Thursday, September 12, 2013

#Petrol price may come #down by up to Rs 1.50/litre

#Petrol price may come #down by up to Rs 1.50/litre


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

कर्ज के जंजाल में फंसा जेपी ग्रुप, क्या करें



जेपी ग्रुप भारी भरकम कर्ज में डूबा है और कर्ज कम करने के लिए इसने अपना गुजरात का 1 सीमेंट प्लांट 3800 करोड़ रुपए में अल्ट्राटेक सीमेंट को बेच दिया है। जिससे इसका कर्ज कुछ कम होगा, लेकिन बहुत ही मामूली। पूरे जेपी ग्रुप पर 60,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। इंफ्रा, सीमेट, रियल एस्टेट में तेजी से उभरती कंपनी आखिर इतने बुरे जाल में कैसे फंस गई? कैसे बाहर निकलेगी कंपनी कर्ज के इस जाल से और क्या करना चाहिए जेपी ग्रुप के शेयरों में इस पर सीएनबीसी आवाज़ की खास पेशकश।

पिछले 5 साल में कंपनी ने सीमेंट, पावर कोराबार में तगड़ा क्षमता विस्तार किया लेकिन ये क्षमता विस्तार कर्ज के जरिए हुआ है। पिछले 5 साल में सीमेंट क्षमता 90 लाख टन से बढ़ाकर 3.35 करोड़ टन कर ली है। पिछले 5 साल में करचम, वांगटू, वास्पा, जैसे बड़े प्रोजेक्टस जोड़े हैं।

जेपी ग्रुप के सीमेंट कारोबार पर 16,500 करोड़ रुपये का कर्ज, जयप्रकाश पावर पर 23,000 करोड़ रुपये का कर्ज और जेपी इंफ्रा पर 8000 करोड़ रुपये का कर्ज है।

वित्त वर्ष 2013 के अंत तक ग्रुप पर पर 60,283 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड कर्ज होगा। वित्त वर्ष 2013 के अंत तक 25,000 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन कर्ज होगा। अल्ट्राटेक सीमेंट के साथ हुए सौदे से कंसोलिडेटेड कर्ज में 6.3 फीसदी की कमी आने की उम्मीद है और स्टैंडअलोन कर्ज में 15 फीसदी की कमी आने की उम्मीद है।

जेपी ग्रुप ने कई सेक्टर में कारोबार फैला लिया है लेकिन इसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। जेपी ग्रुप का फोकस किसी एक दिशा में नही था जिसका नुकसान जेपी एसोसिएट्स, जेपी पावर, जेपी इंफ्रा को हुआ है। जेपी ग्रुप को अपना कर्ज कम करने के लिए कुछ और ऐसेट बेचने होंगे। शायद कंपनी जेपी पावर का प्लांट बेच सकती है। वित्त वर्ष 2014 में जेपी ग्रुप ने कर्ज 15,000 करोड़ रुपये कम करने का लक्ष्य रखा है जिसे हासिल करने के लिए कंपनी को कुछ और ऐसेट बेचने ही होंगे।

देवेन चोकसी के मुताबिक जेपी ग्रुप की सारी परेशानियों को खत्म होने में वक्त लगेगा जिसके चलते अभी इस ग्रुप के शेयरों से दूर रहना चाहिए।
कंपनी पर भारी भरकम कर्ज है और अल्ट्राटेक सीमेंट के साथ सौदा होने से कंपनी को जो रकम मिलेगी उससे जेपी एसोसिएट्स का बहुत ज्यादा कर्ज कम नहीं होगा। हालांकि जेपी एसोसिएट्स के लिए ये कर्ज कम करने की दिशा में अच्छा कदम होगा जिससे इसका शेयर ऊपर चढ़ सकता है जिसका कंपनी को फायदा मिल सकता है। जेपी पावर को भी अपना बड़ा कर्ज कम करना है जिसके लिए कोई ऐसेट बेचा जा सकता है।

जेपी ग्रुप के शेयरों से फिलहाल दूरी बनाए रखनी चाहिए क्योंकि सीमेंट सेक्टर मुश्किल दौर से गुजर रहा है और पावर व इंफ्रा सेक्टर के लिए भी हालात अच्छे नहीं हैं। इसके चलते अभी इस ग्रुप के शेयरों में तेजी आने की उम्मीद नहीं है।कि सीमेंट सेक्टर में अभी लगभग 2 साल तक मंदी की हालत बनी रहेगी जिसके चलते सीमेंट कंपनियों की दिक्कतें बनी रहेंगी। खासकर दक्षिण क्षेत्र में ज्यादा सप्लाई के चलते सीमेंट कंपनियां कम यूटिलाईजेशन पर कारोबार कर रही हैं। इसी के चलते जेपी एसोसिएट्स को अपना गुजरात प्लांट कम वैल्यूएशन पर बेचना पड़ा।

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

एमटीएनएल उछाल पर बेचें



हर बार खबरों के आधार पर एमटीएनएल का शेयर तेजी में रहा है। सरकार की तरफ से कोई कदम उठाएं भी जाते हैं तो इससे कंपनी के फंडामेंटल्स में कोई ज्यादा बदलाव आने की उम्मीद नहीं है। एमटीएनएल में अगले 6-9 महीने में मजबूत तेजी की उम्मीद नहीं है। मौजूदा निवेशक एमटीनएल से उछाल पर निकल जाएं। 


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

कुछ हफ्तों में ही महंगा होगा डीजल, एलपीजी!



कुछ हफ्तों में सरकार डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ा सकती है। खुद पेट्रोलियम सचिव विवेक राय ने इस बात की जानकारी दी। माना जा रहा है कि डीजल के दाम 3-5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ सकते हैं।

दरअसल, हाल में रुपये में आई गिरावट और कच्चे तेल में उछाल की वजह से पिछले 2 महीने में इंपोर्ट बिल करीब 20,000 करोड़ रुपये बढ़ गया है और वित्तीय घाटा कम करने के लिए डीजल, एलपीजी के दाम बढ़ाना जरूरी हो गया है।

पेट्रोलियम सचिव विवेक राय का कहना है कि इस बोझ का कुछ हिस्सा कंज्यूमर को भी उठाना चाहिए क्योंकि सरकार और तेल कंपनियां लगातार बढ़ते सब्सिडी के बोझ को अकेले नहीं उठा सकती।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

सेंसेक्स 170 अंक गिरा, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी




रुपये में कमजोरी लौटने और सुस्त यूरोपीय संकेतों की वजह से बाजार पर दबाव जारी है। दोपहर 1:05 बजे, सेंसेक्स 173 अंक गिरकर 19824 और निफ्टी 48 अंक गिरकर 5864 के स्तर पर हैं। मिडकैप 0.25 फीसदी मजबूत हैं। स्मॉलकैप शेयर 1 फीसदी चढ़े हैं।

आईटी, बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, तकनीकी, मेटल, ऑयल एंड गैस शेयर करीब 1.5-1 फीसदी टूटे हैं। ऑटो शेयर 0.7 फीसदी और पीएसयू शेयर 0.3 फीसदी शेयर कमजोर हैं। एफएमसीजी शेयर सुस्त हैं।

रियल्टी शेयर 3 फीसदी उछले हैं। पावर शेयर 1.5 फीसदी और हेल्थकेयर शेयर 0.75 फीसदी चढ़े हैं। कैपिटल गुड्स शेयरों में करीब 0.5 फीसदी की मजबूती है।

जेपी एसोसिएट्स ने अपना गुजरात सीमेंट प्लांट अल्ट्राटेक सीमेंट को 3800 करोड़ रुपये में बेच दिया है। जेपी एसोसिएट्स 6.25 फीसदी टूटा है। अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.75 फीसदी की मजबूती है।

हीरो मोटो, अंबुजा सीमेंट्स, कोल इंडिया, ओएनजीसी, ग्रासिम, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज 3.25-2 फीसदी गिरे हैं।

आइडिया सेल्यूलर को 1,500 करोड़ रुपये की टैक्स वसूली के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट से अंतरिम राहत मिल गई है। आइडिया सेल्यूलर 1.25 फीसदी गिरा है।

निफ्टी शेयरों में टाटा पावर 6.5 फीसदी उछला है। डीएलएफ, गेल, एनटीपीसी, रैनबैक्सी, पीएनबी, सिप्ला, एचसीएल टेक, लुपिन, बीएचईएल 2.25-1 फीसदी मजबूत हैं।

आरबीआई ने एफआईआई को आईडीएफसी के शेयर खरीदने को मंजूरी दे दी है। आईडीएफसी 5.5 फीसदी चढ़ा है।

एफटीएसई ने अपने ग्लोबल इक्विटी इंडेक्स में एचडीएफसी का वेटेज बढ़ाया है। एचडीएफसी 0.5 फीसदी मजबूत है।

साथ ही एमएंडएम फाइनेंशियल, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट और अपोलो टायर्स का वेटेज बढ़ा है। इंडियाबुल्स रियल एस्टेट 2.25 फीसदी और अपोलो टायर्स 2 फीसदी चढ़े हैं। एमएंडएम फाइनेंशियल 0.5 फीसदी कमजोर है।

यूरोपीय बाजारों में सुस्ती नजर आ रही है। डीएएक्स और एफटीएसई में मामूली बढ़त है। सीएसी लाल निशान में है। अगस्त में फ्रांस में सीपीआई 0.5 फीसदी बढ़ी है।

एशियाई बाजारों में शंघाई कंपोजिट, स्ट्रेट्स टाइम्स, ताइवान इंडेक्स 0.6-0.2 फीसदी मजबूत हैं। निक्केई 0.25 फीसदी कमजोर हैं। हैंग सैंग लाल निशान में है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है। शुरुआती कारोबार में 62.95 तक चढ़ने के बाद रुपया 63.77 तक फिसला था।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

कमोडिटी बाजारः जारी है ग्वार में तेजी



एफएमसी और एनसीडीईएक्स की तमाम कोशिशों के बावजूद ग्वार में एकतरफा तेजी जारी है। एनसीडीईएक्स पर आज भी ग्वार सीड में 4 फीसदी का ऊपरी सर्किट लगा है। वहीं ग्वार गम में भी 4 फीसदी का उछाल आया है।

गौर करने वाली बात ये है कि बुधवार को ही एफएमसी ने ग्वार में खरीदारी पर 10 फीसदी का स्पेशल मार्जिन लगाया था। आज एनसीडीईएक्स ने फिर से ग्वार के दिसंबर वायदा में खरीदारी पर 30 फीसदी का स्पेशल मार्जिन लगाने का फैसला किया है। साफ तौर पर दिख रहा है कि बिकवाली के मुकाबले खरीदारी पर करीब 3 गुना ज्यादा मार्जिन देना पड़ रहा है। इसके बावजूद एक्सचेंज पर एक भी बिकवाल नही हैं।

वहीं सोने में आज भी बिकवाली हावी है। हालांकि एमसीएक्स पर शुरुआती गिरावट कम हो गई है। रुपये में कमजोरी आने से घरेलू कीमतों को सहारा मिला है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 0.5 फीसदी तक गिर गया है। कॉमैक्स पर सोना 1,360 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है।

घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 30,660 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी में सोने से ज्यादा गिरावट आई है। एमसीएक्स पर चांदी 0.3 फीसदी टूटकर 52,265 रुपये पर आ गई है।

बेस मेटल्स की शुरुआती गिरावट खत्म हो गई है और अब करीब 0.5 फीसदी की बढ़त पर कारोबार हो रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.25 फीसदी की मजबूती के साथ 466 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम में 0.6 फीसदी, निकेल में 0.4 फीसदी, लेड में 0.5 फीसदी और जिंक में 0.7 फीसदी की मजबूती आई है।

रुपये में कमजोरी से कच्चे तेल में भी शुरुआती गिरावट खत्म हो गई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 6,880 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। वहीं नैचुरल गैस करीब 1 फीसदी गिरकर 228 रुपये के नीचे आ गया है।

एडेलवाइस फाइनेंशियल की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : खरीदें - 30600, स्टॉपलॉस - 30450 और लक्ष्य - 30750

चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 52200, स्टॉपलॉस - 51900 और लक्ष्य - 52500/52700

कच्चा तेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : खरीदें - 6855, स्टॉपलॉस - 6810 और लक्ष्य - 6920

कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 465.5, स्टॉपलॉस - 462 और लक्ष्य - 470/472

लेड एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : खरीदें - 134.80, स्टॉपलॉस - 133.80 और लक्ष्य - 136/137


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

जेपी एसोसिएट्स, अल्ट्राटेक पर जानकारों की राय



जेपी एसोसिएट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट में बड़ा सौदा हुआ है। कर्ज में डूबी जेपी एसोसिएट्स ने अपना गुजरात सीमेंट प्लांट अल्ट्राटेक सीमेंट को बेच दिया है। जेपी एसोसिएट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट में सौदा 3800 करोड़ रुपये में हुआ है। आइए जानते हैं इस इस डील के बाद दिग्गज ब्रोकरों और जानकारों ने अपनी क्या राय दी है।

बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने जेपी एसोसिएट्स पर खरीद की राय बरकरार रखते हुए 96 रुपये का लक्ष्य दिया है। बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच का कहना है कि सीमेंट डील से कंपनी के कर्ज में कमी होगी और फ्री कैश फ्लो में सुधार होगा। हालांकि डील के वैल्यूएशन प्लांट लगाने के खर्च से ज्यादा है।

डॉएश बैंक ने जेपी एसोसिएट पर बिकवाली की राय देते हुए 26 रुपये का लक्ष्य दिया है। उनका मानना है कि इस डील से ईपीएस में 1.5 रुपये प्रति शेयर की वृद्धि होगी। ये डील कर्ज में कटौती की ओर कंपनी का पहला कदम होगा। कर्ज कम करने के लिए कंपनी को और कई सारे एसेट बेचने होंगे।

एचएसबीसी ने जेपी एसोसिएट्स पर अंडरवेट की रेटिंग बरकरार रखते हुए 30 रुपये का लक्ष्य दिया है। एचएसबीसी का कहना है कि इस डील से कंपनी के कर्ज में 6 फीसदी की कमी होगी और वित्त वर्ष 2015 तक कंपनी के मुनाफे में 80-90 फीसदी की बढ़त संभव होगी।
लेकिन अभी शेयर में बहुत बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है।

मैक्वायरी ने अंडरपरफॉर्मर रेटिंग बरकरार रखते हुए जेपी एसोसिएट का लक्ष्य बढ़ाकर 38 रुपये प्रति शेयर किया। मैक्वायरी के मुताबिक कंपनी के कर्ज में बड़ी कटौती की भारी जरूरत है। इस डील से कंपनी के ईपीएस में बढ़त होगी। लेकिन अभी मौजूदा स्तरों से शेयर प्राइस में बढ़त की गुंजाइश सीमित है।

मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि सीमेंट डील का कदम सही दिशा में हैं और डील के वैल्यूएशन भी काफी उचित हैं। इस डील से कंपनी के कर्ज में 7 फीसदी और ब्याज पर खर्च में 11 फीसदी की कमी होगी। वित्त वर्ष 2015 तक कंपनी के मुनाफे में 30 फीसदी की बढ़त संभव है।

सीएलएसए ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर 1800 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य रखा है। सीएलएसए के मुताबिक पहले साल में ईएपीएस में 4-5 फीसदी की कमी का अनुमान है। इस डील से पश्चिम भारत में कंपनी का कारोबार मजबूत होगा।

डॉएश बैंक ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर होल्ड की सलाह देते हुए 1860 रुपये प्रति शेयर का लस्य तय किया है। उनका मानना है कि इस डील से छोटी अवधि में ईपीएस में कमी होगी। वित्त वर्ष 2015 में कंपनी के ईपीएस में 6 फीसदी और वित्त वर्ष 2016 में 8 फीसदी की कमी संभव है। मध्यम अवधि में कंपनी के मुनाफे में सुधार होगा।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

बाजार में गिरावट, बैंक शेयरों की पिटाई




बैंक और आईटी शेयरों की पिटाई से भारतीय बाजारों में सुस्ती का माहौल है। हालांकि रियल्टी, पावर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स, फार्मा और पीएसयू शेयरों में खरीदारी से बाजार पर ज्यादा गिरावट हावी नहीं हो पाई है। दिग्गज शेयरों में बिकवाली के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 81 अंक यानि 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 19,916 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 21 अंक यानि 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 5,892 पर आ गया है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान जयप्रकाश एसोसिएट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, हीरो मोटो, सेसा गोवा और टाटा स्टील जैसे दिग्गज शेयरों में 3.5-1 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि आईडीएफसी, टाटा पावर, डीएलएफ, गेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीएचईएल, एलएंडटी और जिंदल स्टील जैसे दिग्गज शेयरों में 5.6-1.3 फीसदी तक की मजबूती आई है।

