Friday, March 15, 2013

7 सर्किल में बंद होगी एयरटेल की 3जी सेवा!:

टेलिकॉम विभाग 7 सर्किल में 3जी सेवा देने के लिए भारती एयरटेल को नोटिस जारी करने जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक भारती एयरटेल को 15 दिन में हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश ईस्ट, कोलकता, गुजरात, केरल, मध्यप्रदेश सर्किल में अपनी 3जी सेवा बंद करनी होगी।

इसके अलावा भारती एयरटेल को 350 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना भी चुकाना पड़ सकता है। 7 सर्किल में बिना इजाजत 3जी सेवा देने के लिए कंपनी पर जुर्माना लगाया जा सकता है।

सूत्रों के मुताबिक वोडाफोन और आइडिया सेल्यूलर को भी नोटिस जारी होंगे। भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने 3जी रोमिंग देने के लिए करार किया था। लेकिन, 3जी रोमिंग करार को अवैध करार दिया जा चुका है।

भारती एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया ने चुनिंदा सर्किल में स्पेक्ट्रम जीता था। आपस में करार से कंपनियां दूसरे सर्किल में भी 3जी सेवाएं दे रही हैं। एयरटेल 13, वोडाफोन 9, आइडिया 11 सर्किल में ही 3जी सेवा दे सकेंगे।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment