सोने में मंगलवार की तेजी आज थम गई है। घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेहद सुस्त कारोबार हो रहा है। मंगलवार को यूरो जोन की आर्थिक सेहत को लेकर आई फिक्र की वजह से सोने में थोड़ी तेजी आई थी। फिलहाल सोने में तेजी के लिए कोई बड़ी वजह मौजूद नहीं है।
फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 29,420 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.2 फीसदी टूटकर 54,800 रुपये के करीब आ गई है।
गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों की बिकवाली अभी भी हावी है। साथ ही भारत और अमेरिका में सोने के वॉल्यूम में भारी गिरावट दर्ज हुई है। लेकिन चीन में इस साल के पहले 2 महीनों के दौरान सोने के वॉल्यूम में करीब 25 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
नायमैक्स क्रूड 92 डॉलर के ऊपर पहुंच गया है, जबकि आईसीई पर ब्रेंट क्रूड में गिरावट पर कारोबार हो रहा है। इस बीच घरेलू बाजार में कच्चा तेल दबाव में आ गया है। अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट के मुताबिक अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार करीब 14 लाख बैरल घट गया है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.25 फीसदी फिसलकर 5,020 रुपये के करीब आ गया है।
बेस मेटल्स में सुस्त कारोबार हो रहा है। आज यूरो जोन के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़े आएंगे। अमेरिका के ट्रेड डेटा पर भी बाजार की नजर है। इन अहम आंकड़ों के आने से पहले कॉपर दबाव में दिख रहा है। हालांकि घरेलू बाजार में कॉपर को छोड़कर सभी मेटल चढ़े हुए हैं। कॉपर 0.2 फीसदी टूटकर 427.50 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। एल्यूमिनियम, निकेल, लेड और जिंक में 0.1-0.5 फीसदी की मजबूती आई है।
मसालों में आज भारी उठापटक हो रही है। मंगलवार को 4 फीसदी के ऊपरी सर्किट पर बंद होने के बाद आज लाल मिर्च और धनिया में गिरावट आई है। इलायची वायदा पर भी बिकवाली हावी है। लेकिन जीरा और हल्दी में अभी भी बढ़त कायम है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 29,420 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.2 फीसदी टूटकर 54,800 रुपये के करीब आ गई है।
गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों की बिकवाली अभी भी हावी है। साथ ही भारत और अमेरिका में सोने के वॉल्यूम में भारी गिरावट दर्ज हुई है। लेकिन चीन में इस साल के पहले 2 महीनों के दौरान सोने के वॉल्यूम में करीब 25 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
नायमैक्स क्रूड 92 डॉलर के ऊपर पहुंच गया है, जबकि आईसीई पर ब्रेंट क्रूड में गिरावट पर कारोबार हो रहा है। इस बीच घरेलू बाजार में कच्चा तेल दबाव में आ गया है। अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट के मुताबिक अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार करीब 14 लाख बैरल घट गया है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.25 फीसदी फिसलकर 5,020 रुपये के करीब आ गया है।
बेस मेटल्स में सुस्त कारोबार हो रहा है। आज यूरो जोन के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़े आएंगे। अमेरिका के ट्रेड डेटा पर भी बाजार की नजर है। इन अहम आंकड़ों के आने से पहले कॉपर दबाव में दिख रहा है। हालांकि घरेलू बाजार में कॉपर को छोड़कर सभी मेटल चढ़े हुए हैं। कॉपर 0.2 फीसदी टूटकर 427.50 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। एल्यूमिनियम, निकेल, लेड और जिंक में 0.1-0.5 फीसदी की मजबूती आई है।
मसालों में आज भारी उठापटक हो रही है। मंगलवार को 4 फीसदी के ऊपरी सर्किट पर बंद होने के बाद आज लाल मिर्च और धनिया में गिरावट आई है। इलायची वायदा पर भी बिकवाली हावी है। लेकिन जीरा और हल्दी में अभी भी बढ़त कायम है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment