Wednesday, September 4, 2013

सेंसेक्स 320 अंक चढ़ा, 5448 पर बंद निफ्टी




रुपये में शानदार रिकवरी आने की वजह से बाजारों में 2 फीसदी तक की मजबूती आई। सेंसेक्स 320 अंक चढ़कर 18555 और निफ्टी 107 अंक चढ़कर 5448 पर बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 1-0.75 फीसदी चढ़े।

बाजार की चाल

मंगलवार की भारी गिरावट के बाद आज बाजार रिकवरी के मूड में दिखे। रघुराम राजन के आरबीआई के गवर्नर पद संभालने से बाजार में उम्मीद जागी है। इसका असर रुपये पर भी दिखा।

खराब एशियाई संकेतों और रुपये में कमजोरी आने के बावजूद बाजार बढ़त पर खुले। शुरुआती कारोबार में बाजार में तेजी बढ़ी। सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा। निफ्टी 5400 के ऊपर पहुंच गया।

रुपये में मजबूती लौटने की वजह से बाजारों में जोश बढ़ा। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 67 के स्तर पर लौटा। सेंसेक्स 375 अंक चढ़ा। निफ्टी में करीब 120 अंक की तेजी आई।

हालांकि, कमजोर यूरोपीय संकेतों की वजह से बाजार ऊपरी स्तरों से फिसले। लेकिन, दोपहर के बाद बाजार में खरीदारी लौटी। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा और निफ्टी 100 अंक से ज्यादा चढ़े।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

कमोडिटी बाजारः किस पर लगाएं दांव




घरेलू बाजार में सोने और चांदी में मंगलववार की तेजी पर आज ब्रेक लग गया है। वहीं कॉमैक्स पर सोना बेहद सुस्त कारोबार कर रहा है, भाव 1410 डॉलर के आसपास हैं। वहीं चांदी में गिरावट का रुख है।

कच्चे तेल में भी दबाव दिख रहा है। हालांकि गिरावट के बावजूद नायमैक्स पर कच्चे तेल का दाम 108 डॉलर के ऊपर चल रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड में 115 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी बढ़ गई है। 1 डॉलर की कीमत 68 रुपये के पार चली गई है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 34,180 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी करीब 2 फीसदी टूटकर 56,250 रुपये पर आ गई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1 फीसदी फिसलकर 7,435 रुपये पर आ गया है। नैचुरल गैस 0.75 फीसदी गिरकर 252 रुपये के नीचे आ गया है।

एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में 1 फीसदी के आसपास गिरावट देखने को मिल रही है। कॉपर 1.1 फीसदी लुढ़ककर 504.3 रुपये पर आ गया है। एल्युमिनियम में 0.8 फीसदी, निकेल में 1 फीसदी, लेड में 0.9 फीसदी और जिंक में 0.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

एनसीडीईएक्स पर लाल मिर्च 2 फीसदी की गिरावट के साथ 5,5,50 रुपये के करीब आ गई है। हल्दी 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 5,110 रुपये पर आ गई है। जीरा 1.25 फीसदी गिरकर 13,950 रुपये के करीब आ गया है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर ग्वार सीड और ग्वार गम में 4 फीसदी की उछाल देखने को मिल रही है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

बाजार 1.5% मजबूत, मेटल शेयरों में तेजी



दोपहर के बाद बाजार में मजबूती लौटती नजर आ रही है। दोपहर 2:30 बजे, सेंसेक्स 261 अंक चढ़कर 18496 और निफ्टी 85 अंक चढ़कर 5426 के स्तर पर हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में 0.5 फीसदी की मजबूती है।

मेटल, ऑयल एंड गैस, ऑटो, हेल्थकेयर 2.5 फीसदी चढ़े हैं। तकनीकी, पावर, आईटी, कैपिटल गुड्स, पीएसयू, बैंक शेयरों में 1.7-1.2 फीसदी की तेजी है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर 0.6 फीसदी मजबूत हैं।

रियल्टी शेयरों में गिरावट कम होकर 0.5 फीसदी रह गई है। एफएमसीजी शेयरों में 0.25 फीसदी की कमजोरी है।

निफ्टी शेयरों में रैनबैक्सी करीब 10 फीसदी उछला है। बीएचईएल, इंडसइंड बैंक, जेपी एसोसिएट्स, टाटा मोटर्स, लुपिन, हिंडाल्को, भारती एयरटेल, केर्न इंडिया 5.75-3.5 फीसदी चढ़े हैं।

दिग्गजों में डीएलएफ 2 फीसदी टूटा है। आईटीसी, मारुति सुजुकी, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा 1-0.5 फीसदी गिरे हैं।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

आईटीसी से निकल जाएं:


मौजूदा निवेशक आईटीसी से अभी निकल जाएं और बैंकिंग शेयरों में पैसा लगाएं। बैंकिंग सेक्टर में आईसीआईसीआई बैंक एक अच्छा निवेश विकल्प है। आईटीसी में यदि सालभर का भी नजरिया रखा जाएं तब भी दोबारा उच्चतम स्तर आने की संभावना नहीं है। आईटीसी काफी ओवरवैल्यूड शेयर हैं।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

इंडियाबुल्स एमएफ: इंडियाबुल्स शॉर्ट टर्म फंड लॉन्च




इंडियाबुल्स म्यूचुअल फंड ने इंडियाबुल्स शॉर्ट टर्म फंड लॉन्च किया है जो एक ओपन एंडेड डेट स्कीम है। इस स्कीम का लक्ष्य डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट में निवेश के जरिए कम जोखिम के साथ स्थिर रिटर्न दिलाना है और साथ में लिक्विडिटी को भी
बरकरार रखना है। हालांकि ये निश्चित नहीं किया गया है कि स्कीम का निवेश लक्ष्य हासिल कर ही लिया जाएगा।

न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) सब्सक्रिप्शन के लिए 22 अगस्त 2013 को खुला है और 5 सितंबर 2013 को बंद होगा। नए इश्यू के लिए फेस वैल्यू 1000 रुपये प्रति यूनिट होगी।

एनएफओ की घोषणा करते हुए इंडियाबुल्स म्यूचुअल फंड के सीईओ संजय चंदेल ने कहा कि आरबीआई के हाल में लिए गए कदमों से शॉर्ट टर्म ब्याज दरें तेजी से ऊपर चढ़ी हैं और बॉन्ड यील्ड पर असर पड़ा है। मौजूदा हालात में शॉर्ट टर्म फंड उन निवेशकों के लिए आकर्षक निवेश विकल्प के रुप में उभरकर सामने आए हैं जिनका नजरिया मध्यम अवधि का है।

फंड ग्रोथ और डिविडेंड प्लान में डायरेक्ट और रेगुलर ऑप्शन दोनों में मिलेगा। डिविडेंड ऑप्शन के तहत डिविडेंड रीइंवेस्टमेंट और डिविडेंड पेआउट विकल्प मिलेगा जिसमें साप्ताहिक, पाक्षिक और मासिक तौर पर डिविडेंड पेआउट कर सकेंगे।

इसमें निवेश के लिए न्यूनतम राशि 5000 रुपये है और फिर ये 1 रुपये के गुणा में बढेगी। इसमें कोई एंट्री लोड नहीं है जबकि 0.25 फीसदी का एक्जिट लोड लगता है अगर एलॉटमेंट की तिथि के 30 दिन के भीतर यूनिट रीडीम और स्विच कराई जाती हैं तो।

फंड 80-100 फीसदी ऐसेट का आवंटन मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट और डेट इंस्ट्रूमेंट में करेगा जिसमें सरकारी सिक्योरिटीज, कॉर्पोरेट डेट, सिक्योरिटाइज्ड डेट, कॉर्पोरेट डेट सिक्योरिटी रेपो और अन्य डेट इंस्ट्रूमेंट शामिल होंगे। इनकी मैच्योरिटी 3 साल से कम होगी और कम से मध्यम जोखिम प्रोफाइल होगा। आगे चलकर ये 20 फीसदी ऐसेट का आवंटन डेट इंस्ट्रूमेंट जिसमें सरकारी सिक्योरिटीज, कॉर्पोरेट डेट, सिक्योरिटाइज्ड डेट और अन्य डेट इंस्ट्रूमेंट में करेगा जिनकी मैच्योरिटी 3 से 5 साल की अवधि में होगा और इनमें कम से मध्यम जोखिम प्रोफाइल होगा।



for more Information Plz log on to www.rpshares.com

इंडियाबुल्स एमएफ: इंडियाबुल्स शॉर्ट टर्म फंड लॉन्च




इंडियाबुल्स म्यूचुअल फंड ने इंडियाबुल्स शॉर्ट टर्म फंड लॉन्च किया है जो एक ओपन एंडेड डेट स्कीम है। इस स्कीम का लक्ष्य डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट में निवेश के जरिए कम जोखिम के साथ स्थिर रिटर्न दिलाना है और साथ में लिक्विडिटी को भी
बरकरार रखना है। हालांकि ये निश्चित नहीं किया गया है कि स्कीम का निवेश लक्ष्य हासिल कर ही लिया जाएगा।

न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) सब्सक्रिप्शन के लिए 22 अगस्त 2013 को खुला है और 5 सितंबर 2013 को बंद होगा। नए इश्यू के लिए फेस वैल्यू 1000 रुपये प्रति यूनिट होगी।

एनएफओ की घोषणा करते हुए इंडियाबुल्स म्यूचुअल फंड के सीईओ संजय चंदेल ने कहा कि आरबीआई के हाल में लिए गए कदमों से शॉर्ट टर्म ब्याज दरें तेजी से ऊपर चढ़ी हैं और बॉन्ड यील्ड पर असर पड़ा है। मौजूदा हालात में शॉर्ट टर्म फंड उन निवेशकों के लिए आकर्षक निवेश विकल्प के रुप में उभरकर सामने आए हैं जिनका नजरिया मध्यम अवधि का है।

फंड ग्रोथ और डिविडेंड प्लान में डायरेक्ट और रेगुलर ऑप्शन दोनों में मिलेगा। डिविडेंड ऑप्शन के तहत डिविडेंड रीइंवेस्टमेंट और डिविडेंड पेआउट विकल्प मिलेगा जिसमें साप्ताहिक, पाक्षिक और मासिक तौर पर डिविडेंड पेआउट कर सकेंगे।

इसमें निवेश के लिए न्यूनतम राशि 5000 रुपये है और फिर ये 1 रुपये के गुणा में बढेगी। इसमें कोई एंट्री लोड नहीं है जबकि 0.25 फीसदी का एक्जिट लोड लगता है अगर एलॉटमेंट की तिथि के 30 दिन के भीतर यूनिट रीडीम और स्विच कराई जाती हैं तो।

फंड 80-100 फीसदी ऐसेट का आवंटन मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट और डेट इंस्ट्रूमेंट में करेगा जिसमें सरकारी सिक्योरिटीज, कॉर्पोरेट डेट, सिक्योरिटाइज्ड डेट, कॉर्पोरेट डेट सिक्योरिटी रेपो और अन्य डेट इंस्ट्रूमेंट शामिल होंगे। इनकी मैच्योरिटी 3 साल से कम होगी और कम से मध्यम जोखिम प्रोफाइल होगा। आगे चलकर ये 20 फीसदी ऐसेट का आवंटन डेट इंस्ट्रूमेंट जिसमें सरकारी सिक्योरिटीज, कॉर्पोरेट डेट, सिक्योरिटाइज्ड डेट और अन्य डेट इंस्ट्रूमेंट में करेगा जिनकी मैच्योरिटी 3 से 5 साल की अवधि में होगा और इनमें कम से मध्यम जोखिम प्रोफाइल होगा।



for more Information Plz log on to www.rpshares.com

इंफोसिस 3300 रु तक जाएगा:


 इंफोसिस में 3050 रुपये के नीचे का स्टॉपलॉस लगाकर बने रहें। अगर शेयर 3050 रुपये के नीचे जाता है तो निकल जाएं। तेजी के दौरान इंफोसिस का शेयर 3300 रुपये के भाव छूने की उम्मीद है।       

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

कमोडिटी बाजारः सोना 2.5%, चांदी 3% कमजोर





एमसीएक्स पर सोने में तेज गिरावट आई है। रुपये में निचले स्तरों से रिकवरी के बाद एमसीएक्स पर सोना करीब 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ 33,600 रुपये पर आ गया है। चांदी में भी जोरदार गिरावट आई है। एमसीएक्स पर चांदी 3 फीसदी से ज्यादा गिरकर 55,530 रुपये पर आ गई है।

घरेलू बाजार में कच्चे तेल में भी जोरदार गिरावट देखी जा रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 2.5 फीसदी फिसलकर 7,300 रुपये के करीब आ गया है। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में गिरावट कम है। दरअसल रुपये में रिकवरी का असर घरेलू बाजार पर दिख रहा है। नैचुरल गैस में भी तेज गिरावट आई है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस करीब 2 फीसदी लुढ़ककर 250 रुपये के नीचे आ गया है।

बेस मेटल्स में भी बिकवाली हावी है। एमसीएक्स पर कॉपर समेत सारे मेटल्स में 2.5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है। रुपये में रिकवरी का असर बेस मेटल्स पर पडा है। कॉपर 2.7 फीसदी लुढ़ककर 496.2 रुपये पर आ गया है। एल्युमिनियम में 2.5 फीसदी, निकेल में 2.7 फीसदी, लेड में 2.8 फीसदी और जिंक में 2.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पीईसी ने 720 टन दलहन बेचने के लिए टेंडर जारी किया है। इस बीच चने में आज तेज गिरावट आई है। एनसीडीईएक्स पर चना 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 3,145 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं दिन के कारोबार में चना 3,122 रुपये तक लुढ़क गया था।

एनसीडीईएक्स पर ग्वार गम और ग्वार सीड दोनों में ही 4 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है। ग्वार गम का भाव 18,000 रुपये, जबकि ग्वार सीड का भाव 6600 रुपये के पार जा चुका है। इस महीने के अंत से ही नई फसल की आवक शुरू हो जाएगी। साथ ही इस साल उत्पादन भी अच्छा रहने का अनुमान है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

आरआईएल फिर लाएगा बायबैक!

रिलायंस इंडस्ट्रीज फिर बायबैक ला सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक निवेशकों को तोहफा मिल सकता है और अगले साल रिलायंस इंडस्ट्रीज का बायबैक खुल सकता है।

सेबी के नियमों के मुताबिक बायबैक के बीच 12 महीने का अंतर जरूरी है।ध्यान रहे कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का पिछला बायबैक जनवरी में खत्म हुआ था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का पहला बायबैक 7 फरवरी 2012 में खुला था। पहले बायबैक में कंपनी ने 3,366 करोड़ रुपये में 4.62 करोड़ शेयर खरीदे थे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज को भरोसा है कि बायबैक से कंपनी को फायदा होगा और वो निवेशकों को ज्यादा रिटर्न देने में सक्षम हो पाएगी। कंपनी के पास 90,000 करोड़ रुपये की नकदी मौजूद है और वित्त वर्ष 2017 तक 5 अरब डॉलर के कैशफ्लो की उम्मीद है। कंपनी के पास निवेशकों को पैसा लौटाने का शानदार मौका है। इसके लिए 29.2 करोड़ ट्रेज़री शेयर रद्द करने का विकल्प हो सकता है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

ऊपरी स्तरों से फिसले बाजार, रुपये में रिकवरी




रुपये में अच्छी रिकवरी के बावजूद कमजोर यूरोपीय संकेतों की वजह से बाजार पर दबाव आया है। दोपहर 1:05 बजे, सेंसेक्स 188 अंक चढ़कर 18423 और निफ्टी 63 अंक चढ़कर 5404 के स्तर पर हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 0.5 फीसदी मजबूत हैं।

ऑयल एंड गैस शेयर करीब 2 फीसदी चढ़े हैं। तकनीकी, आईटी, ऑटो, मेटल, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर, बैंक शेयर 1.5-1 फीसदी मजबूत हैं। पीएसयू, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पावर शेयरों में 0.7 फीसदी की बढ़त है।

आरबीआई की 80:20 स्कीम पर सख्ती करने के बाद रियल्टी शेयर 1.25 फीसदी टूटे हैं। एफएमसीजी शेयरों में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट है।

मंगलवार की गिरावट के बाद आज भी यूरोपीय बाजारों में कमजोरी का रुझान नजर आ रहा है। सीएसी और एफटीएसई में 0.3 फीसदी की गिरावट है। डीएएक्स पर भी दबाव दिख रहा है।

चीन की अगस्त सर्विस पीएमआई 5 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंचने से एशियाई बाजार संभले हैं। निक्केई 0.5 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.25 फीसदी मजबूत हुए। हालांकि, स्ट्रेट्स टाइम्स 1 फीसदी गिरा।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में शानदार रिकवरी आई है। शुरुआती कारोबार में 68.5 तक टूटने के बाद रुपया 67 के स्तर तक चढ गया है। मंगलवार को रुपया 67.63 पर बंद हुआ था।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

एयर एशिया इंडिया के उड़ान का रास्ता साफ!



एयर एशिया और टाटा संस के ज्वाइंट वेंचर के रास्ते की एक अड़चन दूर हो गई है। सूत्रों से एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि गृह मंत्रालय ने एयर एशिया इंडिया को भारत में कारोबार करने की मंजूरी दी है। सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय से एयर एशिया इंडिया को भारत में सिक्योरिटी क्लियरेंस मिला है।

अब एयर एशिया इंडिया जल्द विमानन मंत्रालय को ऑपरेटिंग लाइसेंस के लिए अर्जी देगी। कंपनी को अक्टूबर अंत तक उड़ान भरने की मंजूरी मिलने की उम्मीद है। एयर एशिया इंडिया की जनवरी 2014 से उड़ानें शुरू हो सकती हैं। पहले दिवाली तक उड़ानें शुरू करने की योजना थी।

एयर एशिया इंडिया ऑपरेटिंग लाइसेंस के मुताबिक विमानों की डिलवरी लेने के फिराक में है। कंपनी अबतक 300 कर्मचारियों को नौकरी पर रख चुकी है, जो 3 विमानों के लिए काफी हैं। कंपनी भोपाल को अपने हब में शामिल करने के विचार में है। एयर एशिया इंडिया में मलेशिया की एयर एशिया का 49 फीसदी और टाटा संस 30 फीसदी हिस्सा है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

निफ्टी और 400 अंक टूटेगा, चमकेगा सोना



इकोनॉमी की खस्ता हालत और रुपये की कमजोरी ने बाजार की हवा निकाल दी है। एफआईआई निवेशक भी भारतीय बाजारों में बिकवाली पर जोर दे रहे हैं। इन सब कारणों के बीच जानकार भी मानने लगे हैं कि बाजार में तेज गिरावट देखने को मिलेगी। चार्ट पर बाजार के मंदी में होने के संकेत मिल रहे हैं। घरेलू बाजारों में मौजूदा स्तरों से उछाल सीमित नजर आ रही है। बाजार में केवल 100-150 अंकों की बढ़त संभव है। हालांकि सबसे ज्यादा चिंता की बात ये है कि बाजार में उछाल की बजाय गिरावट का दायरा ज्यादा दिख रहा है। नीचे की तरफ निफ्टी 5000 के स्तर तक गिर सकता है। साथ ही अगले 2-3 महीने के दौरान निफ्टी में 300-400 अंकों की गिरावट संभव है। भारतीय बाजारों ने पिछले 6-8 हफ्तों में खराब प्रदर्शन किया है। निफ्टी के लिए 5500-5600 के स्तर के ऊपर जाना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। निफ्टी पर 5420-5450 के करीब रेजिस्टेंस दिख रहा है। लिहाजा बाजार की गिरावट में लार्जकैप शेयरों की ज्यादा पिटाई होने की आशंका है।चार्ट पर रुपये में स्थिरता के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे हैं। डॉलर के मुकाबले रुपये में नए निचले स्तर आने की आशंका है। वहीं अगले 1 हफ्ते में कच्चे तेल में बड़े उछाल का अनुमान है। कच्चे तेल की कीमत में उछाल और रुपये में कमजोरी से इक्विटी मार्केट पर दबाव जारी रहने की आशंका है। हालांकि सोने में आगे भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है। कॉमैक्स पर सोना 1480 डॉलर तक जाने की उम्मीद है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

विदेश में सीधे निवेश पर आरबीआई की सफाई


आरबीआई ने भारतीय कंपनियों की विदेश में सीधे निवेश पर सफाई दी है। आरबीआई का कहना है कि विदेश में निवेश पर रोक के नियम 14 अगस्त के पहले हुए करारों पर लागू नहीं होंगे।

आरबीआई के मुताबिक विदेशी इक्विटी होल्डिंग कंपनी से फॉरेक्स कर्ज जुटाने के नियम आसान हो गए हैं। कंपनियां जनरल कॉरपोरेट काम के लिए फॉरेक्स कर्ज जुटा सकेंगी। कंपनियां अप्रुवल रूट के जरिए इक्विटी होल्डर से फॉरेक्स कर्ज जुटा सकेंगी। कंपनियों को कम से कम 7 साल के लिए फॉरेक्स कर्ज लेना होगा। हालांकि विदेश में जुटाए गए फॉरेक्स कर्ज के प्री-पेमेंट पर रोक लगाई गई है। कर्ज से जुटाई गई पूंजी सब्सिडियरी और ग्रुप कंपनी को नहीं दी जा सकेगी।

आरबीआई ने ईसीबी के जरिए निवेश पर नेटवर्थ के 400 फीसदी की सीमा बरकरार रखी है। इससे पहले आरबीआई ने ईसीबी के जरिए निवेश पर नेटवर्थ के की सीमा 400 फीसदी से घटाकर 100 फीसदी तय की थी। साथ ही आरबीआई ने भारतीय नागरिक की विदेश में निवेश की गई पूंजी पर भी सफाई जारी की है। भारतीय नागरिक विदेश में पढ़ने के लिए 1.75 लाख डॉलर से ज्यादा नहीं भेज सकेंगे।

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

बाजार 2% उछले, सेंसेक्स 367 अंक चढ़ा




रुपये में मजबूती लौटने की वजह से बाजारों में जोश बढ़ा है। सुबह 11:10 बजे, सेंसेक्स 367 अंक चढ़कर 18601 और निफ्टी 115 अंक चढ़कर 5456 के स्तर पर हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 1-0.75 फीसदी मजबूत हैं।

ऑयल एंड गैस, बैंक, आईटी, तकनीकी, मेटल, ऑटो, हेल्थकेयर शेयर 2.5-2 फीसदी चढ़े हैं। पीएसयू, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स, पावर शेयर 1.25 फीसदी मजबूत हैं। एफएमसीजी शेयर सुस्त हैं। हालांकि, रियल्टी शेयर 1 फीसदी टूटे हैं।

निफ्टी शेयरों में इंडसइंड बैंक, रैनबैक्सी, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, जेपी एसोसिएट्स, एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, केर्न इंडिया, टीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक 7.5-3 फीसदी उछले हैं।

गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज फिर बायबैक ला सकता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज 4 फीसदी चढ़ा है।

विप्रो को डॉएश बैंक से करीब 850 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। विप्रो में 1 फीसदी की तेजी नजर आ रही है।

स्पाइसजेट ने हवाई किरायों में 25 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। स्पाइसजेट 3.5 फीसदी मजबूत है।

जेट एयरवेज-एतिहाद डील को कैबिनेट के पास मंजूरी के लिए भेजा है। जेट एयरवेज 5.25 फीसदी चढ़ा है।

सीसीईए ने मायलन के स्ट्राइड्स आर्कोलैब की सब्सिडियरी कंपनी खरीने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। स्ट्राइड्स आर्कोलैब में करीब 0.5 फीसदी की बढ़त है।

एनएसईएल के तीसरे पे-आउट डिफॉल्ट के बाद 14 डिफॉल्टरों को नोटिस भेजा है। फाइनेंशियल टेक 1 फीसदी और एमसीएक्स 5 फीसदी चढ़े हैं।

आरबीआई द्वारा 80:20 स्कीम पर सख्ती करने के बाद शोभा डेवेलपर्स 5 फीसदी लुढ़का है। डीएलएफ, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, गोदरेज प्रॉपर्टीज, ओबरॉय रियल्टी 2-1 फीसदी गिरे हैं।

एसकेएस माइक्रोफाइनेंस के फाउंडर विक्रम अकोला ने कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। एसकेएस माइक्रोफाइनेंस 3.25 फीसदी टूटा है।



for more Information Plz log on to www.rpshares.com