तीन निजी बैंकों पर मनी लॉन्डरिंग के आरोपों के बाद पूरे बैंकिंग सेक्टर पर सख्ती बढ़ने की आशंका से बाजार घबराए। सेंसेक्स 143 अंक गिरकर 19427 और निफ्टी 36 अंक गिरकर 5873 पर बंद हुए।
दिग्गजों के साथ-साथ छोटे और मझौले की भी जमकर पिटाई हुई। निफ्टी मिडकैप 1 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप 0.8 फीसदी टूटे।
रियल्टी शेयर 3 फीसदी लुढ़के। बैंक शेयर 1.5 फीसदी और ऑयल एंड गैस शेयर 1.25 फीसदी टूटे। कैपिटल गुड्स, ऑटो, मेटल, पीएसयू और पावर शेयरों में 0.8-0.4 फीसदी की गिरावट आई।
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर 2.5 फीसदी उछले। एफएमसीजी शेयरों में 0.25 फीसदी की मजबूती आई। आईटी शेयर हल्की बढ़त पर बंद हुए। तकनीकी और हेल्थकेयर शेयर सुस्त रहे।
बाजार की चाल
मजबूत अंतर्राष्ट्रीय संकेतों के बावजूद बाजार सुस्ती पर खुले। हालांकि, शुरुआती कारोबार में बाजार में अच्छी बढ़त आई। सेंसेक्स 100 से ज्यादा चढ़ा और निफ्टी 5950 के करीब पहुंचा।
लेकिन, गोल्डमैन सैक्स द्वारा बैंक सेक्टर को लेकर चिंता जताए जाने के बाद बाजार का मूड खराब हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में फिसले। बैंक शेयरों में 1 फीसदी की गिरावट आई।
गोल्डमैन सैक्स का कहना है मनी लॉन्डरिंग के आरोपों के बाद केवाईसी नियमों पर आरबीआई का रवैया सख्त होगा, जिसका असर बैंकों के विस्तार पर पड़ेगा।
इसके बाद बाजार लगातार फिसलते चले गए। मनी लॉन्डरिंग के आरोपों की वित्त मंत्रालय द्वारा जांच किए जाने की खबर से बैंक शेयर 2 फीसदी लुढ़के। बैंक शेयरों के अलावा रियल्टी शेयरों में भी भारी गिरावट आई।
एशियाई बाजारों के मजबूती गंवाने से घरेलू बाजारों पर दबाव बढ़ा। सेंसेक्स 180 अंक टूटा और निफ्टी 5860 के स्तर तक लुढ़का। दिन के ऊपरी स्तरों से बैंक निफ्टी में भी 2 फीसदी की गिरावट आई।
यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरुआत से घरेलू बाजार निचले स्तरों से संभलते दिखे। हालांकि, यूरोपीय बाजारों के फिसलने से घरेलू बाजारों में फिर बिकवाली बढ़ी। दिन के निचले स्तरों के करीब बाजार बंद हुए।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
दिग्गजों के साथ-साथ छोटे और मझौले की भी जमकर पिटाई हुई। निफ्टी मिडकैप 1 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप 0.8 फीसदी टूटे।
रियल्टी शेयर 3 फीसदी लुढ़के। बैंक शेयर 1.5 फीसदी और ऑयल एंड गैस शेयर 1.25 फीसदी टूटे। कैपिटल गुड्स, ऑटो, मेटल, पीएसयू और पावर शेयरों में 0.8-0.4 फीसदी की गिरावट आई।
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर 2.5 फीसदी उछले। एफएमसीजी शेयरों में 0.25 फीसदी की मजबूती आई। आईटी शेयर हल्की बढ़त पर बंद हुए। तकनीकी और हेल्थकेयर शेयर सुस्त रहे।
बाजार की चाल
मजबूत अंतर्राष्ट्रीय संकेतों के बावजूद बाजार सुस्ती पर खुले। हालांकि, शुरुआती कारोबार में बाजार में अच्छी बढ़त आई। सेंसेक्स 100 से ज्यादा चढ़ा और निफ्टी 5950 के करीब पहुंचा।
लेकिन, गोल्डमैन सैक्स द्वारा बैंक सेक्टर को लेकर चिंता जताए जाने के बाद बाजार का मूड खराब हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में फिसले। बैंक शेयरों में 1 फीसदी की गिरावट आई।
गोल्डमैन सैक्स का कहना है मनी लॉन्डरिंग के आरोपों के बाद केवाईसी नियमों पर आरबीआई का रवैया सख्त होगा, जिसका असर बैंकों के विस्तार पर पड़ेगा।
इसके बाद बाजार लगातार फिसलते चले गए। मनी लॉन्डरिंग के आरोपों की वित्त मंत्रालय द्वारा जांच किए जाने की खबर से बैंक शेयर 2 फीसदी लुढ़के। बैंक शेयरों के अलावा रियल्टी शेयरों में भी भारी गिरावट आई।
एशियाई बाजारों के मजबूती गंवाने से घरेलू बाजारों पर दबाव बढ़ा। सेंसेक्स 180 अंक टूटा और निफ्टी 5860 के स्तर तक लुढ़का। दिन के ऊपरी स्तरों से बैंक निफ्टी में भी 2 फीसदी की गिरावट आई।
यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरुआत से घरेलू बाजार निचले स्तरों से संभलते दिखे। हालांकि, यूरोपीय बाजारों के फिसलने से घरेलू बाजारों में फिर बिकवाली बढ़ी। दिन के निचले स्तरों के करीब बाजार बंद हुए।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment