Monday, April 29, 2013

सेंसेक्स 101 अंक ऊपर, 5904 पर बंद निफ्टी :


एचयूएल, हेक्सावेयर, हीरो मोटो के अच्छे नतीजों की वजह से बाजार 0.5 फीसदी मजबूत हुए। सेंसेक्स 101 अंक चढ़कर 19387 और निफ्टी 33 अंक चढ़कर 5904 पर बंद हुए।

दिग्गजों से ज्यादा रफ्तार मिडकैप शेयरों ने दिखाई और निफ्टी 1.7 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। वहीं, स्मॉलकैप शेयरों में सिर्फ 0.25 फीसदी की मजबूती आई।

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एफएमसीजी शेयर करीब 2.5 फीसदी उछले। रियल्टी, पावर, तकनीकी और आईटी शेयर 1.5-1 फीसदी चढ़े। ऑयल एंड गैस, ऑटो, बैंक और पीएसयू शेयर 0.5-0.25 फीसदी मजबूत हुए।

बाजार की तेजी पर ब्रेक लगाने का काम मेटल शेयरों ने किया। मेटल शेयर 0.75 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए। हेल्थकेयर और कैपिटल गुड्स शेयरों में सुस्ती दिखी।

बाजार की चाल

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से साफ संकेत न मिलने के बावजूद घरेलू बाजार हल्की बढ़त के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में रेट सेंसिटिव शेयरों में आई तेजी के दम पर बाजार चढ़े। निफ्टी 5900 के बेहद करीब पहुंचा। सेंसेक्स 100 अंक उछला।

हालांकि, कारोबार के पहले घंटे के बाद बाजार पर बिकवाली का दबाव बढ़ा और बाजारों ने मजबूती गंवा दी। सेंसेक्स-निफ्टी मामूली बढ़त पर कारोबार करते दिखे। वहीं, मिडकैप शेयर 1 फीसदी चढ़े।

यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरुआत भी घरेलू बाजारों में जोश नहीं भर पाई। दोपहर के कारोबार में बाजार हल्की बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए। हालांकि, मिडकैप शेयरों में तेजी बरकरार रही।

दोपहर 2 बजे के बाद एचयूएल के शानदार नतीजों ने बाजार में जोश भर दिया। निफ्टी 5900 के ऊपर पहुंच गया। सेंसेक्स 140 अंक से ज्यादा चढ़ा। मिडकैप शेयरों में तेजी बढ़कर 2 फीसदी हुई।

हालांकि, इंडियन ओवरसीज बैंक के निराशाजनक नतीजों से बाजार का मूड खराब हुआ और बाजार ऊपरी स्तरों से फिसले। सेंसेक्स-निफ्टी के साथ मिडकैप शेयरों ने भी मजबूती गंवाई।

क्या चढ़ा, क्या गिरा

वित्त वर्ष 2013 की जनवरी-मार्च तिमाही के शानदार नतीजों के बाद एचयूएल में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई।

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहने से हीरो मोटोकॉर्प 2.75 फीसदी चढ़ा।

रिलायंस इंफ्रा, इंडसइंड बैंक, जेपी एसोसिएट्स, एचसीएल टेक, केर्न इंडिया, ग्रासिम, आईटीसी, सेसा गोवा जैसे दिग्गज करीब 4.5-2 फीसदी उछले।

मिडकैप शेयरों में रिलायंस कम्यूनिकेशंस, जैन इरिगेशन, अपोलो टायर्स, यूनियन बैंक, इंडियन होटल 8-4.25 फीसदी चढ़े।

जनवरी-मार्च तिमाही में हेक्सावेयर का मुनाफा 19.8 फीसदी बढ़कर 79.3 करोड़ रुपये रहा। हेक्सावेयर ने अच्छी तेजी दिखाई थी, लेकिन मुनाफावसूली के दबाव से शेयर 0.25 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ।

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में रोल्टा इंडिया का मुनाफा 4 फीसदी बढ़कर 73.1 करोड़ रुपये रहा। रोल्टा इंडिया 0.75 फीसदी मजबूत हुआ।

