महंगाई सिर्फ आम लोगों की ही नींद नहीं उड़ा रही है, बल्कि सरकार और आरबीआई का भी सिरदर्द बनी हुई है। अगर महंगाई काबू नहीं हुई तो आरबीआई के लिए ब्याज दरें घटाना मुश्किल हो जाएगा।
फरवरी में रिटेल महंगाई 11 फीसदी की रफ्तार से बढ़ है और इसका सबसे बड़ी वजह है खाने-पीने की चीजों के लगातार बढ़ते दाम। आलू-प्याज जैसी सब्जियां जो हर घर की जरूरत हैं उनके दाम साल भर में आसमान पर पहुंच गए हैं।
1 साल में आलू दोगुना महंगा हो चुका है और प्याज के भाव 150 फीसदी बढ़ चुके हैं। थाली तक पहुंचने में चीजों के दाम बेहताशा बढ़ जाते हैं। जो आलू बेचकर किसानों को 5 रुपये मिलते हैं, उसी के लिए ग्राहकों को चुकाने पड़ते हैं 10-15 रुपये।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:
Post a Comment