Monday, September 16, 2013

रैनबैक्सी पर जानकारों की राय,


यूएस एफडीए ने रैनबैक्सी के मोहाली यूनिट के लिए दोबारा इंपोर्ट अलर्ट जारी किया है। यूएस एफडीए के इंपोर्ट अलर्ट की खबर के बाद रैनबैक्सी का शेयर करीब 32 फीसदी तक टूटा। 

एचएसबीसी ने रैनबैक्सी की रेटिंग घटाकर अंडरवेट कर दी है। एचएसबीसी ने रैनबैक्सी का लक्ष्य 440 रुपये से घटाकर 421 रुपये कर दिया है।

हालांकि एचएसबीसी के मुताबिक यूएस एफडीए के इंपोर्ट अलर्ट से रैनबैक्सी के कारोबार को नुकसान नहीं होगा, लेकिन रैनबैक्सी के मोहाली यूनिट से नई दवाओं को मंजूरी मिलने में दिक्कत आ सकती है।
रैनबैक्सी में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति बनानी चाहिए। शेयर में अभी खरीदारी के आसार नजर आ रहे हैं। अगर शेयर में 8-10 फीसदी की गिरावट भी आती है तो निवेशकों को रैनबैक्सी में खरीदारी करनी चाहिए। रैनबैक्सी पर अभी सकारात्मक नजरिया बना हुआ है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

कच्चे तेल में नरमी, सोने की चमक बढ़ी,




सीरिया संकट टलने से कच्चे तेल में नरमी का रुख है। वहीं हफ्ते के पहले कारोबारी दिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में मजबूती का रुख है।

फिलहाल नायमैक्स पर कच्चा तेल करीब 1 फीसदी फिसलकर 106.7 डॉलर के स्तर पर आ गया है। ब्रेंट क्रूड भी 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 111 डॉलर के नीचे आ गया है।

कॉमैक्स पर सोना 1.5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 1,330.5 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है। कॉमैक्स पर चांदी 2 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 22.2 डॉलर के स्तर पर पहुंच गई है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में सपाट कारोबार हो रहा है।


कच्चा तेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 6950, स्टॉपलॉस - 7000 और लक्ष्य - 6850

निकेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 890, स्टॉपलॉस - 910 और लक्ष्य - 850


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

मंदी की चपेट में होटल इंडस्ट्री



इकोनॉमी में स्लोडाउन का असर देश की होटल इंडस्ट्री पर भी दिखने लगा है। गुजरात के होटल एसोसिएशन के मुताबिक सिर्फ अहमदाबाद में होटलों के 15 फीसदी से ज्यादा कमरे खाली हैं। ऐसे में होटल इंडस्ट्री इस स्लोडाउन से निपटने के लिए नए तरीके आजमा रही है।

हर वक्त बिजनेस जगत के लोगों से भरा रहने वाले अहमदाबाद का मशहूर होटल कंट्रीयार्ड मैरियट आजकल सूना-सूना नजर आ रहा है। खास तौर पर बिजनेस ट्रैवल काफी कम हो गए हैं, इस वजह से होटलों की आमदनी में 10 फीसदी तक की कमी आ गई है।

मंदी से निपटने के लिए होटल किराए में कमी तो नहीं कर रहे हैं, पर कई दूसरे सहूलियत दे रहे हैं। जिनमें लोकल ट्रांसपोर्टेशन, साइट सीन और फ्री फूड जैसे आकर्षक ऑफर हैं।

इंडस्ट्री की स्लोडाउन के चलते गुजरात में होटल ऑक्यूपेंसी रेट में कटौती आई है, लेकिन फिर भी होटल अपना किराया कम नहीं करना चाहते। होटल कारोबारी आने वाले फेस्टिव सीजन में ऑफर्स देकर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करेंगे। हालांकि इस पर नजर जरूर बनी रहेगी कि क्या वाकई में होटलों की ऑक्यूपेंसी फुल होती है या नहीं।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

दिग्गज शेयरों पर एफआईआई ब्रोकरों की राय




आज के कारोबार के लिए दिग्गज शेयरों पर ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह।

टाटा स्टील 
सीएलएसए ने टाटा स्टील पर बिकवाली की राय बरकरार रखते हुए 250 रुपये का लक्ष्य दिया है।

एनटीपीसी
जेपी मॉर्गन ने एनटीपीसी पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए 175 रुपये का लक्ष्य दिया है। ।

पावर ग्रिड
नोमुरा ने पावर ग्रिड पर खरीद की राय कायम रखते हुए 142 रुपये का लक्ष्य दिया है।

टाटा मोटर्स
क्रेडिट सुईस ने टाटा मोटर्स पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए 400 रुपये का लक्ष्य दिया है।

प्रेस्टिज एस्टेट
जेपी मॉर्गन ने प्रेस्टिज एस्टेट पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए 205 रुपये का लक्ष्य दिया है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com
दिग्गज शेयरों पर एफआईआई ब्रोकरों की राय


आज के कारोबार के लिए दिग्गज शेयरों पर ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह।

टाटा स्टील 
सीएलएसए ने टाटा स्टील पर बिकवाली की राय बरकरार रखते हुए 250 रुपये का लक्ष्य दिया है।

एनटीपीसी
जेपी मॉर्गन ने एनटीपीसी पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए 175 रुपये का लक्ष्य दिया है। ।

पावर ग्रिड
नोमुरा ने पावर ग्रिड पर खरीद की राय कायम रखते हुए 142 रुपये का लक्ष्य दिया है।

टाटा मोटर्स
क्रेडिट सुईस ने टाटा मोटर्स पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए 400 रुपये का लक्ष्य दिया है।

प्रेस्टिज एस्टेट
जेपी मॉर्गन ने प्रेस्टिज एस्टेट पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए 205 रुपये का लक्ष्य दिया है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

सेंसेक्स 20000 के पार, निफ्टी 5950 के करीब,




रुपये में आई शानदार रिकवरी और एशियाई बाजारों की जोरदार उछाल से घरेलू बाजारों को जबर्दस्त सहारा मिला है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 62.50 के स्तर तक मजबूत हुआ है।

वहीं बैंक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पीएसयू, ऑटो, पावर और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी के बल पर भारतीय बाजारों में उछाल देखने को मिल रहा है। हालांकि फार्मा शेयरों में बिकवाली हावी है। दिग्गजों में आई उछाल के चलते मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 330 अंक यानि 1.5 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 20,064 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 96 अंक यानि 1.6 फीसदी की मजबूती के साथ 5,947 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान एक्सिस बैंक, डीएलएफ, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी और जिंदल स्टील सबसे ज्यादा 3.3-2.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि रैनबैक्सी 27 फीसदी तक गिर गया है। साथ ही दिग्गज शेयरों में एचसीएल टेक 1.5 फीसदी, विप्रो 0.6 फीसदी और इंफोसिस 0.2 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में ईआईडी पैरी, रेडिंग्टन इंडिया, सिंटेक्स इंडस्ट्रीज, आईआरबी इंफ्रा और साउथ इंडियन बैंक सबसे ज्यादा 4.5-3.4 फीसदी तक चढ़े हैं। वहीं स्मॉलकैप शेयरों में मन इंडस्ट्रीज, एचसीएल इंफो, आईएलएंडएफएस इंजीनियरिंग, सिम्प्लेक्स इंफ्रा और ग्रैविटा इंडिया 12.6-7.2 फीसदी तक उछले हैं।

हालांकि मिडकैप शेयरों में स्ट्राइड्स आर्कोलैब, श्नाइडर इलेक्ट्रिक, वैबको इंडिया, इंडियन इंफोटेक और रेलिगेयर एंटरप्राइजेज सबसे ज्यादा 4.8-1.5 फीसदी तक गिर गए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में श्री ग्लोबल ट्रेड, इंडियन मेटल्स, एल्डर फार्मा, हटसन एग्रो और सीलन एक्सप्लोरेशन 8.7-2.8 फीसदी तक टूटे हैं।

इधर, एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान का बाजार निक्केई आज बंद है। वहीं कोरिया का बाजार कोस्पी 0.5 फीसदी ऊपर है। एसजीएक्स निफ्टी में 95.5 अंक यानि 1.5 फीसदी से ज्यादा की जोरदार उछाल के साथ 5970 पर कारोबार हो रहा है।

हालांकि शंघाई कम्पोजिट 0.25 फीसदी गिरा है, जबकि हैंग सेंग में 1 फीसदी से ज्यादा की अच्छी तेजी देखी जा रही है। स्ट्रेट्स टाइम्स में भी 1.5 फीसदी की उछाल आई है, जबकि ताइवान इंडेक्स में 1.2 फीसदी की मजबूती आई है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

आज के कारोबार के लिए ट्रेडिंग टिप्स,



जानिए आज के कारोबार के लिए ट्रेडिंग टिप्स के जरिए किन शेयरों में दांव लगाकर मुनाफा कमा सकते हैं।


एचडीएफसी (2 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 827 रुपये, स्टॉपलॉस 797 रुपये

एलएंडटी (2 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 855 रुपये, स्टॉपलॉस 823 रुपये

एमएंडएम (1-2 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 860 रुपये, स्टॉपलॉस 810 रुपये

एशियन पेंट्स (1-2 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 475 रुपये, स्टॉपलॉस 430 रुपये

बैंक ऑफ बड़ौदा (15 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 570 रुपये, स्टॉपलॉस 510 रुपये

डीएलएफ (15 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 170 रुपये, स्टॉपलॉस 150 रुपये


रिलायंस इंफ्रा (1-2 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 400 रुपये, स्टॉपलॉस 383 रुपये

पीएनबी (1-2 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 549 रुपये, स्टॉपलॉस 499 रुपये

यूनाइटेड स्पिरिट्स (2-3 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 2450 रुपये, स्टॉपलॉस 2290 रुपये


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

रैनबैक्सी को यूएस एफडीए से झटका, शेयर 32% टूटा




यूएस एफडीए ने रैनबैक्सी के मोहाली यूनिट के लिए दोबारा इंपोर्ट अलर्ट जारी किया है। यूएस एफडीए ने रैनबैक्सी के मोहाली यूनिट में गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसिस (जीएमपी) नियमों के उल्लंघन के लिए इंपोर्ट अलर्ट जारी किया है।

यूएस एफडीए के इंपोर्ट अलर्ट की खबर के बाद रैनबैक्सी का शेयर 32 फीसदी तक टूटा। वहीं अब रैनबैक्सी 26 फीसदी लुढ़ककर 338 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। यूएस एफडीए की तरफ से रैनबैक्सी के मोहाली यूनिट के लिए मई 2012 में फॉर्म 483 का नोटिस मिला था। यूएस एफडीए के फॉर्म 483 में जांच के बाद की रिपोर्ट दी जाती है।
रैनबैक्सी के मोहाली प्लांट पर इंपोर्ट अलर्ट से आय पर असर नहीं होगा। लेकिन दूसरे प्लांट से रैनबैक्सी अपनी आपूर्ति कैसे बरकरार रखेगी, ये जरूर चिंता का विषय है। दरअसल भारत से सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने के कारण भारतीय कंपनियों को लेकर यूएस एफडीए काफी सतर्क है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

डॉलर के मुकाबले रुपया 63.10 के स्तर पर खुला






हफ्ते के पहले कारोबारी दिन रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 39 पैसे की बढ़त के साथ 63.10 के स्तर पर खुला है। वहीं शुरुआती कारोबार में ही डॉलर के मुकाबले रुपया 62.48 के स्तर तक मजबूत हुआ है। पिछले हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपया 63.49 के स्तर पर बंद हुआ था।

for more Information Plz log on to www.rpshares.com