मिडकैप शेयरों में फाइनेंशियल टेक 26.3 फीसदी तक मजबूत हुआ है। वहीं ब्लू डार्ट, पेज इंडस्ट्रीज, इंजीनियर्स इंडिया और केपीआईटी कमिंस में 7.2-5.6 फीसदी की उछाल देखने को मिल रही है। स्मॉलकैप शेयरों में उषा मार्टिन, सिम्प्लेक्स इंफ्रा, प्रतिभा इंडस्ट्रीज, हटसन एग्रो और टीटागढ़ वैगंस सबसे ज्यादा 11.6-5 फीसदी तक चढ़े हैं।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो बुधवार को अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। डाओ जोंस 0.9 फीसदी की तेजी के बाद 15,326.60 पर बंद हुआ। हालांकि नैस्डेक 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 3,725 पर बंद हुआ। लेकिन एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 1,689 पर बंद हुआ।

फिलहाल एशियाई बाजारों में निक्केई और ताइवान इंडेक्स को छोड़ सभी प्रमुख बाजार बढ़त दिखा रहे हैं। जापान का बाजार निक्केई सपाट होकर 14,415 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि हैंग सेंग 46 अंक यानि 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 23,000 के करीब पहुंच गया है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है।

कोरियाई बाजार के इंडेक्स कोस्पी में 0.25 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है। ताइवान इंडेक्स लाल निशान में है, जबकि शंघाई कम्पोजिट 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त है। एसजीएक्स निफ्टी 32.5 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 5,899.5 के स्तर पर आ गया है।

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

स्टॉक टॉक: किन शेयरों में लगाएं पैसा




घटता हुआ क्रूड या सीरीया को लेकर जो चिंता के बादल थे वो अब घट रहे है और इन सबके चलते आज बाजार में खरीदारी दिख रही है। एफआईआई की ओर से भी भारतीय बाजार में खरीदारी फिर से लौट रही है। लंबी तेजी के लिए जरूरी होगा कि फेड की बैठक में अग्रेसिव टेपरिंग ना हों। अगर ऐसा होता है तो इमर्जिंग मार्केट और भारतीय बाजारों में दोबारा तेजी लौटेगी।
निवेशक आईआरबी इंफ्रा और आईडीएफसी में जरूर खरीदारी कर सकते हैं। इनमें बढ़त आने की उम्मीद हैं। जीएमआर इंफ्रा जैसे अन्य शेयर किसी भी कारण से बढ़े हों और इनमें अच्छा मुनाफा मिल रहा हो लेकिन फिर भी भरोसे के साथ खरीदारी करना उचित नहीं होगा। सरकारी बैंकों में बैंक ऑफ बड़ौदा और पीएनबी जैसे शेयर अच्छे लगते हैं। एसबीआई में भी गिरावट आने पर थोड़ी खरीदारी की जा सकती है। मौजूदा निवेशक बैंकिंग शेयरों में रैली आने पर कुछ एक्सपोजर कम कर सकते हैं।

जोखिम उठाने वाले निवेशक सन फार्मा एडवांस में 2 साल के लिए खरीदारी कर सकते हैं। सन फार्मा एडवांस एक बड़ी रिसर्च कंपनी है, जो दवाइयां बनाने का कारोबार करती है। सन फार्मा की सब्सिडियरी कंपनी में 67 फीसदी हिस्सेदारी है। पिछली 2 तिमाही में कंपनी का मुनाफा करीब 53 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी को लेवेटिरासेटम दवा के लिए यूएस एफडीए से मंजूरी मिलने की उम्मीद है। अगले 2 साल में शेयर बेहतरीन रिटर्न दे सकता है।
बायोकॉन दिग्गज बायोटेक्नोलॉजी कंपनी है। कंपनी का अधिकतर फोकस बायोफार्मा प्रोडक्ट और रिसर्च पर है। आगे चलकर कंपनी में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। साल के अंत तक कंपनी की हेर्सेप्टिन दवा लॉन्च करने की योजना है। अगले 2 साल में कंपनी का शेयर 450 रुपये तक का स्तर छू सकता है।

निवेशकों को आईवीआरसीएल में थोड़ा इंतजार करें। शेयर में ऊपरी स्तर आने की संभावना है। निवेशक आईवीआरसीएल में बढ़त आने पर निकल सकते हैं। डीएलएफ में भी निवेश बनाए रखने की सलाह होगी। डीएलएफ में 20-30 रुपये की बढ़त मिलने पर निवेशक निकल जाएं। वहीं ट्रेडर्स फाइनेशियल टेक में मुनाफावसूली करके निकल जाएं।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

आज के कारोबार के लिए ट्रेडिंग टिप्स.



जानिए आज के कारोबार के लिए ट्रेडिंग टिप्स के जरिए किन शेयरों में दांव लगाकर मुनाफा कमा सकते हैं।

सिमीभौमिक डॉटकॉम की सिमीभौमिक की ट्रेडिंग टिप्स

बैंक ऑफ बड़ौदा (इंट्राडे के लिए खरीदें) लक्ष्य 540 रुपये, स्टॉपलॉस 505 रुपये

रिलायंस इंडस्ट्रीज (इंट्राडे के लिए खरीदें) लक्ष्य 910 रुपये, स्टॉपलॉस 870 रुपये


मैक्स ग्रोथ कैपिटल के आशुतोष सरना की ट्रेडिंग टिप्स

जेएसडब्ल्यू स्टील (2 दिन के लिए बेचें) लक्ष्य 615 रुपये, स्टॉपलॉस 655 रुपये

टाटा मोटर्स (1-2 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 310 रुपये, स्टॉपलॉस 282 रुपये


मानसजायसवाल डॉटकॉम के मानस जायसवाल की ट्रेडिंग टिप्स

इलाहाबाद बैंक (1-2 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 83 रुपये, स्टॉपलॉस 73 रुपये

टाटा स्टील (1-2 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 328 रुपये, स्टॉपलॉस 309 रुपये


फॉर्च्यून इंटरफाइनेंस के संतोष कुमार सिंह ट्रेडिंग टिप्स

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (3-4 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 128 रुपये, स्टॉपलॉस `113 रुपये

यूनिटी इंफ्रा (3-4 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 24 रुपये, स्टॉपलॉस 18.6 रुपये



for more Information Plz log on to www.rpshares.com

दायरे में रहेंगे बाजार, ये शेयर दिलाएंगे शानदार रिटर्न,





बाजारों में कुछ सुस्ती का माहौल देखा जा रहा है। विदेशी बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय बाजार भी एक दायरे में कारोबार करते देखे जा सकते हैं। हालांकि अब बाजार में चुनिंदा शेयरों में खरीदारी के लिए अच्छा रुझान बन रहा है। जानकारों से जानिए मौजूदा माहौल में किन शेयरों में निवेश करके कमाया जा सकता है मुनाफा।

निफ्टी पिछले 10 दिनों से 150-200 अंक के दायरे में ऊपर नीचे जा रहा है। पिछले 4-5 दिनों से एफआईआई की खरीदारी बढ़ रही है जिससे बाजार में तेजी आ रही है। बाजार में भारी अस्थिरता है जो कुछ और समय तक जारी रह सकती है। छोटी अवधि में बाजार में उठापठक जारी रहने की संभावना है।

अगले 3-6 महीने में बाजार ऊपर की तरफ 150-200 अंक और नीचे की तरफ 400-450 अंकों की तेजी दिखा सकता है। बाजार में इस समय सावधानी के साथ खरीदारी करने की जरूरत है।

निवेशकों को ज्यादा जोखिम वाले शेयरों की बजाए डिफेंसिव शेयरों में खरीदारी करने की सलाह है। मल्टीनेशनल कंपनियों में कमिंस में खरीदारी की जा सकती है। आईटी शेयरों में एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा में खरीदारी की जा सकती है। बैंकिंग शेयरों में पीएसयू बैंकों में यूनियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया में निवेश किया जा सकता है जो अच्छे वैल्यूएशन पर मिल रहे हैं।

मिडकैप शेयरों में केपीआईटी कमिंस, माइंडट्री में निवेश के विकल्प देखने चाहिए। इसके अलावा एफेमसीजी में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज भी निवेश के लिए देखना चाहिए।

लंबी अवधि के लिहाज से जेपी एसोसिएट्स- अल्ट्राटेक सीमेंट की डील अल्ट्राटेक के लिए फायदेमंद रहेगी। जेपी एसोसिएट्स और अल्ट्राटेक के शेयर इस डील की उम्मीद से पहले ही काफी चल चुके थे। निवेशकों के पास अल्ट्राटेक का शेयर 1400 रुपये के नीचे खरीदने का पूरा मौका होगा।

हालांकि जेपी एसोसिएट्स के लिए कर्ज अभी भी बड़ी चिंता बना रहेगा। कंपनी को कर्ज कम करने के लिए कुछ और ऐसेट की बिक्री करनी होगी। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट के लिए गुजरात प्लांट एक अच्छा निवेश साबित होगा। सीमेंट सेक्टर में अल्ट्राटेक सीमेंट में निवेश करना चाहिए। सीमेंट सेक्टर में महंगे वैल्यूएशन के चलते अंबुजा सीमेंट में खरीदारी करने से बचना चाहिए।

पावर सेक्टर में एनटीपीसी का शेयर टॉप पिक है। इसके अलावा टाटा पावर औरअदानी पावर में भी खरीदारी करने से बचना चाहिए। वहीं एलएंडटी के शेयर में 15 फीसदी राजस्व ग्रोथ की उम्मीद है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

दायरे में रहेंगे बाजार, ये शेयर दिलाएंगे शानदार रिटर्न,




बाजारों में कुछ सुस्ती का माहौल देखा जा रहा है। विदेशी बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय बाजार भी एक दायरे में कारोबार करते देखे जा सकते हैं। हालांकि अब बाजार में चुनिंदा शेयरों में खरीदारी के लिए अच्छा रुझान बन रहा है। जानकारों से जानिए मौजूदा माहौल में किन शेयरों में निवेश करके कमाया जा सकता है मुनाफा।

निफ्टी पिछले 10 दिनों से 150-200 अंक के दायरे में ऊपर नीचे जा रहा है। पिछले 4-5 दिनों से एफआईआई की खरीदारी बढ़ रही है जिससे बाजार में तेजी आ रही है। बाजार में भारी अस्थिरता है जो कुछ और समय तक जारी रह सकती है। छोटी अवधि में बाजार में उठापठक जारी रहने की संभावना है।

अगले 3-6 महीने में बाजार ऊपर की तरफ 150-200 अंक और नीचे की तरफ 400-450 अंकों की तेजी दिखा सकता है। बाजार में इस समय सावधानी के साथ खरीदारी करने की जरूरत है।

निवेशकों को ज्यादा जोखिम वाले शेयरों की बजाए डिफेंसिव शेयरों में खरीदारी करने की सलाह है। मल्टीनेशनल कंपनियों में कमिंस में खरीदारी की जा सकती है। आईटी शेयरों में एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा में खरीदारी की जा सकती है। बैंकिंग शेयरों में पीएसयू बैंकों में यूनियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया में निवेश किया जा सकता है जो अच्छे वैल्यूएशन पर मिल रहे हैं।

मिडकैप शेयरों में केपीआईटी कमिंस, माइंडट्री में निवेश के विकल्प देखने चाहिए। इसके अलावा एफेमसीजी में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज भी निवेश के लिए देखना चाहिए।

लंबी अवधि के लिहाज से जेपी एसोसिएट्स- अल्ट्राटेक सीमेंट की डील अल्ट्राटेक के लिए फायदेमंद रहेगी। जेपी एसोसिएट्स और अल्ट्राटेक के शेयर इस डील की उम्मीद से पहले ही काफी चल चुके थे। निवेशकों के पास अल्ट्राटेक का शेयर 1400 रुपये के नीचे खरीदने का पूरा मौका होगा।

हालांकि जेपी एसोसिएट्स के लिए कर्ज अभी भी बड़ी चिंता बना रहेगा। कंपनी को कर्ज कम करने के लिए कुछ और ऐसेट की बिक्री करनी होगी। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट के लिए गुजरात प्लांट एक अच्छा निवेश साबित होगा। सीमेंट सेक्टर में अल्ट्राटेक सीमेंट में निवेश करना चाहिए। सीमेंट सेक्टर में महंगे वैल्यूएशन के चलते अंबुजा सीमेंट में खरीदारी करने से बचना चाहिए।

पावर सेक्टर में एनटीपीसी का शेयर टॉप पिक है। इसके अलावा टाटा पावर औरअदानी पावर में भी खरीदारी करने से बचना चाहिए। वहीं एलएंडटी के शेयर में 15 फीसदी राजस्व ग्रोथ की उम्मीद है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति



अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में दबाव दिख रहा है। कॉमैक्स पर सोना 1,360 डॉलर के नीचे आ गया है। चांदी में भी गिरावट बढ़ गई है और ये 23 डॉलर के नीचे फिसल गई है। कच्चे तेल में भी सुस्त कारोबार हो रहा है। नायमैक्स पर कच्चा तेल 107.7 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। गौर करने वाली बात ये है कि आज भी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 30,430 रुपये के नीचे आ गया है। वहीं चांदी 1 फीसदी टूटकर 52,000 रुपये के नीचे आ गई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 0.5 फीसदी फिसलकर 6,840 रुपये के नीचे आ गया है। नैचुरल गैस करीब 1.5 फीसदी गिरकर 226.60 रुपये पर आ गया है।

एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में भी कमजोरी का रुख है। कॉपर 0.4 फीसदी लुढ़ककर 463 रुपये पर आ गया है। एल्युमिनियम में 0.2 फीसदी, निकेल में 0.4 फीसदी, लेड में 0.3 फीसदी और जिंक में 0.2 फीसदी की गिरावट आई है।

एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन 0.7 फीसदी की उछाल के साथ 3,440 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं सरसों का अक्टूबर वायदा 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 3,540 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

ग्लोब कमोडिटीज की निवेश सलाह

जिंक एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 120, स्टॉपलॉस - 122 और लक्ष्य - 114.8

निकेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 892, स्टॉपलॉस - 911 और लक्ष्य - 862

स्मृति कमोडिटीज की निवेश सलाह

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 3440, स्टॉपलॉस - 3520 और लक्ष्य - 3320

सरसों एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 3540, स्टॉपलॉस - 3600 और लक्ष्य - 3460


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

शासून फार्मा, यूनिकेम फार्मा खरीदें,


शासून फार्मा, सुवेन लाइफ लाइसेंस, यूनिकेम फार्मा अच्छी कंपनियां है और फिलहाल अच्छे वैल्यूएशन पर मौजूद है। निवेशक इनमें लंबी अवधि के लिहाज से खरीदारी कर सकते हैं। लेकिन ट्रेडिंग के लिहाज से अभी खरीद का मौका नहीं है।

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

बाजार में गिरावट, बैंक शेयरों की पिटाई


बैंक और आईटी शेयरों की पिटाई से भारतीय बाजारों में सुस्ती का माहौल है। हालांकि रियल्टी, पावर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स, फार्मा और पीएसयू शेयरों में खरीदारी से बाजार पर ज्यादा गिरावट हावी नहीं हो पाई है। दिग्गज शेयरों में बिकवाली के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 81 अंक यानि 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 19,916 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 21 अंक यानि 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 5,892 पर आ गया है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान जयप्रकाश एसोसिएट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, हीरो मोटो, सेसा गोवा और टाटा स्टील जैसे दिग्गज शेयरों में 3.5-1 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि आईडीएफसी, टाटा पावर, डीएलएफ, गेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीएचईएल, एलएंडटी और जिंदल स्टील जैसे दिग्गज शेयरों में 5.6-1.3 फीसदी तक की मजबूती आई है।

मिडकैप शेयरों में फाइनेंशियल टेक 26.3 फीसदी तक मजबूत हुआ है। वहीं ब्लू डार्ट, पेज इंडस्ट्रीज, इंजीनियर्स इंडिया और केपीआईटी कमिंस में 7.2-5.6 फीसदी की उछाल देखने को मिल रही है। स्मॉलकैप शेयरों में उषा मार्टिन, सिम्प्लेक्स इंफ्रा, प्रतिभा इंडस्ट्रीज, हटसन एग्रो और टीटागढ़ वैगंस सबसे ज्यादा 11.6-5 फीसदी तक चढ़े हैं।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो बुधवार को अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। डाओ जोंस 0.9 फीसदी की तेजी के बाद 15,326.60 पर बंद हुआ। हालांकि नैस्डेक 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 3,725 पर बंद हुआ। लेकिन एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 1,689 पर बंद हुआ।

फिलहाल एशियाई बाजारों में निक्केई और ताइवान इंडेक्स को छोड़ सभी प्रमुख बाजार बढ़त दिखा रहे हैं। जापान का बाजार निक्केई सपाट होकर 14,415 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि हैंग सेंग 46 अंक यानि 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 23,000 के करीब पहुंच गया है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है।

कोरियाई बाजार के इंडेक्स कोस्पी में 0.25 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है। ताइवान इंडेक्स लाल निशान में है, जबकि शंघाई कम्पोजिट 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त है। एसजीएक्स निफ्टी 32.5 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 5,899.5 के स्तर पर आ गया है।

for more Information Plz log on to www.rpshares.com