Wednesday, April 3, 2013

कमोडिटी बाजार: एग्री में कल क्या करें :

एग्री कमोडिटीज में आज का कारोबार खत्म हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेजी की वजह से घरेलू बाजार में सोयाबीन में मजबूती रही। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन 1.5 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ। सोया ऑयल में भी मजबूती आई और अप्रैल वायदा 0.75 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। हालांकि, सरसों हल्की गिरावट के साथ बंद हुई। एमसीएक्स पर सीपीओ बढ़त पर बंद हुआ।

चने में शुरुआती तेजी के बाद दबाव बना। एनसीडीईएक्स पर चना अप्रैल वायदा 0.75 फीसदी गिरकर बंद हुआ। चीनी में भी कमजोरी रही। वहीं, गेहूं 0.25 फीसदी की मजबूती पर बंद हुआ। हालांकि, आलू में जोरदार तेजी आई और अप्रैल वायदा 1.5 फीसदी चढ़ा। जौ में 2.5 फीसदी का उछाल आया।

मसालों में धनिए में गिरावट ही बनी रही। एनसीडीईएक्स पर धनिया करीब 0.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ। लाल मिर्च 2.25 फीसदी टूटी। वहीं, काली मिर्च में सुस्ती रही। जीरा 0.5 फीसदी चढ़ा। एमसीएक्स पर इलायची में कमजोरी आई।

सोया ऑयल (मई वायदा): खरीदें - 690.5, लक्ष्य - 696.5, स्टॉपलॉस - 685

जीरा (मई वायदा): खरीदें - 13385,  लक्ष्य - 13550, स्टॉपलॉस - 13250

चना: नजर बनाए रखें, मई वायदा में बने रहें

सोने और चांदी की शुरूआती गिरावट में कुछ कमी आई है। एमसीएक्स पर सोने का भाव एक बार फिर 29000 रुपये के ऊपर आ गया है। साथ ही, चांदी भी 51 हजार रुपये के नीचे जाने के बाद रिकवरी दिखा रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1 महीने और चांदी 8 महीने के निचले स्तर पर फिसल चुकी है।

सोने और चांदी की ही तरह बेस मेटल्स में भी उठा पटक जारी है। एमसीएक्स कॉपर 406.5 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निकेल में 1 फीसदी की गिरावट और भाव 890 के करीब है। एल्यूमिनियम में 0.25 फीसदी की कमजोरी है। जिंक में 0.5 फीसदी की तेजी है। लेड सुस्ती दिखा रहा है।

कच्चे तेल में दबाव जारी है। एमसीएक्स पर 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार का सीधा असर घरेलू बाजार पर दिखाई दे रहा है। कॉमैक्स पर कच्चा तेल 97 डॉलर के नीचे है।

किस पर रहेगी नजर: यूरोजोन के फ्लैश इंफ्लेशन के आंकड़े आए हैं। आंकड़े अनुमान से बेहतर रहे हैं। ऐसे में यूरो को थोड़ा सहारा मिल सकता है। अमेरिका के क्रूड इंवेंट्री के डेटा आने वाले हैं। इसका कच्चे तेल की चाल पर असर पड़ सकता है।

सोना एमसीएक्स (जून वायदा): बेचें - 29550, लक्ष्य - 29350, स्टॉपलॉस - 29650

कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 406.5, लक्ष्य - 402, स्टॉपलॉस - 409

एल्यूमिनियम एमसीएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 102, लक्ष्य - 100, स्टॉपलॉस - 103

लेड एमसीएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 112, लक्ष्य - 110, स्टॉपलॉस - 113.5

कच्चा तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा): खरीदें - 5275, लक्ष्य - 5320, स्टॉपलॉस - 5250

नैचुरल गैस एमसीएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 218, लक्ष्य - 210, स्टॉपलॉस - 221

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


सेंसेक्स 239 अंक टूटा, 5673 पर बंद निफ्टी :

राजनीतिक स्थिति पर चिंता फिर से बढ़ने से बाजार की 4 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगा और बाजार 1.5 फीसदी लुढ़के। सेंसेक्स 239 अंक गिरकर 18802 और निफ्टी 75 अंक गिरकर 5673 पर बंद हुए।

दिन भर मजबूती दिखाने वाले मिडकैप शेयरों पर भी बिकवाली का दबाव आया और निफ्टी 1.25 फीसदी टूटा। बीएसई स्मॉलकैप में भी 0.5 फीसदी की गिरावट आई।

रियल्टी, ऑटो, कैपिटल गुड्स, मेटल और बैंक शेयर 2.5-2 फीसदी टूटे। ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, तकनीकी, पीएसयू और आईटी शेयर 1.75-1 फीसदी गिरे।

एफएमसीजी शेयरों में 0.5 फीसदी की कमजोरी आई। पूरा दिन अच्छी तेजी दिखाने के बाद पावर और हेल्थकेयर शेयर सुस्ती पर बंद हुए।

बाजार की चाल

बाजार पर शुरुआत से ही गिरावट हावी रही। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से साफ संकेत न मिलने की वजह से घरेलू बाजार ने हल्की गिरावट के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में ही बाजार पर बिकवाली का दबाव बढ़ा।

अर्थव्यवस्था में मंदी के और संकेत मिलने से बाजार में गिरावट बढ़ी। सेंसेक्स करीब 100 अंक टूटा और निफ्टी 5725 के नीचे पहुंचा। मार्च में एचएसबीसी सर्विस पीएमआई घटकर 51.4 के स्तर पर आ गई है।

हालांकि, दोपहर के पहले बाजार निचले स्तरों से संभलते दिखाई दिए। लेकिन, यूरोपीय बाजारों के कमजोरी पर खुलने से बाजार में फिर से बिकवाली बढ़ी और बाजार 0.5 फीसदी गिरे।

दोपहर 2 बजे के बाद बाजार की गिरावट गहराई और बाजार लुढ़कते चले गए। सेंसेक्स 260 अंक टूटा और निफ्टी 5700 के अहम स्तर के नीचे लुढ़का। मिडकैप शेयर भी लाल निशान में फिसले।

प्रधानमंत्री द्वारा जेपीसी के सामने पेश होने से इनकार करने और बीजेपी नेता एल के अडवाणी द्वारा 2013 में चुनाव होने की संभावना जताने के बाद बाजार में घबराहट आई। सेंसेक्स करीब 320 अंक टूटा और निफ्टी 5650 पर पहुंचा।

क्या गिरा, क्या चढ़ा

रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ करार के बाद एडीएजी ग्रुप के शेयरों में तेजी आई। लेकिन, मुनाफावसूली के दबाव में रिलायंस इंफ्रा 3 फीसदी, रिलायंस कैपिटल 3 फीसदी टूटे। रिलायंस कम्यूनिकेशंस 1.75 फीसदी चढ़कर बंद हुआ।

दिग्गजों में मार्च में जैगुआर-लैंडरोवर की बिक्री घटने की खबर से टाटा मोटर्स 3.5 फीसदी लुढ़का। बजाज ऑटो, हीरो मोटो, एमएंडएम 4-1.75 फीसदी गिरे।

एनएमडीसी ने अप्रैल में आयरन ओर लंप्स की कीमतें 7 फीसदी तक घटाई हैं। एनएमडीसी के शेयर 4.25 फीसदी टूटे।

सीसीईए ने फिर से चीनी विनियंत्रण पर फैसला टाल दिया है। इसके बाद श्री रेणुका शुगर 5.5 फीसदी, शक्ति शुगर 5.25 फीसदी, द्वारिकेश शुगर 3.5 फीसदी, ईआईडी पैरी 3.7 फीसदी लुढ़के।

बॉम्बे हाई कोर्ट से यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयरों की बिक्री के मामले में राहत न मिलने से यूबी होल्डिंग्स 5 फीसदी लुढ़का। किंगफिशर एयरलाइंस 3.5 फीसदी और यूनाइटेड स्पिरिट्स 2 फीसदी टूटे।

सीईआरसी से राहत मिलने के बाद अदानी पावर 9 फीसदी चढ़ा। टाटा पावर और रिलायंस पावर करीब 0.5 फीसदी मजबूत हुए।

खबर है कि टीवीएस मोटर जल्द ही बीएमडल्यू मोटर के साथ करार कर सकती है और सौदे की घोषणा 8 अप्रैल को जा सकती है।
 टीवीएस मोटर 6.75 फीसदी उछला।

अप्रैल-जून तिमाही के लिए मॉयल ने मैंगनीज ओर की कीमतें 9 फीसदी तक बढ़ाई हैं। मॉयल 2.75 फीसदी चढ़ा।

अंतर्राष्ट्रीय संकेत

एशियाई बाजारों में निक्केई 3 फीसदी उछला। ताइवान इंडेक्स और स्ट्रेट्स टाइम्स 0.4-0.2 फीसदी मजबूत हुए। कॉस्पी और हैंग सैंग फिसले। सिंगापुर निफ्टी 1.5 फीसदी टूटा है।

यूरोपीय बाजारों में कमजोरी जारी है। एफटीएसई करीब 0.5 फीसदी गिरा है। सीएसी और डीएएक्स लाल निशान में हैं। राहत पैकेज पर साइप्रस और आईएमएफ के बीच सहमति बन गई है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी बढ़ गई है। रुपया 54.43 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मंगलवार को रुपया 54.26 पर बंद हुआ था।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


17 महीने के निचले स्तर पर सर्विस पीएमआई :

मैन्यूफैक्चरिंग के साथ ही बाकी सेक्टर में भी मंदी के संकेत मिलने लगे हैं। मार्च में एचएसबीसी सर्विस पीएमआई 51.4 रहा, जबकि फरवरी में सर्विस पीएमआई 54.2 के स्तर पर था।

हैरानी की बात है कि जनवरी में सर्विस पीएमआई 18 महीनों के रिकॉर्ड ऊंचाई पर था। उसके बाद लगातार 2 महीनों से सर्विस पीएमआई में गिरावट आई है और मार्च में ये 17 महीनों का सबसे निचला स्तर पर पहुंच गया है।

साथ ही, मार्च में एचएसबीसी कंपोजिट पीएमआई भी 54.8 से घटकर 51.4 रहा है। इसके अलावा एचएसबीसी मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई 54.2 फीसदी से घटकर 52 पर पहुंच गया है, जो 16 महीनों का निचला स्तर है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


टीवीएस मोटर करेगी बीएमडब्ल्यू के साथ करार :

टू व्हीलर कंपनी टीवीएस मोटर अगले हफ्ते बीएमडब्ल्यू के साथ टेक्नोलॉजी का करार करने जा रही है। 8 अप्रैल को टीवीएस मोटर और बीएमडब्ल्यू के करार का एलान होगा। इसी खबर के अनुमान पर टीवीएस मोटर के शेयर में आज करीब 9 फीसदी की तेजी है।

माना जा रहा है कि टीवीएस मोटर और बीएमडब्ल्यू मोटार्ड अलायंस लंबी अवधि के लिए टेक्नोलॉजी करार कर सकते हैं। 8 अप्रैल को चेन्नई में टीवीएस के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन टीवीएस मोटर और बीएमडब्ल्यू के करार का ऐलान करेंगे।

इस करार के तहत बीएमडब्ल्यू के साथ मिलकर टीवीएस हाई-एंड मोटरसाइकिलों को बाजार में उतारेगी। बीएमडब्ल्यू के साथ मिलकर टीवीएस मोटर 200 सीसी सेगमेंट में मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकती है। दरअसल टीवीएस मोटर की बाजार हिस्सेदारी में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है और ये 4थे नंबर पर आ गई है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


बेहतर रहेंगे आईटी कंपनियों के नतीजे: सीएलएसए :

सीएलएसए ने आईटी कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों पर अनुमान जारी किया है। सीएलएसए का मानना है कि चौथी तिमाही में इंफोसिस और टीसीएस के आय में अच्छी बढ़त दिखेगी। वहीं, एचसीएल टेक से बेहतर मार्जिन की उम्मीद है।

इंफोसिस

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च में इंफोसिस अपना आय में 4.1 फीसदी ग्रोथ का गाइडेंस पूरा करेगी। वेतन में बढ़ोतरी की वजह से कंपनी के मार्जिन में 1.2 फीसदी की कमी आने की संभावना है।

विप्रो

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च में विप्रो की डॉलर आय में 1.7 फीसदी की ग्रोथ संभव है। वहीं, कंपनी के मार्जिन में बदलाव की संभावना नहीं है।

टीसीएस

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च में टीसीएस की डॉलर आय में 3 फीसदी बढ़त दिखने की उम्मीद है। वहीं, कंपनी के मार्जिन में 0.6 फीसदी की गिरावट आने का अनुमान है।

एचसीएल टेक

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर एचसीएल टेक की डॉलर आय में 3 फीसदी बढ़त की उम्मीद है। वहीं, कंपनी के मार्जिन में 1 फीसदी की गिरावट का अनुमान है।

टेक महिंद्रा, महिंद्रा सत्यम

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर टेक महिंद्रा की डॉलर आय में 2 फीसदी की बढ़त संभव है। वहीं, महिंद्रा सत्यम की डॉलर आय 1 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


बाजार में गिरावट बढ़ी, सेंसेक्स 100 अंक टूटा :

बाजार में फिर से बिकवाली का दबाव बढ़ गया है और बाजार 0.5 फीसदी कमजोर हैं। दोपहर 1 बजे, सेंसेक्स 86 अंक गिरकर 18955 और निफ्टी 27 अंक गिरकर 5721 के स्तर पर हैं। स्मॉलकैप शेयरों में 0.75 फीसदी की तेजी है।

ऑटो शेयर 1.5 फीसदी टूटे हैं। ऑयल एंड गैस, तकनीकी, मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर 0.5 फीसदी गिरे हैं। कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, रियल्टी, आईटी, पीएसयू और बैंक शेयर 0.4-0.2 फीसदी कमजोर हैं।

पावर शेयरों में 1.5 फीसदी का उछाल है। हेल्थकेयर शेयरों में 0.5 फीसदी की मजबूती नजर आ रही है।

सीसीईए ने फिर से चीनी विनियंत्रण पर फैसला टाल दिया है। इसके बाद श्री रेणुका शुगर 3 फीसदी, शक्ति शुगर 4 फीसदी, ईआईडी पैरी 3 फीसदी, धरानी शुगर 5 फीसदी टूटे हैं।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


कमोडिटी बाजारः सोना 29000 रु के नीचे :

सोने और चांदी में तेज गिरावट आई है। एमसीएक्स पर सोना अप्रैल वायदा 29,000 रुपये के नीचे लुढ़क गया है। वहीं चांदी का भाव 51,000 रुपये के नीचे आ गया है। दरअसल अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेतों से कॉमैक्स पर सोना 1 महीने और चांदी करीब 8 महीने के निचले स्तर तक लुढ़क गई है।

सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : बेचें - 29650, स्टॉपलॉस - 29770 और लक्ष्य - 29200

कच्चे तेल में भी बिकवाली बढ़ गई है। तेजी की कोई वजह दिखाई न देने से कच्चे तेल का भाव लगातार गिरता जा रहा है। गौर करने बात ये है कि शुक्रवार को अमेरिका में नॉन फार्म पेरोल डेटा जारी होने वाला है। और बाजार की नजर इसी डेटा पर टिकी हुई है। साथ ही अमेरिका में कच्चे तेल का स्टॉक बढ़ने के अनुमान से नायमैक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी तक फिसल गया है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 5,270 रुपये पर आ गया है।

कच्चा तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 5285, स्टॉपलॉस - 5310 और लक्ष्य - 5310

बेस मेटल्स में आज भी गिरावट हावी है। एमसीएक्स पर कॉपर समेत सारे मेटल करीब 0.5 फीसदी की गिरावट दिखा रहे हैं। मांग घटने और सप्लाई बढ़ने से मेटल्स पर दबाव बढ़ता जा रहा है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर निकेल का स्टॉक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। वहीं कॉपर का स्टॉक 10 साल के रिकॉर्ड स्तर पर है। वहां एल्युमीनियम और लेड के दाम 5 महीने के निचले स्तर पर पर आ गए हैं।

एमसीएक्स पर कॉपर 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 407 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। एल्यूमिनियम में 0.3 फीसदी, निकेल में 0.6 फीसदी और लेड में 0.5 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि एमसीएक्स पर जिंक 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 101 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 409, स्टॉपलॉस - 412 और लक्ष्य - 405

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


अंबानी भाइयों में करार, शेयर उछलने को तैयार :

साल 2005 में अंबानी बंधुओं के टूटे रिश्तों की डोर अब कुछ जुड़ती नजर आ रही है। रिलायंस जियो और रिलायंस कम्युनिकेशंस के बीच फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क के लिए हुआ करार इसकी एक कड़ी है।

वहीं इस मिलन का फायदा निवेशकों को जरूर मिल रहा है। वहीं अब उम्मीद ये भी जाग गई है कि भविष्य में भी आरआईएल-एडीएजी के बीच इस तरह के दूसरे करारों पर अंजाम दिया जा सकता है। ऐसे में आरआईएल-एडीएजी शेयरों में क्या हो निवेशकों की रणनीति ।

रिलायंस इंफ्रा-

रिलायंस इंफ्रा में 330 रुपये के स्तर पर अहम रेसिस्टेंस है, वहीं शेयर में बढ़त के साथ 400 रुपये तक के स्तर देखे जा सकते हैं। लेकिन तकनीकी रूप से से देखा जाए तो आर इंफ्रा का चार्ट काफी कमजोर है। ऐसे में निवेशकों को उछाल पर बिकवाली की रणनीति बनानी चाहिए।

रिलायंस कैपिटल

रिलायंस कैपिटल में 317 रुपये स्टॉपलॉ़स के साथ बने रहना चाहिए। शेयर में बढ़त के साथ 400 रुपये तक के स्तर देखे जा सकते हैं। हालांकि इस स्तर पर बिकवाली करना चाहिए।

रिलायंस कम्युनिकेशंस-

रिलायंस कम्युनिकेशंस में निवेशकों को बने रहना चाहिए। आरआईएल जियो-ऑर कॉम के बीच सौदे का फायदा मौजूदा में रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर में देखने को मिल रहा है। वहीं उम्मीद है कि आनेवाले समय में आरआईएल, ऑर कॉम के कई एसेट्स के लिए इस तरह के करार कर सकती है। ऐसे में मौजूदा निवेशकों को ऑर कॉम के शेयर में बने रहना चाहिए।

रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रा

रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रा लंबी अवधि के लिहाज से बेहतर दिखाई दे रहा है। मौजूदा समय में आरआईएल जियो-ऑर कॉम सौदे के चलते शेयर में तेजी देखी जा रही है। ऐसे में मौजूदा स्तरों में शेयर में खरीदारी की रणनीति नहीं बनानी चाहिए। ऐसे में आरआईआईएल के शेयर में लंबी अवधि का नजरिया रखना बेहतर रहेगा।

रिलायंस मीडियावर्क्स

रिलायंस मीडियावर्क्स काफी घाटे और भारी कर्ज से जूझ रही है। तीसरी तिमाही में कंपनी को 80 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं मौजूदा सकारात्कम खबरों का ज्यादा फायदा भी शेयर को नहीं मिलेगा। ऐसे में रिलायंस मीडियावर्क्स में लंबी अवधि के नजरिए से बने रहना चाहिए। छोटी अवधि की तेजी ज्यादा भरोसेमंद नहीं है।

रिलायंस पावर

रिलायंस पावर में मौजूदा स्तरों पर खरीदारी से बचना चाहिए। हालांकि मध्यम-लंबी अवधि के नजरिए से शेयर बेहतर दिखाई दे रहा है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


हासिल करेंगे 8% की जीडीपी ग्रोथः प्रधानमंत्री :

सीआईआई के बिजनेस समिट में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि देश की जीडीपी ग्रोथ 8 फीसदी पर वापस आने की उम्मीद है। फिलहाल इंडस्ट्री मुश्किल दौर से गुजर रही है। ऐसे में आर्थिक सुधारों पर ज्यादा देने की जरूरत है। 5 फीसदी की जीडीपी ग्रोथ से निराशा जरूर हुई है।

प्रधानमंत्री ने कारोबारियों से देश के विकास में सरकार का साथ देने की अपील की है। कारोबारियों को सामाजिक जिममेदारी समझने की जरूरत है। इंडस्ट्री में फिलहाल निराशा का माहौल बना हुआ है। लिहाजा कमजोर निर्यात और ऊंचे करेंट अकाउंट घाटे से निपटने की जरूरत है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि महंगाई दर में गिरावट लाने के लिए और कदम उठाए जाएंगे। वित्त वर्ष 2014 में करेंट अकाउंट घाटा जीडीपी के 5 फीसदी से कम रहने की उम्मीद है। निवेश को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाने होंगे। उम्मीद है कि सीसीआई 2 हफ्ते में 31 ऑयल एंड गैस ब्लॉक को मंजूरी दे सकती है। माइनिंग लीज रिन्यू करने के लिए पर्यावरण मंत्रालय की मंजूरी जरूरी नहीं होगी।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


कमोडिटी बाजारः किस पर लगाएं दांव :

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में टूटने के बाद घरेलू बाजार में भी सोने और चांदी की हालत पस्त है। एमसीएक्स पर सोना अप्रैल वायदा 29,000 रुपये के नीचे फिसल गया है। वहीं चांदी मई वायदा का भाव 51,000 रुपये के नीचे आ गया है। कॉमैक्स पर सोने में 0.5 फीसदी और चांदी में करीब 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। नायमैक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी फिसलकर 96.7 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में 0.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 28,970 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 1 फीसदी टूटकर 50,930 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी फिसलकर 5,275 रुपये पर आ गया है। एमसीएक्स पर जिंक को छोड़कर सभी मेटल लुढ़क गए हैं। कॉपर 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 408 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।

जिंक 0.3 फीसदी चढ़कर 101 रुपये के आसपास बना हुआ है। हालांकि एल्यूमिनियम में 0.2 फीसदी, निकेल में 0.4 फीसदी और लेड में 0.2 फीसदी की कमजोरी आई है।

इस बीच एनसीडीईएक्स पर मक्का 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 1,265 रुपये पर आ गया है। धनिया में भी करीब 1 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर चना 0.5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 3,450 रुपये के पार पहुंच गया है।

सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : बेचें - 29650, स्टॉपलॉस - 29720 और लक्ष्य - 29480

नेचुरल गैस एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 217, स्टॉपलॉस - 221 और लक्ष्य - 210

चना एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 3490, स्टॉपलॉस - 3440 और लक्ष्य - 3540/3545

सोयातेल एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 686.5-687, स्टॉपलॉस - 681 और लक्ष्य - 692/692.5

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


केईसी इंटरनेशनल पर टैक्स चोरी आरोप :

आरपीजी ग्रुप की कंपनी केईसी इंटरनेशनल पर 400 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगा है। आयकर विभाग सूत्रों के मुताबिक ये हेरफेर प्राइवेट कंपनी को एलएलपी को बदलने में किया गया है।

आयकर विभाग ने केईसी इंटरनेशनल पर डीमर्जर मुद्दे पर सर्वे किया था। सूत्रों के मुताबिक आरपीजी ग्रुप के खिलाफ कैपिटेल गेन टैक्स गड़बड़ी के दस्तावेज मिले हैं।

आयकर विभाग की इंवेस्टिगेशन विंग ने मामला एसेसमेंट विंग को सौंपा है। आयकर विभाग ने आरपीजी ग्रुप को टैक्स भरने के लिए सितंबर तक मोहलत दी है।

माना जा रहा है कि केईसी इंटरनेशनल समेत कई बड़ी कंपनियों पर डीमर्जर के बहाने बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है। आयकर विभाग 2 हफ्ते में डीमर्जर में हो रही गड़बड़ी पर सर्कुलर जारी करेगा, जिसमें कई टेलिकॉम कंपनियों के नाम भी शामिल हैं।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


सीईआरसी ने दी अदानी पावर को राहत :

सेंट्रल ईलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (सीईआरसी) ने अदानी पावर की बिजली की दरें बढ़ाने की अर्जी मंजूरी की है। सीईआरसी ने कंपनी को मुआवजा देने का आदेश दिया है। मुआवजे की रकम पर फैसला 30 अप्रैल को किया जाएगा।

अदानी पावर ने कोयले की कीमतें बढ़ने के बाद अपने मुंद्रा अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट से सप्लाई होने वाली बिजली की दरें बढ़ाने की मांग की थी। अदानी पावर को कोयले की दिक्कत खत्म होने तक मुआवजा मिलेगा।

अदानी पावर का गुजरात और हरियाणा सरकार के साथ बिजली सप्लाई के लिए करार है। कंपनी गुजरात को 2.35 रुपये प्रति यूनिट और हरियाणा को 2.94 रुपये प्रति यूनिट के भाव पर बिजली बेचती है।

मुंद्रा अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट के लिए इंडोनेशिया से कोयला आता है। इंडोनेशिया में रॉयल्टी और टैक्स बढ़ने से कोयले का आया महंगा
हो गया है। कम दरों पर बिजली बेचने से अदानी पावर को घाटा हो रहा है। गुजरात और हरियाणा सरकार ने दरें बढ़ाने की मांग खारिज की थी।

सीईआरसी ने राज्य सरकारों और कंपनियों को 1 हफ्ते में कमेटी बनाने का निर्देश दिया है। कमेटी फैसले पर विचार के बाद 30 अप्रैल को रिपोर्ट सौंपेगी। सीईआरसी के इस फैसले से टाटा पावर और रिलायंस पावर को भी राहत मिलने की उम्मीद है।

फ्यूल खर्च बढ़ने से टाटा पावर को मुंद्रा पावर प्रोजेक्ट में घाटा
हो रहा है। टाटा पावर ने भी सीईआरसी के पास बिजली की दरें बढ़ाने की अर्जी दी हुई है। रिलायंस पावर ने खर्च बढ़ने से कृष्णापट्नम अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट का काम रोका हुआ है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


An Update for GOLD ,SILVER-MCX :

Forget Day Trading ,Below 29118 level…………if able to close for 3 Consecutive Days +Weekly close then ??
PANIC upto 28003-27631 level very soon will see.On Rise Sell Sell Sell.        
                                    (Sona lena Mana hai )
Our Short Term Targets were :55773————–54529 level & Below 54529 level :We shouted and told everybody……we are not Bullish in SILVER @ ALL.
Target :50798—————49554 level.

Three Consecutive close below 49554+Weekly close if happens then ??
Nonstop panic upto 45824———44580 level not ruled out.
Forget Investment for TIME BEING.

Any Type of Rally ……….for 1 to 5 Days in Gold or Silver ,Just exit pls !!
Our Mantra ont Day Trade in Gold ,Silver…………Trend Followers had Minted Money in CRORES (We know many )

For more Information Plz log on to www.rpshares.com