रेप्को बैंक की हाउसिंग फाइनेंस कंपनी रेप्को होम फाइनेंस का आईपीओ आज खुल गया है। इश्यू का प्राइस बैंड 165-172 रुपये है। आईपीओ 15 मार्च को बंद होगा।
आईपीओ के जरिए रेप्को होम फाइनेंस की 270 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इश्यू के जरिए कंपनी का 25 फीसदी हिस्सा बेचा जाएगा।
रेप्को होम फाइनेंस अपने कर्मचारियों को शेयरों के इश्यू प्राइस पर 16 रुपये की छूट देने वाली है। आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी कैपिटल बेस बढ़ाने के लिए करेगी।
रेप्को होम फाइनेंस के एमडी, आर वरदराजन का कहना है कि एंकर निवेशकों को 172 रुपये के भाव पर शेयर जारी किए गए हैं। एंकर निवेशकों में गोल्डमैन सैक्स, बिड़ला सनलाइफ, रिलायंस कैपिटल शामिल हैं।
आर वरदराजन के मुताबिक कंपनी टीयर-2 शहरों में कारोबार बढ़ाने पर फोकस कर रही है। कंपनी नॉन-सैलरीड वर्ग को कर्ज देती है, इसलिए कंपनी के एनपीए ज्यादा हैं। कंपनी के कॉस्ट ऑफ फंड 9.45 फीसदी हैं।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
आईपीओ के जरिए रेप्को होम फाइनेंस की 270 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इश्यू के जरिए कंपनी का 25 फीसदी हिस्सा बेचा जाएगा।
रेप्को होम फाइनेंस अपने कर्मचारियों को शेयरों के इश्यू प्राइस पर 16 रुपये की छूट देने वाली है। आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी कैपिटल बेस बढ़ाने के लिए करेगी।
रेप्को होम फाइनेंस के एमडी, आर वरदराजन का कहना है कि एंकर निवेशकों को 172 रुपये के भाव पर शेयर जारी किए गए हैं। एंकर निवेशकों में गोल्डमैन सैक्स, बिड़ला सनलाइफ, रिलायंस कैपिटल शामिल हैं।
आर वरदराजन के मुताबिक कंपनी टीयर-2 शहरों में कारोबार बढ़ाने पर फोकस कर रही है। कंपनी नॉन-सैलरीड वर्ग को कर्ज देती है, इसलिए कंपनी के एनपीए ज्यादा हैं। कंपनी के कॉस्ट ऑफ फंड 9.45 फीसदी हैं।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment