Monday, April 1, 2013

मार्च में टीवीएस मोटर की बिक्री 8.2% घटी :

पिछले साल के मुकाबले मार्च में टीवीएस मोटर की बिक्री 8.2 फीसदी घटकर 1.67 लाख यूनिट रही। वहीं, मार्च में कंपनी ने 1.62 लाख 2-व्हीलर्स बेचे, जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 1.8 लाख यूनिट था।

टीवीएस मोटर की मोटरसाइकिल बिक्री में 6.3 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले साल के 65994 यूनिट के मुकाबले इस साल मार्च में कंपनी ने 61808 मोटरसाइकिल बेचीं।

मार्च में टीवीएस मोटर की स्कूटर की बिक्री 25.7 फीसदी घटकर 29261 यूनिट रही। जबकि पिछले साल मार्च में कंपनी ने 39395 स्कूटर बेचे थे।

हालांकि, टीवीएस मोटर की 3-व्हीलर की बिक्री बढ़ी है। पिछले साल के 2253 यूनिट के मुकाबले इस साल मार्च में कंपनी ने 5076 यूनिट बेचीं। साल-दर-साल आधार पर टीवीएस मोटर के निर्यात 20690 यूनिट से बढ़कर 23342 यूनिट रहे। 

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment