Thursday, February 21, 2013

साल के अंत शुरू होंगी उड़ानें: एयर एशिया

एयर एशिया साल के अंत तक भारत में अपनी उड़ानें शुरू करना चाहता है। एयर एशिया के सीईओ टोनी फर्नांडिस ने बताया कि अगर समय पर मंजूरी मिल जाती है तो 2013 की चौथी तिमाही तक भारत में कंपनी काम करने लगेगी।

टाटा और अरुण भाटिया के साथ होने वाले ज्वाइंट वेंचर में एयर एशिया 3-5 करोड़ डॉलर निवेश करेगी। बुधवार को ही एयर एशिया ने टाटा संस और अरुण भाटिया के साथ मिलकर एयरलाइंस शुरू करने का ऐलान किया था।

इस एयरलाइंस में एयर एशिया की 49 फीसदी हिस्सेदारी होगी। टाटा संस की 30 फीसदी और भाटिया होल्डिंग की 21 फीसदी परसेंट हिस्सेदारी होगी। टोनी फर्नांडिस के मुताबिक एयरलाइंस की शुरुआत 3-4 एयरबस ए320 जेट विमानों से होगी।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment