Monday, March 25, 2013

राजनीतिक हलचल से डरे बाजार, सेंसेक्स 54 अंक गिरा:

मजबूत अंतर्राष्ट्रीय संकेतों के बावजूद देश के राजनीतिक माहौल पर चिंता बढ़ने से बाजार 0.3 फीसदी गिरे। सेंसेक्स 54 अंक गिरकर 18681 और निफ्टी 17 अंक गिरकर 5634 पर बंद हुए।

दोपहर तक अच्छी तेजी दिखाने वाले मिडकैप शेयरों की भी पिटाई हुई। निफ्टी मिडकैप 0.75 फीसदी टूटा। बीएसई स्मॉलकैप में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई।

कैपिटल गुड्स शेयर 1.5 फीसदी टूटे। ऑटो, मेटल, बैंक, एफएमसीजी, तकनीकी, हेल्थकेयर शेयरों में 0.75-0.25 फीसदी की गिरावट आई। आईटी शेयर भी फिसले। रियल्टी, पावर, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पीएसयू शेयर 0.75-0.25 फीसदी मजबूत हुए।

बाजार की चाल

साइप्रस बेल आउट सौदे पर सहमति बनने से बाजारों ने जोरदार तेजी के साथ शुरुआत की है। खुलते ही सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा चढ़ा। निफ्टी ने भी 5700 के अहम आंकड़े को पार किया।

कारोबार के पहले ही घंटे में बाजार से शुरुआती बढ़त गायब हो गई, लेकिन बाजार 0.6 फीसदी की मजबूती बनाए रखने में कामयाब दिखे। मिडकैप शेयरों में 1.25 फीसदी की तेजी आई।

दोपहर तक मजबूत एशियाई संकेतों के दम पर घरेलू बाजारों में खरीदारी का रुझान जारी रहा। यूरोपीय बाजारों के मजबूती पर खुलने से घरेलू बाजारों में भी जोश बढ़ता दिखा।

लेकिन, समाजवादी पार्टी द्वारा सरकार से समर्थन वापस लेने की खबरों ने बाजार का मूड खराब कर दिया। बाजार में तेज गिरावट आई और बाजार लाल निशान में लुढ़के।

दिन के ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स करीब 300 अंक टूटा और निफ्टी 5625 के नीचे पहुंचा। छोटे और मझौले शेयरों पर भी बिकवाली का दबाव बढ़ा।

क्या चढ़ा, क्या गिरा

दिग्गजों में डीएलएफ 5 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। इसके पहले 6 दिनों की गिरावट में डीएलएफ के शेयर 19 फीसदी टूटे थे।

डीजल के दाम बढ़ने के बाद बीपीसीएल 2 फीसदी और ओएनजीसी 1.75 फीसदी उछले। हालांकि, एचपीसीएल 0.6 फीसदी और इंडियन ऑयल 4 फीसदी टूटे।

एनटीपीसी के विंध्याचल थर्मल प्लांट की 500 मेगावॉट वाली दूसरी यूनिट में उत्पादन शुरू हो गया है। एनटीपीसी 2 फीसदी चढ़ा।

जीएमआर इंफ्रा 9 फीसदी उछला। खबर है कि किशनगढ़-उदयपुर-अहमदाबाद प्रोजेक्ट पर काम दोबारा शुरू करने के लिए जीएमआर इंफ्रा के प्रस्ताव पर एनएचएआई बोर्ड विचार कर सकता है।

सरकार की रिफाइनिंग कंपनियों के लिए रीइंश्योरेंस फंड लाने की योजना है। एस्सार ऑयल 8.5 फीसदी चढ़ा।

जियोडेसिक के शेयरों में 4.5 फीसदी की तेजी आई। जियोडेसिक का कहना है कि रीस्ट्रक्चरिंग की प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच गई है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज के बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है। स्टॉक स्प्लिट के खबर से गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर 2 फीसदी मजबूत हुआ।

दिग्गजों में बैंक ऑफ बड़ौदा, हीरो मोटो, टाटा स्टील, आईडीएफसी, हिंडाल्को, बैंक ऑफ बड़ौदा, गेल 3-1 फीसदी लुढ़के। 

खबर है कि एलएंडटी फ्यूचर ग्रुप के नॉन-लाइफ बीमा कारोबार में 50 फीसदी हिस्सा खरीदने वाला है। एलएंडटी 2.5 फीसदी टूटा।

सीएजी अगले महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऑडिट को दोबारा शुरू कर सकती है। रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.5 फीसदी गिरा।

शुरुआती तेजी के बाद किंगफिशर एयरलाइंस 5 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। कंपनी ने कर्मचारियों की जून महीने का वेतन जल्द देने का वादा किया है।

चेटीनाड सीमेंट ने डीलिस्टिंग का प्राइस 720 रुपये प्रति शेयर तय किया है। चेटीनाड सीमेंट के शेयरों में 1 फीसदी तक की कमजोरी आई।

एमटीएनएल का बोर्ड आज सोवेरेन गारंटी बॉन्ड के जरिए 3000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव पर विचार कर सकता है। एमटीएनएल 1 फीसदी तक गिरा है।

अंतर्राष्ट्रीय संकेत

साइप्रस संकट का हल निकलने की वजह से वैश्विक बाजारों में तेजी का रुझान है। यूरोजोन के वित्त मंत्रियों ने साइप्रस बेलआउट पैकेज को मंजूरी दे दी है। इसके तहत बैंक के जमाकर्ताओं पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

एशियाई बाजारों में निक्केई और कॉस्पी 1.5 फीसदी चढ़े। ताइवान इंडेक्स, हैंग सैंग, स्ट्रेट्स टाइम्स 0.75-0.25 फीसदी मजबूत हुए। हालांकि, शंघाई कंपोजिट लाल निशान में बंद हुआ।

यूरोपीय बाजारों में मजबूती बढ़ती दिख रही है। सीएसी 1.5 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। डीएएक्स 1.25 फीसदी उछला है। एफटीएसई में 0.75 फीसदी की तेजी है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है। रुपया 54.16 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शु्क्रवार को रुपया 54.33 पर बंद हुआ था।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


मारुति: निर्यात में अफ्रीका से पिछड़ा यूरोप:

एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि मारुति सुजुकी के निर्यात के मामले में अफ्रीका ने यूरोप को पिछाड़ दिया है। वित्त वर्ष 2014 में कंपनी यूरोप के अलावा दूसरे देशों पर फोकस बढ़ाने वाली है।

मारुति सुजुकी के मुताबिक कंपनी के कुल निर्यात का 30 फीसदी हिस्सा अफ्रीका में होता है। अफ्रीका में एल्जिरिया, मिस्र और अंगोला में कंपनी सबसे ज्यादा गाड़ियां निर्यात करती है।

वहीं, मारुति सुजुकी के कुल निर्यात में यूरोप की हिस्सेदारी 25 फीसदी है। कंपनी का कहना है कि यूरोप में बिक्री घटने का असर अफ्रीका की वजह से कम हुआ है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


महंगाई घटने पर दरों में कटौती: सी रंगराजन:

प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन सी रंगराजन ने कहा है कि कोर महंगाई दर अगर 4 फीसदी से नीचे रहती है तो ब्याज दरों में कटौती की गुंजाइश बन सकती है।

साथ ही सी रंगराजन ने अगले 2 महीने में खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर में गिरावट की उम्मीद भी जताई है। सी रंगराजन के मुताबिक महंगाई घटने से सोने के आयात में कमी आएगी।

सी रंगराजन का मानना है कि चालू वित्त वर्ष में करेंट अकाउंट घाटा 5 फीसदी रहने का अनुमान है। स्मॉल सेविंग दर में कटौती से टैक्स वसूली पर असर नहीं पड़ेगा। वित्त वर्ष 2014 में जीडीपी ग्रोथ 6.5 फीसदी रह सकती है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


कमोडिटी बाजार: एग्री में कल क्या करें:

एग्री कमोडिटी में कारोबार बंद हो गया है। चने में जोरदार गिरावट आई है। एनसीडीईएक्स पर चना अप्रैल वायदा 1.5 फीसदी गिरा है। मंडियों में नई फसल की आवक बढ़ने से वायदा में भी चने का भाव लुढ़क गया है। सोयाबीन में करीब 0.5 फीसदी की तेजी आई। सोयाऑयल में 0.25 फीसदी की गिरावट आई है।

उत्तर प्रदेश में बुआई बढ़ने से एमसीएक्स पर मेंथा तेल में 4 फीसदी का निचला सर्किट लगा। साथ ही, आवक के दबाव में एनसीडीईएक्स पर कैस्टर सीड और सरसों में भी दबाव रहा। सरसों 0.75 फीसदी गिरी। कैस्टर सीड 3.5 फीसदी लुढ़का। हालांकि, चीनी 0.25 फीसदी की मजबूती पर बंद हुई है।

मसालों में बिकवाली हावी रही। एमसीएक्स पर इलायची में 1 फीसदी की गिरावट आई। एनसीडीईएक्स पर जीरा 0.5 फीसदी से ज्यादा फिसला। हल्दी 2 फीसदी टूटी। काली मिर्च 0.5 फीसदी कमजोर हुई। लाल मिर्च 1.5 फीसदी लुढ़की। धनिए में भी 1 फीसदी की गिरावट आई।

जीरा एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 13170-13220, स्टॉपलॉस - 13400, लक्ष्य - 12870

चना एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): बेचें - 3360-3370, स्टॉपलॉस - 3410, लक्ष्य - 3280

घरेलू बाजार में सोने में गिरावट बढ़ गई है। एमसीएक्स पर सोने का भाव 29550 रुपये के भी नीचे आ गया है। सोने में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट पर कारोबार हो रहा है। कॉमैक्स में सोना 0.5 फीसदी गिरा है।

रुपये में मजबूती से एमसीएक्स पर चांदी में भी गिरावट का रुख है और कॉमैक्स पर मजबूती का कोई फायदा घरेलू कारोबार को फिलहाल नहीं मिल रहा है। एमसीएक्स चांदी 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रही है।

कच्चे तेल में मजबूती दिख रही है। नायमैक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी चढ़कर 94 डॉलर के ऊपर है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेजी का फायदा घरेलू बाजार को भी मिला है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 5130 रुपये के ऊपर है।

हालांकि नेचुरल गैस में गिरावट आई है। नैचुरल गैस में करीब 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। लेकिन इसका भाव अभी भी 210 रुपये के ऊपर है।

बेस मेटल में तेज गिरावट आई है। एमसीएक्स पर कॉपर समेत सारे मेटल्स करीब 0.5-1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मजबूती का दबाव बेस मेटल्स पर पड़ा है।

कच्चा तेल: बेचें - 5145, लक्ष्य - 5090, स्टॉपलॉस - 5180

कॉपर: बेचें - 418.5, लक्ष्य - 413, स्टॉपलॉस - 422

For more Information Plz log on to www.rpshares.com



सेबी के निशाने पर रियल एस्टेट कंपनियां!

ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने वाली कंपनियों पर सेबी नकेल कसने की तैयारी कर ली है। अब सेबी के निशाने पर हैं रियल एस्टेट कंपनियां। भारी रिटर्न के ऑफर देने वाली रियल एस्टेट कंपनियों की सेबी ने जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक सेबी ने रियल एस्टेट कंपनियों के ऑफर्स की जांच शुरू कर दी है। जमीन, डेवलपमेंट और भारी रिटर्न के ऑफर सेबी की जांच के दायरे में हैं। रियल्टी कंपनियां बायबैक और मंथली रेंटल का भी ऑफर दे रही हैं।

सूत्रों का कहना है कि सेबी के जांच के दायरे में करीब 45 कंपनियां शामिल हैं। सामूहिक निवेश योजना (सीआईएस) रेगुलेशन के तहत जांच की जाएगी।

सेबी को रियल एस्टेट कंपनियों के खिलाफ काफी शिकायतें मिल रही हैं। ज्यादातर कंपनियां दिल्ली एनसीआर और महाराष्ट्र की हैं। पश्चिम बंगाल और असम की भी कुछ कंपनियों की जांच की जाएगी।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


एलएंडटी ने फ्यूचर नॉन-लाइफ में 50% हिस्सा खरीदा:

सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने फ्यूचर नॉन-लाइफ इंश्योरेंस कारोबार में 50 फीसदी हिस्सा 550-600 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। माना जा रहा है कि एलएंडटी-फ्यूचर ग्रुप के बीच करार का ऐलान जल्द संभव है।

सूत्रों का कहना है कि फ्यूचर ग्रुप के साथ डील एलएंडटी जनरल इंश्योरेंस के जरिए होगी। इस सौदे के बाद फ्यूचर ग्रुप की फ्यूचर जनराली जनरल इंश्योरेंस में 24 फीसदी बरकरार रहेगी। इस सौदे के बाद एलएंडटी जनरल इंश्योरेंस का फ्यूचर जनराली जनरल इंश्योरेंस में विलय होगा। विलय के बाद एलएंडटी की 51 फीसदी और फ्यूचर जनराली की 26 फीसदी हिस्सेदारी होगी।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


1 अप्रैल से महंगी हो जाएगी रेलवे की माल ढुलाई:

रेलवे 1 अप्रैल से माल भाड़े में 5.8 फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रही है। मालभाड़े में ये बढ़ोतरी सभी कमोडिटीज पर लागू होगी। डीजल के दाम बढ़ने की वजह से रेलवे की ढुलाई भाड़ा बढ़ाने की तैयारी है। हालांकि रेलवे के फैसले से अनाज और खाने का तेल महंगा हो सकता है। रेलवे की फ्यूल एडजस्टमेंट कंपोनेंट (एफएसी) के तहत मालभाड़े में बढ़ोतरी की जाएगी।

अक्टूबर में एफएसी की दोबारा समीक्षा होगी। सालभर में रेलवे को मालढुलाई से 4,200 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद है। रेलवे के मालभाड़े में बढ़ोतरी से आयरन ओर, सीमेंट और स्टील के दाम बढ़ सकते हैं। ऐसे में महंगी माल ढुलाई के चलते इंडस्ट्री बढ़ोतरी को ग्राहकों पर थोप सकती है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


जीएमआर इंफ्रा 10% उछला; एनएचएआई से राहत:

किशनगढ़-उदयपुर-अहमदाबाद प्रोजेक्ट पर काम दोबारा शुरू करने के लिए जीएमआर इंफ्रा के प्रस्ताव पर एनएचएआई बोर्ड विचार कर सकता है। साथ ही जीएमआर इंफ्रा ने 300 मेगावॉट के वरोरा प्लांट से कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। जीएमआर इंफ्रा वरोरा में 300 मेगावॉट के 2 पावर प्लांट लगा रही है।

इन अच्छी खबरों के दम पर आज जीएमआर इंफ्रा के शेयरों ने जबर्दस्त उछाल भरी है। फिलहाल बीएसई पर जीएमआर इंफ्रा का शेयर 10 फीसदी की उछाल के साथ 22 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


कमोडिटी बाजारः एमसीएक्स पर सोना टूटा:

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना हल्की बढ़त दिखा रहा है और भाव 1610 डॉलर के आसपास है। हालांकि घरेलू बाजार में सोने पर रुपये में मजबूती का असर पड़ा है। एमसीएक्स पर चांदी भी अंतर्राष्ट्रीय बाजार की तरह तेजी नहीं दिखा पा रही है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 29,620 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी सपाट होकर 54,170 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।

साइप्रस संकट टलने की उम्मीद से कच्चे तेल में तेजी आई है। नायमैक्स पर कच्चे तेल का भाव 94 डॉलर के पार निकल गया है। आईसीई पर ब्रेंट क्रूड भी करीब 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। लेकिन मजबूत रुपये से घरेलू बाजार में कच्चे तेल की तेजी पर लगाम लग गई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.1 फीसदी चढ़कर 5,125 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं नेचुरल गैस में आज गिरावट आई है। एमसीएक्स पर नेचुरल गैस 214 रुपये के नीचे आ गया है।

बेस मेटल में आज गिरावट आई है। रुपये में मजबूती और ग्लोबल मार्केट में सुस्त कारोबार से घरेलू कीमतों पर दबाव बना हुआ है। एमसीएक्स पर कॉपर समेत सारे मेटल्स करीब 0.5 की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। कॉपर 0.3 फीसदी टूटकर 418.50 रुपये के नीचे आ गया है। एल्यूमिनियम में 0.3 फीसदी, निकेल में 0.4 फीसदी, लेड में 0.5 फीसदी और जिंक में 0.8 फीसदी की गिरावट आई है।

एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन में आज काफी उठापटक हो रही है। सोयाबीन की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी, लेकिन अब इसमें तेजी दिख रही है और इसका भाव 3,650 रुपये के आसपास बना हुआ है। चना वायदा में आज तेज गिरावट आई है। एनसीडीईएक्स पर चने का भाव 1 फीसदी से ज्यादा गिर गया है। दरअसल मंडियों में अब नई फसल की आवक जोर पकड़ रही है। फिलहाल एनसीडीईएक्स पर चना 3,350 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।

मेंथा तेल में आज तेज गिरावट आई है और एमसीएक्स पर इसका भाव 1,100 रुपये के नीचे आ गया है। दरअसल इस साल मेंथा की बुआई ज्यादा हो रही है। ऐसे में मेंथा का उत्पादन बढ़ने का अनुमान है।

जिंक एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 104.75, स्टॉपलॉस - 103.5 और लक्ष्य - 106.5

कच्चा तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 5140, स्टॉपलॉस - 5170 और लक्ष्य - 5070

सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 29650, स्टॉपलॉस - 29740 और लक्ष्य - 29470

कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 421, स्टॉपलॉस - 424.5 और लक्ष्य - 415

चना एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 3370-3380, स्टॉपलॉस - 3405 और लक्ष्य - 3300

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3600, स्टॉपलॉस - 3570 और लक्ष्य - 3670

मेंथा तेल एमसीएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 1150, स्टॉपलॉस - 1180 और लक्ष्य - 1050

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


पीपीएफ पर ब्याज दर घटाकर 8.7%:

सरकार ने पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) की दरें 8.8 फीसदी से घटाकर 8.7 फीसदी कर दी हैं। सरकार ने छोटी बचत योजनाओं की दरों में 0.1 फीसदी की कटौती है। छोटी बचत योजनाओं पर नई ब्याज दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी।

हालांकि सरकार ने सेविंग डिपॉजिट स्कीम (बचत खातों) के जमा पर मिलने वाली ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं करते हुए, इसे 4 फीसदी पर बरकरार रखा है। सरकार ने 5 साल के पोस्टल रिकरिंग डिपॉजिट पर ब्याज दर घटाकर 8.3 फीसदी कर दी है।

सरकार ने 10 साल के नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट की ब्याज दर घटाकर 8.8 फीसदी और 5 साल के नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट की ब्याज दर घटाकर 8.5 फीसदी कर दी है। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर नई ब्याज दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com