देश की इकोनॉमी से विदेशी जानकारों का भरोसा गिरता जा रहा है। दिग्गज रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एसएंडपी) ने भारत की रेटिंग घटाने की चेतावनी दी है।
एसएंडपी का कहना है कि इंडोनेशिया से ज्यादा भारत की रेटिंग घटने का खतरा है, लेकिन अभी निगेटिव आउटलुक बरकरार रखा है।
वहीं कई अन्य दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने भारत की वित्त वर्ष 2014 के जीडीपी अनुमान में कटौती की है। गोल्डमैन सैक्स ने जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी कर दिया है। साथ ही बीएनपी पारिबा ने वित्त वर्ष 2014 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 5.2 फीसदी से घटाकर 3.7 फीसदी कर दिया है।
एचएसबीसी ने जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 5.5 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी कर दिया है। सीएलएसए ने जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 5.2 फीसदी से घटाकर 4.2 फीसदी कर दिया है। नोमुरा ने जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 5 फीसदी से घटाकर 4.2 फीसदी कर दिया है।
for more Information Plz log on to www.rpshares.com





















