Monday, March 4, 2013

क्रेडिट पॉलिसी में घटेंगी दरें: एचडीएफसी:


बजट के बाद अब बाजार की नजर आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी पर है। 19 मार्च को आने वाली आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी में प्रमुख ब्याज दरों में कटौती संभव है।

एचडीएफसी के वाइस चेयरमैन और एमडी केकी मिस्त्री का कहना है कि इस बार क्रेडिट पॉलिसी में दरों में कटौती की उम्मीद है। साथ ही आने वाले दिनों में महंगाई दर में भी कमी आने की उम्मीद है। इस साल प्रमुख दरों में 0.75 फीसदी की कटौती की उम्मीद है। प्रमुख दरों में अगली कटौती मार्च या अप्रैल में होगी।

केकी मिस्त्री का मानना है कि वित्त वर्ष 2014 में वित्तीय घाटा 4.8 फीसदी हो जाएगा। वित्त मंत्री ने अब तक किए गए सारे वादे निभाएं हैं। वहीं सरकार के ज्यादा कर्ज लेने से नकदी की कमी नहीं होगी। आरबीआई ने दरों में कटौती की तो नकदी की दिक्कत दूर होगी। हालांकि बचत के लिए बजट में और उपाय होते तो बेहतर होता।

प्रॉपर्टी मार्केट पर केकी मिस्त्री का कहना है कि घरों की भारी मांग देखने को मिल रही है। लेकिन रियल एस्टेट में कोई बबल नहीं है और बिना बिके घरों की संख्या भी ज्यादा नहीं बची है। हालांकि निवेशकों की बजाए खुद के घर लेने वालों की तादाद ज्यादा है। बजट ऐलानों से पहली बार घर खरीदनों वालों को फायदा होगा। घर खरीदनों वालों को टैक्स में भारी बचत होगी। 20 साल के लोन में 6 फीसदी की बचत होगी।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment