कारोबार के आखिरी घंटे में आई भारी गिरावट की वजह से बाजार 1.25 फीसदी तक टूटे। सितंबर 2012 के बाद पहली बार निफ्टी ने 5500 के नीचे का स्तर छुआ। सेंसेक्स 6 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा।
माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया-दक्षिण कोरिया के बीच तनाव बढ़ने से बाजार घबराए। साथ ही, घरेलू अर्थव्यवस्था से जुड़े अहम आंकड़ों के पहले भी बाजार में चिंता दिखी।
सेंसेक्स 219 अंक टूटकर 18219 और निफ्टी 52 अंक टूटकर 5490 पर बंद हुए। छोटे और मझौले शेयरों की भी पिटाई हुई। निफ्टी मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप शेयर 1 फीसदी टूटे।
बाजार की चाल
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से तेजी के संकेत मिलने की वजह से घरेलू बाजार मजबूती पर खुले। शुरुआती कारोबार में बाजार में तेजी बढ़ी। सेंसेक्स में 75 अंकों की तेजी आई।
शुरुआती कारोबार में तेजी दिखाने के बाद बाजार पर थोड़ा दबाव दिखा। लेकिन, बाजार में जल्द जोश लौटा। सेंसेक्स 128 अंक चढ़ा और निफ्टी ने 5600 का अहम स्तर पार किया।
हालांकि, दोपहर 1 बजे के बाद बाजारों पर फिर से दबाव नजर आया। उत्तर कोरिया द्वारा सैलानियों को दक्षिण कोरिया छोड़ने की चेतावनी दिए जाने के बाद बाजार फिसले। लेकिन, इसका यूरोपीय बाजारों पर असर नहीं दिखा।
कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में गिरावट गहराई। निफ्टी 5500 के भी नीचे पहुंच गया। दिन के ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा लुढ़का। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी पिटे।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
RP Shares tryst with excellence in customer relations began in 2009. Today, RP Shares has emerged as one of the most respected Stock-Broking and Wealth Management group in India. With its unique retail-focused stock trading business model, RP Financials is committed to providing "Real Value for Money" to all its clients.
Tuesday, April 9, 2013
बैंकों ने शेयर बेचें, यूबी होल्डिंग्स 5% टूटा :
बैंकों ने यूबी होल्डिंग्स की तरफ से गिरवी रखे गए किंगफिशर एयरलाइंस के 31 लाख शेयर बेच दिए हैं। साथ ही एसबीआई का कहना है कि किंगफिशर एयरलाइंस से कर्ज की वसूली के लिए जल्द ही कानूनी नोटिस भेजी जा सकती है। इन खबरों से यूबी होल्डिंग्स का शेयर 5 फीसदी तक टूटकर 37.50 रुपये के करीब आ गया है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
शेयर बायबैक मंजूर, महाराष्ट्र सीमलेस 9% चढ़ा :
महाराष्ट्र सीमलेस के बोर्ड ने 300 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 100 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक को मंजूरी दी है। फिलहाल महाराष्ट्र सीमलेस का शेयर 233.20 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शेयर बायबैक की योजना से बीएसई पर महाराष्ट्र सीमलेस के शेयरों में 9 फीसदी तक की उछाल दिखी है।
महाराष्ट्र सीमलेस के मैनेजिंग डायरेक्टर साकेत जिंदल का कहना है कि फिलहाल कंपनी के पास 550 करोड़ रुपये की नकदी मौजूद है। कंपनी के पास मौजूद नकदी का इस्तेमाल विस्तार योजनाओं पर किया जाएगा।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
महाराष्ट्र सीमलेस के मैनेजिंग डायरेक्टर साकेत जिंदल का कहना है कि फिलहाल कंपनी के पास 550 करोड़ रुपये की नकदी मौजूद है। कंपनी के पास मौजूद नकदी का इस्तेमाल विस्तार योजनाओं पर किया जाएगा।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
कमोडिटी बाजारः सोयाबीन, हल्दी में क्या करें :
वायदा बाजार आयोग एफएमसी ने सोयाबीन में एकतरफा तेजी को देखते हुए इसके अप्रैल वायदा में खरीद पर 10 फीसदी का स्पेशल कैश मार्जिन लगा दिया है। ये मार्जिन बुधवार यानि 10 अप्रैल से देनी होगी। इस ऐलान के बाद सोयाबीन के अप्रैल वायदा में तो गिरावट आई है, लेकिन मई वायदा करीब 1 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।
फिलहाल एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन का मई वायदा 1.25 फीसदी की उछाल के साथ 4,000 रुपये के पार पहुंच गया है। वहीं इस बीच मांग बढ़ने से हल्दी में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। एनसीडीईएक्स पर हल्दी 2 फीसदी उछलकर 7,000 रुपये के पार पहुंच गई है।
सोयाबीन एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 3970-3980, स्टॉपलॉस - 3920 और लक्ष्य - 4080
हल्दी एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 6900-6950, स्टॉपलॉस - 6800 और लक्ष्य - 7200
अमेरिकी पेट्रोलियन इंस्टीट्यूट आज आपनी रिपोर्ट जारी करने वाला है। लेकिन इससे पहले कच्चे तेल में तेजी आई है। गौर करने वाली बात ये है कि पिछले हफ्ते अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार में उम्मीद से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली थी और ये 23 साल के रिकॉर्ड स्तर पर चला गया था।
घरेलू बाजार में सोमवार की गिरावट के बाद आज कच्चे तेल में बढ़त दिख रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी कच्चा तेल 0.2 फीसदी तक चढ़ा है। फिलहाल एमसीएक्स पर भी कच्चा तेल 0.2 फीसदी की उछाल के साथ 5,100 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। नेचुरल गैस में भी गिरावट के बाद आज हल्का सुधार दिख रहा है। हालांकि नेचुरल गैस 225 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।
सोने के लिए आज कोई खास संकेत नजर नहीं आ रहा और शायद इसी वजह से इसमें बेहद सुस्त कारोबार हो रहा है। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से घरेलू बाजार पर सोने में दबाव बना हुआ है। लेकिन चांदी की चाल सोने के विपरीत है।
फिलहाल एमसीएक्स पर सोना मामूली गिरावट के साथ 29,525 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.3 फीसदी चढ़कर 51,360 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।
चीन के खुदरा महंगाई दर में बढ़त देखने को मिली है, जबकि थोक महंगाई में गिरावट आई है। इस बीच घरेलू बाजार में रुपये में मजबूती के बावजूद बेस मेटल्स में तेजी आई है। एमसीएक्स पर कॉपर समेत सारे मेटल बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। कॉपर का भाव एक बार फिर से 410 रुपये के पार चला गया है। वहीं निकेल में भी तेजी आई है, लेकिन ये 900 रुपये के नीचे ही कारोबार कर रहा है।
सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : बेचें - 29560, स्टॉपलॉस - 29630 और लक्ष्य - 29400
चांदी एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें - 51480, स्टॉपलॉस - 51700 और लक्ष्य - 51000
कच्चा तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 5080, स्टॉपलॉस - 5050 और लक्ष्य - 5140
कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 408.10, स्टॉपलॉस - 406.50 और लक्ष्य - 412.50
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
फिलहाल एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन का मई वायदा 1.25 फीसदी की उछाल के साथ 4,000 रुपये के पार पहुंच गया है। वहीं इस बीच मांग बढ़ने से हल्दी में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। एनसीडीईएक्स पर हल्दी 2 फीसदी उछलकर 7,000 रुपये के पार पहुंच गई है।
सोयाबीन एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 3970-3980, स्टॉपलॉस - 3920 और लक्ष्य - 4080
हल्दी एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 6900-6950, स्टॉपलॉस - 6800 और लक्ष्य - 7200
अमेरिकी पेट्रोलियन इंस्टीट्यूट आज आपनी रिपोर्ट जारी करने वाला है। लेकिन इससे पहले कच्चे तेल में तेजी आई है। गौर करने वाली बात ये है कि पिछले हफ्ते अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार में उम्मीद से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली थी और ये 23 साल के रिकॉर्ड स्तर पर चला गया था।
घरेलू बाजार में सोमवार की गिरावट के बाद आज कच्चे तेल में बढ़त दिख रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी कच्चा तेल 0.2 फीसदी तक चढ़ा है। फिलहाल एमसीएक्स पर भी कच्चा तेल 0.2 फीसदी की उछाल के साथ 5,100 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। नेचुरल गैस में भी गिरावट के बाद आज हल्का सुधार दिख रहा है। हालांकि नेचुरल गैस 225 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।
सोने के लिए आज कोई खास संकेत नजर नहीं आ रहा और शायद इसी वजह से इसमें बेहद सुस्त कारोबार हो रहा है। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से घरेलू बाजार पर सोने में दबाव बना हुआ है। लेकिन चांदी की चाल सोने के विपरीत है।
फिलहाल एमसीएक्स पर सोना मामूली गिरावट के साथ 29,525 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.3 फीसदी चढ़कर 51,360 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।
चीन के खुदरा महंगाई दर में बढ़त देखने को मिली है, जबकि थोक महंगाई में गिरावट आई है। इस बीच घरेलू बाजार में रुपये में मजबूती के बावजूद बेस मेटल्स में तेजी आई है। एमसीएक्स पर कॉपर समेत सारे मेटल बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। कॉपर का भाव एक बार फिर से 410 रुपये के पार चला गया है। वहीं निकेल में भी तेजी आई है, लेकिन ये 900 रुपये के नीचे ही कारोबार कर रहा है।
सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : बेचें - 29560, स्टॉपलॉस - 29630 और लक्ष्य - 29400
चांदी एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें - 51480, स्टॉपलॉस - 51700 और लक्ष्य - 51000
कच्चा तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 5080, स्टॉपलॉस - 5050 और लक्ष्य - 5140
कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 408.10, स्टॉपलॉस - 406.50 और लक्ष्य - 412.50
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
डीमर्जर के असर से विप्रो में 11.5% की गिरावट :
विप्रो में आज 11.5 फीसदी की गिरावट दिखी है। डीमर्जर के बाद विप्रो के शेयरों में आज तेज गिरावट आई है।
दरअसल आज से विप्रो के शेयर में सिर्फ आईटी कारोबार के वैल्युएशन ही नजर आएंगे। कंपनी ने डीमर्जर के बाद अपने एफएमसीजी कारोबार को अलग कर दिया है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
दरअसल आज से विप्रो के शेयर में सिर्फ आईटी कारोबार के वैल्युएशन ही नजर आएंगे। कंपनी ने डीमर्जर के बाद अपने एफएमसीजी कारोबार को अलग कर दिया है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
सेबी के कॉल ऑक्शन से घटा बाजार में वॉल्यूम :
बीएसई और एनएसई का वॉल्यूम अचानक 35 फीसदी घट गया है। दरअसल अब आप बीएसई और एनएसई के 2070 शेयरों में सीधे ट्रेड नहीं कर पाएंगे। सोमवार से इन शेयरों में कॉल ऑक्शन लागू हो गया है।
सेबी ने कम वॉल्यूम वाले शेयरों में कॉल ऑक्शन लागू किया है। इसके तहत पूरे कारोबारी दिन को घंटों में बांटा गया है। हर घंटे के शुरुआती 45 मिनट में शेयरों के लिए ऑर्डर डाले जाएंगे। घंटे के आखिरी 15 मिनट में एक्सचेंज ऑर्डर मिलाएगा।
ऑर्डर मैच होने पर शेयरों का सौदा पूरा होगा। लेकिन, ऑर्डर मैच नहीं होने पर अगले घंटे में फिर से ऑर्डर डालना पड़ेगा। इन 2070 शेयरों पर 20 फीसदी का प्राइस बैंड लगा है। सेबी ने भारी उतार-चढ़ाव को रोकने के लिए कॉल ऑक्शन शुरू की है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
सेबी ने कम वॉल्यूम वाले शेयरों में कॉल ऑक्शन लागू किया है। इसके तहत पूरे कारोबारी दिन को घंटों में बांटा गया है। हर घंटे के शुरुआती 45 मिनट में शेयरों के लिए ऑर्डर डाले जाएंगे। घंटे के आखिरी 15 मिनट में एक्सचेंज ऑर्डर मिलाएगा।
ऑर्डर मैच होने पर शेयरों का सौदा पूरा होगा। लेकिन, ऑर्डर मैच नहीं होने पर अगले घंटे में फिर से ऑर्डर डालना पड़ेगा। इन 2070 शेयरों पर 20 फीसदी का प्राइस बैंड लगा है। सेबी ने भारी उतार-चढ़ाव को रोकने के लिए कॉल ऑक्शन शुरू की है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
टीसीएस करेगी फ्रांसीसी कंपनी का अधिग्रहण :
दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) विदेश में अधिग्रहण की योजना को आगे बढ़ाने में जुट गई है। टीसीएस की फ्रांस की आईटी कंपनी एएलटीआई को 7.5 करोड़ यूरो में खरीदने की योजना है।
फ्रांस की कंपनी को खरीदने की खबर से एनएसई पर टीसीएस का शेयर 1.5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 1,500 रुपये के पार पहुंच गया। टीसीएस का कहना है कि एएलटीआई के अधिग्रहण से फ्रांस और अन्य यूरोपीय देशों में पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी।
टीसीएस के एमडी और सीईओ एन चंद्रशेखरन का कहना है कि एएलटीआई का अधिग्रहण जून तक पूरा होने की उम्मीद है। जुलाई से टीसीएस की बिक्री में एएलटीआई का योगदान शुरू हो जाएगा।
एन चंद्रशेखरन के मुताबिक टीसीएस के लिए यूरोप एक अहम बाजार है। यूरोप में टीसीएस की पहुंच बढ़ाने की योजना काफी पहले से तय थी जिसको देखते हुए एएलटीआई का अधिग्रहण फायदेमंद साबित होगा। आईटी कंपनियों के लिए यूरोप में फ्रांस दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। लिहाजा एएलटीआई के अधिग्रहण से काफी फायदा मिलेगा और यूरोप के घरेलू बाजार में कदम रखने का मौका भी मिलेगा।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
फ्रांस की कंपनी को खरीदने की खबर से एनएसई पर टीसीएस का शेयर 1.5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 1,500 रुपये के पार पहुंच गया। टीसीएस का कहना है कि एएलटीआई के अधिग्रहण से फ्रांस और अन्य यूरोपीय देशों में पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी।
टीसीएस के एमडी और सीईओ एन चंद्रशेखरन का कहना है कि एएलटीआई का अधिग्रहण जून तक पूरा होने की उम्मीद है। जुलाई से टीसीएस की बिक्री में एएलटीआई का योगदान शुरू हो जाएगा।
एन चंद्रशेखरन के मुताबिक टीसीएस के लिए यूरोप एक अहम बाजार है। यूरोप में टीसीएस की पहुंच बढ़ाने की योजना काफी पहले से तय थी जिसको देखते हुए एएलटीआई का अधिग्रहण फायदेमंद साबित होगा। आईटी कंपनियों के लिए यूरोप में फ्रांस दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। लिहाजा एएलटीआई के अधिग्रहण से काफी फायदा मिलेगा और यूरोप के घरेलू बाजार में कदम रखने का मौका भी मिलेगा।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
कमोडिटी बाजार: किस पर लगाएं दांव :
घरेलू बाजार में सोने और चांदी पर दबाव देखने को मिल रहा है। दरअसल डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मजबूती का असर सोने और चांदी पर दबाव के रूप में दिख रहा है। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 0.15 फीसदी और चांदी 0.5 फीसदी मजबूत हुए हैं। वहीं नायमैक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी उछलकर 93.7 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है।
फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 29,500 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी सपाट होकर 51,200 रुपये के आसपास बनी हुई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.25 फीसदी की उछाल के साथ 5,100 रुपये के पार पहुंच गया है। एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में 0.5-0.2 फीसदी की तेजी आई है। कॉपर 0.25 फीसदी चढ़कर 409 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्यूमिनियम में 0.2 फीसदी, निकेल में 0.4 फीसदी, लेड में 0.5 फीसदी और जिंक में 0.3 फीसदी की मजबूती आई है।
इस बीच एनसीडीईएक्स पर हल्दी 2 फीसदी की उछाल के साथ 6,850 रुपये के पार पहुंच गई है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर जौ में 1 फीसदी से ज्यादा और सोयाबीन में 0.5 फीसदी की गिरावट आई है।
कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 408.5-408.7, स्टॉपलॉस - 406 और लक्ष्य - 412.80/414.5
कच्चा तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 5091-5093, स्टॉपलॉस - 5065 और लक्ष्य - 5140/5165
क्रूड पाम ऑयल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 466, स्टॉपलॉस - 463 और लक्ष्य - 472
जीरा एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 13700, स्टॉपलॉस - 13590 और लक्ष्य - 13900
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 29,500 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी सपाट होकर 51,200 रुपये के आसपास बनी हुई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.25 फीसदी की उछाल के साथ 5,100 रुपये के पार पहुंच गया है। एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में 0.5-0.2 फीसदी की तेजी आई है। कॉपर 0.25 फीसदी चढ़कर 409 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्यूमिनियम में 0.2 फीसदी, निकेल में 0.4 फीसदी, लेड में 0.5 फीसदी और जिंक में 0.3 फीसदी की मजबूती आई है।
इस बीच एनसीडीईएक्स पर हल्दी 2 फीसदी की उछाल के साथ 6,850 रुपये के पार पहुंच गई है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर जौ में 1 फीसदी से ज्यादा और सोयाबीन में 0.5 फीसदी की गिरावट आई है।
कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 408.5-408.7, स्टॉपलॉस - 406 और लक्ष्य - 412.80/414.5
कच्चा तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 5091-5093, स्टॉपलॉस - 5065 और लक्ष्य - 5140/5165
क्रूड पाम ऑयल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 466, स्टॉपलॉस - 463 और लक्ष्य - 472
जीरा एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 13700, स्टॉपलॉस - 13590 और लक्ष्य - 13900
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
केर्न इंडिया को तेल का नया भंडार मिला :
केर्न इंडिया को राजस्थान ब्लॉक में तेल का नया भंडार मिला है। केर्न इंडिया का कहना है कि राजस्थान ब्लॉक में कंपनी के तेल कुओं की संख्या 26 हो गई है।
राजस्थान में नया तेल का भंडार मिलने की खबर से एनएसई पर केर्न इंडिया का शेयर 3 फीसदी चढ़कर 294 रुपये के भाव पर पहुंच गया।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
राजस्थान में नया तेल का भंडार मिलने की खबर से एनएसई पर केर्न इंडिया का शेयर 3 फीसदी चढ़कर 294 रुपये के भाव पर पहुंच गया।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
श्रीराम ट्रांसपोर्ट एनसीडी से जुटाएगी 1000 करोड़ रु :
श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस अप्रैल-जून तिमाही के दौरान एनसीडी के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाने वाली है। श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस के शेयर फिलहाल 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
एनसीडी के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस ग्राहकों को कर्ज देने और कंपनी का कर्ज चुकाने के लिए करेगी। 3 मई की क्रेडिट पॉलिसी के बाद एनसीडी की दरों पर फैसला लिया जाएगा।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
एनसीडी के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस ग्राहकों को कर्ज देने और कंपनी का कर्ज चुकाने के लिए करेगी। 3 मई की क्रेडिट पॉलिसी के बाद एनसीडी की दरों पर फैसला लिया जाएगा।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
एसेट बेचने पर विचार, टाटा स्टील का शेयर उछला :
माना जा रहा है कि टाटा स्टील कर्ज का बोझ कम करने के लिए यूके और ऑस्ट्रेलिया में अपने एसेट बेच सकती है। एसेट बेचने और कर्ज कम करने की योजना की खबर से एनएसई पर टाटा स्टील का शेयर 1.5 फीसदी उछलकर 310.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
देश भर में बिजली की भारी किल्लत :
सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद इस बार भी गर्मी के दिनों में बिजली की किल्लत झेलनी पड़ सकती है। कोयले की कमी और डिमांड-सप्लाई में भारी अंतर इन कोशिशों पर पानी फेर सकता है। हालांकि इससे निपटने के लिए राज्यों के बिजली बोर्ड ने पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बिजली खरीदने के सौदे किए हैं।
अभी का मौसम भले ही आपको सुहाना लग रहा हो, लेकिन जल्द ही तपती गर्मी आपकी परेशानी बढ़ाने वाली है क्योंकि इस बार बिजली की किल्लत भी ज्यादा हो सकती है। हालांकि इससे निपटने के लिए राज्यों की बिजली कंपनियां अभी से तैयारियों में जुट गई हैं। मिसाल के तौर पर दिल्ली में बिजली बेचने वाली कंपनी टाटा पावर ने गर्मी की भारी खपत को देखते हुए एनटीपीसी, एनएचपीसी और डीवीसी जैसी बिजली बनाने वाली कंपनियों से अतिरिक्त बिजली खरीदने के लिए सौदे किए हैं।
साल 2012 में दिल्ली में पीक सीजन में जुलाई के महीने में सबसे ज्यादा मांग 5,642 मेगावॉट रही, वहीं इस साल अनुमान है कि बिजली की मांग 6,500 मेगावॉट तक पहुंच सकती है।
बिजली की बढ़ती किल्लत के चलते राज्य सरकारें अपने स्तर पर इस समस्या का समाधान करने में जुटी हैं। हालांकि बिजली उत्पादन करने वाली कंपनियां जरुरत के मुताबिक बिजली का उत्पादन कर पाएंगी इसमें शक है क्योंकि देश के ज्यादातर पॉवर प्लांट कोयले की कमी झेल रहे हैं।
अभी की हालत देखें तो ज्यादातर पावर प्लांट में सिर्फ 4 दिनों का कोयला है। देश में सालाना कोयले की कमी 4.5 करोड़ टन के करीब है। देश में आम तौर पर जून-जुलाई के दिनों में पीक आवर में डिमांड 1,28,000 मेगावॉट के करीब रहती है, जबकि सप्लाई सिर्फ 1,15,000 मेगावॉट के करीब हो पाती है। डिमांड-सप्लाई में ये अंतर इस साल 7-10 फीसदी और बढ़ सकता है।
उत्तरी भारत की बात करें तो दिल्ली और चंडीगढ़ को छोड़कर सभी राज्यों को बिजली किल्लत का सामना करना पड़ेगा। आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में जहां गर्मियों के दौरान डिमांड 5900 मेगावॉट रहती है वहीं सप्लाई 3500 मेगावॉट के करीब होती है। हरियाणा में गर्मियों के दौरान बिजली की खपत 4500 मेगावॉट है जबकि सप्लाई 2000 मेगावॉट रहती है। उत्तर प्रदेश में बिजली की खपत सबसे ज्यादा 9000 मेगावॉट रहती है जबकि सप्लाई सिर्फ 4000 मेगावॉट। ऐसी ही मिलती-जुलती स्थिति राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
अभी का मौसम भले ही आपको सुहाना लग रहा हो, लेकिन जल्द ही तपती गर्मी आपकी परेशानी बढ़ाने वाली है क्योंकि इस बार बिजली की किल्लत भी ज्यादा हो सकती है। हालांकि इससे निपटने के लिए राज्यों की बिजली कंपनियां अभी से तैयारियों में जुट गई हैं। मिसाल के तौर पर दिल्ली में बिजली बेचने वाली कंपनी टाटा पावर ने गर्मी की भारी खपत को देखते हुए एनटीपीसी, एनएचपीसी और डीवीसी जैसी बिजली बनाने वाली कंपनियों से अतिरिक्त बिजली खरीदने के लिए सौदे किए हैं।
साल 2012 में दिल्ली में पीक सीजन में जुलाई के महीने में सबसे ज्यादा मांग 5,642 मेगावॉट रही, वहीं इस साल अनुमान है कि बिजली की मांग 6,500 मेगावॉट तक पहुंच सकती है।
बिजली की बढ़ती किल्लत के चलते राज्य सरकारें अपने स्तर पर इस समस्या का समाधान करने में जुटी हैं। हालांकि बिजली उत्पादन करने वाली कंपनियां जरुरत के मुताबिक बिजली का उत्पादन कर पाएंगी इसमें शक है क्योंकि देश के ज्यादातर पॉवर प्लांट कोयले की कमी झेल रहे हैं।
अभी की हालत देखें तो ज्यादातर पावर प्लांट में सिर्फ 4 दिनों का कोयला है। देश में सालाना कोयले की कमी 4.5 करोड़ टन के करीब है। देश में आम तौर पर जून-जुलाई के दिनों में पीक आवर में डिमांड 1,28,000 मेगावॉट के करीब रहती है, जबकि सप्लाई सिर्फ 1,15,000 मेगावॉट के करीब हो पाती है। डिमांड-सप्लाई में ये अंतर इस साल 7-10 फीसदी और बढ़ सकता है।
उत्तरी भारत की बात करें तो दिल्ली और चंडीगढ़ को छोड़कर सभी राज्यों को बिजली किल्लत का सामना करना पड़ेगा। आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में जहां गर्मियों के दौरान डिमांड 5900 मेगावॉट रहती है वहीं सप्लाई 3500 मेगावॉट के करीब होती है। हरियाणा में गर्मियों के दौरान बिजली की खपत 4500 मेगावॉट है जबकि सप्लाई 2000 मेगावॉट रहती है। उत्तर प्रदेश में बिजली की खपत सबसे ज्यादा 9000 मेगावॉट रहती है जबकि सप्लाई सिर्फ 4000 मेगावॉट। ऐसी ही मिलती-जुलती स्थिति राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
Subscribe to:
Comments (Atom)










