February surged to 107.4, its best one-month rise in more than two years, boosting optimism after Thursday's disappointing PMI data stoked concerns over the euro zone economy.

S&P 500 futures rose 8.2 points and were above fair value, a formula that evaluates pricing by taking into account interest rates, dividends and time to expiration on the contract. Dow Jones industrial average futures gained 73 points, and Nasdaq 100 futures added 14.75 points.

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


Gold Near Unchanged as Bulls Try to Stabilize Market:


Gold futures prices are trading near steady in early U.S. dealings Friday. The market is pausing following the recent downside rout in prices that saw gold hit an 8.5-month low Thursday. The bears are still in near-term technical command in gold and silver markets.

April Comex gold last traded down $1.10 at $1,577.50 an ounce. Spot gold was last quoted up $2.20 at $1,579.75.  March Comex silver last traded up $0.043 at $28.74 an ounce.

In overnight news, the Euro currency hit a fresh six-week low against the U.S. dollar on fresh disappointing European Union economic news. The European Central Bank said European banks are repaying long-term refinancing loans from the ECB at a slower rate than expected, which led to ideas the ECB will not be tightening its monetary policy any time soon. Also on Friday the European Commission forecast the EU economy will contract (by 0.3%) for a second year in a row in 2013. The unemployment rates in Greece and Spain are forecast at 27% in 2013, with Portugal coming in at 17%. The aforementioned news overshadowed news that German business confidence increased in February. German bunds also rallied Friday on the generally downbeat data coming out of the EU. There is also uncertainty among European investors regarding the upcoming Italian elections that begin this weekend. Next week’s Italian government bond auctions will be a key barometer of investor sentiment toward Italy following the elections. After a brief period of better economic data coming out of the European Union, just recently the EU economic data has turned more downbeat.

St. Louis Federal Reserve President James Bullard said on CNBC Friday morning that the Fed’s monetary policy will remain “easy” for a “long time.” However, he added that global economic uncertainty has decreased. Bullard’s remarks did work to ease concerns in the market place that the Federal Reserve will begin to back off on its easy money policies sooner rather than later.

The U.S. dollar index is slightly lower early Friday but is hovering near a three-month high. The U.S. dollar bulls have gained strong upside technical momentum recently, to suggest the dollar index has put in a market bottom and that prices can trend sideways to higher in the near term. Meantime, Nymex crude oil futures prices are slightly higher early Friday but hovering near a six-week low. The crude oil bulls have faded badly this week. The recent sell off in crude oil and the recent stronger U.S. dollar index are bearish factors for the raw commodity sector, including the precious metals.

There is no major U.S. economic data due for release Friday.

The London A.M. gold fixing is $1,580.00 versus the previous London P.M. fixing of $1,577.00.

Technically, April gold futures have seen serious near-term technical damage inflicted recently. Gold prices are in an accelerating five-week-old downtrend on the daily bar chart. However, the gold market is still oversold, technically, on a short-term basis, and due for at least a corrective upside bounce very soon. The gold bulls’ next upside near-term price breakout objective is to produce a close above solid technical resistance at this week’s high of $1,618.80. Bears' next near-term downside breakout price objective is closing prices below solid technical support at the May 2012 low of $1,538.70. First resistance is seen at the overnight high of $1,587.00 and then at $1,600.00. First support is seen at $1,570.00 and then at $1,560.00.

March silver futures prices Wednesday hit a six-month low as serious near-term technical damage has been inflicted. March silver bears have the solid near-term technical advantage. Prices are in an accelerating five-week-old downtrend on the daily bar chart. Bulls’ next upside price breakout objective is closing prices above solid technical resistance at $30.00 an ounce. The next downside price breakout objective for the bears is closing prices below solid technical support at $28.00. First resistance is seen at the overnight high of $28.895 and then at $29.00. Next support is seen at this week’s low of $28.27 and then at $28.00.

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


Friday's Analytical Charts for Gold:

The price and outlook of gold has not really changed much in the past year. It remains in a major bull market and has been taking a breather, nothing more. Stepping back and reviewing the weekly chart it’s clear that gold is nearing long term support. With panic selling hitting the gold market and long term support only $20 – $30 dollars away this investment starts to look really tasty.

But if price breaks below the $1540 level and closed down there on a weekly basis then all bets are off as this would trigger a wave of selling that would make the recent selling look insignificant. And the uptrend in gold would now be over.

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


Friday's Analytical Charts for Silver:

ilver price is in the same boat as its big sister (Yellow Gold). Only difference is that silver has larger price swings of 2-3x more than gold. This is what attracts more traders and investors but unfortunately the masses do not know how to manage leveraged investments like this and end up losing their shirts.

A breakdown below the $28.44 price would likely trigger a sharp drop back down to the $26.00 level so be careful…

For more Information Plz log on to www.rpshares.com