Thursday, September 5, 2013

सेंसेक्स 412 अंक चढ़ा, 5593 पर बंद निफ्टी





आरबीआई के नए गवर्नर रघुराम राजन के वादों ने बाजारों में जोश भरा दिया। रघुराम राजन ने रुपये को संभालने के लिए कदम उठाने और बैंकों को राहत देने की बात कही है।

सेंसेक्स 412 अंक चढ़कर 18980 और निफ्टी 145 अंक चढ़कर 5593 पर बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने भी बढ़त दिखाई। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 1.5 फीसदी मजबूत हुए।

बैंक निफ्टी 9.5 फीसदी उछला। रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पीएसयू, कैपिटल गुड्स शेयर 5.5-3.5 फीसदी चढ़े। एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस, पावर शेयर 2.75-1.75 फीसदी मजबूत हुए। मेटल और ऑटो शेयरों में 1 फीसदी की तेजी आई।

रुपये में जोरदार तेजी आने की वजह से आईटी और तकनीकी 3-2 फीसदी टूटे। हेल्थकेयर शेयर 0.25 फीसदी फिसले।

बाजार की चाल

अच्छे अंतर्राष्ट्रीय संकेत और रुपये में मजबूती आने से बाजार 1.5 फीसदी की बढ़त पर खुले। शुरुआती कारोबार में ही बाजार में जोश बढ़ा। सेंसेक्स 19000 और निफ्टी 5600 के ऊपर पहुंच गए।

16 अगस्त के बाद निफ्टी अपने सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंचा। 28 अगस्त के निचले स्तर से निफ्टी में 10 फीसदी की रिकवरी आई। वहीं, 28 अगस्त के निचले स्तर से बैंक निफ्टी करीब 15 फीसदी संभला।

इसके बाद बाजारों में मजबूती जारी रही। हालांकि, कारोबार के पहले घंटे के बाद बाजार दिन के ऊपरी स्तरों से नीचे आ गए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी तेजी नजर आई।

दोपहर के कारोबार में रुपये में मजबूती कम होने और यूरोपीय बाजारों के फिसलने से घरेलू बाजारों पर दबाव दिखा। हालांकि, बाजार जल्द संभले। बैंक शेयरों में मजबूती और बढ़ी।



for more Information Plz log on to www.rpshares.com

आखिर क्यों आई बैंक शेयरों में तूफानी तेजी!




आज के कारोबारी सत्र में बैंक शेयरों में जबर्दस्त तेजी का माहौल रहा। बैंक निफ्टी जहां 9.5 फीसदी चढ़कर बंद हुआ, तो वहीं यस बैंक में करीब 23 फीसदी की तेजी दिखी। 

रुपये की गिरावट रुकने से बैंक शेयरों में शानदार उछाल रहा। साथ ही आरबीआई के नए गवर्नर रघुराम राजन ने बैंकों को रुपये में ट्रेडिंग और हेजिंग की छूट दे दी है जिसका असर भी बैंक शेयरों पर नजर आया। इसके अलावा एसएलआर घटाने की दिशा में कदम उठाने का वादा किया और नई शाखाएं खोलने की आजादी दी है।

रघुराम राजन ने नए बैंकिंग लाइसेंस की समय सीमा तय कर दी है। मोबाइल पेमेंट को बढ़ावा देने का वादा किया है। एनपीए की वसूली में सख्ती और इंटरेस्ट रेट फ्यूचर्स शुरू करने की योजना बनाई है। वहीं विदेश में चल रही रुपये/डॉलर की ट्रेडिंग को देश में लाने की कोशिश की जाएगी।



for more Information Plz log on to www.rpshares.com

As the US Congres

As the US Congress prepares to discuss military action in #Syria, a key Arab ally Jordan has told the BBC that it would back limited military action if it was proven that President Assad's forces used chemical weapons.


I've been speaking exclusively to #Jordan's Prime Minister Abdullah Al-Ensour who emphasised that Jordan would not allow its territory to be used for any military action but it still believed the world could not ignore any proven use of chemical weapons.

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

Syria

A US Senate panel has approved the use of military force in
Syria, in response to an alleged chemical weapons attack 


In a 10-7 vote, the Senate Committee on Foreign Relations moved the measure to a full Senate vote, expected next week.

The vote comes as President Barack Obama tries to build support in the US for punitive military action against the Syrian government.


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

बाजार की बढ़त हुई कम, मिडकैप 1.5% मजबूत





रुपये में मजबूती कम होने और यूरोपीय बाजारों के फिसलने से घरेलू बाजारों पर दबाव आया है। दोपहर 2:30 बजे, सेंसेक्स 327 अंक चढ़कर 18894 और निफ्टी 120 अंक चढ़कर 5568 के स्तर पर हैं। मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर 1.5 फीसदी चढ़े हैं।

बैंक निफ्टी 8.25 फीसदी मजबूत है। रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पीएसयू, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, पावर शेयर 5-2.5 फीसदी चढ़े हैं। ऑयल एंड गैस, ऑटो, मेटल शेयरों में 1.5-1 फीसदी की तेजी है।

आईटी और तकनीकी शेयरों में गिरावट बढ़कर 2.75-2 फीसदी हो गई है। हेल्थकेयर शेयर 0.25 फीसदी कमजोर हैं।

निफ्टी शेयरों में एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, डीएलएफ, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी, बीएचईएल, आईडीएफसी, एचडीएफसी बैंक 14.25-5.5 फीसदी उछले हैं।

सीईआरसी अगले हफ्ते रिलायंस इंफ्रा के खिलाफ अर्जियों पर सुनवाई करेगा। पावर ग्रिड ने रिलायंस इंफ्रा को दिए गए 2 प्रोजेक्ट रद्द करने की मांग की है। रिलायंस इंफ्रा 5.5 फीसदी, पावर ग्रिड 3 फीसदी चढ़े हैं।

जीएसपीसीएल के साथ गैस सप्लाई करार करने की गेल की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। गेल करीब 2 फीसदी गिरा है।

पीएनजीआरबी ने गुजरात गैस के हजीरा-अंकलेश्वर पाइपलाइन का टैरिफ 32 फीसदी घटाया है। गुजरात गैस में 2.5 फीसदी की गिरावट है।

गीतांजलि जेम्स के प्रमोटर ने 26 अगस्त को कंपनी के 15.6 लाख शेयर गिरवी रखे हैं। गीतांजलि जेम्स 1.75 फीसदी कमजोर है।



for more Information Plz log on to www.rpshares.com

Barack Obama

America's president, Barack Obama, is not the only person in two minds about potential American strikes against #Syria. In the wake of his decision last weekend to defer the matter to congress, Syrians, both in Syria and abroad, remain divided over the desirability of such action http://econ.st/14XVrKb



for more Information Plz log on to www.rpshares.com

Thought

External motivation is rewarding through money. Internal motivation is giving inspiration and rewarding the spirit.


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

Rupee impact:

Rupee impact: #JetAirways increases fares by steep 25%
http://ow.ly/oyEOH



for more Information Plz log on to www.rpshares.com

Wednesday's Analytical Chart

Wednesday's Analytical Charts for #GOLD#SILVER,#PLATINUM & #PALLADIUM ▸ http://OnKit.co/oyOSm


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

#Gold Ends Solidly Lower on Profit Taking, Less Risk Aversion



Gold prices ended the U.S. day session solidly lower Wednesday, on profit taking from short-term traders and on a technical correction from recent gains. The#geopolitical tensions in the market place eased just a bit Wednesday, which also helped to limit any new safe-haven demand for #gold. December #Comex gold was last down $22.60 at $1,389.40 an ounce. Spot gold was last quoted down $22.60 at $1390.00. December Comex #silver last traded down $1.044 at $23.39 an ounce.

The afternoon release of the U.S. Federal Reserve’s “beige” book detailed a U.S. #economy that is growing modestly to moderately, depending on the sector. This news was not unexpected nor much different from recent #Fed reports and comments from Fed officials, and thus was not markets-moving. Major world#economic data is just around the corner. The important U.S. #jobs report is out on Friday. The Bank#Japan, Bank of #England and European Central Bank hold their monthly monetary policy meetings on Thursday. There is also a Group of 20 nations meeting this week. #g20 #beigebook

The market place is still a bit anxious regarding the U.S. threat to attack #Syria after the Assad regime allegedly used chemical weapons against Syrian citizens. However, comments by President #Obama on Wednesday seemed to assuage market anxieties somewhat, as the President did not use hawkish rhetoric when asked about the matter at a press briefing. The U.S. Congress appears to be backing President Obama on his notion to use U.S. firepower to strike Syria. Still, it appears unlikely that a U.S. strike will occur this week, as congressional debate and voting on the matter will not be completed likely until sometime next week.




for more Information Plz log on to www.rpshares.com

Discipline"


The market held the $1,400 level yesterday and again this morning but there is a tentativeness to the feel. The continued Syrian debate continues to add “modest” support to the market. The South African gold strikes, continued physical demand, and continued fund inflows are the better fundamental factors. However, “Tapering” continues to be discussed as a possible September event and strong employment data this week may scare the weak bulls. This market will grind and not be any easy ride. Both the investor group and traders will be less committed and more apt to jump from a position on daily headline noise. This will become more a technicians market and maintaining stops and entering on resistance breaks, more the flavor. 


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

बाजार 2.5% मजबूत, बैंक निफ्टी 8% उछला



अच्छे यूरोपीय संकेतों और मजबूत रुपये की वजह से बाजार में जोश कायम है। हालांकि, बाजार दिन के ऊपरी स्तरों से नीचे कारोबार कर रहे हैं।

दोपहर 1:15 बजे, सेंसेक्स 409 अंक चढ़कर 18977 और निफ्टी 141 अंक चढ़कर 5589 के स्तर पर हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 1.5-1 फीसदी चढ़े हैं।

बैंक निफ्टी 8.25 फीसदी उछला है। रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पीएसयू, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स शेयर 4.75-3 फीसदी चढ़े हैं। पावर, ऑयल एंड गैस, ऑटो शेयर 2.5-1.25 फीसदी मजबूत हैं। मेटल शेयरों में 0.75 फीसदी की तेजी है।

रुपये में मजबूती आने की वजह से आईटी और तकनीकी शेयर 2.5-2 फीसदी टूटे हैं। हेल्थकेयर शेयर भी सुस्त हैं।

बैंक शेयरों में यस बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई 15.75-7.5 फीसदी चढ़े हैं। यूनियन बैंक, पीएनबी, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक 7-6.5 फीसदी मजबूत हैं।

डीएलएफ, आईडीएफसी, एचडीएफसी, बीएचईएल, रिलायंस इंफ्रा, बीपीसीएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, जेपी एसोसिएट्स, ग्रासिम, ओएनजीसी, एलएंडटी, पावर ग्रिड जैसे दिग्गज 7-3 फीसदी चढ़े हैं।

दिग्गजों में इंफोसिस, टीसीएस, लुपिन, एचसीएल टेक, गेल, रैनबैक्सी 3.5-1.5 फीसदी टूटे हैं। सन फार्मा, सेसा गोवा, टाटा स्टील, एमएंडएम, हिंडाल्को 0.75-0.25 फीसदी गिरे हैं।

यूरोपीय बाजारों ने मजबूती के साथ शुरुआत की है। एफटीएसई 0.75 फीसदी चढ़ा है। डीएएक्स और सीएसी में 0.5 फीसदी की बढ़त है।

एशियाई बाजारों में हैंग सैंग, स्ट्रेट्स टाइम्स, ताइवान इंडेक्स, कॉस्पी 1.25-1 फीसदी चढ़े हैं। निक्केई में मामूली बढ़त है। शंघाई कंपोजिट 0.25 फीसदी गिरा है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में जोरदार तेजी आई है। रुपया 66 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बुधवार को रुपया 67.07 पर बंद हुआ था।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

मौजूदा बाजार में कहां हैं खरीदारी के मौके



बाजार में निचले स्तर स्थिर हो चुके हैं ये कहना मुश्किल है। बाजार में लगभग 1 महीने के लिए उठापठक जारी रह सकती है। बाजार में ट्रेडिंग करना काफी कठिन होता जा रहा है। अगले 3-6 महीने में निफ्टी में 5000 तक के निचले स्तर भी देखे जा सकते हैं और ऊपर की तरफ 5900 के स्तर आ सकते हैं।

छोटी अवधि के निवेशकों को बाजार से दूर रहना चाहिए। जब बाजार में गिरावट हो तो इसमें खरीदारी करनी चाहिए। निवेशकों को लंबी अवधि के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज, बैंकों में यस बैंक और एफएमसीजी में आईटीसी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में खरीदारी करनी चाहिए।

बाजार में आम चुनाव तक 5800-6000 तक के स्तर देखे जा सकते हैं। वैश्विक मोर्च पर कई घटनाएं होने वाली हैं। जी20 बैठक, फेड बैठक आदि पर बाजार की नजरें रहेंगी। भारतीय बाजारों की चाल भी वैश्विक बाजारों की दिशा पर निर्भर करेगी।

बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट के बाद वैल्यूएशन अच्छे हो चुके हैं और इनमें निवेश का मौका है। इसके अलावा लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) का शेयर भी अच्छे ऑर्डर के चलते अच्छी ग्रोथ दिखा सकता है। मिडकैप शेयरों में कमिंस इंडिया में खरीदारी के जरिए अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

सेंसेक्स 420 अंक चढ़ा, 5600 के करीब निफ्टी




रघुराम राजन द्वारा बड़े कदम उठाए जाने के संकेतों से बाजारों में जोश आया है। सुबह 11:20 बजे, सेंसेक्स 429 अंक चढ़कर 18996 और निफ्टी 136 अंक चढ़कर 5584 के स्तर पर हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 1.25-1 फीसदी चढ़े हैं।

बैंक शेयर 6.5 फीसदी उछले हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, रियल्टी, पीएसयू, कैपिटल गुड्स शेयर 4-2.5 फीसदी चढ़े हैं। पावर, ऑयल एंड गैस, ऑटो शेयर 1.75-1.5 फीसदी मजबूत हैं। हेल्थकेयर और मेटल शेयरों में 0.75-0.5 फीसदी की तेजी है।

रुपये में जोरदार तेजी आने की वजह से आईटी और तकनीकी शेयर 2.5-1.5 फीसदी टूटे हैं। रुपया 65 के करीब आया है।

निफ्टी शेयरों में एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईडीएफसी, बीपीसीएल, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी 9-4 फीसदी उछले हैं।

बिल्डिंग कांप्लेक्स के भीतर सुविधाओं पर किसका हक है, इस पर डीएलएफ के मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। डीएलएफ 5.5 फीसदी चढ़ा है।

दिग्गजों में टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेक, गेल 3-1 फीसदी टूटे हैं। टाटा स्टील, रैनबैक्सी, एमएंडएम 0.8-0.2 फीसदी गिरे हैं।

मायलन ने यूनिकेम लैब के पीतमपुर एसईजेड बेस्ड प्लांट में पूरा हिस्सा खरीद लिया है। यूनिकेम लैब करीब 2.5 फीसदी मजबूत है।

बुधवार से जेट एयरवेज ने किरायों में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। जेट एयरवेज के शेयरों में 0.5 फीसदी की बढ़त है।

फ्यूचर वेंचर्स अपनी एंटरटेनमेंट और एजूकेशन कंपनी एसीके मीडिया में 65 फीसदी हिस्सेदारी 2.5-2.9 करोड़ डॉलर में बेचने पर बातचीत कर रही है।

बैंकों ने सुजलॉन एनर्जी को एफसीसीबी धारकों को भुगतान से रोका है। सुजलॉन एनर्जी में 2 फीसदी की तेजी आई है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

मूडीज ने किया 11 भारतीय बैंकों को डाउनग्रेड




मूडीज ने 11 भारतीय बैंकों को डाउनग्रेड कर दिया है। इनमें एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, आईडीबीआई बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, एक्सिस बैंक, सिंडिकेट बैंक और यूनियन बैंक शामिल हैं। मूडीज ने बढ़ते कर्ज के चलते 11 भारतीय बैंकों की सब-डेट रेटिंग घटाई है। बेल-इन रिस्क बढ़ने की आशंका से बैंकों की सबॉर्डिनेट डेट रेटिंग घटाई है।

यही नहीं रेटिंग एजेंसी एसएंडपी के बाद मूडीज ने भी भारत की रेटिंग पर चेतावनी दी है। मूडीज का कहना है कि भारत की रेटिंग उसके मौजूदा आर्थिक हालात और बैलेंस ऑफ पेमेंट पर निर्भर करेगी। एसएंडपी ने कहा है कि इंडोनेशिया से ज्यादा भारत की डाउनग्रेडिंग का खतरा है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

जानिए कौन से शेयर रहेंगे आज खबरों में




शेयरों पर दांव लगाना बेहद चुनौतीपूर्ण और जोखिम भरा होता है। इसमें इस बात को लेकर संशय की स्थिति बनी रहती है कि लगाया गया दांव सटीक बैठेगा या नहीं। लेकिन शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।

देना बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, आईओबी

वित्त मंत्रालय ने पीएसयू बैंकों में 14,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालने के फैसले को अगली तिमाही तक डाल दिया है। दूसरी तिमाही के नतीजों की समीक्षा के बाद ये पूंजी डालने पर विचार होगा।

यूनिकेम लेबौरेटरीज

मायलन ने यूनिकेम लेबौरेटरीज के पीतमपुर एसईजेड बेस्ड प्लांट में पूरा हिस्सा खरीद लिया है। ये डील 155 करोड़ रुपये में हुई है।

फ्यूचर वेंचर्स

कंपनी अपनी एंटरटेनमेंट और एजूकेशन कंपनी एसीके मीडिया में 65 फीसदी हिस्सेदारी 2.5-2.9 करोड़ डॉलर में बेचने पर बातचीत कर रही है।

अपोलो टायर्स

स्विस फाइनेंस कॉर्पोरेशन (मॉरीशस) ने कंपनी 25.6 लाख शेयर 64.98 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे हैं।

सुजलॉन एनर्जी

कंपनी के देनदारों ने कंपनी पर रोक लगाते हुए कहा कि कंपनी अपने लेनदारों जिसमें एफसीसीबी होल्डर भी शामिल हैं, उन्हें कोई भी कैश पेमेंट नहीं कर सकती है।

जेट एयरवेज

कंपनी ने किरायों में 25 फीसदी बढ़त तुरंत प्रभाव से लागू की।

गीतांजलि जेम्स

कंपनी के प्रमोटर्स ने 26 अगस्त को 15.6 लाख शेयर्स गिरवी रखे हैं।

श्रेई इंफ्रा

कंपनी की केएस ऑयल की 90 विंड मिल खरीदने पर नजरे हैं।



for more Information Plz log on to www.rpshares.com

सीरिया पर हमले को सीनेट पैनल की मंजूरी




सीरिया पर हमले के लिए एक कदम और आगे बढ़ा है। अमेरिका में सीनेट पैनल ने सीरिया में कार्रवाई को मंजूरी दे दी है। बुधवार को सीनेट फॉरेन रिलेशन्स पैनल ने सीरिया में सैन्य कार्रवाई के समर्थन में वोटिंग की। वोटिंग से अगले हफ्ते पूरी सीनेट के सैन्य कार्रवाई के प्रस्ताव पर वोटिंग का रास्ता साफ हो गया है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

सेंसेक्स 19000 के पार, निफ्टी में 150 अंकों की तेजी




अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिले अच्छे संकेतों और रुपये की मजबूती से घरेलू बाजारों ने तेजी की उड़ान भर ली है। बैंक, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और रियल्टी शेयरों में जोरदार खरीदारी से भारतीय बाजारों में मजबूती नजर आ रही है। वहीं रुपये में आई जोरदार तेजी से आईटी और टेक्नोलॉजी शेयरों में बिकवाली बढ़ गई है। दिग्गज शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 477 अंक यानि 2.6 फीसदी की मजबूती के साथ 19,045 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 157 अंक यानि 2.9 फीसदी की उछाल के साथ 5,605 के स्तर पर पहुंच गया है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान सभी बैंक शेयर हरे निशान में नजर आ रहे हैं। वहीं निफ्टी 16 अगस्त 2013 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। 28 अगस्त 2013 को 5118 के स्तर से निफ्टी में 10 फीसदी की रिकवरी दिखी है। साथ ही 28 अगस्त 2013 को 8366 के निचले स्तरों से बैंक निफ्टी में 15 फीसदी की रिकवरी आई है।

दिग्गज शेयरों में इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईटीसी और एसबीआई सबसे ज्यादा 10.4-4.2 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो और एचसीएल टेक जैसे दिग्गज शेयर 2.2-0.8 फीसदी तक गिर गए हैं।

मिडकैप शेयरों में आंध्रा बैंक, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, फेडरल बैंक, आईएनजी वैश्य बैंक और यूनाइटेड बैंक सबसे ज्यादा 6.9-5 फीसदी तक चढ़े हैं। स्मॉलकैप शेयरों में एमबीएल इंफ्रा, रत्नमणि मेटल, डालमिया भारत, सुप्रीम इंफ्रा और एस्ट्रल पॉलि सबसे ज्याद 19.4-5.6 फीसदी तक उछले हैं।

हालांकि मिडकैप शेयरों में पिपावाव डिफेंस, इंडियन इंफोटेक, फ्रेसेनियस काबी, ईआईएच और बॉम्बे रेयॉन सबसे ज्यादा 4.9-1.7 फीसदी तक गिर गए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में सांवरिया एग्रो, श्री ग्लोबल ट्रेड, सागर सीमेंट, संघवी मूवर्स और नॉर्थ ईस्टर्न सबसे ज्यादा 5.4-2.4 फीसदी तक टूटे हैं।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो बुधवार को अमेरिकी बाजार करीब 1 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए। डाओ जोंस 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 14,930.87 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक कम्पोजिट इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त के साथ 3,649 पर बंद होने में कामयाब रहा। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.8 फीसदी की तेजी के साथ 1,653 पर बंद हुआ।

अमेरिकी बाजारों की जोरदार उछाल का फायदा एशियाई बाजारों को भी मिला है। एशियाई बाजारों में 1 फीसदी तक की मजबूती देखने को मिल रही है। वहीं एसजीएक्स निफ्टी 3 फीसदी से ज्यादा उछल गया है।

हालांकि जापान का बाजार निक्केई 26 अंक यानि 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 14,028 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। लेकिन हैंग सेंग 274 अंक यानि 1.2 फीसदी चढ़कर 22,600 के स्तर पर पहुंच गया है। एसजीएक्स निफ्टी 178.5 अंक यानि 3.2 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 5,619 के स्तर पर पहुंच गया है।

स्ट्रेट्स टाइम्स में 1.1 फीसदी की तेजी आई है, जबकि कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी करीब 1 फीसदी तक मजबूत हुआ है। ताइवान इंडेक्स में 0.8 फीसदी की बढ़त दिख रही है, लेकिन शंघाई कम्पोजिट सपाट नजर आ रहा है।



for more Information Plz log on to www.rpshares.com

वित्त मंत्रालय के तहत कमोडिटी एक्सचेंजः सूत्र




वायदा बाजार आयोग एफएमसी के अलावा एमसीएक्स और एनसीडीईएक्स समेत तमाम कमोडिटी एक्सचेंज अब वित्त मंत्रालय के तहत आएंगे। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कमोडिटी एक्सचेंज और एफएमसी को वित्त मंत्रालय के तहत लाने के लिए मंजूरी दे दी है।

माना जा रहा है कि 1-2 दिन में कमोडिटी एक्सचेंज के कारोबारी नियमों में बदलाव पर नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। अब तक कमोडिटी एक्सचेंज कंज्यूमर अफेयर्स मंत्रालय के तहत आते थे।

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

वित्त मंत्रालय के तहत कमोडिटी एक्सचेंजः सूत्र



वायदा बाजार आयोग एफएमसी के अलावा एमसीएक्स और एनसीडीईएक्स समेत तमाम कमोडिटी एक्सचेंज अब वित्त मंत्रालय के तहत आएंगे। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कमोडिटी एक्सचेंज और एफएमसी को वित्त मंत्रालय के तहत लाने के लिए मंजूरी दे दी है।

माना जा रहा है कि 1-2 दिन में कमोडिटी एक्सचेंज के कारोबारी नियमों में बदलाव पर नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। अब तक कमोडिटी एक्सचेंज कंज्यूमर अफेयर्स मंत्रालय के तहत आते थे।

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 5600 के पार


अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिले अच्छे संकेतों और रुपये में आई जोरदार तेजी से घरेलू बाजारों ने तेजी की उड़ान भर ली है। बैंक और रियल्टी शेयरों में जोरदार खरीदारी से भारतीय बाजारों में मजबूती नजर आ रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 513 अंक यानि 2.8 फीसदी की मजबूती के साथ 19,080 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 159 अंक यानि 3 फीसदी की उछाल के साथ 5,607 के स्तर पर पहुंच गया है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

रुपये में जबर्दस्त मजबूती, 66 के नीचे




रुपये की शुरुआत आज जबर्दस्त मजबूती के साथ हुई है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में 1.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया 97 पैसे की जोरदार उछाल के साथ 66.10 के स्तर पर खुला है।

साथ ही शुरुआती कारोबार में ही डॉलर के मुकाबले रुपया और मजबूत होकर 66 के स्तर से नीचे आकर 65.83 पर कारोबार कर रहा है। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 67.07 के स्तर पर बंद हुआ था।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

रुपये में जबर्दस्त मजबूती, 66 के नीचे



रुपये की शुरुआत आज जबर्दस्त मजबूती के साथ हुई है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में 1.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया 97 पैसे की जोरदार उछाल के साथ 66.10 के स्तर पर खुला है।

साथ ही शुरुआती कारोबार में ही डॉलर के मुकाबले रुपया और मजबूत होकर 66 के स्तर से नीचे आकर 65.83 पर कारोबार कर रहा है। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 67.07 के स्तर पर बंद हुआ था।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com