Tuesday, September 3, 2013

घट सकती है भारत की रेटिंग: एसएंडपी




देश की इकोनॉमी से विदेशी जानकारों का भरोसा गिरता जा रहा है। दिग्गज रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एसएंडपी) ने भारत की रेटिंग घटाने की चेतावनी दी है।

एसएंडपी का कहना है कि इंडोनेशिया से ज्यादा भारत की रेटिंग घटने का खतरा है, लेकिन अभी निगेटिव आउटलुक बरकरार रखा है।

वहीं कई अन्य दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने भारत की वित्त वर्ष 2014 के जीडीपी अनुमान में कटौती की है। गोल्डमैन सैक्स ने जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी कर दिया है। साथ ही बीएनपी पारिबा ने वित्त वर्ष 2014 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 5.2 फीसदी से घटाकर 3.7 फीसदी कर दिया है।

एचएसबीसी ने जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 5.5 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी कर दिया है। सीएलएसए ने जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 5.2 फीसदी से घटाकर 4.2 फीसदी कर दिया है। नोमुरा ने जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 5 फीसदी से घटाकर 4.2 फीसदी कर दिया है।

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

सेबी: किसी गोल्ड ईटीएफ को मंजूरी नहीं




सोने की मांग को कम करने के लिए सरकार ने एक और तरीका अपनाया है। सेबी ने अब किसी भी नए गोल्ड ईटीएफ को मंजूरी नहीं देने का फैसला किया है। सेबी को लगता है कि गोल्ड ईटीएफ की वजह से सोने की मांग बढ़ती है, जिसका सीधा असर करंट अकाउंट घाटे में तेज बढ़त के तौर पर दिखता है। सेबी ने हाल-फिलहाल गोल्ड ईटीएफ लॉन्च करने के लिए कई अर्जियों को ठुकरा दिया है।

हालांकि, सेबी ने गोल्ड में पेपर-इन्वेस्टमेंट को लेकर पॉलिसी स्तर पर अभी कोई बदलाव नहीं किया है। गोल्ड ईटीएफ लाने वाली कंपनियां ईटीएप के बदले सोना अपने पास रखती है। सरकार सोने की मांग को कम करने के लिए तमाम सख्ती कर रही है। लेकिन उसके बावजूद मौजूदा कारोबारी साल के पहले 4 महीने में सोने का इंपोर्ट 87 फीसदी बढ़कर 383 टन पर पहुंच गया है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

ईडी ने आरबीआई पर लगाए गंभीर आरोप



एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने आरबीआई की कंपाउडिंग फीस को लेकर वित्त मंत्रालय को चिठ्ठी लिखी है। ईडी ने वित्त मंत्रालय से ये चिंता जाहिर की है कि फेमा के उल्लघंन पर कई बड़े बैंको और कंपनियों को बहुत कम जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया है।

सूत्रों का कहना है कि ईडी ने आरबीआई पर आरोप लगाया है कि बैंकों से 25-30 फीसदी जुर्माने के बजाए आरबीआई ने सिर्फ 1-2 फीसदी की कंपाउंडिंग फीस ही ली है। कंपाउंडिंग मिनिमम फीस वो होती है जो गलती मानने पर लगाई जाती है। बैंकों से कम जुर्माना लेने के खिलाफ ईडी ने वित्त मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है।

सूत्रों के मुताबिक बैंकों को ईडी ने कारण बताओ नोटिस भेजा था। इंपोर्ट ट्रांजैक्शन में गड़बड़ी के मामले पर ईडी ने बैंकों और कंपनियों को नोटिस दिया था। लिहाजा आरबीआई के फैसले से कई बड़े बैंकों के साथ कंपनियों को भी राहत मिली है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

रुपये में भारी गिरावट, 68 के पार पहुंचा



अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में करीब 3.5 फीसदी की गिरावट आई है। रुपया 68 के अहम स्तर के पार चला गया है। पिछले हफ्ते रुपये ने 68.84 के रिकॉर्ड निचले स्तर से अच्छी रिकवरी दिखाई थी। लेकिन, पिछले 2 कारोबारी सत्रों में रुपये पर फिर से दबाव लौटा है।आज रुपये में आई कमजोरी डॉलर इंडेक्स मजबूत होने की वजह से आई है। काफी रेटिंग एजेंसियों से डाउनग्रेड आने की वजह से भी रुपये पर दबाव है। रुपये के 70-71 के स्तरों तक लुढ़कने की संभावना है।

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

क्यों लुढ़के बाजार, आगे कैसी रहेगी चाल


कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में हाहाकार मच गया है। सेंसेक्स ने 600 अंक से ज्यादा का गोता लगाया। वहीं, निफ्टी 5360 के स्तर तक लुढ़क गया। बाजार में आई इस गिरावट की पीछे कई वजहें हैं। पहला है रुपया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 68 के पार चला गया है। दूसरी वजह है देश की रेटिंग घटने का खतरा। रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एसएंडपी) ने भारत की रेटिंग घटाने की चेतावनी दी है। तीसरी बड़ी वजह से सीरीया संकट गहराना।

नेशनल ऑस्ट्रेलिया बैंक के रिसर्च हेड, निक पार्संस का कहना है कि अगले 2 कारोबारी सत्रों में बाजार में भारी असमंजस और उतार-चढ़ाव बना रहेगा। जबतक रुपये में उठापटक बनी रहेगी, तबतक बाजारों पर दबाव दिखेगा। विदेशी निवेशकों के नजरिए से भारतीय बाजार काफी खराब हैं।

एडेलवाइज सिक्योरिटीज के विकास खेमानी के मुताबिक बाजार में गिरावट कई वजहों से आई है। बैंकिंग सेक्टर की दिक्कतें सुलझने में और वक्त लगेगा। मौजूदा स्थिति में कंजम्शन और रेट सेंसिटिव शेयरों से दूर रहना चाहिए। सिर्फ आईटी और मेटल शेयरों में खरीदारी की जा सकती है। फंडामेंटल नजरिए से ऑयल मार्केटिंग शेयरों में फिलहाल निवेश नहीं करना चाहिए।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

शर्तों के साथ आयरन ओर एक्सपोर्टः सूत्र



सभी तरह के आयरन ओर एक्सपोर्ट पर ड्यूटी घटाने की संभावना कम है। सरकार सिर्फ आयरन ओर फाइन्स के कुछ खास कैटेगरी पर ही ड्यूटी घटाएगी। सरकार की तरफ से सभी तरह के आयरन ओर एक्सपोर्ट पर ड्यूटी नहीं घटाई जाएगी। सरकार सिर्फ आयरन ओर फाइन्स पर ही ड्यूटी घटाएगी। 60 फीसदी से कम आयरन वाले ओर पर ही ड्यूटी घटेगी। माना जा रहा है कि आयरन ओर पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 30 फीसदी से घटकर 20 फीसदी की जा सकती है।

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

Mark Mobius eyes rupee pullback; pickup in flows post polls



The #government needs to step into an active zone and start focusing on boosting the #economicsentiment and strengthening the rupee.


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

Scientists recreate Big Bang in lab




Physicists at the University of Chicago reproduced a pattern resembling the cosmic microwave background radiation using ultracold cesium atoms in a vacuum chamber.
Scientists recreate Big Bang in lab

Physicists at the University of Chicago reproduced a pattern resembling the cosmic microwave background radiation using ultracold cesium atoms in a vacuum chamber.


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

Chesapeake Bay Bridge: one of the scariest in the world to cross



Millions of Americans will be on the road heading back from the beach or countryside on the Labour Day holiday, which marks the end of summer in the US. 


For those in the state of Maryland, that journey may involve driving across the long and notoriously nerve-racking Chesapeake Bay Bridge, ranked as one of the scariest in the world to cross. The trip is too much for some motorists, who pay someone else to drive them and their cars across the water.
Chesapeake Bay Bridge: one of the scariest in the world to cross

Millions of Americans will be on the road heading back from the beach or countryside on the Labour Day holiday, which marks the end of summer in the US. 


For those in the state of Maryland, that journey may involve driving across the long and notoriously nerve-racking Chesapeake Bay Bridge, ranked as one of the scariest in the world to cross. The trip is too much for some motorists, who pay someone else to drive them and their cars across the water.


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

your daily dose of business news and views.



for more Information Plz log on to www.rpshares.com

सीरिया संकट गहराने से बाजार 3 फीसदी लुढ़के



सीरिया पर हमले पर आशंका बढ़ने से बाजारों में हाहाकार मच गया है। खबर है कि रूसी सेना ने पूर्वी भूमध्यसागर में 2 मिसाइलें देखी हैं। सीरिया संकट से खाड़ी देशों में तनाव बढ़ा है।

दोपहर 2:45 बजे, सेंसेक्स 551 अंक टूटकर 18335 और निफ्टी 183 अंक टूटकर 5368 के स्तर पर हैं। मिडकैप शेयर 2 फीसदी टूटे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में 0.75 फीसदी की कमजोरी है।

बैंक शेयर 5 फीसदी लुढ़के हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी, ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी शेयर 4-3 फीसदी टूटे हैं। मेटल, पावर, हेल्थकेयर, पीएसयू, ऑटो, तकनीकी शेयर 2.5-1 फीसदी गिरे हैं। आईटी शेयर 0.5 फीसदी कमजोर हैं।

निफ्टी शेयरों में एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटो, पीएनबी, डीएलएफ, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, जेपी एसोसिएट्स, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंफ्रा, ग्रासिम, बीपीसीएल, एचडीएफसी, रैनबैक्सी, आईडीएफसी 9.5-5 फीसदी लुढ़के हैं।

हालांकि, रुपये में भारी गिरावट और कच्चे तेल में तेजी आने की वजह से केर्न इंडिया 2.5 फीसदी उछला है। लुपिन 2 फीसदी और कोल इंडिया 1.25 फीसदी चढ़े हैं। एमएंडएम में करीब 0.5 फीसदी की मजबूती है।

मिडकैप शेयरों में ऑप्टो सर्किट्स, वोल्टास, रिलायंस कैपिटल, क्रॉम्प्टन ग्रीव्स, एबी नूवो, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंदुस्तान जिंक, यूनियन बैंक, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, सन टीवी, डिश टीवी 6.5-4.5 फीसदी टूटे हैं

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

स्मॉलकैप शेयरों में 1 फीसदी की कमजोरी आई।

सेंसेक्स 651 अंक लुढ़का, 5341 पर बंद निफ्टी


सीरिया पर हमले की अफवाह से कोहराम मच गया और बाजार 3.5 फीसदी से ज्यादा लुढ़के। लेकिन, बाजार में भारी गिरावट आने की दूसरी वजहें भी रहीं। देश पर घटता भरोसा और रुपये के 68 तक टूटने से भी बाजार फिसले

सेंसेक्स 651 अंक टूटकर 18235 और निफ्टी 209 अंक टूटकर 5341 पर बंद हुए। मिडकैप शेयरों में करीब 2.5 फीसदी की गिरावट 



बाजार की चाल

मजबूत एशियाई संकेतों की वजह से बाजारों ने बढ़त के साथ शुरुआत की। लेकिन, रुपये में कमजोरी आने की वजह से शुरुआती कारोबार में ही बाजार फिसले।

कारोबार के पहले 2 घंटों में रुपये के 67 के करीब पहुंचने से बाजारों में 1 फीसदी तक की गिरावट आई। सेंसेक्स करीब 150 अंक गिरा और निफ्टी 5500 के स्तर पर पहुंचा।

