Saturday, March 9, 2013

पैंटालून ने बेचा फ्यूचर जनराली का 22.5% हिस्सा:

पैंटालून ने फ्यूचर जनराली की 22.5 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है। ये सौदा 300 करोड़ रुपये में हुआ है। कंपनी ने ये हिस्सेदारी इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट ट्रस्ट लिमिटेड (आईआईटीएल) को बेची है।

इस सौदे से फ्यूचर जनराली का वैल्यूएशन करीब 1,330 करोड़ रुपये का बनता है। इस सौदे से पहले फ्यूचर ग्रुप की फ्यूचर जनराली में 74 फीसदी हिस्सेदारी थी। इटली की जनराली कंपनी की फ्यूचर जनराली में 26 फीसदी हिस्सेदारी है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com




No comments:

Post a Comment