Tuesday, February 12, 2013

एनसीडीईएक्सः काली मिर्च का जून वायदा टला

ली मिर्च का जून वायदा आज लॉन्च नहीं होगा। एफएमसी के निर्देश पर एनसीडीईएक्स ने काली मिर्च के जून वायदा की लॉन्चिंग अगले आदेश तक के लिए टाल दी है। आज काली मिर्च के जून वायदा की लॉन्चिंग होनी थी।

हालांकि सूत्रों का कहना है कि वायदा बाजार आयोग और एक्सचेंज काली मिर्च से जुड़ी कुछ शिकायतों की जांच करा रहे हैं। इस वजह से अगले वायदा में कारोबार की इजाजत नहीं दी जा सकती है।

कोच्चि और एर्नाकुलम के कुछ गोदामों में खराब क्वालिटी के काली मिर्च की शिकायत मिली थी। इसके बाद एनसीडीईएक्स ने वहां के करीब 6 गोदामों के ऑपरेशन पर रोक लगा दी थी, फिलहाल एक्सचेंज का दावा है कि अभी भी जांच चल रही है।


No comments:

Post a Comment