Thursday, February 21, 2013

सेंसेक्स 317 अंक टूटा, 5852 पर बंद निफ्टी

अमेरिका में क्यूई वापस होने की वजह से लिक्विडिटी घटने के डर बाजार 1.5 फीसदी लुढ़के। 23 जुलाई 2012 के बाद निफ्टी में सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट आई। निफ्टी 2013 के निचले स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स 317 अंक गिरकर 19325 और निफ्टी 91 अंक गिरकर 5852 पर बंद हुए। छोटे और मझौले शेयरों की ज्यादा पिटाई हुई। निफ्टी मिडकैप 3 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप 1.75 फीसदी टूटे।

एफआईआई के अलावा घरेलू निवेशकों ने भी बिकवाली की। सरकारी कंपनियों के ओएफएस और कॉरपोरेट के द्वारा बाजार से पैसे जुटाने का दबाव दिखा। आरबीआई द्वारा दरों में और कटौती करने के संकेत नहीं हैं।

कमोडिटी बाजार में आई गिरावट की वजह से मेटल शेयर 3.25 फीसदी टूटे। बैंक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, पीएसयू, ऑटो, पावर, एफएमसीजी और तकनीकी शेयर 2.5-1 फीसदी लुढ़के।

आईटी और हेल्थकेयर शेयरों में 0.5 फीसदी की गिरावट आई। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर सुस्ती पर बंद हुए।

बाजार की चाल

कमजोर अंतर्राष्ट्रीय संकेतों की वजह से घरेलू बाजार गिरावट के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में बाजार में गिरावट बढ़ी। सेंसेक्स 140 अंक से ज्यादा टूटा और निफ्टी 5900 के स्तर पर पहुंचा।

बाजार पर बिकवाली का दबाव लगातार बढ़ता चला गया और कारोबार पहले घंटे में ही निफ्टी 5900 के अहम स्तर के नीचे फिसला। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 1.5-1 फीसदी टूटे।

रुपये में कमजोरी और खराब अंतर्राष्ट्रीय संकेतों से बाजार उबर नहीं पाए। दोपहर 1 बजे के करीब सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा लुढ़का। छोटे और मझौले शेयरों में गिरावट बढ़ी।

यूरोपीय बाजारों पर बिकवाली हावी होने से घरेलू बाजारों में गिरावट गहराई। सेंसेक्स 330 अंक से ज्यादा टूटा और निफ्टी 5850 के नीचे फिसला। मिडकैप शेयरों में करीब 3 फीसदी की कमजोरी आई।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment