Friday, March 15, 2013

नाल्को ओएफएस से 515 करोड़ रु की कमाई:

नाल्को का ऑफर फॉर सेल भी कामयाब रहा है। कंपनी के 12.88 करोड़ शेयरों के ऑफर के जवाब में 13.21 करोड़ शेयरों के लिए अर्जी आई हैं।

अगर सरकार पूरी अर्जी स्वीकार कर लेती है तो उसे कम से कम 515 करोड़ रुपये की कमाई होगी। नाल्को के ओएफएस के लिए सरकार ने 40 रुपये का फ्लोर प्राइस तय किया था, जो भाव बाजार से 10 फीसदी कम था।

ओएफएस में सरकार की नाल्को में 5 फीसदी हिस्सा बेची है। इसके अलावा ओएफएस में तय शेयरों से ज्यादा की बोलियां मिलने पर सरकार के पास 5 फीसदी तक अतिरिक्त शेयर बेचने का विकल्प भी है।

वित्तीय घाटे को कम करने में जुटी सरकार को विनिवेश में काफी सफलता मिली है। इसके पहले आरसीएफ, ऑयल इंडिया, एनएमडीसी, एनटीपीसी के ओएफएस भी पूरे सबस्क्राइब हुए थे।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment