रुपये में शानदार रिकवरी आने की वजह से बाजारों में 2 फीसदी तक की मजबूती आई। सेंसेक्स 320 अंक चढ़कर 18555 और निफ्टी 107 अंक चढ़कर 5448 पर बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 1-0.75 फीसदी चढ़े।
बाजार की चाल
मंगलवार की भारी गिरावट के बाद आज बाजार रिकवरी के मूड में दिखे। रघुराम राजन के आरबीआई के गवर्नर पद संभालने से बाजार में उम्मीद जागी है। इसका असर रुपये पर भी दिखा।
खराब एशियाई संकेतों और रुपये में कमजोरी आने के बावजूद बाजार बढ़त पर खुले। शुरुआती कारोबार में बाजार में तेजी बढ़ी। सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा। निफ्टी 5400 के ऊपर पहुंच गया।
रुपये में मजबूती लौटने की वजह से बाजारों में जोश बढ़ा। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 67 के स्तर पर लौटा। सेंसेक्स 375 अंक चढ़ा। निफ्टी में करीब 120 अंक की तेजी आई।
हालांकि, कमजोर यूरोपीय संकेतों की वजह से बाजार ऊपरी स्तरों से फिसले। लेकिन, दोपहर के बाद बाजार में खरीदारी लौटी। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा और निफ्टी 100 अंक से ज्यादा चढ़े।
for more Information Plz log on to www.rpshares.com