इसके बाद देश की रेटिंग घटने के खतरे से बाजार में गिरावट गहराई। दिन के ऊपर स्तरों से सेंसेक्स 521 अंक और निफ्टी 160 अंक टूटे। रुपया भी 67 का अहम स्तर पार कर गया।

कारोबार के आखिरी घंटे में सीरिया पर हमले की खबर से बाजारों में हाहाकार मच गया। साथ ही, रुपये के 68 के पार चले जाने से भी बाजार पर दबाव बना।

बाजार 4 फीसदी तक लुढ़के। सेंसेक्स 720 अंक टूटा। निफ्टी 225 अंक से ज्यादा गिरकर 5324 के स्तर पर पहुंच गया। मिडकैप शेयर भी 2.5 फीसदी टूटे।

अंतर्राष्ट्रीय संकेत

सुस्त शुरुआत के बाद यूरोपीय बाजारों में कमजोरी बढ़ी है। सीएसी और डीएएक्स में 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। एफटीएसई 0.25 फीसदी फिसला है।

एशियाई बाजारों में निक्केई 3 फीसदी चढ़ा। शंघाई कंपोजिट, हैंग सैंग, ताइवान इंडेक्स, कॉस्पी 1-0.5 फीसदी मजबूत हुए। स्ट्रेट्स टाइम्स में सुस्ती रही।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। रुपये ने 68 के अहम स्तर को पार लिया है। सोमवार को रुपया 66 पर बंद हुआ था।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

बाजार 2% तक लुढ़के, 5450 के नीचे निफ्टी


देश की रेटिंग घटने का खतरे से बाजार में गिरावट गहराई। दिन के ऊपर स्तरों से सेंसेक्स 521 अंक और निफ्टी 160 अंक टूटे। रुपया भी 67 का अहम स्तर पार कर गया।

हालांकि, फिलहाल बाजार निचले स्तरों से थोड़ा संभले हैं। दोपहर 1:05 बजे, सेंसेक्स 329 अंक टूटकर 18557 और निफ्टी 113 अंक टूटकर 5437 के स्तर पर हैं। मिडकैप शेयर 0.75 फीसदी गिरे हैं।

बैंक निफ्टी 2.5 फीसदी टूटा है। ऑयल एंड गैस, पावर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, रियल्टी शेयर 2-1.5 फीसदी गिरे हैं। कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर, तकनीकी, मेटल, आईटी, पीएसयू, ऑटो शेयर 1-0.25 फीसदी कमजोर हैं।

सूत्रों के मुताबिक सरकार की एफपीओ के जरिए पावर ग्रिड की 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना है। पावर ग्रिड 3.75 फीसदी टूटा है।

पर्यावरण मंत्रालय ने अदानी पोर्ट्स पर 200 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। अदानी पोर्ट्स 3.5 फीसदी और अदानी एंटरप्राइसेज 2.5 फीसदी गिरे हैं।

रेडिको खेतान अपनी 26 फीसदी हिस्सेदारी जापान की सुनटोरो होल्डिंग्स को 870 करोड़ रुपये में बेचने के विचार में है। रेडिको खेतान 5 फीसदी उछला है।

महिंद्रा लाइफस्पेस की क्यूआईपी के जरिए 400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। महिंद्रा लाइफस्पेस 0.5 फीसदी मजबूत है।

यूरोपीय बाजारों पर दबाव नजर आ रहा है। एफटीएसई और डीएएक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सीएसी करीब 0.5 फीसदी गिरा है।

एशियाई बाजारों में निक्केई 3 फीसदी चढ़ा है। शंघाई कंपोजिट, हैंग सैंग, ताइवान इंडेक्स, कॉस्पी 1-0.5 फीसदी मजबूत हैं। स्ट्रेट्स टाइम्स में सुस्ती है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट आई है। रुपया 67.31 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सोमवार को रुपया 66 पर बंदF हुआ था।



for more Information Plz log on to www.rpshares.com

स्टॉक टॉक: किन शेयरों से मिलेगा शानदार मुनाफा



निफ्टी 5800 तक पहुंच सकता है। निवेशक मिडकैप शेयरों में खरीदारी करके आने वाले 6-12 महीने में अच्छा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन निवेशकों को ऐसे मिडकैप शेयरों का चुनाव करना चाहिए जिनको रुपये की गिरावट से फायदा हो रहा है।

एसआरएफ और आरएसडब्ल्युएम ये कुछ ऐसे शेयर है जिनको रुपये की गिरावट से काफी फायदा होगा। एसआरएफ और आरएसडब्ल्युएम में निचले स्तर काफी सीमित है। इन शेयरों में सालभर में करीब 50 फीसदी का रिटर्न आसानी से मिल सकता है। निवेशक एसआरएफ में 120 रुपये के लक्ष्य के साथ अगले 1 साल के लिए निवेश कर सकते हैं। वहीं आरएसडब्ल्युएम में भी 190 रुपये के लक्ष्य के लिए निवेश किया जा सकता है।


or more Information Plz log on to www.rpshares.com

बाजार पर चुनाव का दबाव, रुपया 80 तक टूटेगा




साल के अंत तक कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। भले ही राज्यों के विधानसभा चुनाव देश की गद्दी पर पहुंचने का सेमीफाइनल मैच होगा, लेकिन अब सभी को इंतजार आम चुनावों का ही है। आलम ये है कि बाजार भी अब आम चुनावों पर अपनी नजरें टिकाएं बैठ गया है। बाजार के दिग्गज जानकार भी यही मान रहे हैं कि आम चुनाव का ऐलान होने तक बाजार में अनिश्चितता बनी रहेगी।

एनबीआईई के पशुपति आडवाणी का कहना है कि बाजार पर फिलहाल मंदी का नजरिया नहीं है। लेकिन आम चुनाव का ऐलान होने तक बाजार में अनिश्चितता बनी रहेगी। बाजार के लिए रुपये की कमजोरी जरूर चिंता का विषय बन गई है। लिहाजा अगर भारत की रेटिंग डाउनग्रेड हुई तो डॉलर के मुकाबले रुपया 80 तक भी गिर सकता है।

पशुपति आडवाणी के मुताबिक अमेरिका की भी दिक्कतें फिलहाल खत्म नहीं हुई हैं। क्यूई3 में बड़ी कमी की आशंका नहीं है। जनवरी 2014 में फेड का नए चेयरमैन आने के बाद पॉलिसी को लेकर अंतिम कदम आने में 2-3 महीने लगेंगे। वहीं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नए गर्वनर रघुराम राजन को आरबीआई गवर्नर के तौर पर शुरुआत में छोटी अवधि के लिए कदम उठाने होंगे।

पशुपति आडवाणी का मानना है कि सरकार की तरफ से उठाए गए हाल के कदमों के बावजूद सोने का इंपोर्ट जारी रहना चिंता का विषय है। हालांकि भारत में खपत आगे भी बरकरार रहने की उम्मीद है।

शेयरों की चाल को लेकर कहा जाय तो एफएमसीजी सेक्टर में आईटीसी और टेलिकॉम सेक्टर में भारती एयरटेल पर दांव लगाया जा सकता है। लेकिन अच्छे प्राइवेट बैंकों में एफआईआई की बिकवाली का दबाव है। वहीं फार्मा शेयरों में ल्यूपिन और सिप्ला जैस शेयरों में खरीदारी का मौका है।


For more Information Plz log on to www.rpshares.com

5500 पर निफ्टी, 67 के करीब रुपया




अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के 67 के करीब पहुंचने से बाजारों में 1 फीसदी तक की गिरावट है। सुबह 11:10 बजे, सेंसेक्स 132 अंक गिरकर 18754 और निफ्टी 49 अंक गिरकर 5502 के स्तर पर हैं। मिडकैप गिरे हैं। वहीं, स्मॉलकैप में हल्की बढ़त है।

बैंक शेयर 1.5 फीसदी टूटे हैं। ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, तकनीकी, हेल्थकेयर, आईटी शेयर 0.5-0.25 फीसदी गिरे हैं।

पीएसयू, मेटल, ऑटो, रियल्टी, कैपिटल गुड्स शेयरों में 0.5-0.25 फीसदी की मजबूती है। पावर शेयर सुस्त हैं।

निफ्टी शेयरों में एचडीएफसी, हीरो मोटो, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंफ्रा, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी 4.5-1.5 फीसदी टूटे हैं।

दिग्गजों में बीएचईएल 3.5 फीसदी चढ़ा है। टाटा मोटर्स, लुपिन, ओएनजीसी, जिंदल स्टील, कोल इंडिया, टाटा पावर, डीएलएफ, टाटा स्टील में 2.75-1 फीसदी की मजबूती है।

नेशनल स्पॉट एक्सचेंज (एनएसईएल) का आज तीसरा पे-आउट है, जिसमें एक्सचेंज को 174 करोड़ रुपये लौटाने हैं। फाइनेंशियल टेक 1.5 फीसदी और एमसीएक्स 5 फीसदी चढ़े हैं।

तेल कंपनियों ने एटीएफ के दाम 7 फीसदी बढ़ा दिए हैं और अब एटीएफ की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। स्पाइसजेट और जेट एयरवेज में 3 फीसदी की तेजी की है।

सुप्रीम कोर्ट ने 2जी घोटाले के आरोपी शाहिद बलवा, विनोद गोयनका और राजीव अग्रवाल की याचिका खारिज की है। डीबी रियल्टी करीब 1 फीसदी गिरा है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com
As the rupee tumbles, even NRIs stop sending dollars to India .

Rs. recovers to 66.85 as RBI opens dollar window.

www.rpshares.com

कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति????




अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में दबाव दिख रहा है। कॉमैक्स पर सोना हल्की गिरावट के साथ 1392 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 24 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रही है। कच्चे तेल में भी गिरावट का रुख है। नायमैक्स पर कच्चे तेल का दाम करीब 1 फीसदी तक गिर गया है।

आज अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट आने वाली है। वहीं ब्रेंट क्रूड में भी दबाव कायम है। लेकिन गिरावट के बावजूद ब्रेंट क्रूड 114 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। डॉलर के मुकाबले आज रुपये में कमजोरी आई है।

घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 33,100 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि चांदी 0.5 फीसदी तक गिरकर 56,830 रुपये के नीचे आ गई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी फिसलकर 7,175 रुपये पर आ गया है। नैचुरल गैस 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 247 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।

एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में गिरावट हावीह है। कॉपर 0.3 फीसदी लुढ़ककर 495 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम में 0.5 फीसदी, लेड में 0.6 फीसदी, निकेल में 0.1 फीसदी और जिंक में 0.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

एनसीडीईएक्स पर सोया तेल 0.7 फीसदी की उछाल के साथ 700 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनसीडीईएक्स पर जीरा 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 14,220 रुपये पर कारोबार कर रहा है।




!For more Information Plz log on to www.rpshares.com

मॉनसून से मिलेगा इकोनॉमी को सहारा!

इकॉनोमी में छाई इस मंदी में एक उम्मीद की किरण नजर आ रही है। चारों तरफ से घिरी यूपीए सरकार भी इस उम्मीद में बैठी है कि मॉनसून सब परेशानियों का हल साबित होगा। इस साल सामान्य से 11 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। इसलिए बंपर फसल की उम्मीद है। इसके साथ ग्रामीण शेत्रों में रह रहे लोगों के हाथ में पैसा आएगा और वो ज्यादा सामान खरीदेंगे।

26 जुलाई तक बुआई पिछले साल के 680 लाख से बढ़कर 747 लाख हेक्टेअर रही है। इस साल खरीफ बुआई का क्षेत्र 10.5 करोड़ हेक्टेयर होने की उम्मीद है, जो पिछले साल के मुकाबले 7 फीसदी ज्यादा है। वित्त वर्ष 2014 की पहली तिमाही में कृषि सेक्टर की ग्रोथ 2.7 फीसदी रही है। जबकि पूरे साल के लिए 5 फीसदी कृषि ग्रोथ का अनुमान है।

इस फॉर्मूले के सफल होने पर बहुत कुछ बदल जाएगा। डिमांड बढ़ेगी, हालात सुधरेंगे। तो क्या इस साल भारत - इंडिया को बचाएगा। या फिर अच्छे मॉनसून को जादू की छड़ी समझना गलत होगा।



!For more Information Plz log on to www.rpshares.com

आरबीआई की सख्ती, सोने की तस्करी बढ़ी



आरबीआई की सोने पर इंपोर्ट की सख्ती ने से जहां सोने की कीमत में इजाफा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ सोने की स्मलिंग को भी आरबीआई के कड़े नियमों ने बढ़ावा दिया है।

सरकार अपनी पीठ ठोकने के लिए कह सकती है कि देश में सोने का इंपोर्ट तेजी से घट रहा है, लेकिन सच ये है कि सोने की स्मगलिंग फिर जोर पकड़ रही है।

सूत्रों के मुताबिक रोज 100-150 किलो सोने की तस्करी हो रही है। तस्करी से आ रहा सोना दुबई, अबू धाबी, कतर, सिंगापुर, रियाद, मेहसाणा, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल से आता है। बाजार में फिलहाल दुबई और काठमांडू के रास्ते 60 फीसदी तस्करी आती है और बाकी दूसरे देशों से।

सरकारी की तमाम कोशिशों के बावजूद सोने की स्मगलिंग बढती जा रही है। पिछले साल जहां केवल 4 क्विंटल सोना देश में अवैध तरीके से आया था, वहीं पिछले 2 महीनों में ही 35 क्विंटल सोना स्मगलिंग के जरिए आ चुका है।

तस्करी से मंगाया गया 10 ग्राम सोना इंपोर्टेड सोने के मुकाबले 1,000-1,500 रुपये सस्ता है। सोना लाने के स्मगलरों का आजमाया हुआ तरीका है शरीर के अंदर छुपाकर लाने का। लगेज और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स के अंदर भी सोना छिपाकर वो कस्टम को चकमा देते हैं। बॉर्डर पर जानवरों के शरीर में सोना छुपाकर जमीनी रास्ते से तस्करी की जाती है। तस्करी में पकड़े जाने का रिस्क है तो रिवॉर्ड भी बड़ा है।

सोने की स्मगलिंग में जिन लोगों को सीधे लगाया जाता है यानी कुरियर को 5 किलो की खेप पर 1-1.5 लाख रुपये दिए जाते हैं। कुरियर एक ट्रिप में औसतन 2-10 किलो का कंसाइनमेंट लेकर आता है। धड़ल्ले से तस्करी बगैर अधिकारियों की मिलीभगत के मुमकिन नहीं है। बताया जाता है कि हर किलो पर कस्टम अधिकारियों का 50,000 रुपये पक्का है।

धंधे से जुड़े लोगों का मानना है कि दिवाली तक डिमांड बढ़ने पर सोने की तस्करी रोजाना 1000 किलो तक पहुंच सकती है। यानी सरकार को सोने का इंपोर्ट बिल थोड़ा कम जरूर दिखे लेकिन मार्केट में सोने की कमी बैकडोर से पूरी होती रहेगी। यानी उसे इंपोर्ट ड्यूटी तो दूर, सेल्स टैक्स, सर्विस टैक्स या वैट जैसे टैक्स से भी हाथ धोना पड़ेगा।


For more Information Plz log on to www.rpshares.com

आज के कारोबार के लिए ट्रेडिंग टिप्स

आरकॉम (6-7 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 145 रुपये, स्टॉपलॉस 122 रुपये

आईडीएफसी (4-5 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 89 रुपये, स्टॉपलॉस 79.8 रुपये

आईसीआईसीआई बैंक (1-2 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 865 रुपये, स्टॉपलॉस 810 रुपये

एसबीआई (1-2 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 1580 रुपये, स्टॉपलॉस 1490 रुपये

अरबिंदो फार्मा (2-3 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 195 रुपये, स्टॉपलॉस 176 रुपये

हिंडाल्को (2 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 120 रुपये, स्टॉपलॉस 101.7 रुपये

केर्न इंडिया (2 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 338 रुपये, स्टॉपलॉस 307 रुपये

आरकॉम (1-2 दिन के लिए खरीदें लक्ष्य 136.8 रुपये, स्टॉपलॉस 126.8 रुपये

फेडरल बैंक (1-2 दिन के लिए बेचें) लक्ष्य 241 रुपये, स्टॉपलॉस 254.6 रुपये


For more Information Plz log on to www.rpshares.com

राज्यसभा में फूड सिक्योरिटी बिल पास

राज्यसभा में ध्वनि मत से फूड सिक्योरिटी बिल पास हो गया। लोकसभा में फूड सिक्योरिटी बिल पहले ही पास हो चुका है। अब फूड सिक्योरिटी बिल को कानून बनने के लिए राष्ट्रपति की मंजूरी चाहिए। करीब 10 घंटे तक चली बहस के बाद राज्यसभा ने फूड सिक्योरिटी बिल को मंजूरी दे दी।

बहस के दौरान खाद्य मंत्री के वी थॉमस ने कहा कि फूड सिक्योरिटी बिल के आने से देश की 67 फीसदी जनता को सस्ती दरों पर भोजन का अधिकार मिलेगा। इस कानून का फायदा 80 करोड़ लोगों को मिलेगा।

इस कानून के तहत सरकार लोगों को 3 रुपये प्रति किलो की दर से गेहूं, 2 रुपये प्रति किलो की दर से चावल और 1 रुपये प्रति किलो की दर से मोटा अनाज देगी।


For more Inform

ation Plz log on to www.rpshares.com

बाजार 0.5% लुढ़का, ऑयल एंड गैस शेयर फिसले

एशियाई बाजारों में बढ़त के बावजूद घरेलू बाजारों में नरमी का रुख है। दरअसल रुपये की गिरावट बढ़ने के चलते भारतीय बाजार दबाव में आ गए हैं। डॉलर के मुकाबले रुपया 1 फीसदी टूटकर 66.67 पर आ गया है।

साथ ही ऑयल एंड गैस, बैंक, एफएमसीजी, फार्मा और आईटी शेयरों में बिकवाली से घरेलू बाजारों पर दबाव नजर आ रहा है। हालांकि मेटल, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और पीएसयू शेयरों में खरीदारी के चलते बाजार में बड़े पैमाने पर गिरावट हावी नहीं हो पाई है। वहीं दिग्गजों की गिरावट के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी बढ़त दिख रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 108.5 अंक यानि 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 18,778 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 42 अंक यानि 0.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 5,509 के स्तर पर आ गया है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान हीरो मोटो, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 3.3-1.5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि टाटा मोटर्स, बीएचईएल, सेसा गोवा, टाटा स्टील और कोल इंडिया जैसे दिग्गज शेयरों में 3.1-1.4 फीसदी तक की उछाल दिख रही है।

मिडकैप शेयरों में टोरेंट पावर, कॉक्स एंड किंग्स, एमसीएक्स इंडिया, रैडिको खेतान और अजंता फार्मा सबसे ज्यादा 5.8-4.6 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स, स्टरलाइट टेक्नो, तारा ज्वेल्स, अजमेरा रियल्टी और एसआरएफ सबसे ज्यादा 11.2-7.6 फीसदी तक उछले हैं।

!For more Information Plz log on to www.rpshares.com