तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने पेट्रोल के दाम में 1.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। तेल कंपनियों के पेट्रोल में की गई बढ़ोतरी आज से लागू होगी। इससे पहले पिछली बार तेल कंपनियों ने 16 फरवरी को पेट्रोल के दाम में 1.50 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।
इंडियन ऑयल के डायरेक्ट फाइनेंस पी के गोयल कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और रुपये में आई गिरावट के चलते पेट्रोल के दाम बढ़ाने का फैसला किया गया है। आज की गई बढ़ोतरी के बावजूद अभी पेट्रोल पर प्रति लीटर 5 पैसे का घाटा होगा। 15 मार्च को पेट्रोल की कीमतों को लेकर समीक्षा की जाएगी।
तेल कंपनियों ने 15 दिन में दूसरी बार पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड के दाम 128 डॉलर प्रति डॉलर से बढ़कर 131 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए हैं।
इस बढ़ोतरी के बाद अब मुंबई में पेट्रोल की कीमत 75.89 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 77.65 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। दिल्ली में 69.06 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 70.74 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। कोलकाता में 76.59 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 78.34 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। चेन्नई में 72.17 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 73.95 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:
Post a Comment