Saturday, February 23, 2013

ब्रिटेन को झटका, मूडीज ने डाउनग्रेड की रेटिंग:


ब्रिटेन की इकोनॉमी के लिए शुक्रवार रात बुरी खबर आई, जब दिग्गज रेटिंग्स एजेंसी मूडीज ने ब्रिटेन की रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया। मूडीज ने ब्रिटिश सरकार की बॉन्ड रेटिंग को एएए से एक नॉच घटाकर एए1 कर दिया है।

एएए रेटिंग किसी भी इकोनॉमी के लिए सबसे अच्छी रेटिंग होती है। 1978 के बाद ये पहला मौका है जब ब्रिटेन की रेटिंग डाउनग्रेड हुई है।

मूडीज ने कहा है कि मीडियम टर्म में ब्रिटिश इकोनॉमी की ग्रोथ में कमजोरी दिख रही है और इस बात की काफी कम संभावना है कि 2016 के पहले सरकारी कर्ज में कमी आए।

मूडीज दुनिया की पहली रेटिंग एजेंसी है जिसने ब्रिटेन की रेटिंग डाउनग्रेड किया है, हालांकि राहत की बात ये है कि मूडीज ने आउटलुक को स्टेबल बताया है।


For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment