Friday, March 1, 2013

मजबूती पर बंद बाजार, 5700 के ऊपर निफ्टी:

टीआरसी को लेकर सरकार की ओर से सफाई आने से बाजार का मूड सुधरा। सेंसेक्स 50 अंक चढ़कर 18911 और निफ्टी 25 अंक चढ़कर 5718 पर बंद हुए।

दिग्गजों से ज्यादा मझौले शेयरों में तेजी आई। निफ्टी मिडकैप 1.5 फीसदी चढ़ा। हालांकि, बीएसई स्मॉलकैप में 0.2 फीसदी की कमजोरी रही।

बाजार की चाल

डीटीएए में बदलावों पर वित्त मंत्री द्वारा सफाई दिए जाने से बाजार मजबूती के साथ खुले। निफ्टी 5700 के ऊपर खुला। खुलते ही सेंसेक्स में करीब 70 फीसदी की तेजी आई।

हालांकि, कारोबार के पहले आधे घंटे में बाजार में उतार-चढ़ाव दिखा। इसके बाद बाजार संभलते नजर आए। मिडकैप शेयर 1 फीसदी चढ़े। छोटे शेयरों में हल्की तेजी दिखी।

दोपहर तक बाजार में जोश एकदम गायब हो गया और सुस्ती छा गई। हालांकि, मिडकैप शेयरों में तेजी जारी रही। बाजार की नजर सरकार द्वारा टीआरसी को लेकर जारी किए जाने वाली सफाई पर थी।

वित्त मंत्रालय ने कहा है कि डीटीएए के फायदों के लिए टीआरसी मान्य होगा। डीटीएए का सर्कुलर 789 मान्य रहेगा और मॉरिशस के रास्ते आने वाले एफआईआई को आयकर विभाग परेशान नहीं करेगा।

वित्त मंत्रालय के बयान के बाद बाजार में मजबूती लौटी और सेंसेक्स 125 अंक से ज्यादा चढ़ गया। मिडकैप 2 फीसदी उछले। लेकिन, कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में ऊपरी स्तरों पर दबाव दिखा।

अंतर्राष्ट्रीय संकेत

एशियाई बाजारों में खराब मैन्यूफैक्चरिंग आंकड़ों की वजह से शंघाई कंपोजिट 0.25 फीसदी कमजोर हुआ। हैंग सैंग 0.5 फीसदी से ज्यादा गिरा।ताइवान इंडेक्स 0.8 फीसदी और निक्केई 0.4 फीसदी मजबूत हुए।

कमजोर आर्थिक आंकड़ों की वजह से यूरोपीय बाजारों में गिरावट आई है। सीएसी 1 फीसदी टूटा है। डीएएक्स 0.7 फीसदी और एफटीएस 0.3 फीसदी कमजोर हैं। इसके अलावा अमेरिका में खर्चो में होने वाली भारी कटौती को लेकर बाजार चिंतित हैं।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी बढ़ रही है। रुपया 54.8 के स्तर तक टूट गया है। 54.64 पर खुलने के बाद रुपया 54.42 तक चढ़ा था। गुरुवार को रुपया 54.37 के स्तर पर बंद हुआ था।


For more Information Plz log on to www.rpshares.com




No comments:

Post a Comment