Monday, April 8, 2013

मायूसी के साथ बंद बाजार, मिडकैप भी सुस्त :

मजबूत यूरोपीय संकेत भी बाजार में जोश नहीं भर पाए और बाजार पर दबाव दिखा। सेंसेक्स 12 अंक गिरकर 18438 और निफ्टी 10 अंक गिरकर 5543 पर बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप पर भी सुस्ती छाई।

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, पावर, ऑयल एंड गैस शेयर 1-0.5 फीसदी चढ़े। ऑटो शेयरों में 0.35 फीसदी की बढ़त आई। रियल्टी और पीएसयू शेयर सुस्त रहे। आईटी, कैपिटल गुड्स, बैंक मेटल, तकनीकी शेयर 1-0.4 फीसदी गिरे। 

बाजार की चाल

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी होने के बावजूद घरेलू बाजारों ने शांत शुरुआत की। खुलते ही बाजारों में मजबूती बढ़ी और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में पहुंचे।

लेकिन, बाजार में खरीदारी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई। हल्की मजबूती दिखाने के बाद बाजार पर सुस्ती छाई। हालांकि, छोटे और मझौले शेयर करीब 0.5 फीसदी मजबूत दिखे।

दोपहर को बाजार पर बिकवाली का दबाव आया और बाजार करीब 0.25 फीसदी कमजोर हुए। लेकिन, मजबूत यूरोपीय संकेतों से बाजार संभले। लेकिन, छोटे और मझौले शेयरों में सुस्ती रही।

यूरोपीय बाजारों में मजबूती कायम रहने के बावजूद घरेलू बाजार हरे निशान में टिक नहीं पाए। आखिरी कारोबार के दौरान बाजारों पर बिकवाली पर दबाव लौटा।

अंतर्राष्ट्रीय संकेत

एशियाई बाजारों में ताइवान इंडेक्स 2.5 फीसदी लुढ़का। शंघाई कंपोजिट 0.7 फीसदी, स्ट्रेट्स टाइम्स 0.5 फीसदी, कॉस्पी 0.5 फीसदी गिरे। हालांकि, निक्केई करीब 3 फीसदी चढ़ा।

यूरोपीय बाजारों ने तेजी जारी है। सीएसी 0.75 फीसदी चढ़ा है। डीएएक्स और एफटीएसई में करीब 0.5 फीसदी की मजबूती है। बाजार की नजर जर्मनी के औद्योगिक उत्पादन आंकड़ों पर टिकी है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है। रुपया 54.61 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को रुपया 54.81 पर बंद हुआ था।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


2014 तक क्षमता 1.9 करोड़ टन: श्री सीमेंट्स :

श्री सीमेंट्स के एमडी एच एम बांगड़ का कहना है कि कंपनी में क्षमता विस्तार पर काम चल रहा है जिसका पहला चरण जून 2013 तक पूरा हो जाएगा और मार्च 2014 तक दूसरा चरण पूरा हो जाएगा। कंपनी राजस्थान और रायपुर में नई यूनिट लगा रही है।

जून तक क्षमता में 30 लाख टन की बढ़ोतरी होगी और मार्च 2014 तक अतिरिक्त 30 लाख टन की बढ़ोतरी होगी। विस्तार के बाद मार्च 2014 तक कंपनी की क्षमता बढ़कर 1.9 करोड़ टन हो जाएगी। कंपनी की मौजूदा क्षमता 1.3 करोड़ टन है। आने वाले 5 सालों में कंपनी की क्षमता 3.5 करोड़ टन तक पहुंचने की उम्मीद है।

कंपनी का दूसरा कारोबार पावर सेक्टर में है जिससे कंपनी की आय का 24-25 फीसदी हिस्सा आता है। कंपनी करीब 550 मेगावॉट बिजली बनाती है जिसमें से 50 मेगावॉट बिजली वेस्ट ट्रीटमेंट से बनती है और 500 मेगावॉट थर्मल पावर होती है। इस 550 मेगावॉट में से 100 मेगावॉट बिजली कंपनी खुद के लिए उपयोग करती है और बाकी 450 मेगावॉट बिजली राज्यों को बेचती है। कंपनी की बिजली राजस्थान, उत्तरांचल, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु को बेची जाती है।

एच एम बांगड़ के मुताबिक कंपनी के ऊपर कोई कर्ज नहीं है और कंपनी की बैलेंसशीट में पर्याप्त कैश है। कंपनी क्षमता विस्तार के लिए कोई कर्ज नहीं लेगी और एनसीडी के मुकाबले कंपनी के पास ज्यादा एफडी और सरकारी सिक्योरिटीज हैं।

कंपनी के कारोबार में सालाना 8-10 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल रही है। कंपनी को सबसे ज्यादा मांग रिटेल से मिल रही है। कंपनी की उत्तर भारत में अच्छी पकड़ है। राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराचंल में कंपनी मार्केट लीडर है।

श्री सीमेंट्स का मार्केट कैप 14,000 करोड़ रुपये का है और कंपनी में प्रोमोटरों की हिस्सेदारी 64.79 फीसदी है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


गिरते निर्यात के बावजूद सोयाबीन में तेजी :

वित्त वर्ष के दौरान ऑयलमील के निर्यात में करीब 13 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। पिछले साल अप्रैल से इस साल मार्च तक करीब 48.5 लाख टन ऑयलमील का निर्यात हुआ है। जबकि इससे एक साल पहले करीब 56 लाख टन ऑयलमील का निर्यात हुआ था।

गौर करने वाली बात ये है कि पिछले दिनों से सोयाबीन में आई तेजी के पीछे ऑयलमील के निर्यात को ही जिम्मेदार माना जा रहा था। क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोयाबीन का भाव करीब 10 महीने के निचले स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि घरेलू बाजार में ये 4000 रुपये के पार चला गया है। पिछले 2 महीने में इसका भाव 30 फीसदी से ज्यादा उछला है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


वित्तमंत्री की इंडस्ट्री और बैंकों से मुलाकात :

वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने देश में निवेश का माहौल सुधारने और ग्रोथ की गाड़ी को रफ्तार देने कि लिए देश के बड़े कॉरपोरेट और बैंकों से मुलाकात की।

वित्त मंत्री के साथ बैठक में एस्सार ग्रुप के शशि और रवि रुइया, आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला, एस्सेल ग्रुप के सुभाष चंद्रा समेत इंडस्ट्री के कई जाने-माने लोग शामिल हुए।

वित्त मंत्री ने रुके हुए प्रोजेक्ट पर चिंता जताई और कुछ प्रोजेक्ट की जानकारी भी हासिल की। दरअसल वित्त मंत्री चाहते हैं कि इंफ्रा प्रोजेक्ट की दिक्कतों को दूर किया जाए और बैंक इंफ्रा सेक्टर को ज्यादा कर्ज मुहैया कराएं ताकि प्रोजेक्ट्स के लिए फंड की दिक्कत न हो। वित्त मंत्री ने बैंकों के बढ़ते एनपीए पर भी चिंता जाहिर की।

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम के मुताबिक वित्त मंत्री के साथ बैठक काफी अच्छी रही। कुमार मंगलम ने बताया कि वित्त मंत्री ने रुके हुए प्रोजेक्ट्स पर चिंता जताई। इस बैठक में कुमार मंगलम बिड़ला ने जमीन अधिग्रहण का मुद्दा उठाया और कहा कि जमीन अधिग्रहण की दिक्कतों के चलते ही ढेर सारे प्रोजेक्ट फंसे हुए हैं।

वहीं वित्त मंत्री के मुताबिक ज्यादातर प्रोजेक्ट पर्यावरण मंजूरी नहीं मिलने के कारण अटके हुए हैं। सरकार ने ऐसे कई रुके हुए इंफ्रा प्रोजेक्ट की पहचान कर ली है। सरकार ने 215 अटके हुए इंफ्रा प्रोजेक्ट की पहचान की है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


3जी रोमिंग मामले में कंपनियों को राहत :

3जी रोमिंग करार के मामले में टेलीकॉम कंपनियों को कुछ और दिन की राहत मिल गई है। आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई जिसमें कोर्ट ने मामला 11 अप्रैल के लिए टाल दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई तक यथास्थिति बरकरार रखने को कहा है।

हाईकोर्ट के आदेश को भारती एयरटेल ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। आइडिया सेल्युलर और वोडाफोन ने भी कोर्ट में एयरटेल का साथ देने का फैसला लिया है।

सुप्रीम कोर्ट के 3जी रोमिंग करार पर यथास्थिति बरकरार रखने के आदेश से कंपनियां 11 अप्रैल तक 3जी रोमिंग सेवा जारी रख पाएंगी। साथ ही, कोर्ट ने कंपनियों के खिलाफ कदम न उठाए जाने का निर्देश दिया है।

टेलीकॉम विभाग ने वोडाफोन, आइडिया सेल्युलर के 3जी इंट्रा सर्किल रोमिंग करारों पर जुर्माना लगाया है। आइडिया सेल्युलर पर 300 करोड़ रुपये जबकि वोडाफोन पर 550 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

दरअसल कंपनियों के पास इन सर्किलों में स्पेक्ट्रम मौजूद नहीं है। इसलिए 3जी लाइसेंस का उल्लंघन करने के आरोप में कंपनियों पर जुर्माना लगाया गया है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


4.5 साल के निचले स्तर पर पहुंचा येन :

जापान की मुद्रा येन में तेज गिरावट आई है और ये 4.5 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है। 1 डॉलर की कीमत 98.90 येन तक पहुंच गई है, जो मई 2009 के बाद का सबसे निचला स्तर है।

फॉरेक्स ट्रेडरों के मुताबिक इस हफ्ते में ही डॉलर की कीमत 100 येन तक पहुंच सकती है और आने वाले दिनों में ये 102-103 येन तक जा सकती है। इसके पहले अप्रैल 2009 में डॉलर की कीमत 100 येन तक पहुंची थी।

बैंक ऑफ जापान के स्टिमुलस पैकेज पर काम शुरू करने से ये बदलाव देखे गए हैं। बैंक ऑफ जापान ने कहा है कि वो 1 ट्रिलियन येन यानी 10 अरब डॉलर से ज्यादा के सरकारी बॉन्ड खरीदेगा, जिनकी अवधि 5-10 साल की होगी।

इसके अलावा 20 अरब येन यानी करीब 2 अरब डॉलर के वैसे बॉन्ड भी खरीदे जाएंगे, जो 10 साल से ज्यादा की अवधि के होंगे। हालांकि, जापान के शेयर बाजार और बॉन्ड कीमतों में उछाल देखने को मिला है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


बीएचईएलः अनुमान से ज्यादा मुनाफा, शेयर चढ़ा :

वित्त वर्ष 2013 में बीएचईएल को 6,485 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। सीएनबीसी आवाज़ के मुताबिक वित्त वर्ष 2013 में बीएचईएल को 5,970 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान था। हालांकि वित्त वर्ष 2012 में बीएचईएल को 7,040 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2013 में बीएचईएल की बिक्री 50,015 करोड़ रुपये रही है। वहीं अनुमान ये था कि वित्त वर्ष 2013 में बीएचईएल की बिक्री 45,277 करोड़ रुपये रह सकती है। वित्त वर्ष 2012 में बीएचईएल की बिक्री 47,228 करोड़ रुपये रही थी।

वित्त वर्ष 2013 में बीएचईएल का ऑर्डर इनफ्लो 31,528 करोड़ रुपये और ऑर्डर बुक 1.15 लाख करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2013 में बीएचईएल को पावर सेक्टर से 22,553 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ। वित्त वर्ष 2013 में बीएचईएल का ऑर्डर इनफ्लो वित्त वर्ष 2012 के मुकाबले 47 फीसदी ज्यादा बढ़ा है।

वित्त वर्ष 2013 में बीएचईएल को 9,627 मेगावॉट के आर्डर मिले हैं। वित्त वर्ष 2013 में बीएचईएल को इंडस्ट्री सेक्टर से 4,086 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


कमोडिटी बाजारः कच्चे तेल में गिरावट :

घरेलू बाजार में आज कच्चे तेल में गिरावट आई है। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल बढ़त पर कारोबार कर रहा है। पिछले हफ्ते अमेरिका में नॉन फार्म पेरोल डेटा उम्मीद से कम आए थे, इस वजह से कच्चे तेल में गिरावट बढ़ गई थी।

फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 5,100 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं नायमैक्स पर कच्चा तेल 0.25 फीसदी की उछाल के साथ 93 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। नेचुरल गैस में भी आज गिरावट आई है। हालांकि नेचुरल गैस का भाव 228 रुपये के ऊपर है। पिछले हफ्ते नेचुरल गैस में 4 फीसदी की तेजी आई थी।

सोने और चांदी में आज गिरावट आई है। पिछले हफ्ते की तेजी के बाद आज ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली का दबाव बना हुआ है। रुपये में मजबूती का भी घरेलू कीमतों पर असर है। गौर करने वाली बात ये है कि सोने मे आगे कोई तेजी की मजबूत वजह नहीं दिखाई दे रही है।

एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 29,690 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी करीब 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 51,400 रुपये के नीचे कारोबार कर रही है।

बेस मेटल्स में आज तेजी का रुख है। हालांकि शुरुआती कारोबार में एमसीएक्स पर कुछ मेटल्स में दबाव दिखा था। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर 0.75 फीसदी चढ़कर 408.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्यूमिनियम में 0.3 फीसदी, निकेल में 0.7 फीसदी, लेड में 0.7 फीसदी और जिंक में 0.4 फीसदी की तेजी आई है।

कच्चा तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 5080, स्टॉपलॉस - 5055 और लक्ष्य - 5140

सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : बेचें - 29720, स्टॉपलॉस - 29825 और लक्ष्य - 29580

कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 406, स्टॉपलॉस - 402 और लक्ष्य - 411

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


आरकॉम बेचेगी बाटेल्को को हिस्सा, शेयर 5% चढ़ा :

रिलायंस कम्यूनिकेशंस के शेयरों में 5 फीसदी का उछाल आया है। खबर है कि कंपनी रिलायंस ग्लोबलकॉम की 80 फीसदी हिस्सेदारी बाटेल्को को बेचने वाली है।

रिलायंस कम्यूनिकेशंस-बाटेल्को में सौदा 6000 करोड़ रुपये में होने का अनुमान है। इसके अलावा कंपनी की हिस्सेदारी बेचकर 9000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


रिलायंस पावर को राहत, शेयर 2.5% उछला :

सूत्रों के मुताबिक 4000 मेगावॉट के सासन प्रोजेक्ट को लेकर रिलायंस पावर की 3 में से 2 मांगे स्वीकार हो गई हैं। खबर के बाद रिलायंस पावर के शेयरों में 2.5 फीसदी का उछाल आया है।

सूत्रों का कहना है कि कंस्ट्रक्शन के दौरान सासन की बिजली दरें बढ़ाने के लिए राज्य सहमत हैं। लेकिन, राज्य सरकारें कंपनी के फॉरेक्स घाटे के नुकसान की भरपाई के पक्ष में नहीं हैं।

रिलायंस पावर ने बिजली की दरें बढ़ाने के लिए सीईआरसी में अर्जी दी थी। सीईआरसी अर्जी पर सभी राज्यों की राय पर सुनवाई 16 अप्रैल को करने वाली है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


मुंद्रा एलएनजी टर्मिनल के लिए 5 कंपनियों में होड़ :

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जीएसपीसी-अदानी के मुंद्रा एलएनजी टर्मिनल में 25 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 5 कंपनियों के बीच होड़ है।

सूत्रों का कहना है कि गेल, पेट्रोनेट एलएनजी और टोरेंट पावर जैसी कंपनियां मुंद्रा एलएनजी टर्मिनल में हिस्सेदारी के लिए होड़ में शामिल हैं। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज-बीपी और ओएनजीसी भी दौड़ में शामिल हैं।

जीएसपीसी-अदानी एंटरप्राइसेज मिलकर सालाना 5 मीट्रिक टन की क्षमता का मुंद्रा एलएनजी टर्मिनल बनाने वाले हैं।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com