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मुनाफा 3.5 गुना बढ़कर 259 करोड़ रुपये रहा। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर 13 फीसदी उछले।

ग्रिफिन कोल मामला सुलझाने के लिए लैंको इंफ्रा पर्डमैन को 75 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से ज्यादा चुकाने वाली है। लैंको इंफ्रा 11 फीसदी तक चढ़ा।

ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (टीआरआईएल) बोनस शेयर जारी करने पर विचार करने के लिए 2 मई बोर्ड बैठक करने वाला है। टीआरआईएल 16.5 फीसदी तक उछला।

मोतीलाल ओसवाल ने 75 लाख शेयरों के बायबैक का फैसला किया है। बायबैक की खबर से मोतीलाल ओसवाल के शेयर 2.5 फीसदी तक मजबूत हुए।

रुचि सोया के शेयर 0.5 फीसदी मजबूत हुए। रुचि सोया ने जापान की कंपनी के साथ ज्वाइंट वेंचर किया है।

निफ्टी शेयरों में जिंदल स्टील 4 फीसदी टूटा। एनएमडीसी, कोल इंडिया, सन फार्मा, एसबीआई, अंबुजा सीमेंट्स, एचडीएफसी, टाटा स्टील, एलएंडटी, एक्सिस बैंक में 2.25-0.75 फीसदी की गिरावट आई।

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में इंडियन ओवरसीज बैंक का मुनाफा 88.9 फीसदी घटा। इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर 5 फीसदी लुढ़के।

जनवरी-मार्च तिमाही में पोलारिस फाइनेंशियल की आय 3 फीसदी घटकर 542.8 करोड़ रुपये रही। पोलारिस फाइनेंशियल 3.5 फीसदी टूटा।

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में एबिटडा और मार्जिन घटने की वजह से एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयर 3 फीसदी गिरे।

अंतर्राष्ट्रीय संकेत

एशियाई बाजारों में स्ट्रेट्स टाइम्स 0.4 फीसदी मजबूत हुआ। हैंग सैंग और ताइवान इंडेक्स में मामूली बढ़त रही। कॉस्पी 0.2 फीसदी गिरा। निक्केई और शंघाई कंपोजिट बंद रहे।

यूरोपीय बाजारों में मजबूती कम होती नजर आ रही है। सीएसी में 0.6 फीसदी की तेजी बाकी रह गई है। डीएएक्स में 0.2 फीसदी की बढ़त है। एफटीएसई लाल निशान में फिसला है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती बनी हुई है। रुपया फिलहाल 54.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को रुपया 54.37 के स्तर पर बंद हुआ था।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


एचयूएल का मुनाफा 14.5% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान :


वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में एचयूएल का मुनाफा 14.5 फीसदी बढ़कर 787 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में एचयूएल का मुनाफा 687 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में एचयूएल की बिक्री 12.5 फीसदी बढ़कर 6367 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में एचयूएल की बिक्री 5661 करोड़ रुपये रही थी।

साल दर साल आधार पर चौथी तिमाही में एचयूएल का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 14.5 फीसदी से बढ़कर 15 फीसदी रहा। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में एचयूएल का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 833 करोड़ रुपये से बढ़कर 972 करोड़ रुपये रहा।

सालाना आधार पर चौथी तिमाही में एचयूएल के साबुन और डिटर्जेंट कारोबार में 13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चौथी तिमाही में एचयूएल का कुल कारोबार 6 फीसदी बढ़ा है। चौथी तिमाही में एचयूएल के साबुन और डिटर्जेंट कारोबार का एबिट 12 फीसदी रहा।

चौथी तिमाही में एचयूएल के घरेलू एफएमसीजी कारोबार में 13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चौथी तिमाही में एचयूएल के हेल्थ एंड पर्सनल केयर कारोबार में 12.7 फीसदी और फूड बिजनेस में 15.1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एचयूएल ने 6 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

एचयूएल के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन परांजपे के मुताबिक एफएमसीजी कारोबार में मध्यम से लंबी अवधि में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। आगे भी ब्रुअरीज कारोबार का जोरदार प्रदर्शन जारी रहने की उम्मीद है। किसान और नॉर जैसे ब्रैंड के चलते पैकेज्ड फूड्स के कारोबार में बढ़ोतरी आई है।

नितिन परांजपे का कहना है कि पिछली तिमाही में रॉयल्टी में की गई बढ़ोतरी से लागत 0.3 फीसदी से बढ़ गई है। चौथी तिमाही में विज्ञापन और प्रोमोशन पर 821 करोड़ रुपये का खर्च किया गया है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


इंडियन ओवरसीज बैंक का मुनाफा 88.9% घटा :


वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) का मुनाफा 88.9 फीसदी घटकर 59 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में आईओबी का मुनाफा 529 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में आईओबी की ब्याज आय 3.3 फीसदी घटकर 1,296 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में आईओबी की ब्याज आय 1,341 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में आईओबी के नेट एनपीए 2.33 फीसदी से बढ़कर 2.50 फीसदी रहे। हालांकि चौथी तिमाही में आईओबी के ग्रॉस एनपीए 4.13 फीसदी से घटकर 4.02 फीसदी रहे।

तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में आईओबी ने 811 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,186 करोड़ रुपये की प्रोविजनिंग की है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में आईओबी का कैपिटल एडेक्वेसी रेश्यो 11.65 फीसदी से बढ़कर 11.85 फीसदी रहा। 31 मार्च 2013 के अंत तक आईओबी का प्रोविजन कवरेज रेश्यो 58.89 फीसदी रहा।

तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में आईओबी का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 2.51 फीसदी से घटकर 2.3 फीसदी रहा। साल दर साल आधार पर चौथी तिमाही में आईओबी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1,002 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,146 करोड़ रुपये रहा।

तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में आईओबी के एडवांसेज 4.3 फीसदी बढ़कर 1.57 लाख करोड़ रुपये रहे। चौथी तिमाही में आईओबी के डिपॉजिट 8.92 फीसदी बढ़कर 1.85 लाख करोड़ रुपये रहे। चौथी तिमाही में आईओबी का 99.3 करोड़ रुपये का टैक्स राइटबैक हुआ है।

इंडियन ओवरसीज बैंक के सीएमडी एम नरेंद्र का कहना है कि वित्त वर्ष 2013 बैंक के लिए चुनौतियों से भरा रहा है। हालांकि आने वाले दिनों में आईओबी के एनपीए में कमी आने की उम्मीद है। वहीं वित्त वर्ष 2014 की दूसरी तिमाही के बाद से प्रोविजनिंग भी कम होने की उम्मीद है।

एम नरेंद्र के मुताबिक रीस्ट्रक्चरिंग 2,400 करोड़ रुपये से बढ़कर 18,049 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। लंबी अवधि में आईओबी का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3 फीसदी के आसपास रहने की उम्मीद है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


मजबूत यूरोपीय संकेतों के बावजूद बाजार सुस्त :

यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरुआत भी घरेलू बाजारों में जोश नहीं भर पाई है। दोपहर 1:25 बजे, सेंसेक्स 34 अंक चढ़कर 19321 और निफ्टी 10 अंक चढ़कर 5882 के स्तर पर हैं। मिडकैप 1 फीसदी चढ़े हैं।

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी, पावर, आईटी, तकनीकी शेयर 2-1 फीसदी चढ़े हैं। एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस, ऑटो, पीएसयू शेयर 0.75-0.25 फीसदी मजबूत हैं। बैंक और हेल्थकेयर शेयरों में हल्की तेजी है।

मेटल शेयरों में गिरावट गहराई है और मेटल शेयर 1 फीसदी टूट गए हैं। कैपिटल गुड्स शेयरों में सुस्त कारोबार हो रहा है।

निफ्टी शेयरों में रिलायंस इंफ्रा, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएल टेक, जेपी एसोसिएट्स, केर्न इंडिया, बीएचईएल, ग्रासिम, ओएनजीसी, डीएलएफ 4.5-1.5 फीसदी चढ़े हैं।

जिंदल स्टील 5.75 फीसदी लुढ़का है। एनएमडीसी, कोल इंडिया, अंबुजा सीमेंट्स, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, टाटा स्टील 1.75-1 फीसदी गिरे हैं।

रुचि सोया के शेयर 1 फीसदी मजबूत हैं। रुचि सोया ने जापान की कंपनी के साथ ज्वाइंट वेंचर किया है।

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही के निराशाजनक नतीजों की वजह से एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयर 2 फीसदी गिरे हैं।

यूरोपीय बाजारों में मजबूती का रुझान है। सीएसी 1 फीसदी चढ़ा है। डीएएक्स में 0.5 फीसदी की तेजी है। एफटीएसई भी हरे निशान में कारोबार कर रहा है।

एशियाई बाजारों में सुस्त कारोबार दिख रहा है। स्ट्रेट्स टाइम्स, हैंग सैंग, ताइवान इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। कॉस्पी 0.2 फीसदी गिरा है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती है। रुपया फिलहाल 54.27 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को रुपया 54.37 पर बंद हुआ था।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


बाजार ने गंवाई तेजी, मिडकैप शेयर मजबूत :

हल्की बढ़त पर खुलने के बाद रेट सेंसिटिव शेयरों में आई तेजी के दम पर बाजार में अच्छी मजबूती आई थी। निफ्टी 5900 के स्तर के बेहद करीब पहुंच गया था। सेंसेक्स 100 अंक उछला था।

लेकिन, अभी बाजार पर बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है। सुबह 11:20 बजे, सेंसेक्स 13 अंक चढ़कर 19300 और निफ्टी 3 अंक चढ़कर 5875 के स्तर पर हैं। मिडकैप शेयर 1 फीसदी चढ़े हैं।

पावर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी, तकनीकी, आईटी और ऑयल एंड गैस शेयर 1-0.7 फीसदी चढ़े हैं। पीएसयू, ऑटो, हेल्थकेयर शेयर 0.4-0.2 फीसदी मजबूत हैं। बैंक और कैपिटल गुड्स शेयरों में हल्की बढ़त है।

वहीं, मेटल शेयर करीब 0.5 फीसदी गिरे हैं। एफएमसीजी शेयरों पर भी दबाव नजर आ रहा है।

निफ्टी शेयरों में हीरो मोटो 3.5 फीसदी उछला है। एचसीएल टेक, रिलायंस इंफ्रा, केर्न इंडिया, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, ग्रासिम, जेपी एसोसिएट्स, बीएचईएल, एमएंडएम, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक 2.5-1 फीसदी चढ़े हैं।

दिग्गजों में जिंदल स्टील 3.25 फीसदी टूटा है। अंबुजा सीमेंट्स, एसीसी, एचयूएल, कोटक महिंद्रा बैंक, एनएमडीसी, एक्सिस बैंक, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, आईडीएफसी में 1.75-0.75 फीसदी की गिरावट है।

ग्रिफिन कोल मामला सुलझाने के लिए लैंको इंफ्रा पर्डमैन को 75 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से ज्यादा चुकाने वाली है। लैंको इंफ्रा 9 फीसदी तक चढ़ा है।

ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (टीआरआईएल) बोनस शेयर जारी करने पर विचार करने के लिए 2 मई बोर्ड बैठक करने वाला है। टीआरआईएल 11% चढ़ा है।

मोतीलाल ओसवाल ने 75 लाख शेयरों के बायबैक का फैसला किया है। बायबैक की खबर से मोतीलाल ओसवाल के शेयर 2.25 फीसदी तक मजबूत हैं।

जनवरी-मार्च तिमाही में पोलारिस फाइनेंशियल की आय 3 फीसदी घटकर 542.8 करोड़ रुपये रही। पोलारिस फाइनेंशियल 3 फीसदी टूटा है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


पोलारिस फाइनेंशियल: मुनाफा बढ़ा, आय घटी :

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में पोलारिस फाइनेंशियल का मुनाफा 2.2 फीसदी बढ़कर 39.2 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2013 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 40.2 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2013 की जनवरी-मार्च तिमाही में पोलारिस फाइनेंशियल की आय 3 फीसदी गिरकर 542.8 करोड़ रुपये हो गई है। अक्टूबर-दिसबंर तिमाही में कंपनी की आय 560.6 करोड़ रुपये रही थी।

पोलारिस फाइनेंशियल के चेयरमैन और सीईओ, अरुण जैन का कहना है कि इस साल कंपनी को प्रोडक्ट बिजनेस से अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। साथ ही, सर्विस बिजनेस का प्रदर्शन अच्छा रहने की उम्मीद है।

अरुण जैन के मुताबिक फिलहाल कंपनी का सर्विस बिजनेस बेचने का इरादा नहीं है। कंपनी सर्विस बिजनेस की रीस्ट्रक्चरिंग पर विचार कर रही है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


कमोडिटी बाजारः दबाव में सोयाबीन, क्या करें :

मौसम विभाग के अनुमान के बाद से लगातार सोयबीन पर दबाव बढ़ता जा रहा है। पिछले हफ्ते 4,100 रुपये के ऊपर कारोबार करने के बाद फिलहाल सोयाबीन 3,950 रुपये के भी नीचे आ गया है। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 3,940 रुपये पर कारोबार हो रहा है। जून से देश में सोयाबीन की बुआई शुरू हो जाती है। इस बीच सोयाबीन में उठापटक रोकने के लिए 10 फीसदी का स्पेशल कैश मार्जिन भी लग गया है, जो मंगलवार से लागू हो जाएगा।

कच्चे तेल में आज गिरावट आई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी से ज्यादा फिसल चुका है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 5,035 रुपये पर कारोबार कर रहा है। दरअसल अमेरिका में खराब आर्थिक आंकड़ों से ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल का दाम करीब 0.5 फीसदी तक गिर गया है।

आज घरेलू बाजार में सोने ने अपनी बढ़त गंवा दी है। दरअसल सोने में तेजी की कोई बड़ी वजह दिखाई नहीं दे रही है। वहीं पिछले दिनों में सोने में आई तेजी के बावजूद गोल्ड फंड़ों में से लगातार लोग पैसा निकाल रहे हैं। दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड फंड की होल्डिंग गिरकर 1083 टन के स्तर पर आ गई है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 27,170 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि चांदी 0.3 फीसदी चढ़कर 45,200 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।

बेस मेटल्स में भी गिरावट आई है। एमसीएक्स पर कॉपर समेत सारे मेटल्स करीब 0.5-1 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे है। सबसे ज्यादा गिरावट लेड में आई है। ये करीब 1 फीसदी गिरकर 109 रुपए के नीचे आ गया है। वहीं कॉपर 380 रुपए के नीचे कारोबार कर रहा है।

कच्चा तेल एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें - 5075, स्टॉपलॉस - 5120 और लक्ष्य - 4980

चांदी एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : बेचें - 46000, स्टॉपलॉस - 46750 और लक्ष्य - 45000

कॉपर एमसीएक्स (जून वायदा) : बेचें - 386, स्टॉपलॉस - 389 और लक्ष्य - 380

For more Information Plz log on to www.rpshares.com



रोल्टा इंडिया: मुनाफा 4%, आय 8% बढ़ी :

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में रोल्टा इंडिया का मुनाफा 4 फीसदी बढ़कर 73.1 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 70.4 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में रोल्टा इंडिया की आय 8 फीसदी बढ़कर 570 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2013 की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 526.5 करोड़ रुपये रही थी।

रोल्टा इंडिया के सीएमडी, के के सिंह का कहना है कि कंपनी के बिजनेस मॉडल में बदलाव किए जाने से मार्जिन में अच्छी बढ़त आई है। रोल्टा इंडिया अब सर्विस-सेंट्रिक कंपनी से बढ़कर सॉल्शन-सेंट्रिक हो गई है।

के के सिंह के मुताबिक वित्त वर्ष 2014 में भी कंपनी को दहाई अंकों की ग्रोथ कायम रखने की उम्मीद है। पिछली कुछ तिमाहियों से कंपनी का ऑर्डर साइज बढ़ा है।

रोल्टा इंडिया का मानना है कि अमेरिका में वीजा नियमों में बदलावों से भारतीय आईटी कंपनियों पर असर पड़ सकता है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


बोनस शेयर के लिए बैठक, टीआरआईएल 11% चढ़ा :

ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (टीआरआईएल) बोनस शेयर जारी करने पर विचार करने के लिए 2 मई बोर्ड बैठक करने वाला है। बोनस शेयर की खबर आने से टीआरआईएल के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला है। बीएसई पर टीआरआईएल का शेयर 11 फीसदी चढ़कर 114 रुपये के करीब पहुंच गया है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


बायबैक की खबर से मोतीलाल ओसवाल चढ़ा :

मोतीलाल ओसवाल ने 75 लाख शेयरों के बायबैक का फैसला किया है। बायबैक की खबर से मोतीलाल ओसवाल में जोरदार तेजी आई और शेयर का भाव 90 रुपये के करीब पहुंच गया। फिलहाल शेयर 2.25 फीसदी तक मजबूत हैं।

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में मोतीलाल ओसवाल का मुनाफा 26 फीसदी बढ़कर 36.7 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2013 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 29.2 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में मोतीलाल ओसवाल की आय 17 फीसदी बढ़कर 131.8 करोड़ रही। इससे पिछली तिमाही में कंपनी की आय 113 करोड़ रुपये रही थी।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


सेसा गोवा का मुनाफा 74.4% घटा :

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में सेसा गोवा का मुनाफा 74 फीसदी घटकर 297.5 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में सेसा गोवा का मुनाफा 1,162.1 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में सेसा गोवा की बिक्री 90 फीसदी घटकर 284.8 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में सेसा गोवा की बिक्री 2,791.4 करोड़ रुपये रही थी।

साल दर साल आधार पर चौथी तिमाही में सेसा गोवा का एबिटडा 83.7 करोड़ रुपये के घाटे में रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में ये 994 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में एबिटडा मार्जिन 35.6 फीसदी से घटकर -29.4 फीसदी रहा।

सेसा गोवा के मैनेजिंग डायरेक्टर पी के मुखर्जी का कहना है कि वेस्टर्न क्लस्टर आयरन ओर का पहला बेड़ा वित्त वर्ष 2014 की चौथी तिमाही तक आने की उम्मीद है। वहीं कर्नाटक में माइनिंग शुरू करने के लिए जल्द वन विभाग की मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

पी के मुखर्जी के मुताबिक वित्त वर्ष 2014 की दूसरी तिमाही से कर्नाटक के आयरन ओर की बिक्री शुरू होने की उम्मीद है। घरेलू आयरन ओर की कमी के चलते पिग आयरन ओर कारोबार में सुस्ती देखने को मिल रही है। हालांकि एबिट फ्रंट पर पिग आयरन ओर कारोबार के मुनाफे में आने की उम्मीद है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


सेबी: सहारा के खिलाफ एक और याचिका दायर :

सेबी ने सहारा को एक और बड़ा झटका दे दिया है। सेबी ने सुप्रीम कोर्ट में सहारा के खिलाफ एक और याचिका दायर कर दी है। सेबी ने अपील की है कि अलग-अलग अदालतों में चल रहे मामलों को सुप्रीम कोर्ट में सुना जाए।

सेबी ने सहारा हाउसिंग और सहारा रियल एस्टेट से जुड़े सभी मामले सुप्रीम कोर्ट में सुनने की अपील की है। सेबी ने इलाहाबाद और लखनऊ कोर्ट के मामले को सुप्रीम कोर्ट में सुनने की अपील की है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


कमोडिटी बाजारः किस पर लगाएं दांव :

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आई तेजी के बावजूद घरेलू बाजार में सोने की चाल सुस्त हो गई है। दरअसल रुपये में आई बढ़त ने घरेलू बाजार में सोने पर दबाव बनाने का काम किया है। हालांकि कॉमैक्स और एमसीएक्स दोनों पर चांदी में मजबूती दिख रही है। नायमैक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी फिसलकर 92.7 डॉलर पर आ गया है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में 0.25 फीसदी की कमजोरी दिख रही है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 27,220 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। कॉमैक्स पर सोने में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। वहीं एमसीएक्स पर चांदी 0.5 फीसदी चढ़कर 45,275 रुपये पर पहुंच गई है। कॉमैक्स पर चांदी में 2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी फिसलकर 5,045 रुपये पर आ गया है। हालांकि नैचुरल गैस 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 231 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में 0.7-0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। कॉपर 0.4 फीसदी लुढ़ककर 381 रुपये के नीचे आ गया है। एल्यूमिनियम में 0.15 फीसदी, निकेल में 0.1 फीसदी, लेड में 0.7 फीसदी और जिंक में 0.4 फीसदी की कमजोरी आई है।

इस बीच एनसीडीईएक्स पर धनिया 1 फीसदी से ज्यादा उछलकर 6,900 रुपये के करीब पहुंच गई है। कपास में 1 फीसदी की मजबूती दिख रही है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन 0.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर होकर 3,950 रुपये के करीब आ गया है।

कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 384, स्टॉपलॉस - 388 और लक्ष्य - 378

कच्चा तेल एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें - 5080, स्टॉपलॉस - 5125 और लक्ष्य - 5010

जीरा एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : बेचें - 12900-12940, स्टॉपलॉस - 13140 और लक्ष्य - 12600

सोयातेल एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 718-719, स्टॉपलॉस - 712 और लक्ष्य - 730

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


हेक्सावेयर का मुनाफा 20%, बिक्री 1% बढ़ी :

जनवरी-मार्च तिमाही में हेक्सावेयर का मुनाफा 19.8 फीसदी बढ़कर 79.3 करोड़ रुपये रहा। पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 66.2 करोड़ रुपये रहा था।

जनवरी-मार्च तिमाही में हेक्सावेयर की बिक्री 1 फीसदी बढ़कर 507.7 करोड़ रुपये रही। पिछली तिमाही में कंपनी की बिक्री 502.3 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च में हेक्सावेयर का एबिटडा 84.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 98 करोड़ रुपये रहा। वहीं, कंपनी का एबिटडा मार्जिन 16.8 फीसदी से बढ़कर 19.3 फीसदी रहा।

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च में हेक्सावेयर का डॉलर राजस्व 9.24 करोड़ डॉलर से बढ़कर 9.4 करोड़ डॉलर रहा। वहीं, कंपनी को 4.5 करोड़ रुपये के फॉरेक्स घाटे के बजाय 2.25 करोड़ रुपये का फॉरेक्स मुनाफा हुआ है।

अप्रैल-मार्च तिमाही के लिए हेक्सावेयर ने राजस्व 9.4-9.6 करोड़ डॉलर रहने का गाइडेंस दिया है।

हेक्सावेयर के चेयरमैन, अतुल निशार का कहना है कि मार्जिन में सुधार आगे भी जारी रहने की उम्मीद है। एबिटडा मार्जिन 19-20 फीसदी रहना राहत की बात है।

अतुल निशार के मुताबिक जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 1.9 गुना रही है। साल 2013 की तीसरी तिमाही से ग्रोथ में सुधार आने की उम्मीद है।

दूसरी तिमाही के बाद हेक्सावेयर गाइडेंस पर पुनर्विचार करेगा। जनवरी-जून के मुकाबले कंपनी के लिए जुलाई-दिसंबर ज्यादा बेहतर रहने की उम्मीद है।

अतुल निशार का कहना है कि कंपनी के पास काफी ऑर्डर है। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 3 करोड़ डॉलर के ऑर्डर मिले थे, जो 3 साल की अवधि के हैं। कंपनी की 10 करोड़ डॉलर से भी ज्यादा के 3-4 बड़े ऑर्डर पर नजर है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com