Tuesday, February 12, 2013

महंगाई से नहीं राहत, रिटेल महंगाई 10.8%

महंगाई से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। सरकार अर्थव्यवस्था में जान डालने के लिए हर मुमकिन कदम उठा रही है लेकिन महंगाई एक बड़ा रोड़ा बन गई है।

जनवरी में रिटेल महंगाई दर 10.56 फीसदी से बढ़कर 10.79 फीसदी हो गई है। शहरी महंगाई की रफ्तार गांवों के मुकाबले ज्यादा है।

शहरों की रिटेल महंगाई दर 10.42 फीसदी से बढ़कर 10.73 फीसदी हुई है। वहीं, ग्रामीण इलाकों में रिटेल महंगाई दर मामूली बढ़ोतरी के साथ 10.88 फीसदी के स्तर पर आ गई है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ईडी सी वी आर राजेन्द्रन का मानना है कि रबी की फसल अच्छी रहने पर महंगाई दर में कमी आ सकती है। महंगाई दर में कमी आने पर आरबीआई दरों में 0.25 फीसदी तक की कटौती कर सकता है।


No comments:

Post a Comment