वित्त वर्ष 2013 की तीसरी तिमाही में कोल इंडिया का मुनाफा 8.8 फीसदी बढ़कर 4395 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर में कंपनी का मुनाफा 4037.8 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2013 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कोल इंडिया की बिक्री 12.9 फीसदी बढ़कर 17325 करोड़ रुपये रही। पिछले साल की तीसरी तिमाही में कंपनी की बिक्री 15349.3 करोड़ रुपये रही थी।
साल-दर-साल आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कोल इंडिया का एबिटडा 4542.1 करोड़ रुपये से घटकर 4288.3 करोड़ रुपये रहा। वहीं, कंपनी की अन्य आय 1877.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 2360 करोड़ रुपये रही।
वित्त वर्ष 2013 की तीसरी तिमाही में कोल इंडिया का ऑफटेक 1201.5 लाख टन और उत्पादन 1174 लाख टन रहा।
साल-दर-साल आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कोल इंडिया की ई-ऑक्शन बिक्री 114 लाख टन से घटकर 104 लाख टन रही। वहीं, कंपनी की रियलाइजेशन 3274 करोड़ रुपये से घटकर 3082.4 करोड़ रुपये रही।
कोल इंडिया के चेयरमैन, नरसिंह राव का कहना है कि वित्त वर्ष 2013 की तीसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे हैं। कंपनी के वॉल्यूम 1200 लाख टन रहे, जो उम्मीद के मुताबिक हैं।
कोल इंडिया के मुताबिक महंगे डीजल और वेतन में बढ़ोतरी का असर कंपनी के मार्जिन पर दिखा है। कंपनी को आशंका है कि वित्त वर्ष 2013 के 4640 लाख टन के उत्पादन लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
वित्त वर्ष 2013 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कोल इंडिया की बिक्री 12.9 फीसदी बढ़कर 17325 करोड़ रुपये रही। पिछले साल की तीसरी तिमाही में कंपनी की बिक्री 15349.3 करोड़ रुपये रही थी।
साल-दर-साल आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कोल इंडिया का एबिटडा 4542.1 करोड़ रुपये से घटकर 4288.3 करोड़ रुपये रहा। वहीं, कंपनी की अन्य आय 1877.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 2360 करोड़ रुपये रही।
वित्त वर्ष 2013 की तीसरी तिमाही में कोल इंडिया का ऑफटेक 1201.5 लाख टन और उत्पादन 1174 लाख टन रहा।
साल-दर-साल आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कोल इंडिया की ई-ऑक्शन बिक्री 114 लाख टन से घटकर 104 लाख टन रही। वहीं, कंपनी की रियलाइजेशन 3274 करोड़ रुपये से घटकर 3082.4 करोड़ रुपये रही।
कोल इंडिया के चेयरमैन, नरसिंह राव का कहना है कि वित्त वर्ष 2013 की तीसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे हैं। कंपनी के वॉल्यूम 1200 लाख टन रहे, जो उम्मीद के मुताबिक हैं।
कोल इंडिया के मुताबिक महंगे डीजल और वेतन में बढ़ोतरी का असर कंपनी के मार्जिन पर दिखा है। कंपनी को आशंका है कि वित्त वर्ष 2013 के 4640 लाख टन के उत्पादन लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment