Thursday, February 21, 2013

10 सर्किल में बंद होगी एमटीएस की सर्विस

सिस्टेमा श्याम टेलिकॉम की टेलिकॉम सेवा एमटीएस 10 सर्किल में बंद होगी। सिस्टेमा श्याम का कहना है कि कंपनी ने सरकार को 10 सर्किल में अपनी सेवाएं बंद करने की जानकारी दी है। लिहाजा इन 10 सर्किल के ग्राहकों को दूसरी कंपनियों की सेवाएं लेने को कहा है।

सिस्टेमा श्याम के मुताबिक कंपनी ने असम, आंध्र प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू एंड कश्मीर, उत्तर-पूर्वी राज्यों, मध्यप्रदेश, ओडिशा और पंजाब में अपनी टेलिकॉम सेवा बंद करने का फैसला किया है। वहीं 11 मार्च तक स्पेक्ट्रम की नीलामी में हिस्सा लेने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment