Saturday, February 16, 2013

डियाजियो से मिले पैसे से चुकेगा किंगफिशर का कर्ज!

यूबी ग्रुप किंगफिशर एयरलाइंस का कर्ज चुकाने के लिए डियाजियो से मिले पैसे का इस्तेमाल कर सकता है।

कुछ दिन पहले ही डियाजियो ने यूनाइटेड स्पिरिट्स में हिस्सेदारी खरीदी थी। हालांकि तब विजय माल्या ने कहा था कि डियाजियो का पैसा किंगफिशर में नहीं डाला जाएगा।

अब बैंकों ने किंगफिशर एयरलाइंस के कर्ज वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लेकिन कंपनी का कहना है कि उसे बैंकों ने इस मामले में कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी है।

किंगफिशर एयरलाइंस के मुताबिक बैंकों के साथ उसकी लगातार चर्चा जारी है और कंपनी बैंकों के साथ मिलकर कर्ज बोझ कम करने की कोशिश कर रही है। कर्ज कम करने के लिए कंपनी डियाजियो डील से मिली राशि का इस्तेमाल कर सकती है।

हालांकि बैंकों का कहना है कि उनका सब्र खत्म हो चुका है। उन्होंने किंगफिशर एयरलाइंस को कर्ज चुकाने के लिए पहले ही बहुत वक्त दे दिया है। किंगफिशर एयरलाइंस पर कुल 7000 करोड़ रुपये का बकाया कर्ज है।

डियाजियो ने यूनाइटेड स्पिरिट्स की 27.5 फीसदी हिस्सेदारी 1440 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदी है। साथ ही, डियाजियो यूनाइटेड स्पिरिट्स का और 26 फीसदी हिस्सा ओपन ऑफर के जरिए खरीदेगा। पूरा सौदे की वैल्यू 11166 करोड़ रुपये है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment