Friday, March 1, 2013

जिन्हें नोटिस मिला, उन्हें माफी नहीं: सीबीईसी:

बजट में सर्विस टैक्स आम माफी योजना का ऐलान किया गया है। योजना के तहत 2007 से दिसंबर 2012 तक जिनका सर्विस टैक्स बाकी है वो बिना किसी जुर्माने के टैक्स जमा कर सकते हैं। लेकिन, जिनको वसूली का नोटिस मिल चुका है उन्हें इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा।

सीबीईसी की चेयरपर्सन प्रवीण महाजन ने कहा है कि 17 लाख रजिस्टर्ड सर्विस टैक्स पेयर में से केवल 7 लाख ही टैक्स भरते हैं। 
स्कीम के तहत दिसंबर 2013 तक बकाया सर्विस टैक्स 50 फीसदी देना होगा और जून 2014 तक बाकी रकम देनी होगी।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment