Tuesday, February 12, 2013

सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा, 5922 पर बंद निफ्टी

खराब आईआईपी आंकड़े और रिटेल महंगाई में बढ़ोतरी के बावजूद बाजार ने दम दिखाया। सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 19561 और निफ्टी 25 अंक चढ़कर 5922 पर बंद हुए।

लेकिन, छोटे और मझौले शेयरों पर दबाव बना रहा। निफ्टी मिडकैप 1 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप 0.5 फीसदी टूटे।

ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर, ऑटो और सरकारी कंपनियों के शेयर 1.5-1 फीसदी चढ़े। बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एफएमसीजी शेयरों में 0.6-0.25 फीसदी की तेजी आई। कैपिटल गुड्स शेयरों में मामूली बढ़त आई।

रियल्टी शेयर 4 फीसदी टूटे। आईटी, मेटल, तकनीकी और पावर शेयरों में 0.6-0.3 फीसदी की कमजोरी आई।

बाजार की चाल

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से ठोस संकेत न मिलने से घरेलू बाजारों ने मिली-जुली शुरुआत की। खुलते ही निफ्टी 5900 के ऊपर पहुंचा। लेकिन, रियल्टी शेयरों में आई भारी गिरावट ने बाजार पर दबाव बनाया।

2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में सीबीआई वकील और आरोपियों के बीच सांठगांठ होने के खुलासे से डीबी रियल्टी और यूनिटेक शेयरों की जमकर पिटाई हुई। इसकी वजह से रियल्टी इंडेक्स 5 फीसदी से ज्यादा टूटा।

कारोबार के पहले 1.5 घंटे में बाजार में उतार-चढ़ाव नजर आया। निफ्टी 5900 के करीब घूमता नजर आया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हावी नजर आई।

उम्मीद से बेहद खराब आईआईपी आंकड़ों से बाजार निराश नजर आए और लाल निशान में फिसले। दिसंबर में औद्योगिक उत्पादन की विकास दर -0.6 फीसदी रही है, जबकि अनुमान 1.1 फीसदी का था।

आईआईपी के साथ रिटेल महंगाई के आंकड़ों ने भी बाजार को निराश किया। जनवरी में रिटेल महंगाई दर बढ़कर 10.79 फीसदी रही है। पिछले साल दिसंबर में रिटेल महंगाई 10.56 फीसदी के स्तर पर रही थी।

लेकिन, बाजार आईआईपी और रिटेल महंगाई के दोहरे झटके जल्द उबरे। निफ्टी फिर से 5900 के ऊपर पहुंचा। सेंसेक्स ने करीब 90 अंक की तेजी दिखाई। लेकिन, छोटे-मझौले शेयरों में 1-1.5 फीसदी की गिरावट रही।

यूरोपीय बाजारों में कमजोर शुरुआत के बावजूद घरेलू बाजारों में मजबूती कायम रही। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार ने रफ्तार पकड़ी। सेंसेक्स 125 अंक चढ़ा और निफ्टी 5925 के ऊपर पहुंचा।

No comments:

Post a Comment