Wednesday, February 13, 2013

टाटा स्टील को 763 करोड़ रुपये का घाटा

वित्त वर्ष 2013 की तीसरी तिमाही में टाटा स्टील का घाटा बढ़कर 763 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर में कंपनी को 602.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

वित्त वर्ष 2013 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टाटा स्टील की बिक्री 3.5 फीसदी घटकर 31821 करोड़ रुपये रही। पिछले साल की तीसरी तिमाही में कंपनी की बिक्री 32964 करोड़ रुपये रही थी।

वित्त वर्ष 2013 की तीसरी तिमाही में टाटा स्टील का स्टैंडअलोन मुनाफा 35.8 फीसदी घटकर 1046.4 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 1421.3 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2013 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टाटा स्टील की स्टैंडअलोन बिक्री 11.6 फीसदी बढ़कर 9268 करोड़ रुपये रही। पिछले साल की तीसरी तिमाही में कंपनी की स्टैंडअलोन बिक्री 8304 करोड़ रुपये रही थी।

साल-दर-साल आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टाटा स्टील का एबिटडा 1578.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 1953.3 करोड़ रुपये रहा। वहीं, कंपनी का एबिटडा मार्जिन 4.8 फीसदी से बढ़कर 6.1 फीसदी रहा।

साल-दर-साल आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टाटा स्टील की अन्य आय 253.7 करोड़ रुपये से घटकर 56 करोड़ रुपये रही।

टाटा स्टील के ग्रुप सीएफओ, कौशिक चटर्जी का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले वित्त वर्ष 2013 की तीसरी तिमाही में कंपनी का फॉरेक्स घाटा 504 करोड़ रुपये से घटकर 268 करोड़ रुपये रहा।

कौशिक चटर्जी के मुताबिक अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में भारत में कंपनी का उत्पादन 20.7 लाख टन रहा। यूरोप में स्टील की मांग कम रही है और यूरोपीय कारोबार से मिलने वाला राजस्व 12 फीसदी घटकर 3.3 अरब डॉलर रहा है।

अप्रैल-दिसंबर के दौरान टाटा स्टील का टर्नओवर 18.2 अरब डॉलर रहा है। टाटा स्टील के मुताबिक जमशेदपुर प्लांट का विस्तारण वित्त वर्ष 2014 की पहली तिमाही में पूरा हो जाएगा।



For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:

Post a Comment